गूगल के बारे में हमें आपको बताने की जरूरत ही नही है क्योकिं आजकल बच्चे – बच्चे को पता है यदि उन्हें किसी भी चीज के बारे में जानकारी हासिल करना है तो उन्हें किस की हेल्प लेनी है क्योकिं गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है
जब भी हमें कोई जानकारी हासिल करनी होती है तो हम गूगल डॉट कोम पर ही जाते है कभी आपने सोचा है हमारे हर एक सवाल का जबाब गूगल के पास कैसे होता है इसके पीछे बड़े से बड़े बुद्धिमान व्यक्ति का ही हाथ है जिसने हमारी हर समस्या का हल कर दिया है हालाकिं आज का युग मशीनों का युग है लेकिन इन मशीनों को भी हिंसानो ने ही बनाया है और आगे भी ऐसे ही बनाते रहेंगे
गूगल में जॉब करने के लिए लाखों लोग सपना देखते है बताया जाता है कि गूगल में नौकरी करने के लिए हर साल 20 लाख से ज्यादा लोग अप्लाई करते है लेकिन इनमे से केवल 5 हजार लोगो को ही नौकरी मिल पाती है अगर आप भी गूगल कम्पनी में जॉब करने की इक्छा रखते है तो आपको पता होना चाहिए इसके लिए आवेदन कैसे और कहाँ से करना है इसलिए आज हम आपको बतायेंगे कि गूगल में जॉब कैसे पायें और उसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और इसमें कितनी सैलरी मिलती है?
सबसे पहले हम गूगल के बारे में थोडा सा जान लेते है गूगल का दुनिया की सबसे बड़ी से बड़ी टेक कम्पनी की सूची में पहला स्थान आता है गूगल की स्थापना 4 सितम्बर 1998 में हुई थी और गूगल का हेड ऑफिस अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में स्थित है इसके ब्रांचेज दुनिया के कई देशों में मोजूद है साथ ही हमारे भारत के कई शहरों में भी गूगल के ब्रांचेज है जिनमे मुम्बई, गुडगाँव, बैंगलोर और हैदराबाद
गूगल अन्य सामान्यं कंपनियों की तरह नही है ये इनोवेटिव है और इसका मुख्य ध्यान अन्य ओर्गेनाइजेसन के साथ इनफार्मेशन शेयर करना है हालाकिं बड़ते चरण के रूप में कम्पनी अपने कर्मचारियों पर अधिक ध्यान दे रही है क्योकिं कर्मचारी सभी कंपनियों की सफलता के लिए मुख्य हिस्सा होते है
गूगल जैसी कम्पनी के साथ काम करना किसी के भी सपने के सच होने के जैसा है क्योकिं इसमें नौकरी करने वालों को ठेर सारी सुविधाओं के साथ अच्छी सैलरी पैकेज भी मिलता है जैसे की हमने पहले ही बता दिया है की यहाँ नौकरी के लिए हर साल लाखों लोग आवेदन करते है लेकिन कुछ हजार लोगों को ही नौकरी मिल पाती है इससे आप अंजादा लगा सकते है की इसमें किस तरह के कैंडिडेट का चुनाव किया जाता होगा
गूगल में कर्मचारी अत्यंत आत्मविश्वासी होते है और अपनी नौकरी के साथ – साथ अपनी कम्पनी के लिए उत्साहित रहते है वो अपनी कम्पनी की सफलता के लिए कड़ी मेहनत करते है इसके लिए गूगल अपने कर्मचारियों को अच्छी सैलरी, रिवोर्ड, बोनस और कई तरह की सुबिधायें भी देता है गूगल उज्ज्वल और प्रतिभाशाली कर्मचारी के सेलेक्शन के लिए एक प्लेसमेंट प्रोसेस आयोजित करता है और इसमें टेस्ट और इंटरव्यू शामिल होते है
Google में जॉब के लिए इलिजिबिलिटी
