Facebook में Job कैसे पायें? How to Get Job in Facebook?

फेसबुक के बारे में आपसे ये नही पूछा जा सकता, क्या आपने इसका नाम सुना है? क्योकिं ये तो ऐसा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसके बारे में बच्चों से लेकर बड़ों तक हर उम्र के लोगों को बहुत अच्छे से पता है तभी तो इसकी पोपुलार्टी इसे लार्जेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म में जगह बनाने देती है फेसबुक ने लोगों से जुढना बहुत आसान बना दिया है

जहाँ तक बात इस कम्पनी की है तो फेसबुक अमेरिकन ऑनलाइन सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्किंग सर्विस है जिसका ऑफिस कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका में है इस कम्पनी के फाउंडर Mark Zuckerberg है Zucherberg ने ये वेबसाइट अपने कॉलेज के दिनों में अपने फ्रेंड के साथ मिलकर बनाई थी इंडिया में फेसबुक के 5 ऑफिस है जो हैदराबाद, दिल्ली, ग्रुग्राम, बैंगलोर और मुंबई में है

टाइम के साथ – साथ फेसबुक ऐसी वन ऑफ़ द बेस्ट कम्पनी में शामिल हो गई है जो जॉब करने के लिए परफेक्ट है ये कम्पनी लगातार ग्रो कर रही है जिस बजह से इसे बहुत से एम्प्लोयी की जरूरत पडती है जो कम्पनी के डीप्रेंट पार्ट में मल्टीपल रोल प्ले कर सकें ऐसे में आपको ये पता होना जरूरी है की फेसबुक में जॉब का रास्ता कहाँ से होकर जाता है यानि फेसबुक में जॉब पाने का प्रोसेस क्या होता है इसलिए आज की इस जानकारी में हम आपको फेसबुक में जॉब पाने का तरीका बताने वाले है

सबसे पहले आप ये जान लीजिये कि फेसबुक में जॉब के लिए खुद को कंप्यूटर साइंस, मैथमेटिक, डाटा स्ट्रक्चर और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे एरिया में खुद को एक्सपर्ट बनाना होगा फेसबुक में जॉब के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है या किसी रेफरेंस की हेल्प भी ले सकते है और अगर आप स्टूडेंट है तो आप इंटर्नशिप अपोर्टनिटी भी ले सकते है आप फेसबुक की ऑफिसियल वेबसाइट www.facebook.com/careers/ पर जाकर भी जॉब ऑप्शन सर्च कर सकते है फेसबुक में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है

फेसबुक के फाउंडर Mark Zuckerberg कॉलेज ड्रापआउट रहें और उन्होंने अपनी स्किल के दम पर फेसबुक को इस मुकाम तक पहुचाया है इसलिए फेसबुक शायद डिग्री के कम्पेरिजन में स्किल्स को ज्यादा इंफोर्टेंट देता है यानि अगर आपके पास एक डिग्री नही है लेकिन फेसबुक में जॉब करने के लिए आपके पास एक्ट्रा ओर्डानरी स्किल्स है तो आपको जॉब मिलने के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जायेंगे और अगर आपके पास स्किल और डिग्री दोनों है तो कहना ही क्या

ये कम्पनी बैकग्राउंड की बजाय टेलेंट को वेल्यु देती है इसके लिए किसी भी कॉलेज के ग्रेजुएट इसके लिए अप्लाई कर सकते है फेसबुक में जॉब के लिए आपका B.Tech या IT या ऐसी सिमिलर स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना जरूरी है साथ ही ग्रेजुएशन में 6 मिनिमम CGPA होना भी जरूरी है

Facebook में Job के लिए जरूरी डिग्री

इसे थोडा डिटेल में जाने तो फेसबुक के कुछ जॉब एरिया के आकोडिंग रिक्वायरमेंट्स डिग्री के बारे में पता लगाते है

Data and Analytics Field जैसे की Data Analytics, Data Scientist, Data Engineers, Data Science, Managers जैसी पोजीशन आती है अगर आप इस एरिया में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपके पास निम्न फील्ड में डिग्री होनी चाहिए जैसे –

  • Computer Science
  • Math
  • Physics
  • Engineering
  • Statistics

फेसबुक में फाइनेंस की जॉब के लिए Accountant, Accounting Manager, Finance Analyst, Finance Manager जैसी फील्ड आती है और इन फील्ड में नौकरी के लिए आपके पास ये डिग्री होनी चाहिए

  • Accountant
  • Math
  • Economics
  • Finance
  • Accounting

फेसबुक की रिसर्च जॉब पोजीशन में Artificial Intelligence, Machine Learning, Computer Vision, Robotics, Researchers, Research Scientists आते है इसके लिए आपके पास इनमे मास्टर डिग्री या पीएचडी डिग्री होनी चाहिए जैसे की –

  • Computer Science
  • Machine Learning
  • Artificial Intelligence

फेसबुक की Password जॉब पोजीशन में Security Engineers, E-Crime Investigators, Integrity Scientists, Risk and Compliance Analysts, Security Analysts आती है और इन पोजीशन में से किसी में भी लिए अप्लाई करते समय आपके पास ये डिग्री होनी चाहिए

