Top 10 Higher Demanding Jobs in Future

एक स्टूडेंट सालो – साल कड़ी मेहनत करता है अपने स्कूल में कॉलेज में यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग में लेकिन क्यों इसलिए न कि वो इतनी अच्छी मेहनत करके इतना अच्छा स्कोर तैयार कर सकें इतना अच्छा नॉलेज ले सकें कि उसे अपनी पसंद कि और बहुत अच्छी जॉब मिल सकें जिसमें  हायर सैलरी पैकेज हो करियर ग्रोथ हो जॉब सिक्यूरिटी भी हो और reputation भी,

एक स्टूडेंट के तौर पर आपका ऐसा चाहना सही भी है क्योकिं आप सालो साल इसी ड्रीम जॉब के लिए ही तो कड़ी मेहनत किया करते है और आप भी उन्ही स्टूडेंट में से एक ही है न जो फ्युचर में हाई डिमांडिंग जॉब के बारे में जानना चाहते है ताकि खुद को ऐसी जॉब के लिए तैयार कर सकें और बेस्ट अपोर्चनिटी हासिल कर सकें आपका सोचना बिलकुल सही है और आपकी इसी सोच को आगें बढ़ाने के लिए हम आपके लिए ये इनफार्मेशन लेकर आयें है जिसमे हम आपको बतायेंगे फ्यूचर में हाई डिमांड में रहने वाली टॉप 10 जॉब के बारे में

Top 10 Higher Demanding Jobs in Future

Higher Demanding Jobs in Future – Medical Professionals

इंडिया में हेल्थ केयर इंडस्ट्रीज हाई पे जॉब ऑफर करती है और जिस तेजी से टेक्नोलॉजी के साथ इस इंडस्ट्रीज ने हाथ मिलाया है और फ्यूचर में भी इस इंडस्ट्री में स्कोप बना रहेगा हेल्थ केयर इंडस्ट्री में डॉक्टर का जो प्रोफेशन होता है वो नोबल तो होता ही है साथ ही प्रोग्रेसिव भी होता है डॉक्टर बनने के लिय MBBS की डिग्री लेनी होती है जिसके बाद इस फील्ड में MD या MS भी किया जा सकता है इंडिया में हेल्थ केयर प्रोफेशनल कि एवरेज सैलरी 10 लाख प्रति वर्ष है जिनमे से 25% से भी ज्यादा प्रोफेशनल का सैलरी 20 लाख प्रति वर्ष होता है

Higher Demanding Jobs in Future – Machine Learning Expert

मशीन लर्निंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कि ब्रांच है जिसका उपयोग बहुत सी इंडस्ट्री जैसे –

  • IT
  • Education
  • Health Care
  • Retails
  • Transportation

में होने लगा है और इंडिया में मशीन लर्निंग तेजी से अपनी पकड़ बना रही है जो फ्यूचर में हाई पे जॉब में शामिल हो जाएगी इसका स्कोप इंडिया के साथ – साथ पूरी दुनिया में नजर आ रहा है मशीन लर्निंग एक्सपर्ट बनने के लिए आपको

  • Computer Science
  • Mathematics
  • Statistics
  • Information Technology
  • Data Science

में से किसी सब्जेक्ट में BE या BTech करना होगा मशीन लर्निंग एक्सपर्ट यानि इंजिनियर की सैलरी 6 लाख रूपये प्रति वर्ष होती है जो एक्सपीरियंस के साथ तेजी से बढती है

Higher Demanding Jobs in Future – Data Scientist

डाटा साइंस भले ही एक नया जॉब एरिया है लेकिन इसमें मिलने वाली करियर ग्रोथ कापी अच्छी है क्योकि डाटा साइंटिस्ट की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है डाटा साइंटिस्ट,

  • Computer Science
  • Programming
  • Mathematics
  • Statistics
  • Analytics

में फाउन्डेशन रखते है एक डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए BE या BTech करना जरूरी है इसके बाद मास्टर डिग्री भी ली जा सकती है डाटा साइंटिस्ट एक्सपर्ट को 4 से 12 लाख रूपये प्रति इयर की सैलरी मिलती है और 5 साल का एक्सपीरियंस रखने वाले डाटा साइंटिस्ट को ऑफर होने वाली सैलरी 60 से 70 लाख प्रति वर्ष तक जा सकती है

