What is a B.Sc in Animation and Multimedia Course?

जब भी एनीमेशन के बारे में बात होती है तो ये ही लगता है की वाओ ये कितना अमेजिंग होता हैं न इसमें इन एनिमेट और केरेक्टर में जान फूक दी जाती है और ये ऐसी दुनिया है जहाँ रियारती और इमेजिनेशन मिलती है स्पेशल इफ़ेक्ट और ग्राफ़िक सोफ्टवेयर टेक्नोलॉजी ऐसा वरचुअल एक्सपीरिएंस क्रिएट करते है की मजा ही आ जाता है और  फिर जिस स्पीड से टीवी चेन्नल मूवीज मेकर और एंटरटेंमेंट सेक्टर ने एस एनिमेशन की पॉवर को पहचाना है इसके पोटेंशियल को जाना है तब से इस ग्रोइंग इन्स्ट्रीस की इन्फोर्टेंट काफी बढ़ गई है और इसके लिए स्किल्स में पॉवर की भी यानि इसमें जितना मजा है उतना ही स्कोप भी है

अब जरा ये बताइए की क्या आपकी इमेजिनेशन क्रिएटिव है और आप इनोवेटिव थिंकिंग रखते है क्या आपकी वजुअलाइजिंग स्किल बहुत ही जबरजस्त है अगर हाँ तो एनीमेशन और मल्टीमीडिया में आपको बेस्ट करियर ऑप्शन मिल सकते है क्योकिं अपने इंटरेस्ट और स्किल के दम पर आप इस फील्ड में अपना नाम बना सकते है और बड़े – बड़े प्रोड्क्शन हाउस, एडवर्टीज कंपनीज, गेमिंग इंस्डट्री और फिल्म इंस्डट्री में काम कर सकते है वैसे आप ये तो जानते ही होंगे मल्टीमीडिया मीडिया के मल्टीपल फॉर्म जैसे की टेक्स, आडियो, इमेजेस और विडियो को रेफर करता है और एनीमेशन मल्टीमीडिया का ही एक टाइप होता है

मल्टीमीडिया में डिजाईन, वेब डिजाईन प्रेजेंटेशन इत्यादि आते है तो एनीमेशन में फिल्म प्रोडक्शन फोटोग्राफी, विडियोग्राफी, गेम वेब एप्लीकेशन साउंड डिजाईन शामिल होते है  लेकिन इनकी प्रोपर नॉलेज लेकर के अपने करियर को सेट करने के लिए आपको प्रोपर एजुकेशन लेनी होगी और प्रेक्टिकल इंस्डट्री में एक्सपीरिएंस भी यानि शुरुआत तो राईट कोर्स सेलेक्ट करने से ही होगी और ऐसा ही एक कोर्स है B.Sc in Animation and Multimedia Course जिसे करने के बाद आप आपके करियर की गाडी सही ट्रेक पर दोड़ना शरू कर देगी इसलिए आज हम जान लेते है एनिमेशन और मल्टीमीडिया में बेचलर डिग्री ऑफर करने वाले इस कोर्स के बारे में

B.Sc in Animation and Multimedia Course क्या है?

BSc in Animation and Multimedia Course 3 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जो मल्टीमीडिया 2D और 3D एनीमेशन टेक्नोलॉजी और ग्राफिक्स की एडवांस नॉलेज ऑफर करता है और इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट को डिप्रेंस एनीमेशन, VFX, फिल्म प्रोडूसर टेक्नोलॉजी की डिटेल जानकरी मिलती है तो ये डिजिटल एप्लीकेशन एनीमेशन विजुअल इफेक्ट वेब डिजाईन में इंटरेस्टेट स्टूडेंट इस कोर्स को प्रेफ्रेंस देते है ताकि उन्हें नेशनल और इंटर नेशनल स्टूडियोज और एंटरटेन और गेमिग कम्पनी में काम करने का चांस मिल सकें

B.Sc in Animation and Multimedia Course करने के बाद जॉब ऑप्शन

  • वेब डिजाईनर
  • सोफ्टवेयर डिजाईनर
  • ग्राफिक्स डिजाईनर
  • एनीमेशन ग्राफिक्स आर्टिस्ट
  • गेम डेवलप
  • गेम टेस्टर
  • आर्ट डायेक्टर

जैसी जॉब पोजीशन को पा सकते है तो इसके लिए आपको बीएससी एनीमेशन और मल्टीमीडिया कोर्स में एडमिशन लेना होगा और उसके लिए 10th क्लास को मिनिमम 50% मार्क्स से पास करनी होगी और 12th क्लास को भी मिनिमम 50 % मार्क्स से क्लियर करना होगा इस क्लास में आपकी कोई भी स्ट्रीम हो सकती है

ज्यातर कॉलेज और इंस्टिट्यूट तो 10+2 क्लास में स्टूडेंट की मेरिट के बेस पर इस कोर्स में एडमिशन देते है जबकि कुछ टॉप कॉलेज इंडियन इंस्टिट्यूट में एंट्रेंस टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के बेस पर एडमिशन मिलता है

