आजकल जिस भी स्टूडेंट से पूछो तुम क्या सीखना चाहते हो तो हर स्टूडेंट कहता है कोडिंग, क्या आप भी उन स्टूडेंट में से है जो कोडिंग सीखना चाहते है अगर हाँ तो आप सही सोच रहें है क्योकिं कोडिंग आपको एक बेहतरीन करियर दिला सकती है लेकिन जब बात करियर की आती है तो हर स्टूडेंट बहुत अपसेट होते हुए यही पूछता है कि कोडिंग कैसे सीखी जाएँ प्रोग्रामिंग सीखने का बेस्ट तरीका कौन सा है क्या टुटोरियल देखने के बाद हम कोडिंग में एक्सपर्ट बन जायेंगे बिगिनर्स के न जाने ऐसे ही और कितने सवाल होते है जिनमे से कुछ के आंसर स्टूडेंट को मिल पते है और आगे बहुत से सवालों के जबाब अधूरे रह जाते है
लेकिन आप अपसेट न हो क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको कोडिंग सीखने का सही तरीका बताने वाले है जो कोडिंग को समझने और उसे अप्लाई करने में आपकी हेल्प करेगा
Coding क्या होती है?
हो सकता है कि आपमें से बहुत से स्टूडेंट को पता हो कोडिंग क्या है फिर भी हमारे ऐसे स्टूडेंट जो इस बारे में नही जानते हो उन्हें बता देते है कि सिम्पल लैंग्वेज में समझे तो कोडिंग कंप्यूटर को स्टेप बाई स्टेप कमांड देकर ये बताना है कि उसे क्या करना है यानि कंप्यूटर के सोफ्टवेयर को दी जाने वाली कमांड कोडिंग होती है प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखकर हम कोडिंग कर सकते है
आपके स्मार्टफोन में जो एप है जो विडियो गेम आप बहुत इंजॉय करते है जिन वेबसाइट से आप नॉलेज लेते है और जिन रोबोट को देखकर आप चोक जाते है सबकी फाउन्डेशन कोडिंग ही है अब आप समझ गयें होंगें कि कोडिंग क्या है
Coding कैसे सीखें?
बात जब कोडिंग सीखने की हो तो ठेरो ऑप्शन नजर आने लग जाते है क्योकिं ऐसा नही है कि ऑनलाइन टुटोरियल को कोई कमी है बल्कि ऐसे बहुत से टुटोरियल है जो आपको कोडिंग की नॉलेज देते है लेकिन प्रोब्लम जब आती है जब आप किसी रियल वर्ल्ड प्रोजेक्ट में हाथ डालते है और अच्छा परफोर्म नही कर पाते है क्या आप जानते है कि ऐसा क्यो होता है
ऐसा इसलिए होता है क्योकिं आपने कोडिंग की कांसेफ्त तो जान ली है लेकिन एक असल प्रोजेक्ट में उसे कैसे यूज करें कैसे अप्लाई करें आप नही समझ पाते और इस प्रोब्लम का सोलुशन ये है की आप इस नये साल में यानि 2024 में प्रोजेक्ट बेस लर्निंग अप्रोच को फ़ॉलो करते हुए प्रोग्रामिंग सीखे
Coding में प्रोजेक्ट बेस लर्निंग अप्रोच क्या है?
कोडिंग में प्रोजेक्ट बेस अप्रोच कहती है कि आप बहुत सारे प्रोजेक्ट तैयार करें एक प्रोजेक्ट में अगर आप अच्छा परफोर्म नही कर पा रहें है तो हाथ पीछे न खीचे बल्कि बहुत सारे प्रोजेक्ट पर काम करें ताकि प्रोग्रमिंग में आपकी प्रोब्लम सोल्व स्किल स्ट्रोंग हो सकें और फिर ये तो आप जानते ही है कि प्रोग्रामिंग पाइथन, C++ और जावा जैसी लैंगवेज सीखने तक ही सीमित नही है बल्कि ये प्रोब्लम को सोल्व करने की एबिलिटी है और कमाल की बात ये है कि प्रोब्लम सोल्विंग स्किल आपके जॉब इंटरव्यू में भी सबसे पहले नोटिस की जाएगी क्योकि हर एम्प्लोयर ऐसे एम्प्लोयी चाहता है जो प्रोब्लम सोल्वर हो
समझिये की कोडिंग सही तरीके से सीखकर आप अपनी जॉब भी पक्की कर ही लेंगे और आपके लिए एक खास बात ये है कि
किन स्टेप को फ़ॉलो करके Coding सीखे?