Higher Demanding Jobs in Future – Product Management

इंडियन इंडस्ट्रीज में तेजी से होने वाले एक्सपेंसल ने Product Design, Development, Management, को भी काफी आगे लाकर के खड़ा कर दिया है और आने वालों सालो में प्रोडक्ट मेनेजर की डिमांड डबल होने वाली है ऐसे में आप भी इस जॉब के बारे में सोच सकते है प्रोडक्ट मैनेजेमेंट के लिए बेसिक एजुकेशन –

  • Economics
  • Management
  • Advertising
  • Public Relations

में बेचलर डिग्री होनी चाहिए और सीनियर लेवल प्रोडक्ट मैनेजेमेंट रोल के लिए एडवांस एजुकेशनल डिग्री की जरूरत होगी इंडिया में इस फील्ड में फ्रेशर को 7 से 8 लाख पर इयर सैलरी ऑफर होती है जबकि एक्सपीरियंस लेने के बाद इस फील्ड में मिलने वाली सैलरी 17 से 26 लाख होती है

Higher Demanding Jobs in Future – Blockchain Developer

ब्लाकचैन एक नई फील्ड है जो करेंसी ट्रांजेक्शन, इंटरनेट कनेक्टविटी, डाटा सिक्युरिटी जैसे आस्फेक्ट को फिर से एक नया रूप दे रहा है और इंडियन गवर्मेंट ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग भी कर रही है लेकिन इस फील्ड में स्पेशिलिस्ट की कमी है जिसका बेनिफिट आपको मिल सकता है क्योकिं ब्लाकचैन डेवलपमेंट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है

एक ब्लाकचैन डेवलपर बनने के लिए आपको कंप्यूटर साइंस, मैथमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स, या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में BE या BTech करना होगा और कम्पनी ऐसे कैंडिडेट को प्रेफरेंस देती है जिन्हें जावा, जावा स्क्रिप्ट, C#, C++ और Python जैसी पोपुलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कुछ सालो का कोडिंग एक्सपीरियंस भी हो इंडिया में ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी में मिलने वाली एवरेज सैलरी 8 लाख प्रति इयर होती है

Higher Demanding Jobs in Future – Management Consultant

इंडिया में मैनेजमेंट कंसलटेंट इंडस्ट्री कि ग्रोथ काफी अच्छी है और एक मैनेजमेंट कंसलटेंट का रोल कम्पनी की प्रोब्लम सोल्व करने में परफोर्मेंस इंप्रूव करने में और ग्रोथ मैक्सिमाइज करने में होता है एक मैनेजमेंट कंसलटेंट बनने के लिए आपके पास बिजनेस रिलेटेड फील्ड में बेचलर या मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए और इस फील्ड में Finance, Economics और Accounting की नॉलेज मैनेजमेंट कंसल्टेंट को मिलने वाली एवरेज सैलरी 11 लाख प्रति वर्ष होती है जिसमे एंट्री लेवल पर ये सैलरी पैकेज 6 से 7 लाख का होता है और कुछ सालो के एक्सपीरियंस के बाद ये सैलरी पैकेज 8 से 11 लाख तक पहुच जाती है

Higher Demanding Jobs in Future – Full Stack Software Developer

जिस तेजी से इंडिया की आईटी इंडस्ट्री ग्रो कर रही है उस हिसाब से तकरीबन 3 मिलियन जॉब अपोर्टनिटी क्रियेट हो रही है इस हिसाब से सॉफ्टवेयर डेवलपर की डिमांड कापी तेजी से बड़ने वाली है Full Full Stack Software Developer का काम वेबसाइट और सॉफ्टवेयर के फ्रंट एंड और बैक एंड को क्रियेट करना होता है यानि वे एक डेवलपर भी होते है और उन्हें इसकी अच्छी नॉलेज भी होती है Full Stack Software Developer बनने के लिए आपके पास कम से कम

