Statistician कैसे बनें? How to Become Statistician?

अच्छा एक बात बताइये आपको नंबर के साथ खेलना बहुत अच्छा लगता है और आपको Statistician मेथड अच्छे लगते है क्या आप इन मेथड को प्रेक्टिकल यूज में अप्लाई करना पसंद करेंगे अगर हाँ तो आप statistician बनने के बारे सोच सकते है क्योकिं बिजनेस वर्ल्ड में इन्वेस्मेंट के चलते Statistician की डिमांड काफी बढ़ गई है और अब ये फास्टेस्ट ग्रोविंग करियर में से एक बन चूका है

अगर आपका Statistician बनने का इरादा है तो ये आपके लिए एक शानदार करियर ऑप्शन बन सकता ही क्योकिं इसमें स्कोप भी नजर आ रहा है जॉब सिक्यूरिटी भी है और सैलरी पैकेज भी काफी अच्छा ऑफर होता है इसीलिए आपको इस करियर ऑप्शन के बारे में सोचना चाहिए क्योकि आज हम Statistician बनने से जुडी सारी जरूरी जानकारी बताने वाले है

Statistician क्या करता है?

Statistician एक मैथमैथेसियन होता है जो एनालिटिक्स स्किल का यूज़ करके डेटा को इंटरप्रिंट करने और कांक्लुसन करके उसे ड्रा करने का काम करता है सही प्रोसेस को यूज करके डेटा कलेक्ट करने की ट्रेनिंग देना डाटा कलेक्शन, tabulation, और Statistician जॉब में इन्वोल्व वर्कस के लिए इंस्ट्रक्सन लिखना भी Statistician की ही रिस्पोंसबिलिटी होती है Statistician के प्रमुख काम –

  • Data Collection and Interpretation
  • Data Analysis
  • Applying Sample Techniques
  • Designing Research Projects
  • Identifying Data Trends
  • Drawing up Business Strategies

Statistician के कई सारे टाइप भी होते है जो की चूस किये गये वर्क फील्ड के अकोडिंग होते है जैसे की Statistician जो मैथ्मेटिकल टेकनिक और मॉडल का यूज करके रियल वर्ल्ड इशु को सोल्व करने  में मदद करते है, Data Analytics जो कम्पनी में डेटा की बहुत लार्ज कलेक्शन से डील करते है और किसी भी प्रोब्लम को सोल्व करने के लिए डेटा सेन्स को कलेक्ट करके क्लीन और इंटरप्रिंट करते है और, Statistician Analytics जो डॉकुमेंट और एनालिटिक्स लिखते है और साथ में डेटा कलेक्ट और एडिट भी करते है यानि Statistician भी कई तरह के होते है

Statistician बनने के लिए जरूरी स्किल

एक सक्सेसफुल Statistician बनने के लिए आपके पास मशीन लर्निग स्किल होना चाहिए इसके लिए C, C++R, java और पाइथन जैसे कम्पुटर लेंवेज पर आपकी कमांड होनी चाहिये, क्लाउड कम्प्युटिंग और SQL डेटाबेस की अच्छी जानकारी होनी चाहिए मैथमेटिक का एक्सपर्ट होना जरूरी है टेक्निकल प्रोग्राम में तो एक्सपर्ट होना ही चाहिए साथ ही आपमें निम्न स्किल का होना का भी होना जरूरी है

  • Multitasking Skills
  • Critical Thinking Skills
  • Analytical Skills
  • Problem Solving Skills
  • Writing Skills
  • Teamwork Skills

Statistician कैसें बने?

Statistician बनने के लिए आपको स्कूल लेवल से ही माइंड तैयार करना होगा क्योकि 10+2 क्लास आपको साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम से पास करनी होगी जिसमे मैंन सब्जेक्ट मैथ हो आपकी मैथमेटिकल स्किल भी एक्सीलेंस होनी चाहिए क्योकि स्कूल टाइम से ही आप मैथ प्रोब्लम को सोल्व करके आप अपनी मैथ स्किल्स को शार्प बनाते रहें

Statistician बनने के लिए आप Statistician में कोई भी बेचलर डिग्री कोर्स कर सकते है जो आपकी स्किल और नॉलेज से मेच करता हो जैसे BSc (Hons ) Statistician जो की 3 साल का कोर्स होता है जिसमे एडमिशन के लिए 12 में मैथ सब्जेक्ट में 50% मार्क्स होना जरूरी है B.Sc Mathematics Hons कोर्स भी कर सकते है

BSc (Hons ) Statistician कोर्स में एडमिशन के लिए टॉप कॉलेज

  • Amity University, Mumbai and Kolkata
  • Banaras Hindu University, Varanasi
  • Chhatrapati Shivaji Maharaj University, Mumbai
  • M. College of Science, Imphal
  • Aliah University, Kolkata

बेचलर डिग्री लेने के बाद आप चाहे तो सेम फील्ड में मास्टर डिग्री भी ले सकते है ताकि आपकी नॉलेज, स्किल और सब्जेक्ट पर कमांड बन सकें और ऐसा ही एक कोर्स है M.Sc Statistics ये कोर्स एक ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है ये 2 साल का होता है और इसमें एडमिशन के लिए मैथ में बेचलर डिग्री होना जरूरी है

M.Sc Statistics कोर्स करने के लिए टॉप कॉलेज

  • Chandigarh University, Chandigarh
  • Hindu College, Delhi University
  • NIMS University, Jaipur
  • Madras Christian College, Chennai
  • Joseph’s College, Bangalore

जॉब प्रोफाइल की बात करें तो आपको ये जानकर के ख़ुशी होगी की Statistician प्राइवेट कम्पनी में तो अच्छी जॉब पा ही सकते है और अगर आप गवर्मेंट जॉब कहते है तो Indians Statistical Service (ISS), Civil Service और Indian Economics Services जैसे एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है इनके आलावा आप इन सेक्टर में भी जॉब पा सकते है

  • Data Analysis
  • Healthcare
  • Financial Firms
  • Education
  • Research and Development
  • Sports
  • Psychology

Statistician बनने के बाद सैलरी

सैलरी की बात करें तो गवर्मेंट सेक्टर में ये 4 से 5 लाख प्रति साल हो सकती है जबकि प्राइवेट सेक्टर में 3 से 6 लाख प्रति साल तक आपकी सैलरी हो सकती है ट्रेनिग और एक्सपीरियंस के साथ एक Statistician की सैलरी इनक्रीज होती रहती है ये सैलरी आपके एक्सपीरिएंस को 20 लाख प्रति इयर भी जा सकती है

ये जानकारी अब पूरी हुई जिसमे आपने Statistician बनने से जुडी सारी जरूरी जानकरी ले ली है और आपको सनझ आ गया होगा की अगर आपको Statistician बनना है तो मैथ का धुरंधर आपको बनना ही होगा और इसकी तैयारी स्कूल से ही शुरू करनी होगी

आपको Statistician बनने का करियर अपने लिए सही लगा हो तो इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दीजिये हमारी शुभकामनायें आपके साथ है आप Statistician जरुर बनेंगे इसी के साथ आपके फ्रेंड या क्लासमेट को भी Statistician बनना है तो उनके साथ भी इस जानकारी को शेयर कीजिये आपको इस साईट पर इसी तरह की इनोवेटिव और करियर से जुड़ी जानकारी मिलती रहेगी इसके लिए आप हमारे साथ बने रहें और हमें सोशल मीडिया पर फ़ॉलो कर लें

Leave a Comment