Humanities एक ऐसा अकेडमिक डिसिप्लिन है जिसमें करियर ऑप्शन की कोई कमी नही है हम ये भी कह सकते है इसमें लिमिटलेस करियर ऑप्शन और जॉब ऑफर होती है ऐसे में अगर स्टूडेंट अपने इंटरेस को ध्यान में रखते हुए अपने लिए Humanities का सही सब्जेक्ट चूस कर लें तो अच्छा स्कोप मिलना बहुत आसान हो सकता है इसलिए आज हम जानने वाले है Humanities में कैसे आप अपना करियर बना सकते है
Humanities क्या है?
Humanities अकेडमिक डिसिप्लिन है जिसमे ह्यूमन सोसाइटी और कल्चर के डिप्रेंस आस्पेक्ट की स्टडी होती है ये डिप्रेंस आस्पेक्ट है –
- Anthropology
- Archaeology
- Human History
- Ancient and Modern Linguistics
- Languages
- Law
- Politics
- Literature
- Philosophy
- Religion
- Performing
- Visual Arts
और भी बहुत कुछ, तो देखा आपने Humanities का जो एरिया है वो कितना बड़ा है तो इसमें मिलने वाले करियर ऑप्शन भी तो बहुत सारे होंगे
Humanities सब्जेक्ट स्टडी करने से आपको क्या – क्या बेनिफिट मिलते है
कई सारे Humanities सब्जेक्ट के साथ आपको फोरन लैंग्वेज और कल्चर की समझ आती है, म्यूजिक, थियेटर, आर्ट और पेंटिंग के जरिये आपमें क्रिएटिविटी डेवलप होती है सोशल जस्टिस की समझ भी Humanities से ही आती है कई सारे सब्जेक्ट ह्यूमन वेहेवियर को समझने के लिए किरिटीकल थिंकिंग भी डेवलप करते है यानि इस तरह Humanities सब्जेक्ट एक स्टूडेंट की पर्सनालिटी को डेवलप करना का काम करते है
Humanities में करियर कैसें बनाएं?
Humanities बनने के लिए सबसे पहला लेवल होगा स्कूल लेवल पर जब आप क्लास 10th कर लेंगे और उसके बाद Humanities सब्जेक्ट में से अपने लिए बेस्ट सेलेक्ट करेंगे जो पोलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, साइकोलॉजी में से कुछ सब्जेक्ट होंगे क्लास 12th में आप सेलेक्टेस सब्जेक्ट के फंडामेंटल सीखेंगें और इसी दौरान आपको पता चलेगा की आपको सबसे ज्यादा इन्टरेस्टिंग सब्जेक्ट कौन से लग रहें है
स्कूल के बाद आप अपने इंट्रेस्टिंग सब्जेक्ट के अकोडिंग बेचलर सब्जेक्ट चूस करेंगें और इस दौरान ये ध्यान रखेंगें उन सब्जेक्ट की अंडरस्टेटिंग भी आपमें अच्छी हो उनकी ज्यादा से ज्यादा स्टडी करना भी आपको पसंद आता हो और इसमें आपको फ्यूचर के लिए गुड करियर ऑप्शन भी नगर आ रहा हो इसके लिए आप कॉलेज के साथ ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते है इसका बेनिफिट आपको जॉब टाइम पर मिलेगा
बेचलर डिग्री अच्छे मार्क्स से ही पास कीजिये और उसके बाद अगर आप हाई सैलरी पैकेज लेना चाहते है तो अपनी नॉलेज को और इनक्रीज करने के लिए मास्टर डिग्री के बारे में भी जरूर सोचे जो जॉब टाइम पर आपका स्कोप ज्यादा बड़ा सकती है लेकिन याद रखिये डिग्री के साथ आपके पास नॉलेज भी होनी चाहिए और अगर आपका प्लान प्रोफेसर बनने का हो तो आप मास्टर डिग्री के बाद पीएचडी भी कर सकते है अगर आपके सब्जेक्ट में इंटर्नशिप का ऑप्शन मिलें तो उसे जरूर से कर ले ताकि आपको प्रोफेशनल लर्निंग एक्सपीरिएंस मिल सकें और जॉब टाइम में आपको इसका बेनिफिट भी मिलें इस तरह आप Humanities में अपने लिए राईट करियर ऑप्शन चुन सकते है
Humanities में करियर ऑप्शन
Psychologist
12th क्लास Humanities से पास करने के बाद आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन में से एक है साइकोलॉजिस्ट बनने के लिए आपके पास साइकोलॉजी में बेचलर डिग्री होनी चाहिए जैसें –
- Applied Behavior Analysis ( Psychology)
- Applied Psychology
- Behavioral Neuroscience
- Counseling Psychology
- Clinical Psychology
- Expressive Arts Therapy
में से किसी एक में भी मास्टर डिग्री कर सकते है साइकोलॉजिस्ट बनके आप हॉस्पिटल के आलावा स्कूल, कॉलेज और मेंटल हेल्थ क्लिनिक में काम कर सकते है इस पोजीशन पर आपको 25 से 30 हजार रूपये प्रति माह की सैलरी मिल सकती है जो आपकी स्किल और नॉलेज पर भी डिपेंड करेगीं
International Relations Specialist
अगर आपका इंटरेस इंटरनेशनल अप्पेर की रिसर्च और स्टडी करना है और डिप्रेंट कंट्री के रिलेशन को समझना भी आपको अच्छा लगता है तो ये प्रोफेशन आपके लिए परफेक्ट शाबित हो सकता है International Relations Specialist बनने के लिए आपके पास –
- Political Science
- History
- Geography
- Sociology
- Liberal Arts
- International Relations
- Economics
