क्या आप पॉवर इंजीनियरिंग के बारे में जानते है? क्या आपको इसके स्कोप के बारे में पता है? आज हम आपको पॉवर इंजीनियरिंग के बारे में सारी जानकारी देने वाले है जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी भी है और प्रोफिटेबल भी इस जानकरी को पूरा जरुर पढिये क्योकिं इसमें आपको ये भी पता चलने वाला है की आप एक पॉवर इंजिनियर कैसे बन सकते है?
Power Engineering होती क्या है?
पॉवर इंजीनियरिंग का एक सब मेल होता है इसे पॉवर सिस्टम इंजीनियरिंग भी कहा जाता है ये इलेक्ट्रिकल पॉवर की जनरेशन, ट्रांसमिशन से डील करता है ये ऐसी इलेक्ट्रिक डिवाइज की डिजाईन और डेवलपमेंट से भी असोसिएट होता है जो इलेक्ट्रिकल पॉवर की जनरेशन से लेकर यूटीलाइजेशन तक यूज होते है ऐसे में जनरेटर और ट्रांसफार्मर जैसे इलेक्ट्रिक डीवाइजेस की जनरेशन ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीवुशन, डिजाईन और डेवलपमेंट से जुड़ी कंपनीज में पॉवर इंजिनियरिंग प्रोफेशनल की डिमांड बनी रहती है
Power Engineer कौन होता है?
अब अगर आपको भी पॉवर इंजीनियरिंग बनना है तो इसके लिए पहले ये जानना होगा की एक पॉवर इंजिनियर होता कौन है तो एक पॉवर इंजीनियर किसी बिल्डिंग, इंस्ट्रस्ट्रीट, पॉवर प्लांट या इंजन रूम में सभी मेकेनिकल सिस्टम की मेंटेनेंस, रिपेयर का इन्चार्च हो सकता है जो की इन सिस्टम पर काम करता है –
- Diesel Engines
- Turbines Generators
- Boilers and Stream Systems
- Heating, Ventilating and Air Conditioning Systems
- Building Automation Systems
- Pump, Piping And Compressed Gas Systems
- Refrigeration and Electrical Systems
Power Engineer बनने के लिए जरूरी स्किल
पॉवर इंजिनियर बनने के लिए आपमें इन सारी स्किल का होना बहुत जरूरी है –
- Technical Skills and Knowledge of Contemporary Technology
- Project Management Skills
- Multi Tasking Skills
- Problem Solving Skills
- Communication Skills
- Leadership Skills
- Organizational Skills
- Time Management Skills
Power Engineer कोर्स क्या है?
पॉवर इंजिनियर कोर्स के जरिये स्टूडेंट पॉवर की मशीन के यूजेस को समझते है और उन्हें ये लर्निंग भी मिलती है की पॉवर कैसे जनरेट होती है कौन से उपकरण यूज किये जाते है और किस तरह डिस्ट्रीबूट होती है ये कोर्स थ्योरिकल और प्रेक्टिकल का परफेक्ट मिश्रण है
बहुत सारे कॉलेज पॉवर इंजीनियरिंग कोर्स ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पर ऑफर करते है यानि आप आसानी से इन कोर्स को कर सकते है और कुछ इंस्ट्रीटूट इसमें डिप्लोमा कोर्सेस भी ऑफर करते है और एक पॉवर इंजिनियर बनने के लिए आपको रिलेटेड एजुकेशन तो लेनी ही होगी इसलिए अलग –अलग पॉवर इंजीनियरिंग कोर्से का क्राइतेरिया जानते है
पॉवर इंजिनियर डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपके पास पॉवर इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री होना जरूरी है और जहाँ तक बात ग्रेजुएट कोर्स की है तो इलेक्ट्रिक इंजिनियर का एक पार्ट है पॉवर इंजिनियर कोर्स लेकिन कुछ कॉलेज इसे सेफरेट प्रोग्राम की तरह भी ऑफर करते है और इस 4 साल के ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए आपको 10+12th क्लास PCM से क्लियर करनी होगी
इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट क्लियर करना होगा और ऐसे कुछ एंट्रेंस एग्जाम है –
- IIT JEE ( Joint Entrance Examination )
- SRMJEEE ( SRM University Joint Engineering Entrance Exam )
- BITSAT ( Birla Institute of Technology and Science Admission Test )
- VITEEE ( Vellore Institute of Technology Engineering Entrance Exam )
- इत्यादि
Power Engineer कोर्स करने के लिए टॉप इंस्टिट्यूट
- IIT Dehli जहाँ से आप B.Tech in Electrical Engineering Power की डिग्री ले सकते है
- NPTI Dehli and other Campuses जहाँ से आप B.Tech PGDC in Power Engineering की डिग्री ले सकते है
- GGIPU Dehli जहाँ से आप B.Voc Bachelor of Vocation in Power Distribution Managment कर सकते है
- UPES Dehradun जहाँ से आप B.Tech in Power Engineering कर सकते है
- Jadavpur University जहाँ से आप B.Tech in Power engineering की डिग्री ले सकते है