गूगल कम्पनी का कहना है गूगल के कर्मचारियों का कोई एक प्रकार नही है जिससे की इन सब में एक जैसी योग्यता होनी चाहिए यदि आप किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहें है जिज्ञासा, जूनून और सीखने की इक्छा को महत्व देते है यदि आप ऐसे सहयोगियों की तलाश कर रहें है एक टीम लीडर के रूप में बड़ी चुनोतियो को लेने के लिए तैयार है तो आप फ्यूचर गूगलर है और गूगल में नौकरी पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए चलिए अब इसके बारे में जान लेते है
गूगल में नौकरी पाने के लिए आपके पास B.Tech या MCA की डिग्री होनी चाहिए आपको पूरे अकेडमिक करियर में 65% अंक बनाएं रखने चाहिए इसका मतलब है की 10th, 12th और B.Tech और MCA कोर्स में 65% अंक प्राप्त होने चाहियें
कैंडिडेट को इंग्लिश भाषा का ज्ञान पूरा होना चाहिए उन्हें इस भाषा में अच्छे से कम्यूनिकेट करना आना चाहिए इन्टरनेट, वेब रिसर्च, ऑनलाइन एडवरटाइजिंग, फ्रौंड डिटेक्शन, नमेरिकल एनालिसिस और इ-कोमर्स के बारे में अच्छे से ज्ञान होना चाहिए कैंडिडेट को गणित में माहिर होना चाहिए, रीजनिंग, गुड राइटिंग, वर्बल और कम्युनिकेशन स्किल जैसे विषय में अच्छी पकड़ होनी चाहिएं
कैंडिडेट के पास अच्छी प्रोग्रामिंग स्किल होना बहुत ही जरूरी है जैसे C, C++, Java इत्यादि कैंडिडेट के पास कंप्यूटर सोफ्टवेयर और हार्डवेयर का भी भरपूर ज्ञान होना चाहिए
Google में किस प्रकार की जॉब केटेगिरी होती है?
Engineering की जॉब पोजीशन
- Software Engineering
- STA ( Static Timing Analysis ) Engineering
- Application Development
- Product Management
Business की जॉब पोजीशन
- Quantitive Business Analysis
- Business Opreations
- Management
- Sales Strategy
Designer की जॉब पोजीशन
- UI (User Interface)
- UX (User Experience) Designer
- Visual Designer
- UX Researcher
Google में जॉब के लिए कैसे अप्लाई करें?
गूगल में जॉब पाने के लिए आप 3 तरीके से अप्लाई कर सकते है
Apply Online Using Website
गूगल में नौकरी पाने के लिए आपको गूगल की वेबसाइट career.google पर जाकर आप विभिन्न पदों पर और अलग – अलग जॉब रिक्वायरमेंट्स देख सकते है जो भी जॉब आपकी एजुकेशन और स्किल से मेल होती हो इसके लिए आप इसी वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
आप अपने पद का चुनाव करके अपना रिज्यूमे भी भेज सकते है ध्यान रहें आपका रिज्यूमे प्रवाशाली होना चाहिए ताकि आपके पास इंटरव्यू का कॉल आएगा या तो वो रिजेक्ट कर दिया जायेगा
Campus Placements
कॉलेज के प्लेसमेंट प्रोग्राम के लिए गूगल कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी को सेलेक्ट करता है जैसे IIT, NIT, DTU
Asia Pacific ( APAC ) Test
APAC टेस्ट गूगल द्वारा एक ऑनलाइन परीक्षा कराई जाती है जिसे कंप्यूटर साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यंग टेलेंट की खोज के लिए बनाया गया है ये एक कोडिंग कॉन्टेस्ट होता है जिसका आयोजन गूगल प्रति वर्ष करता है जो इक्छुक होते है वो इस परीक्षा के लिए रजिस्टर कर सकते है इस प्रतियोगिता के टॉप प्रतियोगी को गूगल में टेक्निकल जॉब के लिए इंटरव्यू देने का सुनहरा मौका मिलता है
गूगल में जॉब के लिए अप्लाई करने के बाद क्या होता है?
