KVPY Exam क्या है? What is KVPY Exam?

आज हम बात करेंगे KPVY एग्जाम के बारे में इससे पहले एक सवाल क्या आप साइंस सब्जेक्ट में इंटरेस्ट रखते है क्या आप 11th 12th या फर्स्ट इयर में साइंस स्ट्रीम से एजुकेशन ले रहें है क्या आप साइंस में आगे भी स्टडी करने का प्लान रखते है अगर आपका जबाब हाँ है तो KVPY एग्जाम की जानकारी आपके लिए है आपको इसके बारे में जरुर से जानना चाहिए

KVPY Exam क्या है?

KVPY का मतलब है Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana और ये बेसिक साइंस की फील्ड का एक नेशनल लेवल Fellowship प्रोग्राम है जिसे हर साल IISc यानि Indian Institute of  Sciences Bangalore द्वारा कराया जाता है  आपके ये भी बता दे की ये प्रोग्राम 1999 में लाँच हुआ जो गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया के साइंस एंड टेक्नोलॉजी से फंडेड है

इस प्रोग्राम का पर्पस स्टूडेंट को साइंस की फील्ड में करियर बनाने के लिए एंकरेज करना है और इस प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट को पीएचडी लेवल तक स्कालरशिप ऑफर की जाती है ये एक ऑनलाइन एग्जाम होता है जिसमे सिलेक्शन उन स्टूडेंट में से किया जाता है जो 11th क्लास से लेकर साइंस के किसी भी प्रोग्राम में फर्स्ट इयर में हो जैसे –

  • B.Sc
  • B.S
  • B.Stat
  • B.Math
  • Integrated M.Sc
  • Integrated M.S

टेस्ट होने के बाद स्टूडेंट का इंटरव्यू भी होता है फेलोशिप के लिए टेस्ट और इंटरव्यू दोनों के मार्क्स जोड़े जाते है

KVPY Fellowship किसको दी जाती है?

KVPY Fellowship Indian Nationals को दी जाती है जो इंडिया में ही अपनी हायर एजुकेशन करना चाहते है

KVPY एग्जाम का क्राइटेरिया

KVPY एग्जाम में 3 स्ट्रीम होती है SA, SX, SB

  • SA स्ट्रीम ऐसे स्टूडेंट के लिए होती है जो क्लास 11th में है और जो साइंस में स्टडी कर रहें है  
  • SX 12th क्लास में साइंस पढने वाले स्टूडेंट के लिए
  • SB ग्रेजुएशन के फर्स्ट इयर में बेसिक साइंस में स्टडी कर रहें स्टूडेंट के लिए

तो आइये इन तीनो के बार में डिटेल में जानते है

SA Stream

जिन स्टूडेंट ने क्लास 10th बोर्ड एग्जाम पास कर लिया हो और जो 11th क्लास में साइंस स्ट्रीम में एनरोल करने के लिए एलिजिबल हो उन स्टूडेंट को इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहिए लेकिन उन्हें ये ध्यान में रखना होगा की उन्हें क्लास 10th में 75% मार्क्स के साथ मैथ और साइंस सब्जेक्ट में पास हों जरूरी है SC, ST और PWD स्टूडेंट के लिए मिनिमम मार्क्स 65% होते है

ये फेलोशिप सेलेक्टिव स्टूडेंट के लिए तभी एक्टिव हो जाएगी जब वो 12th बोर्ड को साइंस सब्जेक्ट से मिनिमम 60% मार्क्स से पास करें और बेसिक साइंस में अंडरग्रेजुएट कोर्स को ज्वाइन करेंगे

SX Stream

ऐसे स्टूडेंट जिन्होंने क्लास 12th में साइंस स्ट्रीम में एनरोल करा लिया हो वो इस स्ट्रीम के लिए अप्लाई कर सकते है ऐसे स्टूडेंट को 75% मार्क्स के साथ क्लास 10th मैथ और साइंस के साथ पास करनी होगी SC, ST और PWD स्टूडेंट के लिए मिनिमम मार्क्स 65% होते है और ये भी बेसिक कंडीशन है जो स्टूडेंट बेसिक साइंस में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एनरोल करने का इरादा भी रखते हो फेलोशिप के लिए क्लास 12th में भी 60% मार्क्स चाहिए होते है और उनकी फेलोशिप तभी एक्टिव होगी तब उनका बेसिक साइंस में अंडरग्रेजुएट कोर्स करना कन्फर्म होगा

SB Stream

ऐसे स्टूडेंट जिन्होंने 12th बोर्ड एग्जाम पास कर लिया हो वो फर्स्ट इयर में आ गयें है और बेसिक साइंस कोर्स कर रहें है जैसे –

  • B.Sc
  • B.S
  • B.Stat
  • B.Math
  • Integrated M.Sc
  • Integrated M.S

तो ऐसे स्टूडेंट KVPY टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है ऐसे स्टूडेंट के क्लास 12th में मिनिमम 60% मार्क्स होने चाहिए और उन्हें फर्स्ट इयर के फाइनल एग्जाम में भी 60% मार्क्स लाने होंगें SC, ST और PWD स्टूडेंट के लिए मिनिमम मार्क्स 50% होते है

