Paytm में Job कैसे पायें? How to Get a Job in Paytm?

8 नबम्बर 2016 ये दिन तो सभी भारतीयों को याद ही होगा क्योकिं इस दिन हमारे प्रधानमंत्री जी ने 500 और 1000 रूपये के नोट बंदी की घोषणा की उस वक्त लोगो को बहुत – सी परेशानीयों का सामना करना पड़ा था बहुत से लोगो के पास पैसों का भुगतान करने के लिए कैश मोजूद नही होता था इसीलिए तभी से भारत कैश लेस भुगतान की और आगे बड़ने लगा और आज हर तरह की खरीदारी के लिए चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफ़लाइन डिजिटल माध्यम से ही भुगतान करने का विकल्प चुन रहें है हाथ में नगदी की कमी और लम्बी लाइनों ने डिजिटल ट्रांस्जेक्सन को आम आदमी के लिए जरूरी बना दिया है

डिजिटल ट्रांस्जेक्टसन में पेटीएम एप एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है पेटीएम एक मनी ट्रांजेकशन एप है जिसके माध्यम से हम ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है ऐसा नही है कि सिर्फ पेटीएम ही डिजिटल मनी ट्रांस्फर एप है इसके आलावा भी बहुत से पेमेंट एप भी मोजूद है लेकिन भारत के अधिकतम नागरिक पेटीएम वोलेट का ही इस्तेमाल करते है पेटीएम की एक और खास बात ये है की पेटीएम एक भारतीय कम्पनी है और ये योग्य उम्मीदवार को अपनी कम्पनी में जॉब ऑफर भी प्रदान करती है

Paytm का पूरा नाम क्या है?

Paytm जिसका पूरा नाम Pay Through Mobile है एक भारतीय डिजिटल ट्रांजेकशन कम्पनी है जिसकी खोज विजय शेकर शर्मा ने की थी और one97 लिमिटेड द्वारा इसे साल 2010 में एक ऑनलाइन मोबाइल रिचार्च वेबसाइट के रूप में लांच किया गया था पेटीएम का मुख्यालय नॉएडा, उत्तरप्रदेश में है

शुरुआत में कम्पनी ने मोबाइल रिचार्च और यूटिलिटी बिल जैसे इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस बिल आदि के भुगतान की सरल सेवा प्रदान की और आज ये अपने मोबाइल एप पर उपभोगताओं को एक पूर्ण बाजार प्रदान करता है यहाँ पर आप ऑनलाइन शोपिंग, मोबाइल रिचार्च, टिकिट बुकिंग, टैक्सी बुकिंग, बिल पेमेंट, मनी ट्रांसफर जैसे काफी सारे काम पेटीएम से कर सकते है

अगर आप ऑनलाइन शोपिंग न करके बाजार में भी किसी दुकान से शोपिंग करते है तब भी आप अपने पेटीएम एप से पेमेंट कर सकते है इसके लिए दुकानदार के पास पेटीएम से मनी रिसीप करने के लिए क्यूआर कोड होना जरूरी है पेटीएम लगभग हर मोबाइल जैसे की एंड्राइड, विंडोज और आईओएस के लिए उपलब्ध है

Paytm में जॉब कैसे पायें?

पेटीएम कम्पनी का कहना है की भारत एक ऐसे क्रांति के दौर से गुजर रहा है यहाँ पर हर साल लाखों लोगो को उनके मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाली आवादी में जोड़ा जाता है इससे लोगो के लेंनदेंन और खरीददारी करने के तरीके में काफी बदलाव आ रहा है पेटीएम को इस बदलाब में सबसे आगे होने पर गर्व है क्योकि ये भारतीयों की रोजमर्रा की जिन्दगी को सरल बनाने के लिए अपने मिशन के साथ आगे बढ़ रहा है

अपने मोबाइल वोलेट के माध्यम से 80 मिलियन लोगो के जीवन को कैशलेस ले जाने की और पेटीएम भारत का सबसे भरोसेमंद मंच बनकर सामने आ रहा है ये सब सम्भव हो पाया है हमारे यहाँ काम कर रहें स्मार्ट एम्प्लोयी की मदद से उन्होंने काम करने का एक ऐसा माहौल बना दिया है यहाँ पर हम अपने एम्प्लोयी के इनोवेटिव सोच को प्रोसाहित करते है ताकि वो हमारी कम्पनी को एक नई ऊंचाई तक ले कर जा सकें इसी तरह पेटीएम हर साल असाधारण टीम बनाने की खोज पर दुनिया भर के सम्भावित उच्च उम्मीदवारों की तराश करता है पेटीएम ऐसे उम्मीदवार की तलाश में है जिसमे चीजो को लॉजिकली समझने की क्षमता हो समस्याओं को हल करने के लिए आगे रहता हो और उनमे सोफे गयें कार्य की पूरी जिम्मेदारी लेने की काबिलियत हो

