आज करियर के लिए भले ही नयें ऑप्शन क्यों न आ जाएँ लेकिन डॉक्टर बनने का सपना वाले लोग न कम नही है भाई तो आज भी स्टूडेंट डॉक्टर बनने का सपना देखते है और उसे फुर करने के लिए जी जान से कोशिश भी करते है ऐसे में अगर आपको डॉक्टर बनने से जुडी इन्फोर्टेंट डिग्री के बारे में जानकर मिल जाएँ तो आपके लिए डॉक्टर बनने के प्रोसे को समझना बहुत ही आसान हो सकता है इसलिए हम MBBS से जुडी सभी खास जानकारी लेकर आये हैं
MBBS Degree क्या है?
एमबीबीएस एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो मेडिकल साइंस की एक प्रोफेशनल डिग्री है इस डिग्री को लेने के बाद स्टूडेंट एक डॉक्टर बन पाता है MBBS की फुल फॉर्म Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery है ये कोर्स 5 साल का होता है जबकि इसमें एक साल इन्टर्नशिप का होता है और इंटर्नशिप में हॉस्पिटल और हेल्थ केयर सेंटर में प्रेक्टिस करने का मौका मिलता है इंटर्नशिप कम्पलीट करने के बाद आप Medical Council of India यानि की MCI में अपना नाम डॉक्टर के तौर पर रजिस्टर करवा सकते है
MBBS कोर्स करने के लिए Criteria क्या है?
अगर आप डॉक्टर बनना चाहते है 12th क्लास फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से पास होना जरूरी है इसके साथ ही 12th क्लास में आपके कम से कम 50% मार्क्स होने जरूरी है इंग्लिश लैंग्वेज पर आपकी अच्छी कमांड होनी चाहिए
MBBS में एडमिशन के समय आपकी उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए इसके बाद मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया यानि MCI के द्वारा लागु की जाने वाली कंडीसन को भी पूरा करना जरूरी होता है इन कंडीसन को पूरा करने के बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जिसे क्लियर करने के बाद ही आपका एडमिशन MBBS कोर्स में हो सकता है
MBBS कोर्स में एडमिशन के लिए एट्रेंस टेस्ट
MBBS कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको NEET ( National Eligibility Cum Entrance Text ) क्लियर करना होगा इसी टेस्ट के बेस पर आप MBBS कोर्स में एडमिशन ले सकते है इस टेस्ट को गवर्मेंट और प्राइवेट दोनों तरह के कॉलेज एक्सेप्ट करते है
पहले MBBS में एडमिशन के लिए 2 मेजर एंट्रेस टेस्ट हुआ करते थे – JIPMER MBBS एग्जाम और AIIMS MBBS एग्जाम लेकिन 2019 से इन दोनों एंट्रेंस एग्जाम को खत्म कर दिया गया ताकि NEET इंडिया का सबसे इन्फोर्टेंट एंट्रेंस टेस्ट बन सकें एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद MBBS कोर्स कर सकते है
MBBS कोर्स को करने के लिए इंडिया के टॉप कॉलेज
- AIIMS – All India Institute of Medical Sciences, New Delhi
- Armed Forces Medical College, Pune
- LHMC – Lady Hardinge Medical College, New Delhi
- Seth GS Medical College, Mumbai
- Christian Medical College, Vellore
- MAMC – Maulana Azad Medical College, Delhi
- Institute of Medical Sciences, Varanasi
- King George’s Medical University, Lucknow
MBBS डिग्री होल्डर्स को हायर करने वाली टॉप कम्पनी
- Fortis Healthcare Ltd
- Medanta Hospitals
- Apollo Munich Health Industries Co Ltd
- Sun Pharmaceutical Industries Ltd