  • Computer Science
  • Information Science
  • Information Technology

में BE या BTech की डिग्री तो होनी ही चाहिए

जावा, पाइथन, C, C++, Ruby जैसी प्रोग्रमिमंग लैंग्वेज में स्ट्रोंग कमाड होना भी जरूरी है Full Stack Software Developer को एंट्री लेवल पर मिलने वाली सैलरी 3 लाख पर इयर होती है और एक से 4 साल का एक्सपीरियंस होने पर ये सैलरी 5 लाख तक पहुच जाती है

Higher Demanding Jobs in Future – Marketing Manager

मार्केटिंग हर बिजनेस का इम्फोर्टेंट हिस्सा होता है और टेक्निकल एडवांस ने मार्केटिंग इंडस्ट्री की ग्रोथ को और भी ज्यादा तेज कर दिया है और शुरू होती नई कंपनीज को मार्केटिंग प्रोफेशनल की जरूरत भी होने लगी है इसलिए इस फील्ड में भी आपको अच्छा स्कोप मिल जायेगा मार्केटिंग मेनेजर बनने के लिए आपके पास मार्केटिंग में बेचलर डिग्री तो होनी ही चाहिए अगर आपके पास मास्टर्स या MBA जैसी एडवांस डिग्री हो तो आपको प्रेफरेंस मिलना तय है मार्केटिंग मेनेजर को मिलने वाली एवरेज सैलरी 7 लाख प्रति वर्ष होती है जिसमे एंट्री लेवल पर 4 से 6 लाख का पैकेज ऑफर होता है जबकि कुछ सालो के एक्सपीरियंस के बाद ये सैलरी 10 से 12 लाख हो जाती है

Higher Demanding Jobs in Future – Invesment Banker

इंडिया में बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विस नेटवर्क बड़ा हो रहा है इसलिए अभी इंडिया के बेस्ट जॉब में इन्वेस्मेंट बैंकर का नाम जुड़ गया है इन्वेस्मेंट बैंकर बनने के लिए आपके पास –

  • Finance
  • Economics
  • Mathematics
  • Business Administration

जैसे रिलेटेड सब्जेक्ट में बेचलर डिग्री तो होनी ही चाहिए और अगर आप मास्टर्स डिग्री भी ले लेंगे तो उसका बेनिफिट आपको जरुर होगा एक फ्रेशर इन्वेस्मेंट बैंकर का सैलरी पैकेज 10 से 12 लाख प्रति इयर होता है और एक्सपीरियंस के साथ ये पैकेज 30 लाख प्रति इयर तक पहुच सकता है

Higher Demanding Jobs in Future – Chartered Accountant

जिस तरह हर साल इंडिया में टैक्स पे करने वालो की सख्या बढ़ रही है उस हिसाब से CA कि डिमांड भी बढने लगी है CA को छोटी कम्पनी भी हायर करती है और बड़ी कम्पनी भी CA बनने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से क्लास 12th पास करने के बाद आपको

  • CA Foundation Course
  • CA Intermediate Course
  • CA Final Course

क्लियर करने होंगे और सारे लेवल कम्पलीट करने के बाद आप सर्टिफाइट CA बन जायेंगे एक CA को मिलने वाली शुरूआती सैलरी 6 से 7 लाख प्रति इयर हो सकती है एक्सपीरियंस और एडवांस डिग्री लेने के बाद ये सैलरी 30 लाख प्रति इयर तक पहुच सकती है

इस तरह आपके पास इंडिया के टॉप 10 जॉब कि जानकारी आ गई है जो फ्यूचर में हाई डिमांड में रहने वाली है और आपकी ड्रीम जॉब को भी हकीकत बनाने वाली है इसलिए इनमे से बेस्ट जॉब ऑप्शन अपने लिए चूस कर लीजिये और उसी के लिए मेहनत करना शुरू कर दीजिये जिससे आपको भी एक प्रोफेशनल जॉब मिल सकें और आपका फ्यूचर भी सेफ रहें हम आगे भी आपके लिए इसी तरह कि इनोवेटिव और यूनिक इनफार्मेशन लाते रहेंगे इसके लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें

Leave a Comment