अगर पेटीएम आपकी ड्रीम कम्पनी में से एक है तो आपको ये भी जानना जरूरी है की पेटीएम में जॉब पाने के लिए क्या करना होगा पेटीएम की हायरिंग प्रोसेस काफी सरल है वे ज्यादातर जॉब सर्च प्लेटफोर्म जैसे की linkedin, naukri.com, iimjobs.com इत्यादि पर अपनी वेकेंसी को साझा करते है साथ ही आपको समय – समय पर इसकी ऑफिसियल वेबसाइट paytm.com पर जाकर करियर ऑप्शन पर भी नजर रखना होगा जहाँ से आपको वेकेंसी के बारे में पता चल सकें आपको करना बस करना यही है कि आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट जॉब सर्च प्लेटफोम पर जाकर फिर एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना है यहाँ आपकी सभी जरूरी जानकरी पूछी जायेगीं आपको सभी डिटेल को भरना है और अपनी योग्यता और अनुभव के आधार पर जॉब कैटेगिरी सेलेक्ट करना है

पेटीएम कम्पनी आपकी एप्लीकेशन को देखकर ही आपको राइटिंग टेस्ट और इंटरव्यू के लिए चुनने का फैसला लेगी पेटीएम की खास बात ये है कि ये फ्रेशर को भी अपनी कम्पनी में जॉब करने का अवसर देते है

Paytm में जॉब पाने के लिए एलिजिबिलिटी क्या है?

पेटीएम में जॉब पाने के लिए आपके पास कुछ खास क्वालिफिकेशन का होना जरूरी है वो क्या है चलिए जानते है

पेटीएम में जॉब पाने के लिए आपके पास बीटेक, बीएससी, बीकॉम, बीसीए डिग्री होनी चाहिए आपको पुरे अकेडमिक करियर में 60% से ज्यादा मार्क्स होने चाहिए इसका मतलब है 10वी, 12वी और ग्रेजुएशन कोर्स में 60% से ज्यादा मार्क्स होने चाहिए कैंडिडेट के पास कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए साथ ही इंग्लिश लैंग्वेज का ज्ञान भी होना चाहिए कैंडिडेट में समस्याओं को समझने और उन्हें हल करने की क्षमता होनी चाहिए कैंडिडेट के पास अच्छी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे की c, c++, जावा, पाइथन इत्यादि और डेटाबेस का कांसेफ्त जैसे की Oracle, My SQL, VBA की पूरी जानकारी होनी चाहिए इसके अलावा स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज की भी जानकारी होनी चाहिए जैसे की HTML, Java Script, CSS, jQuery इत्यादि

अगर आपके पास ये सभी स्किल है तो आप पेटीएम में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है

Paytm में किस प्रकार की Job केटेगरी होती है?

पेटीएम मुख्य रूप से निम्नलिखित केटेगिरी में जॉब ऑफर करता है

  • Product Manager
  • UI (User Interface)
  • Designer
  • Product/UX User Experience Designer
  • Technical Architect
  • Assistant Engineer
  • IT Software Engineer
  • Technical Support
  • Data Analyst
  • Help Desk Support
  • Service Desk Support
  • Database Administrator
  • Marketing Manager
  • Sales Manager
  • इत्यादि

Paytm में Job के लिए सिलेक्शन प्रोसेस कैसे होता है?

पेटीएम के सिलेक्शन प्रोसेस को 3 स्टेप में विभाजित किया गया है और वो इस प्रकार है

Online Test

सबसे पहले राउंड में रिटेन टेस्ट दिया जाता है जिसमें अधिकतर प्रोग्रामिंग से सम्बन्धित प्रश्न होते है जो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में आपके ज्ञान का परिक्षण करते है पहला राउंड 45 मिनिट का होगा जिसमे 20 प्रश्न पूछे जायेंगे पेपर का स्तर मध्यम से कठिन होता है जो कैंडिडेट इस परीक्षा में सफल होंगे वो अगले राउंड के लिए क्वालीफाई होंगे

