Mr. World कैसे बनें? How to Become a Mr. World?

अक्सर चलते फिरते लोग आपको कहते है भाई पार्टिसिपेट क्यों नही करते कोम्पटीशन में भाग क्यों नही लेते कितनी अच्छी हाईट है अच्छी बॉडी है कॉंफिडेंट भी कमाल का है आइथिंग अब तो तुझे कुछ न कुछ तो जरूर करना चाहिए बिलकुल हम भी कहेंगे मिस्टर वर्ल्ड बनने के बारे में सोच रहें है कोई आपके दिमाग में है जिन्हें आप एडवाइज देना चाहते है उसके लिए जरूरी है आपके पास पूरी जानकारी हो

मिस्टर वर्ल्ड आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित एक पुरुष सोंदर्य प्रतियोगिता है ये प्रतियोगिता 1996 में स्थापित की गई थी वर्तमान मिस्टर वर्ल्ड भारत के रोहित खनडेलवाल है जिन्हें 2016 में मिस्टर वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था वो 2016 में मिस्टर वर्ल्ड का ताज पहनने वाले पहले एशियाई खिलाडी है परम्परागत रूप से मिस्टर वर्ल्ड अपने शासनकाल के दौरान लन्दन में रहते है

Mr. World बनने के लिए योग्यता

मिस्टर वर्ल्ड बनने के लिए आपकी उम्र 17 से 27 साल के बीच होनी चाहिए आपकी हाईट 5 फिट 7 इंच से ज्यादा होनी चाहिए आपको अविवाहित यानि सिंगल होना चाहिए और आपकी सगाई भी नई होनी चाहिए आपका जन्म भारत में होना चाहिए और आपके पास भारतीय पासपोर्ट भी होना चाहिए

ऑडिशन दिल्ली बैंगलोर, चंदिगढ मुंबई शहरों में आयोजित किये जाते है ऑडिशन के अंतिम दौर के लिए  सिटी ऑडिशन से चुने गयें उम्मीदवार में से चुने गयें उम्मीदवार फाइनल में आगे जायेंगे

क्वालीफाई फाइनल में मिस्टर उम्मीदवार जो की मिस्टर वर्ल्ड में भाग लेंके जो की 3 बार भारतीयों से मुकाबला करेगा – मिस्टर इंडिया, मिस्टर इंडिया रनर-अप, मिस्टर इंडिया सेकेण्ड रनर अप

Mr. World बनने का प्रोसेस

अगर आप मिस्टर वर्ल्ड बनना चाहते है तो आपको ये स्टेप फ़ॉलो करने होंगे – अपने आप पर पूरा आत्मविश्वास रखें शब्द को अच्छी तरीके से और ठीक तरीके से बोले अपने दायित्व को अच्छा और आकर्षक रखें एक अच्छी स्वस्थ्ता बनाएं रखें और अपने दांतों को रोज ब्रश करें रोज नहाये ताकि आपके शरीर से कोई बदबू या गंध न आयें एक अच्छी हेयरस्टाइल को पसंद करें

अब बात आती है आपके शरीर के आकार की ये प्रतियोगिताये अब सिक्स पैक के आलावा कुछ भी स्वीकार्य नही करती इसलिए सिक्स पैक बनाने के लिए मेहनत तो करनी ही होगी आपका पहनावा अच्छी तरह का होना चाहिए मतलब आप इसे एक आदत बना सकते है जब भी आप घर से बाहर निकले तो सबसे अच्छी कपड़े पहनकर निकले ऐसा आप कर सकते है जब आप अच्छी तरह से तैयार होकर बाहर जायेंगे तो लोग आपको देखेंगे तो आपको अंदर से कॉंफिडेंट आएगा और आप अच्छा महसूस करेंगें

अगर आपके चेहरे पर दाड़ी है तो मिरर में देखिये और अगर आपको लगता है की ये आपको सूट करता है तो आप दाड़ी रखने की कोशिश करें अगर आपको डाउट है आप अच्छे नही दिखाई दे रहे  है तो आप दाड़ी को तुरंत हटा दीजिये चलना सीखे जहाँ भी आप चलते है आत्मविश्वास से चलें और लगना चाहिए की आप सडक पर चलने वाले सुपरस्टार है

