नेशनल जियोग्राफिक के बारे में आप जानते ही होंगेनेशनल जिओग्राफिक फोटोग्राफर, फिल्म मेकर, साइंटिस्ट की एक ग्लोबल कम्युनिटी है जो अपनी मैगजीन और टेलीविजन चैनल के द्वारा हमें एंटरटेन और एजुकेट करती है
साल 1888 में आया नेशनल जियोग्राफिक एक्स्प्लोरर और विजनरीज के लिए एक नॉनप्रॉफिटेबल ओर्गेजाइजेशन है इसका हेडक्वाटर बोशिंगन यूएस में है आज विश्व की लार्जेस्ट साइंटिस्ट एजुकेशन इंस्टिट्यूट में से एक बन चुकें नेशनल जियोग्राफिक के ऑफिस पूरी दुनिया में फैले हुए है
आपने भी नेशनल जियोग्राफिक से बहुत कुछ सीखा होगा खासकर इसके टीवी चैनल के द्वारा बहुत कुछ नया एक्सप्लोर किया होगा और शायद जब आपका भी मन होता होगा की खास आप इस अमेजिंग कम्युनिटी का हिस्सा बन पायें यानि उनकी टीम में कुछ न कुछ काम कर पायें तो कितना मजा आयेगा अगर ऐसा है तो जरूर आप में वो बात होगी वो फैशन और वो टेलेंट होगा जिससे की आप नेशनल जियोग्राफिक के साथ जुडकर शोकेश करना चाहें और बहुत कुछ नया सीखने की गोल्डन आपोर्टनिटी भी ग्रेफ कर पायें
ऐसे में आपको जरुर से जानना चाहिए की नेशनल जियोग्राफिक से जुड़ने के लिए आपको क्या करने की जरूरत होगी इसलिए आज हम आपको बताने वाले है की नेशनल जियोग्राफिक से आप किस तरह जुड़ सकते है यानि आप National Geographic में Job कैसे पा सकते है तो चलिए जानते है नेशनल जियोग्राफिक को ज्वाइन करने से जुडी सभी जरूरी जानकारिया
National Geographic में जॉब कैंसे पायें?
नेशनल जियोग्राफिक में आप चाहें फोटोग्राफर के दौर पर अप्लाई करना चाहें या राइटर के दौर पर या किसी और पोजीशन के लिए आप अप्लाई करें लेकिन इससे जुड़ने के लिए आपका क्यूरियस, क्रियेटिव, इनोवेटिव, अकाउंटटेबल, प्रोएक्टिव और टीम प्लेयर होना जरूरी है और यहाँ तक पहुचने के लिए आपको रिसर्च भी करनी होगी हार्ड वर्क के द्वारा इतना एक्सपीरिएंस भी गेंन करना होगा जिसमें आप नेशनल जियोग्राफिक को अप्रोच करने के लिए एलिजिवल हो सकें और एक्सप्लोर करने का फैशन तो आपमें होना तो जरूरी ही है आपमें ये सारी क्वालिटी और स्किल होनी ही चाहियें है
National Geographic में फोटोग्राफर की जॉब कैसें पायें?
नेशनल जियोग्राफिक में फोटोग्राफर की जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए क्या – क्या रिक्वायरमेंट्स होगी नेशनल जियोग्राफिक के फोटोग्राफ़र फ्रीलांसर होते है जो बहुत डीप्रेंट बैकग्राउंड से आते है और एक फोटोग्राफर के दौर पर अप्लाई करने के लिए आपके पास फोटोग्राफर का 5 से 10 साल का एक्सपीरिएंस होना जरूरी है और वाइल्ड लाइफ, अंडरवाटर, कल्चर, जियोग्राफिक और एरिया फोटोग्राफिक जैसे एरिया में आपकी स्किल होना भी जरूरी है इसलिए अगर आप फोटोग्राफिक में इंटरेस्ट रखते है तो इस एरिया में वर्क एक्सपीरिएंस लीजिये वो भी नेशनल जियोग्राफिक के एरिया को ध्यान में रखते हुए इस दौरान आपकी परफोर्मेंस जितनी शानदार होगी उतने ही आपके चांसेस होंगे नेशनल जियोग्राफिक से जुड़ने के लिए
National Geographic में राइटर की जॉब कैसें पायें?
आप नेशनल जिओग्राफिक में राइटर के तौर पर काम करना चाहते है तो राइटिंग स्किल पर फोकस करें नेशनल जियोग्राफिक के राइटर भी फ्रीलांसर ही होते है जिन्हें नेशनल जियोग्राफिक के एडिटर, साइंटिस्ट और मेजर फोकस सटोरिया असाइन करते है इसी लिए बेहतर यही होगा की साइंस जैसे एरिया में एक्सपीरिएंस ले ताकि आपका काम एडिटर के नजर में आ सकें
National Geographic में ट्रेवलर की जॉब कैसें पायें?
अगर आपके पास ट्रेवलिंग से रिलेटेड एक्सपीरिएंस है तो आप नेशनल जियोग्राफिक ट्रेवलर के लिए अप्लाई कर सकते है
Natgeoyourshot कम्युनिटी को फाइंड करके National Geographic में जॉब पायें?