  • NID Entrance exam
  • LPU NEST
  • UCEED
  • NIFT

एंट्रेंस एग्जाम है अगर आप एक अच्छे कॉलेज से डिग्री लेना चाहते है जिससे आपको मिलने वाली जॉब ऑप्शन ज्यादा बेहतरीन हो सकें तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी बहुत ही अच्छी तरह से करनी चाहिए क्योकिं अगर सही कॉलेज मिल जाए तो समझों करियर का आधे से ज्यादा बर्डन तो वही दूर हो जायेगा और इसके लिए आपको क्या करना होगा तो इसके लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट और एग्जाम की प्रोपर जानकरी लेकर तैयारी करनी होगी और इस टाइम ये ध्यान रखना होगा की एस एडमिशन प्रोसेस में कॉलेज टू कॉलेज थोडा अंतर भी हो सकता है इसलिए बेसिक तो वही रखें तैयारी टाइम पर कॉलेज प्रेफेंस भी ध्यान में रखें

एंट्रेंस टेस्ट जनरल नॉलेज, केरेक्टर डिजाईन, स्टोरी टेलिंग स्किल, ड्राइंग, विजुअलाइजेशंन स्किल और क्रिएटिव थिंकिंग जैसी स्किल को चेक करने के लिए कराया जाता है इसलिए आपको एग्जाम सिलेबस और एग्जाम पेटर्न का क्लियर आइडिया रखना चाहिए और एनिमेशन टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कांसेफ्त की भी नॉलेज रखनी चाहिए जिसके लिए आप पिछले साल के प्रश्न पेपर की तैयारी करें तो ये टेस्ट आसानी से क्रेक कर सकते है इसलिए इस एंट्रेंस एग्जाम को सीरियसली लीजिये और जहाँ तक पर्सनल इंटरव्यू की बात है तो आपकी स्किल जितनी बेहतर होगी उतना ही आपका इंटरव्यू अच्छा होने के चासेस मिलेंगे इसलिए अपनी स्किल को इन्प्रूप करते रहिये और अपने विजुलाइजेशं को बेहतर करते हुए अपने फेशन को फ़ॉलो करें

B.Sc in Animation and Multimedia Course करने के लिए बेस्ट कॉलेज

इंडिया के टॉप कोलेज के नाम जहाँ से आप बीएससी एनीमेशन और मल्टीमीडिया कोर्स कर सकते है

  • Birla institute of technology, Jaipur
  • Vellore institute of technology, Chennai
  • Vogue institute of fashion technology, Bangalore
  • Arena Animation, Bangalore
  • Wesford institute of film technology, Pune
  • Bhabha institute of management science, Alwar
  • IIFA Multimedia – Institute for interior fashion and animation, Bangalore
  • CMI University, Meghalaya
  • Diamond Dart Academy – DDA, Chennai
  • IMS design and innovation academy – DIA, Noida

B.Sc in Animation and Multimedia Course की फीस

B.Sc in Animation and Multimedia Course कोर्स की फीस के बारे में अब आगे जाने तो इस कोर्स की एवरेज फीस 1 लाख रूपये से 5 लाख रूपये तक हो सकती है

इसके बाद अगर आप और आगे स्टडी करना चाहे तो M.SC Animation and Multimedia और MA Animation कोर्स कर सकते है इस एरिया में आप PhD भी कर सकते है लेकिन अगर आप बेचलर डिग्री कम्पलीट करने के बाद जॉब करना चाहें तो जॉब एरिया है

  • Advertising Business
  • गेमिंग इंस्ट्री
  • मीडिया 3 डी मोडलिंग
  • ग्राफिक्स देसिनिंग
  • वेब डिजाईन
  • कम्प्यूटर सिस्टम डिजाईन
  • फिल्म इंस्ट्री

अब आप इन जॉब में से अपने लिए बेस्ट जॉब को चुन  सकते है वो है एनीमेटर, ग्राफिक डिजाईन, गेम डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और सैलरी पैकेज के हिसाब से देखें तो ग्राफिक्स डिजाईनर को मिलने वाली एवरेज सैलरी 3 लाख प्रति वर्ष मिल सकती है वेब डिजाईनर को ये पैकेज 2 लाख से शुरू हो सकता है इसका मतलब ये फील्ड ठेर सारी क्रेअतिविटी के साथ – साथ अच्छी सैलरी पैकेज का भी फील्ड है बस आपको कुछ अच्छा करने की जरूरत है और फिर आपको अच्छा सैलरी पैकेज तो मिल ही जाएगा इसलिए अपनी क्रिएटिव और इनोवेटिव थिंकिंग के साथ मल्टीमीडिया फील्ड में उतरने के लिए तैयार हो जाएँ

साथ ही आगे भी इसी तरह की इनोवेटिव इनफार्मेशन लेने के लिए हमारे साथ बने रहिये यानि Just Job Find के बेल नोटिफिकेशन को ऑन कर लें और हमें सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर लें

Leave a Comment