जैसे सब्जेक्ट में बेचलर डिग्री होनी चाहिए और अगर आप इनमे मास्टर डिग्री ले लेते है तो आपको सीनियर पोजीशन की जॉब मिलना भी आसान हो जाता है हालाकिं डिग्री के आलावा आपका नॉलेज और एक्सपीरिएंस भी अच्छा होना जरूरी है इस जॉब पोजीशन पर आपको 1 लाख प्रति माह तक सैलरी मिल सकती है वही प्राइवेट सेक्टर में ये सैलरी 50 हजार प्रति माह से शुरू हो सकती है
Foreign Language Expert
अगर फोरेंन लैंग्वेज सीखना आपके लिए फेशन है तो आप एक सक्सेसफुल Foreign Language Expert बन सकते है ट्रेनर, टीचर, ट्रांसलेटर, राइटर और फ्लाइट अटेंडेंट जैसे बहुत सारी जॉब अपोर्टनिटी पा सकते है एक Foreign Language Expert बनने के लिए आपके पास किसी एक सब्जेक्ट में बेचलर डिग्री होना जरूरी नही है बल्कि आपके पास स्कूल टाइम से या कॉलेज टाइम से अपनी पसंद की लैंग्वेज की लर्निंग शुरू कर सकते है इसके लिए आपको बहुत सारे कोर्सेस के ऑप्शन मिल जायेंगे और लैंग्वेज चूस करते समय इस बात का ध्यान रखें की उस लैंग्वेज में कितना स्कोप है
लेंवेज एक्सपर्ट बनके आप फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कर सकते है और फुल टाइम जॉब भी कर सकते है इस प्रोफेशन में आपकी शुरूआती सैलरी आपकी लैंग्वेज और पद के हिसाब से 30 हजार प्रति माह भी हो सकती है और इससे कई ज्यादा भी
Mass Communication Job
अगर आपके पास गुड कम्युनिकेशन स्किल है और प्रेक्टिकल लर्निंग को इंजॉय करते है तो Mass Communication भी एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है इसमें फिल्म प्रोडूसर, Vlogger, रेडिया जोकि जैसे बहुत सारे करियर ऑप्शन होते है तो Mass Communication करने के बाद आप मीडिया हाउस, रेडियो चैनल और प्रोडकसन हाउस में काम कर सकते है इसके लिए आपको Mass Communication में बेचलर डिग्री लेनी होगी और PG डिप्लोमा भी, आप Mass Communication की डिप्रेंट फील्ड जैसे फोटोग्राफी, सिनेमेटोग्राफी, इवेंट मेनेजर में सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते है
Mass Communication करने के बाद आप शुरूआती में 15 से 20 हजार प्रति माह कमा सकते है आपकी स्किल के अकोडिंग ये सैलरी हाई भी हो सकती है
Hospitality Professional
अगर आप होटल मेनेजमेंट या ट्रेवलिंग जैसे एरिया में अपना करियर बनाना चाहते है तो Hospitality Professional बनना आपके लिए अच्छी चोइस हो सकता है Hospitality Professional बनके आप होटल, रेस्टोरेंट जैसे एरिया में जॉब पा सकते है ट्रेवलिंग एजेंसी भी Hospitality Professional को हायर करती है होस्पिटालिटी सेक्टर में काम करने के लिए आपको इसमें बेचलर डिग्री लेनी होगी और इसमें मिलने वाली शुरूआती सैलरी 20 से 25 हजार प्रति माह हो सकती है
Social Worker
अगर आप सोशल वर्कर बनना चाहते है तो अपनी स्किल और नॉलेज के बेस पर इसे एक फुल टाइम प्रोफेशन बना सकते है सोशल वर्कर, मेटल हेल्थ सेंटर, NGO, क्लिनिक, सोशल डिपार्टमेंट में काम कर सकते है सोशल वर्कर के तौर पर करियर शुरू करने के लिए आपको सोशल वर्कर में बेचलर डिग्री लेनी होगी जिसके बाद आप सोशल वर्कर में मास्टर भी कर सकते है वैसे एक सोशल वर्कर को मिलने वाली शुरूआती सैलरी 25 से 30 हजार हो सकती है
इन करियर ऑप्शन के आलावा भी आपके पास बहुत सारे करियर ऑप्शन है जैसे –
- Archivist
- Historian
- Analyst
- Data Linguist
- Cultural Anthropologist
- Event Planner
- Economist
- Financial
- Financial Advisor
- Librarian
- Lecturer
- Counselor
- Sociologist
इस तरह आपने देखा की Humanities के बाद आपके पास करियर की भरमार है जिसमे से आप अपनी पसंद का कोई भी करियर ऑप्शन चूस कर सकते है आपको इसका फायदा भी मिले इसके लिए याद रखिये स्कूल टाइम पर ही सही सब्जेक्ट चूस करें ताकि बाद में आपको प्रोब्लम भी न आये और सेलेक्टिव सब्जेक्ट में आपकी नॉलेज भी काफी अच्छी हो जाएँ ऐसा होगा तो आपको जॉब अपोर्टनिटी भी अच्छी मिलेगी और सैलरी पैकेज भी अच्छा ऑफर होगा क्योकिं नॉलेज की वेल्यु तो हमेंशा ही होती है और हमेशा होती रहगी
आपको Humanities में अपना करियर बनाने की तैयारी अभी से शुरू कर देना चाहियें जिससे आप जल्द से जल्द Humanities में अपना एक बेहतरीन करियर की शुरुआत कर सकें इसी के साथ आपको ये जानकारी कैसी लगी और आगें आप किस बारे में जानना चाहते है हम तक कमेन्ट बॉक्स में लिखकर पहुचा सकतें है और साथ ही आप हमें सोशल मीडिया पर भी फ़ॉलो कर लें