ऑनलाइन आवेदन के बाद अगर गूगल को लगता है आप उनके साथ कार्य क्र सकते है तो आपको इंटरव्यू के लिए कॉल आती है गूगल में इंटरव्यू टेलीफोन और हैंगआउट दोनों प्रकार से आयोजित क्या जाता है
यदि रिक्रूटर आपको किसी रोल के लिए पसंद करते है तो उनका अगला कदम गूगल के साथ टेलीफोन या हैंगआउट होता है इस इंटरव्यू में आपके रोल से सम्बन्धित ज्ञान का अंजादा लगाया जाता है
टेक्निकल रोल के लिए आपसे इंटरव्यू में डेटा स्ट्रक्चर और अल्गोरिथ्मं से जुढ़े कुछ सवाल पूछे जाते है बहुत सारे कोडिंग से रिलेटेड प्रश्नों के लिए भी आपको तैयार रहना चाहिए प्रत्येक प्रश्न के पीछे आपको आकलन करने का प्रयास किया जाता है जिससे आपकी प्रतिभा की सही – सही जानकारी मिल सकें टेलीफोन इंटरव्यू में आपका सिलेक्शन होने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए गूगल के ऑफिस में बुलाया जाता है जिसमे कैंडिडेट की सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित क्षमता को देखा जाता है आपमें लीडरशिप की क्वालिटी भी देखि जाती है जॉब रोल से सम्बन्धित सवाल पूछे जाते है जिससे ये पता लगाया जा सकें की आप अपने काम में एक्पर्ट है या नहीं
इंटरव्यू में आपको कई तरह की सिचुवेशन दी जाती है जिन्हें आपको सुलझाना होता है और उनके आधार पर उनका जबाब देना होता है यदि आप इंटरव्यू में सेलेक्ट हो जाते है आपको आपके पद के अनुसार कुछ दिन की ट्रेनिग कराई जाती है जिसके बाद आपको जोइनिंग लेटर दे दिया जाता है
Google में जॉब मिलने के बाद सैलरी पैकेज कितना होता है?
गूगल जितनी बड़ी कम्पनी है उतने ही बड़े इसके सैलरी पैकेज भी होते है गूगल के एम्प्लोयी की सैलरी करीब 1 करोड़ रूपये सालाना होती है गूगल में अच्छी सैलरी पैकेज के साथ बहुत सारी सुविधाएँ भी दी जाती है
जैसे कर्मचारियों को मुप्त में खाना दिया जाता है काम के स्ट्रेस को कम करने के लिए स्विमिंग पूल रिलेक्स हॉउस मेडिकल हेल्प जिम आदि प्रदान किया जाता है गूगल अपने कर्मचारियों को घर बैठे काम करने की सुबिधा भी देता है गूगल की पालिसी के अनुसार यदि कम्पनी के किसी कर्मचारी की मुत्यु हो जाती है तो गूगल उसके परिवार को उसकी सैलरी का आधा हिस्सा देता है यदि उनके बच्चे छोटे हो तो उन्हें 1000 डॉलर प्रति माह 19 साल की उम्र तक दिए जाते है गूगल में पूरी आजादी के साथ काम करने का मौका मिलता है और यहाँ पर काम करने के लिए दबाब भी नही बनया जाता
हर कोई गूगल कम्पनी में काम करना चाहता है ताकि सैलरी भी अच्छी मिले और उनका भविष्य भी अच्छा हो पायें तो हमें उम्मीद है आपको पता चल गया होगा की गूगल में जॉब कैसे पायें अगर आपके पास टेलेंट है और अगर आपके पास वर्क एक्सपीरियंस भी है तो आपको आसानी से गूगल में जॉब मिल सकती है
साथ ही आप इसी तरह की इनोवेटिव इनफार्मेशन सबसे पहले लेने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लें हम अपने टेलीग्राम चैनल पर न्यू जॉब ओपनिंग की इनफार्मेशन शेयर करते है जिससे आपको नई जॉब ओपनिंग के बारे में सबसे पहले पता चल सकें साथ ही हमें सोशल मीडिया पर भी फ़ॉलो कर लें