कोडिंग कैसे सीखे चलिए जानते है किन स्टेप को फ़ॉलो करके आप कोडिंग बहुत ही आसानी से सीख सकते है
Programing लैंग्वेज सेलेक्ट करें
आपको एक लैंग्वेज सेलेक्ट करके उसके बेसिक कांसेफ्त को क्लियर करें कोडिंग सीखने के लिए सबसे पहले अपने इंटरेस्ट की एक लैंगेवेज को चूस करें और उसके बेसिक कांसेफ्त को समझिये प्रोग्राम्स बनाइए और अपनी अलग लैंग्वेज यूज करते हुये अपनी बेसिक फाउन्डेशन बिल्ड करें अगर आप कॉलेज स्टूडेंट है तो वहा पर आप प्रोग्रामिंग की बेसिक कांसेफ्त को सीख सकते है और अगर आप चाहे तो इन्टरनेट की हेल्प भी ले सकते है जहाँ आपको बहुत सारे आर्टिकल और विडियो टुटोरियल मिल जायेंगे
Data Structure और अल्गोरिथ्म्स सीखिए
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सेलेक्ट कर लेने के बाद यानि अपने लिए सूटेबल लैंगवेज चूस कर लेने के बाद उसमे कुछ बेसिक प्रोग्राम बना लेने के बाद अगले स्टेप में आपको डाटा स्ट्रक्चर और अल्गोलिथम भी सीखने होंगे क्योकिं ये इतने इन्फोर्टेंट होते है कि इन्हें आप प्रोग्रामिंग के हार्ट भी कह सकते है
आपको ये समझना होगा की हर किसी डाटा स्ट्रक्चर को आप हर जगह यूज नही कर सकते बल्कि किसी भी प्रोब्लम में आपको सबसे पहले अल्गोरिथम अप्लाई करना होगा और आपको पता होना चाहिए की अल्गोरिथम किसी प्रोब्लम को सोल्व करने का एक स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस है अल्गोरिथम अप्लाई करने के बाद आप उस प्रोब्लम को सोल्व करने के लिए डाटा स्ट्रक्चर चूस करेंगे इतना आप जान गएँ होंगे की प्रोब्लम सोल्व करने के लिए डाटा स्ट्रक्चर और अल्गोरिथम का सही यूज कितना जरूरी होता है और इन्हें प्रोग्रामिंग का हार्ट क्यो कहाँ जाता है
छोटे प्रोजेक्ट स्टार्ट करें
जैसा की हमने शुरु में बात की थी कि टुटोरियल कितने भी देख लीजिये रियल प्रोजेक्ट बिल्ड करने में वो कोई मदद नही कर पाते क्योकि उन कांसेप्ट को अपने प्रोजेक्ट में अप्लाई करना आपको आ ही नही पाता ऐसे में स्ट्रेस लेने से अच्छा ये होगा कि आप डायरेक्ट बड़े प्रोजेक्ट पर हाथ आजमाने की बजाए छोटे प्रोजेक्ट बनाये या स्टेटिक्स वेबसाइट बिल्ड करे
ये आपका अपना पोर्टपोलियो भी हो सकता है कोई एंड्राइड एप्लीकेशन कोई वेब एप्लीकेशन ये किसी भी तरह का गेम भी हो सकता है क्योकि आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप सिम्पल प्रोजेक्ट से स्टार्ट करें और फिर कोम्प्लेक्स प्रोजेक्ट की तरफ आगे बड़े ऐसा करने से कोडिंग में आपकी परफोर्मेस बेहतर तो होगी ही आपका कांफिडेंस भी बड़ेगा जो सक्सेस के लिए बहुत जरूरी है
कोडिंग को एक्सप्लोर करें
लाइफ रुकने का नही एक एक्सप्लोर करने का नाम है इसलिए अपने प्रोजेक्ट कम्पलीट करके रुक मत जाइये बल्कि जितना हो सके उतना कंप्यूटर साइंस की इस फील्ड में एक्सप्लोर करते जाइये ये फील्ड है ही इतना बड़ा कि आप चाहेंगे तो आपकी लर्निंग की जर्नी कभी खत्म ही नही होगी इसमें आप मशीन लर्निंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, सिस्टम प्रोग्रामिंग, मोबाइल एप डेवेलपमेंट, ब्लाकचैन, वर्चुअल रियलिटी, वेब डेवलपमेंट जैसे बहुत से फील्ड को एक्सप्लोर कर सकते है और आगे बढ़ सकते है
Coding में करियर
आपको बताने कि जरूरत नही है कि आप कोडिंग सीखने के बाद क्या कर सकते है आप कोडिंग सीखने के बाद खुद की एप, सॉफ्टवेयर, वेबसाइट बना सकते है आप किसी कम्पनी वेब में डेवलपर, सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम कर सकते है आप ब्लॉकचैन डेवलपर, सिस्टम प्रोग्रामर, क्लाउड कंप्यूटिंग, मशीन लर्निंग की फील्ड में काम कर सकते है कोडिंग में और भी बहुत सी फील्ड है जिसमे आप अपना करियर बना सकते है इसके बारे में हम किसी और आर्टिकल में बात करेंगे
2024 में Coding कैसे सीखें? इससे जुड़े हुए आपके सारे सवाल क्लियर हो गयें है अब आगे बड़ते हुए कोडिंग सीखते रहिये और कोडिंग में अपना एक बेस्ट करियर बनाइए जहाँ पर आप खुद को देखना चाहते है
हमे उम्मीद है कोडिंग सीखने की ये इनफार्मेशन आपके काम आई होगी आगे भी इसी तरह की इनोवेटिव इनफार्मेशन लेते रहने के लिए हमरे साथ जुड़े रहें और हमें सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर लें कोई सवाल है तो आप कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है अपने फीडबैक हमें दे सकते है आगे भी आपको इसी तरह की इनफार्मेशन मिलती रहेगी हमारे साथ बने रहें