वैसे इनके आलावा भी कुछ इंस्टिट्यूट है
- Guru Gobind Singh Indraprastha University, New Dehli
- Tolani Maritime Institute, Pune
- NIMS University, Jaipur
- Lovely Professional University, Jalandhar
- Jain University, Bangalore
Power Engineer कोर्स की फीस
पावर इंजीनियरिंग कोर्स की फीस 2 लाख से 9 लाख रूपये तक हो सकती है ये कॉलेज पर भी निर्भर करती है
UG कोर्स कम्पलीट करने के बाद आप PG कोर्स भी सकते है यानि की M.Tech, तो आइये इसके बारे में जानकारी ले लेते है इस 2 साल के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स को करने के लिए आपको रिलेवेन्ट फील्ड में बेचलर डिग्री करनी होगी और इस कोर्स में एडमिशन के लिए GATE यानि Graduate Aptitude Test in Engineering और CUSAT यानि Cochin University of Science and Technology जैसे एंट्रेस एग्जाम क्लियर करने होंगे
M.Tech करने के लिए इंडिया के टॉप कॉलेज
- Indian Institute of technology, Roorkee
- Indian Institute of Technology, Guwahati
- National Institute of technology, Trichy
- Dehli Technological University, Dehli
- Indian Institute of Engineering Science and Technology, Shibpur
- Bharat Institute of Engineering and Technology, Rangareddy
- Acharya Institute of Technology, Bangalore
- Amity School of Engineering and Technology, Noida
- Bhartiya College of Engineering, Pondicherry
- AMC Engineering College, Bangalore
M.Tech कोर्स की फीस 50 हजार से 3 लाख रूपये तक हो सकती है
Syllabus of Power Engineering कोर्स
पॉवर इंजीनियरिंग कोर्स सिलेबस के अकोडिंग होता तो है लेकिन इसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग,पॉवर जनरेशन, पॉवर प्लान मेंटेनेंस, पॉवर प्लांट ऑपरेशन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिवाइसेस की स्टडी शामिल होती है और पॉवर इंजीनियरिंग कोर्स में ये सारे सब्जेक्ट भी है –
- Power Distribution
- Load Dispatch And Regulatory Issues
- Steam Generator and Its Auxiliaries
- Steam Turbine and Its Auxiliaries
- Power System Analysis & Stability
- Theory of Machines
- Energy Management
- Civil Works in Power Engineering
- Power System
- Electrical Machines
इन सब से आपको पॉवर इंजीनियरिंग के सिलेबस का बेसिक आइडिया हो जायेगा जो की इस कोर्स को समझने में आपके लिए हेल्पफुल होगा
Power Engineering करने के बाद जॉब ऑप्शन
पॉवर इंजिनियर के लिए जॉब प्रोफाइल जाने तो एक पॉवर इंजिनियर ग्रेजुएट करने के बाद आपके पास ये सारे जॉब ऑप्शन होंगे –
- Electrical Project Engineer
- Power Systems Engineer
- Instrumentation and Electrical Engineer
- Design Engineer
- Project Engineer
- Test Engineer
- Electrical Design Engineer
- Electrical Controls Engineer
- Power Plant Operations Engineering
- Power Plant Maintenance Engineer
Power Engineering में स्कोप
जहाँ तक स्कोप की बात है पॉवर इंजीनियरिंग प्रोफेशनल की डिमांड इंडिया में बनी रहेगी क्योकि जिस तरह से इलेक्ट्रिसिटी की डिमांड बढती जा रही है इसलिए पॉवर इंजिनियर की का स्कोप और डिमांड दोनों रहेंगी और पॉवर क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर के शामिल होने से ये डिमांड और बढ़ने वाली है इसीलिए आप अपनी तैयारी पूरी कर लीजिये
Power Engineer को हायर करने वाली टॉप कम्पनी
- BHEL
- NTPC
- Reliance Power
- Power Corporation Limited
- MPPCL म.प्र. पॉवर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड
- NPCIL
अब आपको पॉवर इंजीनियरिंग और पॉवर इंजिनियर बनने से जुडी खास जानकारी मिल गई होगी इसलिए इनका यूज करके पता लगाइए ये करियर ऑप्शन आपके लिए सूटेबल रहेगा या नही
Power Engineering बनने की इनोवेटिव जानकारी आपको कैसे लगी साथ ही आपका कोई सवाल है जिसके बारे में आप जानना चाहते है तो आप कमेन्ट बॉक्स में लिख सकतें है साथ ही आप आगें किस बारे में जानना चाहतें है वो भी लिख सकतें है और आगें भी इसी तरह की इनोवेटिव और काम की इनफार्मेशन लेते रहने के लिए हमारे साथ बने रहें