Apple में Job कैसे पायें? How To Get a Job In Apple?

एप्पल बड़ी टेक कंपनियों में से एक है ये कन्जूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर सोफ्टवेयर और ऑनलाइन सर्विसेज को डेवलप और सेल करने वाली मल्टी लेवल कम्पनी है एप्पल एक अमेरिकन कम्पनी है एप्पल का हेडक्वाटर कैलिफ़ोर्निया में है और इंडिया में इसके 4 सेल ऑफिस मुंबई, बेंगलुरु, हेदराबाद और गुरुगाऊ में है

Apple कम्पनी के फाउंडर Steve Jobs है इन्होने Stephen Wozniak के साथ मिलकर एप्पल कम्पनी शुरू की थी एप्पल कितनी बढ़ी और अडवांस तकनीक वाली कम्पनी है इसका अंजादा तो आपको भी होगा

एप्पल जैसी टेक फर्म में जॉब मिलना आसान तो नही हो सकता लेकिन अगर आप अपनी सही स्किल पर काम करें तो आपको जॉब मिलने के चांसेस बढ़ जरूर सकते है और आज हम आपको बताने वाले है एप्पल कम्पनी में जॉब के लिए अप्लाई करते टाइम आप के पास कौन सी स्किल और डिग्री होनी चाहिए और किस तरह की प्रेफेशन आपको एप्पल में जॉब के लिए तैयार कर सकती है इसीलिए इस जानकारी को लास्ट तक जरूर पढ़िए

प्रोफेशनल के आलावा स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट भी एप्पल में एंट्री लेवल जॉब और टेम्परी पोजीशन के लिए अप्लाई कर सकते है

Apple कम्पनी में Job कैसे सर्च करें?

एप्पल कम्पनी में जॉब सर्च करने के लिए आप इसकी वेबसाइट पर विजित कर सकते है और अपना एप्लीकेशन उस जॉब पोजीशन के लिए अप्लाई कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आपके पास एप्पल आईडी होना जरूरी है अप्लाई करने से पहले आपका एप्पल जॉब के बारे में बहुत कुछ जानना जरूरी है जैसे की –

एप्पल में वर्क करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए भले ही आपके पास वर्क एक्सपीरियंस न हो लेकिन आपको अपनी जॉब पोजीशन के अकोडिंग एजुकेशन, और टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड होना चाहिए स्किल रखने वाले कैंडीडेट को जॉब मिलने के चांसेस तो काफी बढ़ भी जाते है

Apple में Job के लिए किस पोजीशन के लिए Apply करें?

अगर आप लोगो को प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देना पसंद करते है तो सेल्स पोजीशन के लिए अप्लाई कर सकते है अगर आप प्रॉब्लम सोल्विंग स्किल रखते है तो टेक्निकल सपोर्ट पोजीशन के लिए अप्लाई करें और स्टोर को मेनेज करना आपको इंटरेस्टिंग लगता है तो लीडरशिप पोजीशन आपके लिए बिलकुल सही रहेगी एक्सपीरिएंस कंप्यूटर साइंटिस्ट होने पर आप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पोजीशन के लिए अप्लाई करें और अगर आप एप्पल यूजर एक्सपीरियंस में शामिल होना चाहते है तो डिजाईन टीम के लिए अप्लाई करें

Apple में Job के लिए जरूरी डिग्री कौन – सी है?

एप्पल की फाइनेंस जॉब जैसे फाइंनेंसियल एनालिटिक्स और मैनेजर के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास फाइनेंस या इकोनॉमिक्स में डिग्री होनी चाहिए और अगर आपने फाइनेंस में एमबीए किया है तो इसका बेनिफिट आपको जरूर मिलेगा

एप्पल की एजुकेशन जॉब्स जैसे प्रोडक्ट मैनेजर और प्रोग्राम लर्निंग मैनेजर की जॉब के लिए अप्लाई करते टाइम आपके पास एजुकेशन या डिजाईन में डिग्री होनी चाहिए

एप्पल की सॉफ्टवेयर जॉब्स जैसे सॉफ्टवेयर इंजिनियर, आईओएस एप्लीकेशन डेवलपर, गेम डेवलपमेंट सलूसन इंजिनियर और फ्रंट एंड इंजिनियर के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास कंप्यूटर साइंस में डिग्री होनी चाहिए और आपको C++, पाइथन, जावा स्क्रिप्ट, SQL जैसी प्रोग्रामिंग नॉलेज होनी चाहिए

इनफार्मेशन सिक्युरिटी जॉब के लिए आपके पास कंप्यूटर साइंस में सायबर सिक्युरिटी में डिग्री होनी चाहिए साथ ही आपको ऑथेंटिकेशन प्रोटोकॉल्स, क्रिप्टोग्राफ़ी, सिक्यूरिटी आर्किटेकचर और कंप्लायंस की डीप नॉलेज होनी जरूरी है

मशीन लर्निंग और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस जॉब्स के लिए आपके पास कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजिनियर, फिजिक्स, स्टेस्टिक्स जैसी फील्ड में मास्टर या बेचलर डिग्री होनी चाहिए

डाटा और एनालिटिक्स जॉब्स के लिए आपके पास मैथ, बिजनेस एनालिटिक्स, बिजनेस इंटेलिजेंस, कंप्यूटर साइंस में डिग्री और इस पोजीशन से रिलेटेड स्किल भी होना जरूरी है

बिज़नस और मार्केटिंग जॉब्स के लिए एमबीए की डिग्री जरूरी है

Apple में किस तरह की Job के लिए Apply किया जा सकता है?