आपके पास वैसे एक और पोसिबिलिटी है नेशनल जियोग्राफिक में अपना वर्क शोकेश करने की और वो है योर शॉट जो नेशनल जियोग्राफिक की ग्लोबल फोटो क्मुयिनिती है जहाँ पर आप अपना काम शेयर कर सकते है और नेशनल जियोग्राफिक के प्लेटफोर्म पर फीचर भी हो सकते है
इसके लिए आपको इन्स्टाग्राम पर आपको natgeoyourshot कमुनिटी को फाइंड करना है और अपनी क्लिक की हुए एक्सीलेंस फोटो को यहाँ पर टेग करना है आइथिग इसके द्वारा नेशनल जियोग्राफिक से सम्पर्क करना काफी आसान हो जायेगा और अगर आपका काम बाकाई में यूनिक हुआ तो ये भी पोप्सिबिल्टी है की नेशनल जियोग्राफिक के किसी प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए नेशनल जियोग्राफिक की टीम की और से आपको अप्रोच किया जाएँ इसीलिए आप जुड़े रहिये आगे बढ़ते रहिये
National Geographic में इंटर्नशिप करके जॉब पायें
नेशनल जियोग्राफिक इंटरशिप भी ऑफर करता है यानि इंटरशिप के द्वारा नेशनल जियोग्राफिक से जुड़ सकते है वहां के वर्क कल्चर को समझ सकते है और उनके अकोडिंग आगे परफोर्म करते हुए इस कम्युनिटी का हिस्सा बन सकते है वैसे आपको बता दे की नेशनल जियोग्राफिक सोसाइटी और नेशनल जियोग्राफिक पार्टनर दोनों ही समर इन्टर्नशिप ऑफर करती है वैसे ये इन्टर्नशिप बोशिगटीसी में ही दी जाती है और इसके लिए एलिजिव्ल होने के लिए केंडीडेट का यूएस कॉलेज या यूनिवर्सिटी अटेट करना जरूरी होता है
National Geographic में मिलने वाली सैलरी
नेशनल जियोग्राफिक अपने एम्प्लोयी को बहुत अच्छा सैलरी पैकेज तो ऑफर करते ही है उसके आलावा भी बहुत सारे बेनिफिट भी ऑफर करते है जैसे की वेकेशन, हेल्थ बेनिफिट, पैरेंटल लीव टाइम, फ्लेक्सिबल वर्क ऑप्शन, करियर डेवलपमेंट और भी बहुत कुछ यानि नेशनल जियोग्राफिक से जुड़ना हर तरह से अच्छा ही होता है
National Geographic में करियर अपोर्टनिटी
नेट जिओ इंडिया में करियर अपोर्टनिति के बारे में जाने तो इसमें होने वाले एक पोजीशन के बारे में बात करें तो आपको जॉब रिक्वायरमेंट्स का आइडिया हो जायेगा इसलिए नेट जिओ इंडिया में निकली एक जॉब पोजीशन के बारे में आपको बता देते है और ये पोजीशन है Senior Executive Programming यानि channel Content
इस पोजीशन के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन ग्रेजुएट है और इसमें 2 साल का एक्सपीरिएंस भी होना जरूरी है केंडीडेट में एक्सीलेंट कम्युनिकेशन स्किल्स, हाई लेवल कोआर्डिनेशन स्किल्स, और क्विक लर्निंग कैपबिलिटी होनी चाहिए और माइक्रोसोफ्ट के एक्सेल और वर्ड की प्रोपर नॉलेज होनी चाहियें और नेट जिओ इडिया की इस पोजीशन के लिए अप्लाई करने के लिए NatGeoIndiaHR@natgeo.com पर आप अपना रिज्यूमे शेयर कर सकते है
National Geographic में जॉब कैसें सर्च करें?
नेट जियोग्राफिक की करेंट अपोर्टनिति को आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के कैरियर पेज पर आसानी से सर्च कर सकते है और natgeo graphic की वेबसाइट के द्वारा भी आप अपनी प्रोफाइल सबमिट कर सकते है
अपनी स्किल को बूस्ट करें ताकि आपको नेशनल जियोग्राफिक के किसी भी प्रोग्राम से जुड़ने का चांस मिल सकें कंपीटीशन बहुत हाई है लेकिन टेलेंट को हायर करने वालो की कोई कमी नही है इसलिए अगर आप बाकइ में नेशनल जियोग्राफिक को ज्वाइन करना चाहते है तो पहले अपने विजन ने क्लालिटी लाइए वर्क एक्सपीरिएंस लीजिये लीग्स से हटकर सोचिये इसके बाद आप नेशन जियोग्राफिक में जॉब के अप्लाई कीजिये
अगर इस जानकारी को जानने के बाद बकाई में आपको काफी सारे आइडिया आ रहें है और आपको कुछ नाम और कुछ चेहरे नजर आ रहें है जो की कुछ इस टाइप का काम करते है तो आप नेशनल जिओग्राफिक में जॉब कर सकतें है इसलिए इस फील्ड में जॉब से रिलेटेड एक्सपीरियंस लेते रहिये जिससे आप अपने सपने को पूरा कर सकें यानि नेशनल जिओग्राफिक में जॉब पा सकें
और आगें भी इसी तरह की इनोवेटिव इन्फोर्मेशन लेते रहने के लिए हमारे साथ जुड़ें रहिये आखिर आप भी हमारे रीडर फैमिली का हिस्सा है जो लगातार हमारी इस साईट पर आकर इनोवेटिव इनफार्मेशन लेते रहते है