RBI Governor कैसे बनें? How to Become RBI Governor?

कभी – कभी लगता है न कि नोट पर जिसके सिग्नेचर होते है वो कितना बड़ा आदमी होगा तो क्या आप जानते है इंडियन करेंसी के नोट के ऊपर वो सिग्नेचर किसके होते है वो आदमी करता क्या है कितनी सैलरी होती होगी अगर आप जानते है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर आप नही जानते है तो हम बताते है –

इंडियन करेंसी में एक एक रूपये के नोट को छोड़कर बाकि सारे नोट पर RBI Governor के सिग्नेचर होते है इसके साथ – साथ आपको ये इन्टरेटिंग इनफार्मेशन भी दे देते है की एक रूपये के नोट पर फाइनेंस सेकेट्री के सिग्नेचर होते है क्योकि एक रूपये का नोट Ministry of Finance यानि वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है

इंडियन करेंसी नोट पर आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर इस बात से ही आप समझ गयें होंगे की आरबीआई गवर्नर की पोजीशन कितनी रिस्पोंसिबल होती है और हो सकता है की आप खुद को आरबीआई गवर्नर की पोजीशन पर देखना चाहते है और उसके लिए हार्ड वर्क करने से भी नही घबराते है तो इसलिए हम आपको बताने वाले है RBI Governor कैसे बनें? से जुडी पूरी जानकारी जिसे जानने के बाद आप समझ जायेंगे की आपको इस पोजीशन तक पहुचने के लिए कौन सा प्रोसेस फ़ॉलो करना होगा

वर्तमान में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास है जो आरबीआई के 25वें गवर्नर बनें यानि इनसे पहले 24 गवर्नर रह चुकें है आपके लिए ये जानना भी जरूरी है RBI क्या है? और आरबीआई गवर्नर की क्या डूयूटी होती है

RBI क्या है?

RBI यानि Reserve Bank of India ये इंडिया का सेन्ट्रल बैंक है जिसे बैंकों का बैंक भी कहा जाता है भारत सरकार की बैंकिंग को कंट्रोल करने का काम इसी बैंक का होता है यानि इंडियन करेंसी से जुड़े इशुस को रेगुरेट करना, देश के फोरेन रिसर्व यानि विदेशी मुद्रा भंडार को मेंटेन करना और क्रेडिट कंट्रोल करने जैसे बहुत से जरूरी काम RBI के द्वारा किये जाते है

RBI Governor की क्या डूयूटी होती है?

आरबीआई गवर्नर की बात करें तो ये बहुत ही रिस्पोंसिबल पोजीशन होती है जिसे आरबीआई की सारी रिस्पोंस्बिलिटी को पूरा करना होता है जैसे करेंसी जारी करने की प्रकिया को मोनिटर करना, और नए और फोरन बैंक को लाइसेंस जारी करके बहुत ऐसे काम करना जो इंडियन करेंसी सिस्टम को मेंटेन करने के लिए काफी जरूरी है आरबीआई गवर्नर को PMO यानि Prime Minister Office के द्वारा 5 साल के लिए अपोइन्ट किया जाता है आरबीआई गवर्नर की पोजीशन स्टेट मिनिस्टर के बराबर होती है

RBI Governor कैसें बनें

RBI Governor की पोजीशन पर पहुचने वाले ज्यादातर केन्डीटेड आईएएस के बैकग्राउंड से रहें है लेकिन आरबीआई गवर्नर बनने के लिए ये कोई कंडीसन नही है आरबीआई गवर्नर बनने के लिए बेसिक क्वालिफिकेशन एजुकेशन है ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट आरबीआई गवर्नर बनने की प्रोसेस का हिस्सा हो सकती है इनके आलावा अकाउंटेंट यानि CA भी आरबीआई गवर्नर बन सकते है लेकिन आरबीआई गवर्नर बनने के लिए बेसिक एजुकेशन के आगे एक्सपीरिएंस होना जरूरी है

आरबीआई गवर्नर बनने के लिए केन्डीटेड को इंडियन बैंकिंग सिस्टम की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए उसका इकोनोमी में अच्छा होना जरूरी है और इन डिपार्टमेंट में से किसी एक में काम करने का एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है

  • Ministry of Finance
  • IMF (International Monetary Fund) या World Bank
  • Reputed Financial और Banking Organization
  • किसी बैंक का चेयरमैन या जनरल मैनेजर भी हो सकता है

इनके आलावा RBI गवर्नर बनने के लिए ये भी जरूरी है है की कैंडिडेट पार्लियामेंट या स्टेट लेजिस्लेचर का मेंबर न हो और वो किसी दुसरे ऑफिस में प्रॉफिटेबल पोस्ट पर काम नही कर रहा हो आरबीआई गवर्नर बनने के लिए ऐज लिमिट भी होती है यानि इस पोस्ट के लिए इंडियन सिटीजन का कम से कम 35 साल का होना जरूरी है

RBI Governor की सैलरी कितनी होती है?

आरबीआई गवर्नर की सैलरी की बात की जाएँ तो आरबीआई गवर्नर को लगभग 2.5 लाख प्रति महीने की सैलरी मिलती है

अगर आप आरबीआई गवर्नर बनना चाहते है तो इस प्रोसेस को अच्छे से फ़ॉलो करे आरबीआई गवर्नर बनने के ज्यादा चांस तभी होते है जब आपके पास बैंकिंग सिस्टम और फाइनेंस की अच्छी जानकारी हो

आप ये भी समझ गयें होंगे की डायरेक्ट आरबीआई गवर्नर बनने के लिए न तो कोई कोर्स होता है और न ही कोई ट्रेनिंग इस पोजीशन पर पहुचने के लिए आपको बैंकिंग एक्सपर्ट बनना होगा और इंडियन सिविल सेवा में होने पर आरबीआई गवर्नर बनने के चांस बढ़ जाते है तो अभी से तैयारी शुरू कर दीजिये ताकि आप किसी न किसी रास्ते से आरबीआई गवर्नर की पोस्ट तक पहुच जाएँ

हमें उम्मीद है RBI Governor बनने से सम्बन्धित आपको सभी जानकारी आसान भाषा में मिल गई होगी और इसी तरह की इनोवेटिव जानकारी आपको मिलती रहेगी इसी लिए हमारे नोटिफिकेशन बेल को ओंन कर लीजिये जिससे आपको इसी तरह की जानकारी सबसे पहले मिल सकें साथ ही आप हमें सोशल मीडिया पर भी फ़ॉलो कर ले जिससे हम आपके सवालों का जबाब दे सकें हम हमेशा आपके लिए इनोवेटिव और आपके काम की इनफार्मेशन आपके लिए लाते है

Leave a Comment