कहते है कि जानकारी अगर आपको पूरी हो तो एक्शन लेना उस चीज पर काम करना उस गोल पर काम करना आसान हो जाता है इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आयें है NEET एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी हम सभी आगें बढना चाहते है और इसके लिए अपने पसंद की फील्ड को चुनते है ताकि अपनी पसंद का करियर बना सकें इसके लिए हमें जमकर के पढ़ाई भी करनी होती है तो इस पूरे प्रोसेस में कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजिनियर, कोई राइटर बनना चाहता है तो कोई डिजाईनर
हर फील्ड के लिए अलग – अलग टर्म्स एंड कंडीशन लागु होती है जिन्हें पूरा करने के बाद ही हमें हमारा मनपसन्द करियर मिल पता है तो आपमें से बहुत से लोग डॉक्टर बनना चाहते होंगे और उसके लिए कौन सा प्रोसेस फ़ॉलो किया जाता है ये जानना चाहते है इसलिए आज आपकी हेल्प करने के लिए हम आपके लिए NEET एग्जाम की जानकारी लेकर आयें है जिसमे हम आपको डॉक्टर बनने की जरूरी टेस्ट NEET एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी आपको मिलने वाली है हम जानेगें की कैसे NEET का एग्जाम आपको डॉक्टर बना सकता है
NEET क्या है?
सबसे पहले जानते है NEET क्या है? NEET की फुल फॉर्म National Eligibility Cum Entrance Test है और ये भारत में मेडिकल एजुकेशन से जुड़े कोर्सेस MBBS और BTS में एडमिशन लेने के लिए एक क्वालीफाई एंट्रेंस एग्जाम है जिस एग्जाम को क्लियर कर लेने वाले स्टूडेंट को इन कोर्सेस में एडमिशन मिल जाता है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA, NEET एग्जाम को आयोजित करती है
NEET एग्जाम 2 लेवल पर होता है UG यानि अंडरग्रेजुएट और PG यानि पोस्टग्रेजुएट NEET UG लेवल पर MBBS और BDS जैसे कोर्सेस के लिए एंट्रेंस टेस्ट होता है जबकि NEET PG लेवल में M.S. और M.D. जैसे मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट होता है ये एग्जाम हर साल देश के करीब 479 कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है
NEET Exam की जरूरत क्यों पढ़ी?
NEET से पहले भारत में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए अलग – अलग 90 एग्जाम हुआ करते थे इनमे से AIPMT एग्जाम CBSE ( Central Board of Secondary Education ) द्वारा करवाया जाता था और हर स्टेट भी अलग – अलग मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट करवाता था इस सिचुवेशन में हर स्टूडेंट को 7 से 8 एंट्रेंस एग्जाम देने पढ़ते थे जिससे न केवल उन्हें प्रेशर में रहना पढ़ता था बल्कि हर एग्जाम के साथ एप्लीकेशन फीस और एंट्रेस टेस्ट में अफेयर होने के लिए बहुत सारा खर्चा भी हुआ करता था तो इस टाइम और एपर्ट को वेस्ट होने से रोकने के लिए NEET एग्जाम लाया गया
अलग – अलग एग्जाम को क्लियर करने के लिए अलग – अलग सिलेबस को भी NEET एग्जाम से दूर कर दिया गया क्योकि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए अब सिर्फ एक एग्जाम यानि NEET एग्जाम को ही क्लियर करने की जरूरत है इस तरह NEET ने AIPMT और स्टेट लेवल CET जैसे Delhi-PMT, MHCET, R-PMT, WBJEE, EAMCET को रिप्लेस कर दिया है और ये काफी अच्छी बात है NEET एक सिंगल स्टेज एग्जाम है
NEET एग्जाम ऑनलाइन होता है या ऑफ़लाइन
NEET एग्जाम ऑफ़लाइन होता है आने वाले सालो में ये एग्जाम ऑफ़लाइन होगा या ऑनलाइन ये अभी तय नही है ये भी पोसिबिलिटीज है की आगे होने वाले नीट एग्जाम साल में 1 बार होने की बजाएं 2 बार हो
NEET Exam कौन दे सकता है?
NEET एग्जाम 3 घंटे का होता है इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होते है और नेगेटिव मार्किंग भी होती है इस एग्जाम को देने के लिए 12 th क्लास में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट से 50% मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है जबकि ओबीसी, एससी और एसटी स्टूडेंट के लिए ये 40% है और इस एग्जाम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट के प्रश्न शामिल होते है NEET में अप्पेअर होने के लिए मैथ होना जरूरी नही होता है जबकि स्टूडेंट का इंडियन सिटीजन होना जरूरी है
NEET Exam देने के लिए उम्र सीमा
इस एग्जाम को को देने के लिए स्टूडेंट की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिये जबकि इस एग्जाम के लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा नही है इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए स्टूडेंट कितनी भी बार इस एग्जाम को दे सकता है
NEET Exam को क्रेक कैसे करें?
सबसे पहले तो आप अपने करियर से जुड़ा ये डिसीजन सोच समझ कर लीजिये क्योकिं क्या आप बाकई में अपने आप को डॉक्टर के तौर पर देखना चाहते है यदि हाँ तो अभी से अपने आपको इस एग्जाम के लिए तैयार करने के लिए लग जाइये क्योकि अपने सपने को हकीकत बनाने का दम सिर्फ आप में ही है इसलिए आपना पूरा फोकस इस एग्जाम को क्रेक करने में लगाइए
इसके लिए आपको 12th का एग्जाम भी अच्छे से क्लियर करना चाहिए और याद रखिये स्कूल की एजुकेशन पर आपकी जितनी अच्छी पकड़ होगी उतना ही आपके लिए इस एग्जाम को क्लियर करना आसान होगा इसलिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के बेसिक को क्लियर करते हुए ही आपको आगे बढना होगा आप टाइम मेनेज करना सीखिए ताकि इस एग्जाम को क्रेक कर ले और अपने सपने को पूरा करने के लिए आपको टाइम की कमी न हो
अपने आपको दिन रात एक कमरे में बंद करके पढ़ते रहने की बजाएं एक सही टाइम टेबल बनाइए और अपना पूरा फोकस इस एग्जाम को क्रेक करने पर लगा दीजिये इसके लिए आपको एक नॉर्मल रूटीन को फ़ॉलो करने की जरूरत होगी न की प्रेशर से भरे रूटीन की, सही गाइडेंस के साथ सही डायरेक्सन में चलते हुए इस एग्जाम को क्रेक कीजिये आपका सेलेक्शन जरुर होगा हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है
हमे और हमारी टीम को उम्मीद है आपको NEET एग्जाम से जुडी ये जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी क्योकि ये आपको काफी सारा बेनिफिट देने वाली है अब अगर आपका NEET एग्जाम के बारे में कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर सकते है साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर भी सम्पर्क कर सकते है आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर लीजिए क्योकिं हम टेलीग्राम पर भी ऐसी ही इनोवेटिव जानकारी आपके साथ शेयर करते है और हमें सोशल मीडिया पर जरुर फ़ॉलो करें