माइक्रोसॉफ्ट का नाम तो हर कोई जनता है क्योकिं टेक्नोलॉजी और माइक्रोसॉफ्ट साथ – साथ ही चलते है माइक्रोसॉफ्ट एक फेमस सॉफ्टवेयर कम्पनी है जो माइक्रोसॉफ्ट विंडो और माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के लिए जानी जाती है
माइक्रोसॉफ्ट कार्फोरेट एक अमेरिकन मल्टी लेवल कम्पनी है जो कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, कन्जूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर्सनल कंप्यूटर और इससे रिलेटेड सर्विसेस को डेवलप और सेल करने का काम भी करती है इस कम्पनी का हैडक्वाटर वाशिंगटन में है और जिन बड़ी – बड़ी कम्पनी में जॉब करने का सपना आप देख सकते है उन्ही कंपनीज में से एक है माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया डेवलपमेंट सेंटर, माइक्रोसॉफ्ट का एक लार्ज रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर जो हैदराबाद में सेटअप किया गया है और इंडिया के बैंगलोर, नॉएडा और हैदराबाद में माइक्रोसॉफ्ट के एम्पोयोरिज इसके 3 ग्रुँप यानि माइक्रोसॉफ्ट आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस और रिसर्च ग्रुप, क्लाउड और एंटरप्राइज ग्रुप के अंडर वर्क करते है ऐसे में अगर आप चाहते है कि आपको माइक्रोसॉफ्ट में जॉब करने का चांस मिल जाएँ तो आपको इसका प्रोसेस भी समझना होगा इसलिए आज हम आपको बताने वाले है की आप कैसे माइक्रोसॉफ्ट में जॉब ले सकते है
माइक्रोसॉफ्ट जैसी कम्पनी में जॉब पाना यूँ तो बिलकुल भी आसान नही दिखाई देता लेकिन अगर आप बाकई में स्किल्स और वर्क के फेशेनेट है तो आपके माइक्रोसॉफ्ट में जॉब पाने के चांसेस काफी बढ़ जाते है क्योकि माइक्रोसॉफ्ट ऐसे ही एम्पलोइज को हायर करना चाहता है जो सीखने के स्ट्रोंग डिजायर रखते है और फेशेनेट होते है
Microsoft में जॉब एरिया
माइक्रोसॉफ्ट में एम्प्लोइज अपोर्टनिटी इन डिपार्टमेंट में मिलती है
- Software Engineering
- Software Development
- Associate S/O Engineer
- Product Testing
- Quality Analyst
- Project Trainee Engineer
- Production Support Associate
- Software Analyst
- Junior Developer
- Program Manager
- Data Platform Engineer
- Architect
माइक्रोसॉफ्ट प्रोफेशनल्स को तो जॉब ऑफर करता ही है साथ ही स्टूडेंट और ग्रेजुएट के लिए भी माइक्रोसॉफ्ट में जॉब पाने के लिए बहुत से ऑप्शन है माइक्रोसॉफ्ट में एंट्री लेवल पोजीशन की जॉब के लिए कॉलेज डिग्री कम्पलसरी नही है लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर साइंस में बेचलर डिग्री हो तो ये आपके लिए माइक्रोसॉफ्ट में जॉब पाने के लिए हेल्पफुल हो सकती है
माइक्रोसॉफ्ट में जॉब करने के लिए आपके पास डिग्री से पहले स्किल्स का होना जरूरी है क्योकिं माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी स्किल्स को प्रेफेंस देती है यानि यदि आपके पास लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की नॉलेज है और सोफ्टवेयर प्रोग्राम की नॉलेज है और आप माइक्रोसॉफ्ट के जॉब क्राइटेरिया पर खड़े उतरते है तो आप माइक्रोसॉफ्ट में जॉब पा सकते है
Microsoft में जॉब के लिए जरूरी स्किल
- Software Development
- C
- C ++
- C #
- Java
- JavaScript
- SQL
- Python
- Algorithms
अगर इन स्किल को केटेग्राइज करके देखे तो जॉब पोजीशन के अकोडिंग जरूरी स्किल ये होनी चाहिए
Microsoft में डिजाईनर की जॉब पोजीशन के लिए जरूरी स्किल
- User Interface Design
- Graphic Design
- Web Design
- Photoshop
- Illustrator
- Information Architecture
- Art Direction
Microsoft में इंजिनियर की जॉब पोजीशन के लिए जरूरी स्किल
- C++
- C
- C#
- Java