KVPY Exam का Pattern

KVPY एग्जाम ऑनलाइन होता है जिसमें हिंदी और इंग्लिश भाषा में सवाल आते है इसमें मल्टीपल चोइस प्रश्न पूछे जाते है इसमे ये 3 घंटे का पेपर होता है इस पेपर के टोटल मार्क्स 100 होते है यानि की इस पेपर में फिजिक्स केमिस्ट्री मैथमेंटिक और बायोलॉजी सब्जेक्ट के सवाल आते है और इस KVPY टेस्ट की तैयारी के लिए आपको NCRT की बुक्स जरुर पढनी चाहिए

इस पेपर के 2 सेक्शन होते है पार्ट-1 और पार्ट-2  दोनों ही पार्ट में 4 सेक्शन होते है स्ट्रीम SA में सारे प्रश्न अटेंड करना कम्प्सरी होता है जबकि स्ट्रीम SB और SX में ये ऑप्शन होता है की स्टूडेंट पार्ट-1 में कोई भी 3 सेक्शन अटेंड करें और पार्ट-2 में कोई भी 2 सेक्शन को अटेंड करें

स्ट्रीम SA के प्रश्न पत्र में टोटल 80 प्रश्न होते है जिनमे पार्ट-1 में 60 और पार्ट-2 में 20 प्रश्न होते है पार्ट-1 का हर प्रश्न 1 मार्क्स का होता है जबकि पार्ट-2 का हर प्रश्न 2 मार्क्स का होता है पार्ट 1 में हर गलत आंसर का 0.25 मार्क्स कट हो जाते है जबकि पार्ट 2 में हर गलत आंसर के लिए 0.5 मार्क्स कट हो जाते है

SB और SX स्ट्रीम एग्जाम में टोटल 120 प्रश्न होते है जिनमे से केवल 80 प्रश्न अटेंड करने होते है इनके मार्क्स 100 होते है इनमे पार्ट-1 में 80 प्रश्न होते है और हर प्रश्न 1 मार्क्स का होता है और हर गलत आंसर के 0.25 मार्क्स कटते है जबकि पार्ट-2 में 40 प्रश्न होते है और हर प्रश्न के 2 मार्क्स होते है जिनमे गलत आंसर के लिए 0.5 कट होते है

KVPY Aptitute Test में स्टूडेंट की रीजनिंग और एनालिटिकल एबिलिटी को Evaluated किया जाता है और स्टूडेंट को टोटल में से 75% मार्क्स लाना जरूरी होते है और इस टेस्ट को क्लियर करने वाले स्टूडेंट इंटरव्यू राउंड मे पहुचते है जहाँ साइंस रिसर्च फील्ड में उनकी नॉलेज को देखा जाता है जहाँ तक बात है इंटरव्यू राउंड की तो स्टूडेंट को ये सारे डोक्युमेंट अपने साथ लेके जाने चाहिए अगर जरूरी हो तो

  • Category Certificate
  • Self-appraisal form
  • Attested Copies of class 10th and 11th Marksheets
  • Interview Call Letter
  • Study Certificate Form
  • Medical Certificate

इन दोनों राउंड के बाद यानि टेस्ट और इंटरव्यू के बाद इन दोनों के बेस पर KVPY मेरिट लिस्ट को तैयार किया जाता है और ये टेस्ट के 75% मार्क्स और इंटरव्यू के 25% मार्क्स पर बेस होता है

KVPY Fellowship अमाउंट कितना होता है?

अब ये जान लेना बेहतर होगा की ये स्कोरशिप अमाउंट कितना होता है टेस्ट और इंटरव्यू के बेस पर सेलेक्ट स्टूडेंट को KVPY फेलोशिप या स्कोर्शिप दी जाती है जिसमे SA, SX और SB स्ट्रीम के अंडर B.Sc, B.S, B.Stat, B.Math के फर्स्ट से थर्ड इयर के दौरान मंथली 5 हजार रूपये की फेलोशिप दी जाती है और Annual Contingency Grant  20,000 रूपये होती है जबकि SA, SX और SB स्ट्रीम के अंडर M.Sc, M.S, M.Math, Integrated MS.c के दौरान 4th और 5th Years में मंथली फेलोशिप 7 हजार रूपये दी जाती है और Annual Contingency Grant 28,000 हजार रूपये दी जाती है

आपको ये भी बता दे की इस टेस्ट की एप्लीकेशन फीस जनरल और ओबीसी स्टूडेंट के लिए 1000 रूपये तक होती है जबकि SC, ST और PWD स्टूडेंट के लिए ये फीस 500 रूपये होती है

इस तरह KVPY एग्जाम को क्लियर किया जा सकता है बेसिक साइंस में करियर बनाने में गवर्मेंट से Fellowship grant ली जा सकती है अब आपके पास KVPY एग्जाम से जुडी सारी जरूरी जानकरी भी आ गई है तो अपने लिए इस एग्जाम की वर्थ तो आप पता कर ही सकते है और अगर आपको लगता है कि ये इनफार्मेशन आपके काम कि है और किसी ओर के भी काम आ सकती है तो इनफार्मेशन को जरुर से शेयर करें और हमारे साथ बने रहें हम आपके लिए ऐसी ही इनफार्मेशन लाते रहते है

Leave a Comment