MBBS कोर्स के बारे में तो आप सब जानते है जो की अंडरग्रेजुएट डिग्री होती है और MBBS की डिग्री लेने के बाद स्टूडेंट के आगे डॉक्टर शब्द जुड़ जाता है वो बड़े खुश होते है और अच्छा लगता है इतनी मेहनत के बाद अगर आप डॉक्टर बन जाते है लेकिन डॉक्टर के आगे पीछे बहुत सारी ओर भी फील्ड है जहाँ आप बहुत कुछ कर सकते है तो अगर बात की जाएँ MD कोर्स के बारे में अगर इसके बारे में आप जानना चाहते है आपने इसके बारे थोडा बहुत सुना है तो बस देर किस बात की आज आपको MD कोर्स की पूरी जानकारी मिलने वाली है
MD Course क्या है?
MD की फुल फॉर्म होती है Doctor of Medicine और ये एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स होता है जिसे MBBS कम्प्लीट करने के बाद ही किया जा सकता है इस पोस्ट ग्रेजुएट में स्टूडेंट को
- Anatomy
- Radiotherapy
- General Medicine
जैसे कोर्स की डीप नॉलेज दी जाती है ताकि डॉक्टर के दौर पर बीमारी को आसानी से पहचाना जा सकें और उसका सही इलाज किया जा सकें ये कोर्स 3 साल का होता है और ये कोर्स 6 सेमेस्टर में पूरा होता है जिसमे 1 साल में 2 सेमेस्टर होते है इस कोर्स में लेक्चर और प्रेक्टिस वर्क के आलावा
- Seminar
- Research
- Thesis Work
- Oral Examination
- Group Discussion
शामिल होते है तो इस तरह डीप नॉलेज लेने के बाद MD स्टूडेंट होस्पिटल में सीनियर रेडिडेंट के तौर पर काम करते है इस दौरान स्टूडेंट प्रेक्टिकल वर्क सीखते है और सीखे हुए को अप्लाई भी करते है
MD कोर्स करने के लिए Eligibility
MD एक स्पेशिलाईज कोर्स होता है जिसे MBBS करने के बाद किया जा सकता है इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम यानि NEET (PG) को क्लियर करना जरूरी होता है जबकि फेमस मेडिकल कॉलेज जैसे की –
- AIIMS
- JIPMER
का अपना अलग – अलग एंट्रेंस टेस्ट होता है जिसके बाद मेरिट के बेस पर एडमिशन दिया जाता है वैसे कुछ कॉलेज एडमिशन से पहले इंटरव्यू भी लिया करते है
MD स्पेशिलाइजेशन
- MD in Cardiology
- MD in Endocrinology
- MD in Clinical Pharmacology
- MD in Clinical Hematology
- MD in Medical Oncology
- MD in Dermatology
- MD in Gastroenterology
- MD in Neurology
- MD in Neonatology
- MD in Neuroradiology
- MD in Pulmonary Medicine
- MD in Medical Gastroenterology
MD कोर्स करने के लिए टॉप कॉलेज
- Kasturba Medical College, Mangalore
- Cristian Medical College, Vellore
- Sanjon Medical College, Bangalore
- Kasturba Medical College, Manipal
- MS Ramaiah Medical College, Bangalore
- All India Institute of Medical Sciences, New Delhi
- Hamdard Institute of Medical Science and Research, New Delhi
- Grant Medical College, Mumbai
- Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research
MD कोर्स करने के लिए जरूरी स्किल
MD करने के लिए जरूरी है स्टूडेंट का मेडिकल इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के प्रति अवेयर और अपटूडेट रहें ताकि आप बेहतर से बेहतर इलाज कर सकें स्टूडेंट की कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए क्योकिं इस कोर्स को करने के बाद बहुत तरह के लोगो और पेशेंट को हैंडल करना होता है इस पोजीशन पर बने रहने के लिए स्टेमिना होना चाहिए ताकि लम्बें समय तक पेशेंट का इलाज कर सकें
MD कोर्स करने से क्या बेनिफिट मिलते है?
MD स्पेशिलाइट कोर्स होता है और स्पेशिलाइटी कोर्स में स्टूडेंट को ज्यादा सीखने को मिलता है और वो अपने फील्ड का एक्सपर्ट बनता है तो ऐसे में MD यानि Doctor of Medicine को मिलने वाला फेम भी कही ज्यादा होता है MD करने के बाद D.M. और M.Ch जैसे कोर्स भी किये जा सकते है
MD कोर्स करने के बाद जॉब एरिया
- Hospital
- Laboratory
- Medical College
- Health Center
- Nursing Home
- Polyclinic
- Private Practice
- Research Institute
- Bio Medical
MD कोर्स करने के बाद जॉब ऑप्शन
- Anesthetist
- Bacteriologist
- Cardiology
- Dermatologist
- ENT Specialist
- Dermatologist
- General Surgeon
- Hospital Administrator
- Orthopedics
- Pathologist
- Physician
- Radiologist
- इत्यादि
अब इतनी जानकारी लेने के बाद कन्फ्यूजन दिमाग में बना हुआ हिया की MS और MD में क्या अंतर होता है MS कोर्स जनरल सर्जरी में मास्टर डिग्री होती है जबकि MD कोर्स जनरल मेडिसिन में मास्टर डिग्री होती है इन दोनों ही पोस्टग्रेजुएसन कोर्स में से किसी एक में एडमिशन लेने के लिए MBBS कोर्स कम्प्लीट होना जरूरी होता है MS में केवल सर्जरी स्टडी शामिल होती है जबकि MD में नॉनसर्जरी स्टडी भी शामिल होती है यानि जनरल सर्जन बनने के लिए स्टूडेंट का MBBS कोर्स करने के बाद MD करना होता है जबकि हार्ट सर्जन और न्यूरोसर्जन बनने के लिए MS कोर्स करना होगा
MD कोर्स करने के बाद मिलने वाली सैलरी
जहाँ तक सैलरी की बात है MD यानि डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन की सैलरी उसके एक्सपीरिएंस और जॉब सेक्टर पर डिपेंड करती है फिर भी अनुमान से ये बताया जा सकता है की MD कोर्स करने के बाद की सैलरी 5 लाख से 10 लाख प्रति साल हो सकती है
अब आप MD कोर्स से जुडी सभी जरूरी जानकरी ले चुकें है और हमें पूरी उम्मीद है आपको ये जानकरी जरुर पसंद आई होगी और आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगी आगे भी आपको ऐसी ही इनोवेटिव जानकारी मिलती रहेगी इसके लिए आप हमारे साथ जुड़ सकते है यानि हमारे नोटिफिकेशन बेल को ओंन कर लीजिये जिससे जब भी हम कोई नई जानकारी आपके साथ शेयर करें तो उसकी जानकारी आप तक सबसे पहले पहुंचे साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर लीजिये क्योकिं टेलीग्राम पर भी हम ऐसी ही जानकारियों की सुचना आपको देते रहते है आप हमें सोशल मीडिया पर भी फ़ॉलो कर ले ताकि हम आपके सवालों का जबाब दे सकें