  • Computer Science
  • Computer Engineering
  • Information Systems
  • Cyber Security

सोफ्टवेयर इंजिनियर फील्ड में Android and IOS Software Engineers, Front-End Engineers, Solutions Engineers, Full-Stack Engineers जैसी पोजीशन आती है जिनके लिए अप्लाई करते टाइम आपके पास ये डिग्री होनी चाहिए

  • Computer Science
  • Information Systems
  • Computer Technology

Facebook में Job के लिए जरूरी Skills

फेसबुक स्किल्स को भी प्रेफेसन देता है इसीलिए ऑनलाइन अप्लाई करते टाइम अपनी स्किल को क्लियर मेंशन कीजिए और आपने अभी –अभी कॉलेज पूरा किया है तो आप अपनी क्लास में सीखी हुई स्किल और प्रोजेक्ट के दौरान डेवलप स्किल की डिटेल जरूर दीजिए कुछ स्किल जो आपमें होनी चाहियें

  • Skills Coding
  • Programming Skills
  • Business Applications
  • Team Building Skills

आपका रिज्यूमे ये भी शो करना चाहिए की आप एक लर्नर है और आप एक प्रोफेशनल बनना चाहते है और क्योकिं आपके रिज्यूमे में मेंशन आपकी स्किल ही फेसबुक में जॉब मिलने की पोसिबिलिटी को बड़ा सकती है और अपने रिज्यूमे के दम पर अगर आप इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट हो जाते है तो चाहे आप फेसबुक इन्टर्न बनना चाहें या फिर रेगुलर एम्प्लोयी इसके लिए आपको फेसबुक इंटरव्यू पास करना होगा जो काफी कोम्प्लेस होता है

फेसबुक में जॉब का सिलेक्शन प्रोसेस काफी लॉन्ग होता है फेसबुक कैंपस प्लेसमेंट और डाइरेक्ट एप्लीकेशन के द्वारा रिक्रुटमेंट करती है डायरेक्ट एप्लीकेशन वेबसाइट पर होता है जहाँ फेसबुक आपका इंटरव्यू लेता है ये 1 या 2 हो सकते है और विडियो कॉल भी हो सकती है इंटरव्यू में आपकी स्किल एरिया के बारे में बहुत से प्रश्न पूछे जाते है इसके आलावा 3 से 4 ऑन साइड इंटरव्यू भी होते है कैंपस प्लेसमेंट में ऑनलाइन रिटर्न राउंड से प्रोसेस स्टार्ट होता है जिसके बाद इंटरव्यू होता है हर इंटरव्यू 45 मिनिट का होता है और फेसबुक में 3 टाइप के इंटरव्यू होते है जैसे –

  • Coding Interview
  • Design Interview
  • Behavior/Cultural Fit Interview

फेसबुक को ऐसे कैंडिडेट अट्रेक्ट करते है जो मल्टीपल रोल प्ले कर सकें इसीलिए अगर आपके पास ऐसी स्किल है तो उन्हें मेंशन करना न भूलें इंटरव्यू से पहले अगर आप प्रोपर रिसर्च कर लेंगे तो आपको जॉब मिलने के चांसेस काफी बढ़ जायेंगे इसके लिए आप फेसबुक के दिए गयें ऑनलाइन टेस्ट और प्रश्न की हेल्प ले सकते है

अब आपको फेसबुक में जॉब पाने का एक और ऑप्शन बताते है और वो है कोडिंग चेलेन्जेस और हेकर कप में अपना टेलेंट शो करना फेसबुक हर साल ऐसे कोडिंग जेलेंजेस और कोडिंग कप ऑर्गेनाइज करता है इसमें जीतने वाले और अच्छा परफोर्म करने वाले कैंडिडेट को प्राइज तो मिलता है साथ ही उसे फेसबुक में फुल टाइम वर्क करने का भी चांस मिल सकता है इसके लिए आपके पास किसी भी प्रकार की डिग्री होनी जरूरी नही है बल्कि आप एक एक्सीलेंस कॉडर और हेकर होने चाहिए लिंक्डिन में प्रोफाइल बनाकर भी आप फेसबुक में जॉब के लिए रास्ता बना सकते है

इस जानकारी में हमने आपको फेसबुक में जॉब पाने का तरीका बताया है इससे सम्बन्धित ज्यादा जानकारी के लिए आप फेसबुक की ऑफिसियल वेबसाइट www.facebook.com/careers/ पर जाकर भी जॉब ऑप्शन सर्च कर सकते है

हमें उम्मीद है आपको फेसबुक में जॉब कैसे पायें से सम्बन्धित सारी जरूरी जानकारी मिल गई है आप इस जानकारी को अपने फ्रेंड सर्कल के साथ भी शेयर करें जिससे उन्हें भी फेसबुक में जॉब में जॉब कैसे पायें के बारे में पता चल सकें

आपको ये जानकारी कैसे लगी साथ ही आप आगे किस बारे में जानना चाहते है वो भी हमें लिख कर हमारी इमेल पर भेज सकते है साथ ही आप हमें सोशल मीडिया पर भी फ़ॉलो करके हमसे अपने सवाल कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है

Leave a Comment