वोकेशनल एजुकेशन और ट्रेंनिंग एक जॉब ओरियंट टेक्निकल ट्रेनिंग कोर्स है जिसके जरिये स्टूडेंट करियर ऑप्शन को चूस करते है इसका मतलब ये हुआ की आप किसी इंटरेस्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हो और उससे जुडी स्किल सीख कर आप उस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहें तो आप उस फील्ड से जुड़े वोकेशनल कोर्सेस कर सकते है इस तरह के कोर्स में ट्रेनिंग क्लासेस शामिल होती है और इस कोर्स को करने के बाद आपको सर्टिफिकेट और डिप्लोमा मिलता है वोकेशनल कोर्सेज को टेक्निकल कोर्स भी कहते है
वोकेशनल कोर्स ट्रेडिशनल कोर्स से किस तरह अलग है ये जान लेना भी यहाँ पर बेहतर होगा B.A, B.Com, B.Sc और Engineering जैसे कोर्सेस ट्रेडिशनल कोर्सेस की केटेगिरी में आते है ऐसे कोर्सेस में ज्यादातर क्लासरूम टीचिंग मॉडल को फ़ॉलो करते है इस तरह के कोर्सेज में स्टूडेंट को सब्जेक्ट नॉलेज थ्योरी और केस स्टडी की फॉम में दी जाती है और प्रेक्टिकल नॉलेज उन्हें केवल इंटर्नशिप के दौरान ही मिल पाती है तो इंटर्नशिप से मिली प्रेक्टिकल नॉलेज कई बार स्टूडेंट को कन्फ्यूज भी कर देती है क्योकिं वो उनकी थ्योरीटिकल नॉलेज से मेच नही करती
इसके उल्टा वोकेशनल कोर्स में स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाती है ताकि उनमे प्रेक्टिकल स्किल को डेवलप कर सकें इस तरह के कोर्सेस में स्टूडेंट को प्रेक्टिकल एक्सपीरियंस मिलता है और क्लासरूम लेक्चर काफी कम होते है ये कोर्सेज इस तरह से डिजाईन किये गयें है की जब स्टूडेंट ग्रेजुएट हो जाएँ तो वो जॉब के लिए पूरी तरह से तैयार हो जो जॉब मिलने के चांस को बड़ा सकें ट्रेडिशनल कोर्सेस ज्यादा टाइम का होता है जबकि वोकेशनल कोर्सेस को करने में कम समय लगता है
इस तरह के ज्यादातर कोर्सेज में हाई स्कूल पास होना जरूरी होता है और इंग्लिश और मैथ की बेसिक नॉलेज जरूरी समझी जाती है कुछ कोर्स ऐसे होते है जिन्हें 10th क्लास से कम पढ़े लिखे लोग भी कर सकते है तो इतने डिप्रेन्स के बाद भी ज्यादातर स्टूडेंट ट्रेडिशनल कोर्स को ही जरूरी समझते है क्योकिं ये एक कॉमन बिलीब है की इन ट्रेडिशनल कोर्स को करने से अच्छी जॉब मिलेगी क्योकिं ये कोर्स डिग्री प्रोवाइड करते है जबकि वोकेशनल कोर्स डिप्लोमा ऑफर करता है इसी डिप्रेन्स की वजह से ही वोकेशनल कोर्सेस का बहुत अच्छा स्कोप होने के कारण भी उन्हें इतनी इन्फोर्टेंट नही मिल पाई है
इसी बिलीप से आगे की अगर हम बात करें तो वोकेशनल कोर्सेज से बहुत से बेनिफिट भी मिलते है जिनमे से सबसे पहला बेनिफिट तो सही है की ये कोर्स करने के साथ ही स्टूडेंट जॉब के लिए तैयार हो जाता है
इसके अलावा भी वोकेशनल कोर्सेस बहुत से बेनिफिट प्रोवाइड करते है जैसे ये कोर्स आपको ट्रेडिशनल नॉलेज के साथ प्रोफेशनल स्किल भी प्रोवाइड करता है इस कोर्स का मेन फोकस प्रेक्टिकल नॉलेज पर होता है इस कोर्स में दी जाने वाली ट्रेनिंग उस इंडस्ट्रीज से मेच करती है ये कोर्स स्टूडेंट को ग्लोबल मार्केट में चलने वाले ट्रेंड के प्रति अवेयर बनाती है इन कोर्स की समय सीमा कम होने के साथ – साथ फीस भी कम होती है और ये कोर्सेस उस इंडस्ट्रीज की डिमांड के अकोडिंग डिजाईन भी होते है और इतना ही नही इन कोर्सेस को ऑनलाइन भी किया जा सकता है