Internship

एप्पल में जॉब पाने का बहुत अच्छा रास्ता इंटर्नशिप करना होता है और यंग प्रोफेशनल और स्टूडेंट को एप्पल इंटर्नशिप की पोजीशन आसानी से मिल सकती है लेकिन इसके लिए आपके पास एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी स्किल होनी चाहिए जो आपको भीड़ से अलग करती हो

Work From Home Jobs

एप्पल कम्पनी में होम बेस जॉब्स का ऑप्शन भी मिलता है यानि आप एप्पल कम्पनी के लिए वर्क फ्रॉम होम भी कर सकते है ये जॉब पार्ट टाइम और फुल टाइम पोजीशन पर होती है इस तरह की जॉब में आप एप्पल केयर सर्विस के मेम्बर बनेगें और आपका काम होगा फ़ोन कॉल और चैट सॉफ्टवेयर पर एप्पल सोफ्टवेयर, हार्डवेयर, सर्विसेस और एक्सेसरीज के बारे में एडवाइस देना

Store Jobs

एप्पल में आप स्टोर जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते है इसमें 3 केटेगिरी होती है सेल्स, कस्टमर सपोर्ट और लीडरशिप ओपोर्टनिटी एप्पल स्टोर के वर्कर की पोजीशन पर भी एप्पल में काम कर सकते है

Apple में Job के लिए Apply कैसे करें?

एप्पल कम्पनी को फेशनेट और हैप्पी एम्पोयिज पसंद है साथ ही ऐसे केंडीडेट जो फेक न हो आपको इसके लिए रिज्यूमे तैयार करना होगा जिसमे आपकी प्रोफेशनल स्किल्स और अचीवमेंट के आलावा आपकी पर्सनालिटी भी शो हो सकें

आपको एप्पल प्रोडक्ट की डीप नॉलेज भी होनी जरूरी है और एप्पल में काम करने का तरीका भी पता होना चाहिए साथ ही इस रिज्यूमे में ये भी मेंशन होना चाहिए एप्पल कम्पनी की एबिलिटी में आप कितना यकीन रखते है

एप्पल में जॉब पाने का बेस्ट तरीका रेप्रेंस को बताया गया है यानि आपका कोई जान पहचान का पर्सन एप्पल में जॉब करता है तो उसकी रेफरेंस से आपको जॉब मिलना आसान हो सकता है

लेकिन अगर आपके पास रेफरेंस नही है तो आप ऑनलाइन अप्लाई करें और लिंक्दीन पर अपना रिज्यूमे पोस्ट करें

अप्लाई करने के बाद अगर आप नेक्स स्टेप के लिए सेलेक्ट हो जाते है तो आपको पता होना चाहिए एप्पल इंटरव्यू में 4 स्टेप तक हो सकती है और हाइरिंग प्रोसेस में लगने वाला टाइम 2 हफ्ते से 4 महीने तक का समय लग सकता है

इंटरव्यू की पहले स्टेप के साथ फ़ोन कॉल पर इंटरव्यू होता है इस 30 मिनिट के राउंड में आपके पास इन्फ्रेसंन बनाने का चांस होता है आपके पास इन सवालों के जबाब भी होने चाहिए की आप एप्पल में जॉब क्यों करना चाहते है और आपको क्यों लगता है की आप इस पोजीशन के लिए बेस्ट ऑप्शन है

अगर आप रिक्रुडेट सूटेबल कैंडीडेट लगते है तो आपको विडियो इंटरव्यू के लिए भी तैयार रहना होगा इसका मैन पर्फस आपकी प्रोब्लम सोल्व्बिंग स्किल का पता लगाना होता है आप लोगो से कैसे घुलते मिलते है क्योकिं एप्पल को ऐसे एम्प्लोयी चाहिए होते है जो कस्टमर की प्रोब्लम को हैंडल कर सकें और उन्हें एडवाईज दे सकें और लास्ट स्टेज पैनल इंटरव्यू होती है जिसमे सेलेक्ट होने के बाद आपको जॉब मिल जाती है

इस जानकारी को जानने के बाद आप ये तो समझ ही गयें होंगें एप्पल में जॉब कैसे मिलती है और एप्पल में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें हमें उम्मीद है एप्पल में जॉब पाने की ये जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी

इसी तरह की जानकारी लेते रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये साथ ही अगर आप एप्पल में जॉब के बारे में और अधिक जानना चाहते है तो हमें सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करके हमसे सवाल कर सकते है साथ ही आप हमे टेलीग्राम पर भी ज्वाइन कर ले हम टेलीग्राम पर भी लेटेस्ट जॉब ओपनिंग के बारे में जानकारी देते है

Leave a Comment