ये सब करने के बाद प्रतियोगिता में शमिल होने के लिए अपना संघर्स शुरू करें आपके पास अपने कुछ अच्छे फोटो होने चहिये अगर आपको और आपके व्यक्तिव को मिस्टर इंडिया के हक़दार होना है तो आप आज से ही तैयारी शुरू कर दीजिये और अपने व्यक्तिव का अच्छे तरीके से ध्यान रखें आपकी फिटनेस, आपकी बॉडी लैंग्वेज आप किस तरह से चलते है सिर्फ लडकियों को पाने के सपने को न देखें आप अपने व्यक्तित्व का ख्याल रखते है तो आपके सभी आपकी सहारना करेंगे

आपको सबकी निगाह में अपने आपको अच्छा बनाना है ये सब करने के लिए आपको अपने आपको समय देना होगा बस ये याद रखिये भगवान ने सबको एक अच्छी शक्ल और शानदार व्यक्तित्व दिया है ये सिर्फ आपकी ख़राब स्टाइल है जो आपके कॉंफिडेंट को नीचे खींचती है आपको खराब दिखाती है

Mr. India में भाग कैसे लें

मिस्टर इंडिया में भाग लेने के लिए इस लिंक पर जाकर के https://beautypageants. indiatimes.com/mrindiaform.cms पर जाकर आप अपना विवरण दर्ज करें और अपनी 3 सबसे अच्छी फोटो को अपलोड करें एक बार पंजीकरण होने के बाद आपको ऑडिशन की दिनांक और स्थान के लिए सूचित किया जायेगा

Mr. India में भाग लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़

पासपोर्ट की फोटो कॉपी यदि पास पोर्ट के लिए आवेदन किया गया है जन्म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी पेन कार्ड या ड्राइविंग कार्ड की फोटो कोपी 100 स्टाम्प पेपर पर आपका अविवाहित वाला हलफनामा

  • शहर ऑडिशन से चुने गयें प्रतियोगी ऑडिशन के लिए मुंबई आयेंगे
  • सम्पर्क विवरण
  • 022 30418995022, 02230473466, 9619937295
  • सोमबार से शुक्रवार 11 . 30 बजे से शाम 7 बजे
  • किसी भी प्रश्न के लिए इस वेबसाइट पर लोग इन करें www.misindia.net

आप सोच रहें होंगे की हम आपको मिस्टर इंडिया बनने के बारे में क्यों बता रहे है इसका कारण ये है कि, आपके मिस्टर इंडिया बनने के बाद ही आपको टाइम्स ग्रुप मिस्टर वर्ल्ड बनने के लिए भेजेगा यानि जो भी कैंडिडेट मिस्टर इंडिया के विनर होंगे उन्ही को टाइम्स ग्रुप मिस्टर वर्ल्ड बनने के लिए भेजेगा

मिस्टर वर्ल्ड बनने के लिए पहले आपको मिस्टर इंडिया बनना होगा यानि की आपको ऊपर बताई गई जो भी काम करने वो मिस्टर इंडिया बनने के लिए करना है और आपके मिस्टर इंडिया बन जाने के बाद ही टाइम्स ग्रुप आपको मिस वर्ल्ड बनने के लिए आगें भेजेगा

अब आपके पास मिस्टर वर्ल्ड बनने की पूरी जानकारी है मिस्टर वर्ल्ड बनने के लिए आपको पहले मिस्टर इंडिया का विनर बनना होगा जिसके बाद ही आप मिस्टर वर्ल्ड बनने के लिए आगें का प्रोसेस फ़ॉलो कर सकतें है

साथ ही जिस किसी को भी मिस्टर वर्ल्ड या मिस्टर इंडिया बनना है और उसके पास मिस्टर वर्ल्ड कैसें बनने है इसकी इनफार्मेशन नही है तो उसेक साथ इसे जरूर शेयर करें साथ ही आप आगें भी ऐसी ही इनोवेटिव इनफार्मेशन लेते रहने के लिए हमारे साथ बनें रहिये साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें और हमें सोशल मीडिया पर भी फ़ॉलो करें

Leave a Comment