अब हेल्थ केयर, वेब डिजाईन, ग्राफिक, फ़ूड टेक्नोलॉजी, cosmetology में ये कोर्स कर सकते है इनके आलावा वोकेशनल कोर्स में आप को टेक्निकल वर्क जैसे ऑटोमोटिव रिपेयर, प्लंबिंग और एयर कंडीशनिंग जैसे ऑप्शन भी मिल जायेंगे इन वोकेशनल कोर्सेज में डिप्लोमा लिया जा सकता है
- Tele Communication
- Computer Science
- Electrical Engineering
- Event Management
- Catering Management
- Food Preservation
और इन तरह के वोकेशनल कोर्सेज में सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते है
- House Keeping
- Hair Design
- Beauty Culture
- Office Management
- Clinical Nutrition
- Corporate Communication
अब ऐसे कुछ वोकेशनल कोर्सेज के बारे में जानकारी लेते है जो सबसे ज्यादा डिमांड में रहते है
Forensic Scientist – ये क्रिमिनल डिस्प्यूट्स को सोल्व करती है और इस कोर्स को करने के बाद आपको गवर्मेंट और प्राइवेट सेक्टर में जॉब मिल जाएँगी
Tele Communication – आजकल क्वालीफाई और स्किल्स टेकनिशियन की बहत ज्यादा डिमांड रहती है इस कोर्स को करने के बाद Testing Engineer, Software Engineer, Design Development, Marketing, Research जैसे बहुत सारे एरिया में जॉब पा सकते है क्योकिं टेली कम्युनिकेशन बहुत से मेजर सेक्टर में अपनी पहुच रखता है
Audio Engineering – ऑडियो इंजीनियरिंग की बात करें तो इस कोर्स में आप इक्युक्मेंट को मेनेज करना सीख जायेंगे
Photography – फोटोग्राफी एक पोपुलर कोर्स है जिसके बाद बहुत सारे ऑप्शन आपको मिल सकते है जैसे Wildlife, Product, Event, Portrait,और अपने इंटरेस्ट के अकोडिंग आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर बन सकते है और freelance प्रोजेक्ट पर भी काम कर सकते है
Foreign Languages – फोरेंग क्लाइंट के साथ कम्युनिकेट करने के लिए आजकल डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है ऐसे में आप ये कोर्स करके Translator, Interpreter
Game Designer – ये कोर्स करके आप विडियो गेम डिजाईन कर सकते है और इस एरिया में आसानी से जॉब पा सकते है
Event Management –
अब आपको वोकेशनल कोर्स के बारे में जानकारी मिल गई है और आप इन कोर्सेज की इन्फोर्टेंट को भी समझ गयें होगें साथ ही आपको ये भी पता चला होगा की ये कोर्सेज जॉब ओरियेंटेट होते है फिर भी ट्रेडिशनल कोर्सेज से पीछे ही रहते है
बीते कुछ समय में इन कोर्सेज को इन्फोर्टेंट मिलने लगी है इसलिए आप अगर आसानी से जॉब पाना चाहतें है तो आप वोकेशनल कोर्स कर सकतें है क्योकि वोकेशनल कोर्स करने से आपको प्रेक्टिकल नॉलेज मिलती है जिससे आपको जॉब मिलने के चांस बढ़ जातें है
इसी के साथ अब आपको वोकेशनल कोर्स के बारे में सभी जरूरी जानकारी मिल गई है अगर आप आसानी से जॉब पाना चाहतें है तो इस कोर्स को कर सकतें है और आपका कोई सवाल है तो आप हमसे सोशल मीडिया पर पूछ सकतें है