- Lilavati Hospital and Research Centre
- Sri Ganga Ram Hospital
- Apollo Hospitals Enterprises Ltd
- Wockhardt Ltd
- Religare Health Insurance Company Ltd
- Cipla Ltd
MBBS डिग्री के बाद करियर ऑप्शन
MBBS डिग्री करने के बाद आपको क्या – क्या करियर ऑप्शन मिल सकते है अब आप चाहें तो मेडिकल साइंस में MD और MS पोस्टग्रेजुएशन जैसे डिग्री ले सकते है या फिर एक क्वालीफाई डॉक्टर के रूप में वर्क कर सकते है अब अगर आप डॉक्टर के दौर पर अपना करियर शुरू करना चाहते है तो ये जान लीजिये कि MBBS कोर्स कर लेने के बाद डॉक्टर के ऑप्शन को चुनने पर आपको एवरेज कितनी सैलरी मिल सकती है
General Physician के रूप में अपने करियर की शुरुआत करना एक अच्छा ऑप्शन है जनरल फिजिशियन मरीज की आम बीमारियों की स्टडी करता है लेकिन किसी केस में मरीज की बीमारी बड़ी होने पर उस मरीज को उस बीमारी के एक्सपर्ट डॉक्टर को रेफर करता है जनरल फिजिशियन के तौर पर आप शुरुआत में 4 से 5 लाख प्रति साल कमा सकते है
Medical Assistant ( Surgery ) की बात करें तो MBBS कम्प्लीट करने के बाद आप मेडिकल असिस्टेंट के तौर पर भी अपने करियर की शुरुआत आकर सकते है एक मेडिकल असिस्टेंट तौर पर आप –
- Cardiology
- Dermatology
- Oncology
- Nephrology
- Neurology
- Gynecology
- Ophthalmology
जैसे स्पेशिलाइजेशन में पेशेंट की सर्जरी करना सीख सकेंगे और अगर आप सर्जन बनना चाहते है तो इसके लिए आपको प्रेक्टिस और लर्निंग हमेशा जारी रखनी होगी इसीलिए ये एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है एक जनरल मेडिकल असिस्टेंट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने पर आपको 3 से 4 लाख प्रति साल कमा सकते है
Pediatrician यानि शिशु चिकिस्क तो MBBS कोर्स करने के बाद आप शिशु चिकिस्क भी बन सकते है यानि की बच्चो का डॉक्टर, शिशु चिकिस्क बच्चो की बीमारियों का इलाज करता है बच्चों की एलर्जी की जाँच करता है बच्चो की ग्रोथ और सही डाईट की जानकरी भी पेरेंट को देता है एक शिशु चिकिस्क के तौर पर आप 4 लाख प्रति साल कमा सकते है
डॉक्टर बनना केवल खुद के सपने को पूरा करके पैसा कमाने तक ही सीमित नही है डॉक्टर के प्रोफेशन में सेवा की भावना होना भी जरूरी है यानि मरीजों की बीमारी आसान तरीके से दूर करने की भावना ही आपको एक सफल डॉक्टर बना सकती है
इसलिए आप एक डॉक्टर बनना चाहते है तो प्रेक्टिस, एपर्ट और सेवा की भावना जरूरी है तो अगर आप डॉक्टर बनना चाहते है तो हमारी ओर से देर साडी शुभकामनायें आपके साथ है ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है इसलिए लगें रहिये कोशिश करते रहिये आप डॉक्टर जरुर बनेगें
आपका कोई फ्रेंड है जिसे डॉक्टर बनना है उसके साथ MBBS Degree क्या है? की जानकारी जरुर से शेयर करें क्योकि डॉक्टर बनने के लिए ये उसके लिए बहुत जरूरी है और आपको ये MBBS डिग्री की जानकारी कैसी लगी और आप किस बारे में जानना चाहते है या आपका कोई सवाल है जिसका आंसर आप चाहते है तो आप कमेन्ट बॉक्स में सकते है साथ ही हमसे बात करने के लिए हमें सोशल मीडिया पर भी फ़ॉलो कर लें और आगें भी आपको इसी तरह की इनोवेटिव और आपके काम की जानकारी मिलती रहेगी इसलिए हमारे साथ जुड़ें रहें