Technical Interview – 1

एक बार जब आप ऑनलाइन टेस्ट को पास कर लेते है तो आप इंटरव्यू के लिए आगे बढ़ जाते है ये एक टेक्निकल इंटरव्यू के साथ शुरू होता है आमतौर पर ये इंटरव्यू हायरिंग मेनेजर द्वारा आयोजित किया जाता है आप अपने पिछले प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप और एप्लीकेशन फॉर्म के आधार पर प्रश्नों की उम्मीद कर सकते है इसके आलावा आपसे OS, डाटा स्ट्रक्टर इत्यादी के प्रश्न पूछे जायेंगे

Technical Interview – 2

यदि काम करने पर रखने वाला मेनेजर आपको एक योग्य कैंडिडेट मानता है तो आपको टेक्निकल इंटरव्यू के दुसरे दौर से गुजरना होगा सीनियर मेनेजमेंट के सदस्य आमतौर पर इस इंटरव्यू को सम्भालते है ये नंबर सीरीज, अल्गोरिथम, डाटाबेस, HTML, SQL जैसे टेक्निकल प्रश्नों के साथ आपके तकनीकी कौशल का मुल्यांकन किया जायेगा

HR Interview

कुछ मामलों में 2 से अधिक तकनीकी इंटरव्यू हो सकते है लेकिन अंतिम दौर हमेशा एक HR Interview का होगा इसमें अधिकासं प्रश्नों का उद्देश्य आपकी क्षमताओं और आप पेटीएम के काम करने के कल्चर को समझते है या नही ये देखा जायेगा

अगर आप इन चारों स्टेप को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते है तो आपको पेटीएम में नौकरी करने के लिए रख लिया जायेगा

Paytm में Job करने पर कितनी Salary मिलती है?

अब अगर हम बात करें पेटीएम कम्पनी में जॉब करने पर आपको मिलने वाली सैलरी की तो पेटीएम कम्पनी में जॉब करने पर आपको सालाना लगभग 6 लाख रुपयें तक मिल सकते है और ये आपकी स्किल और काम करने के तरीके पर भी निर्भर करती है

आप Paytm में Job क्यों करना चाहते है?

अभी के समय में ऑनलाइन भुगतान करने के लिए पेटीएम का इस्तेमाल 150 मिलियन से भी ज्यादा लोग कर रहें हैं मतलब यहाँ पर आपकी जॉब सिक्योरिटी है मतलब ये कम्पनी कभी बंद नही होगी पेटीएम के कर्मचारिओं का सलाना वेतन औसत 6 लाख रूपये है पेटीएम एक युवा संग्ठन है जहाँ कर्मचारियो की औसत आयु लगभग 24 वर्ष मानी जाती है इसका मतलब है इस कम्पनी में नयें युवाओं को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का पूरा मौका दिया जाता है

पेटीएम हमेशा ये सुनिचित करता है कि उनके कर्मचारिओं को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ काम करने का मौका मिलें सफल और लाभदायक कम्पनी के साथ आप अपना भविष्य सुरक्षित महसूस करेंगे आपको पेटीएम के अंतराष्टीय कार्यलयों में जाकर भी काम करने के विकल्प मिलेंगे पेटीएम अपने कर्मचारियो को शिफ्ट बाई काम करने की सुविधा भी देता है पेटीएम अपने कर्मचारियो और उनके परिवार को स्वास्थ्य बीमा सुविधा भी देता है कुल मिलाकर पेटीएम काम करने के लिए एक शानदार जगह है अधिकतर लोग पेटीएम कम्पनी में काम करना चाहते है ताकि उन्हें अच्छी सैलरी भी मिलें और उनका भविष्य भी अच्छा हो पायें

अगर आपके पास काम करने का जस्बा है और आपके पास कोई वर्क एक्सपीरिएंस भी नही है तब भी आपको आसानी से पेटीएम में जॉब मिल सकती है इसके लिए आप समय – समय में इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर करियर सेक्शन में जाते रहिये और इसके एग्जाम को क्लियर करते रहिये

हमें और हमारी टीम को उम्मीद है पेटीएम में जॉब कैसे पायें से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आपको मिल गई है साथ ही अब आप पेटीएम कम्पनी में जॉब पाने के लिए अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दीजिये जिससे आपको जल्द से जल्द पेटीएम कम्पनी में जॉब करने का मौका मिल सकें और आप अपना करियर पेटीएम जैसी कम्पनी में बना सकें आगें भी इसी तरह की इनफार्मेशन लेते रहने के लिए हमारे नोटिफिकेशन बेल को ओंन कर लें पेटीएम में जॉब पाने से सम्बन्धित आपके दिमाग में कोई सवाल है तो आप उसे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया पर भी सम्पर्क कर सकते है

Leave a Comment