- Soft Development
- Python
- JavaScript
- Agile Methodologies
- SQL
Microsoft में प्रोजेक्ट मैनेजर की जॉब पोजीशन के लिए जरूरी स्किल
- Project Management
- Leadership
- Custom
- Strategy
- Cloud Computing
- Product Marketing
- Enterprise Software
Microsoft में डाटा साइंटिस्ट की जॉब पोजीशन के लिए जरूरी स्किल
- Data Analysis
- SQL
- Project Management
- Machine Learning
- Data Mining
- Business Analysis
- Python
ये स्किल्स माइक्रोसॉफ्ट में जॉब के लिए तो जरूरी है इनके साथ ही एप्पल और गूगल जैसी कई कम्पनीज के लिए भी जरूरी है साथ ही गुड कमुनिटीकेशन स्किल टेक्निकल सब्जेक्ट पर गुड कमांड किसी भी लोकेशन और शिफ्ट में काम करने और रेडी होने का फेशन लेकिन इस बात को इग्नोर नही किया जा सकता की अगर आप डिग्री और स्किल्स दोनों रखते है तो आपको मिलने वाली जॉब पोसिबिलिटी काफी बढ़ जाएँगी इसलिए स्किल्स के साथ –साथ कौन सी डिग्री आपकी हेल्प करेंगी ये भी तो पता होना चाहिए
Microsoft में एंट्री लेवल जॉब पोजीशन के लिए जरूरी डिग्री
- Tech
- CSE
- CSE With Bioinformatics
- IT
इन डिग्री के साथ क्लास 10th और 12th में मिनिमम 70% मार्क होने चाहिए जो डिग्री कोर्स आपने किया है जिसमे मिनिमम 6 Cumulative Grade Point Average (CGPA) होना चाहिए ऐसा कैंडीडेट जो पोस्ट ग्रेजुएट हो उनकी अंडर ग्रेजुएट डिग्री में मिनिमम 70% मार्क्स होने जरूरी है
Microsoft में जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी डोक्युमेंट
अप्लाई करने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म फिल करना होगा और उसके साथ रिज्यूमे अटेच करना होगा इस प्रोसेस में आपको इन डॉक्युमेंट की जरूरत होगी –
- 10th or SSC Mark sheet
- 12th or Diploma Mark Sheet
- Semester Wise Mark Sheet in Graduation & Post Graduation
- Photo ID Proof (Pan Card or Passport or Driving License or College ID )
- Passport Size Photograph
- Curriculum Vitae or Resume
माइक्रोसॉफ्ट हर साल नयें कैंडीडेट के लिए रिक्रुटमेंट प्रोसेस आयोजित करता है जिसमे 3 राउंड होते है
- Written and Online Test
- Technical Interviews
- HR Interview
और माइक्रोसॉफ्ट का रिक्रुटमेंट प्रोसेस 2 तरह से होता है
- On – Campus Recruitment Drives
- Off – Campus Recruitment Drives
माइक्रोसॉफ्ट ऑन कैंपस रिक्रूटमेंट में 5 राउंड होते है
- Online Coding Test
- Written Round
- 3 Technical Rounds
- HR interview
ऑफ़ कैंपस रिक्रूटमेंट में माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइटपर जाकर और लिंकडिन पर अप्लाई किया जा सकता है इसी रेफरेंस के द्वारा अप्लाई कर सकते है अगर आप शॉट लिस्ट हो जाते है तो आपको टेक्निकल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा या फिर फोन कॉल के जरिये इंटरव्यू लिया जायेगा इस प्रोसेस की मदद से आप माइक्रोसॉफ्ट में फ्रेशर के दौर पर अप्लाई कर सकते है
इस तरह आप माइक्रोसॉफ्ट में जॉब पाने के लिए फ्रेशर के तौर पर अप्लाई कर सकते है क्योकि अब आपके पास माइक्रोसॉफ्ट में जॉब कैसें पायें से सम्बन्धित सभी जरूरी जानकारी है जिसे ध्यान में रखकर आप माइक्रोसॉफ्ट में जॉब के लिए माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकतें है
साथ ही माइक्रोसॉफ्ट में जॉब पाने की इस इनफार्मेशन को शेयर करना न भूले और आप इसी तरह की जॉब वैकेंसी से सम्बन्धित इनफार्मेशन लेते रहने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लें क्योकिं हम अपने टेलीग्राम चैनल पर न्यू जॉब ओपनिंग की जानकारी शेयर करते है जिससे आपको जॉब वैकेंसी की इन्फोर्मेशन मिलती रहें