अपने स्कूल और कॉलेज के टाइम में आप भी लाइब्रेरी से बुक लेते होंगें और अगर आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहें हो या बुक्स पढने के शौक़ीन होंगें तो आप अक्सर लाइब्रेरी जाया करते होंगें जहाँ लाइब्रेरियन से बुक लेते वक्त आपको टाइम पर बुक्स वापस करने और उन्हें वापस करने की जानकारी भी मिला करती होंगी
लाइब्रेरियन केवल बुक को जहाँ से वहाँ करने का काम ही नही करते बल्कि एक लाइब्रेरियन वो पर्सन है जो लाइब्रेरी साइंस में ट्रेड है और लाइब्रेरी सर्विस के लिए रिस्पोंसिवल भी है और बदलते टाइम के साथ लाइब्रेरियन की ड्यूटी में बुक्स को मैनेज करने के आलावा इलेक्टोनिक इनफार्मेशन को मेंटेन करना भी शामिल होता जा रहा है लाइब्रेरियन को इनफार्मेशन मेनेजर और इनफार्मेशन साइंटिस्ट भी कहा जाता है
ऐसे में अगर आप भी नॉलेज और इनफार्मेशन के प्रति पेशेनेट है और ऑर्गेनाइज रहना और चीजों को ऑर्गेनाइज रखना पसंद है तो आप लाइब्रेरियन के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकतें है
लाइब्रेरियन बनने के लिए आपको इससे रिलेटेड कोर्स करना होगा बहुत से कॉलेज और यूनिवर्सिटी ये कोर्सेज ऑफर करते हैं इस फील्ड में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और मास्टर्स डिग्री के कोर्स भी करवाएं जातें है इनके बारे में जानते है –
Librarian बनने के लिए Certificate Course
- Certificate in Library Science
- Certificate in Library and Information Science
सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए आपका किसी भी स्ट्रीम से 12th क्लियर करना जरूरी है क्लास 12th में आपके 55% मार्क्स होने चाहियें ये कोर्स 6 महीने से 1 साल तक का हो सकता है इस कोर्स में मेरिट बेस पर एडमिशन होता है
Certificate Course करने के बाद जॉब ऑप्शन
- Librarian
- Information Assistant
- Junior Information Analyst
- Library Attendant
- Archivist
Librarian में Certificate Course करवाने वालें कॉलेज
- Manipal School of Management, Manipal
- Kan Vivekananda College, Madurai Tamil Nadu
- Alagappa University, Tamil Nadu
- Gondwana University, Maharashtra
- Loyola College of Social Sciences, Kerala
Librarian बनने ले लिए Diploma Courses
- Diploma in Library Science
- Diploma in Library and Information Science
डिप्लोमा कोर्स करने के लिए भी ये जरूरी है कि आपने 12th क्लास 55% मार्क्स से क्लियर की हो ये कोर्स 1 साल का होता है ज्यादातर कॉलेज में इस कोर्स में एडमिशन मेरिट बेस पर होता है जबकि कुछ कॉलेज एंट्रेस टेस्ट के बेस पर एडमिशन देते है
Diploma Course करने के बाद जॉब ऑप्शन
- Librarian
- Information Executive
- Documentation Officer
- Information Analyst
Diploma Course करवाने वालें कॉलेज
- Janaki Devi Vocational Centre, Delhi
- Jadavpur University, Kolkata
- Amar Nath Girls Degree College, Mathura
- JLN PG College Uttar, Pradesh
- Government Polytechnic College for Girls, Jalandhar
Librarian में Bachelor’s Degree Courses
- Bachelor in Library Science
- Bachelor in Library and Information Science
बेचलर डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास यूनिवर्सिटी की डिग्री होनी चाहियें जिसमे आपने 55% मार्क्स से क्लियर की हो ये कोर्स 1 साल का होता है इस कोर्स में मेरिट बेस पर एडमिशन बेस पर होता है
Bachelor’s Degree Course करने के बाद जॉब ऑप्शन
- Librarian Indexer
- Library Specialist
- Librarian
- Assistant Director
- Library Information Officer
Bachelor’s Degree Course करवाने वाले कॉलेज
- LNCT University, Bhopal
- Guru Kashi University, Bathinda
- Apex University, Jaipur
- IAS University, Bhopal
Librarian में Master’s Degree Courses
- Master’s of Library Science
- Master’s of Library and Information Science
मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है और ग्रेजुएशन में कम से कम 55% मार्क्स होने भी जरूरी है ये कोर्स 2 साल का होता है इस कोर्स में एडमिशन मेरिट बेस पर होता है और कुछ यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस टेस्ट के बेस पर होता है
Master’s Degree Course के बाद जॉब ऑप्शन
- Library Director
- Information Architect
- Library Science Teacher
- Indexer
- Cataloger
Master’s Degree Course करवाने वाले कॉलेज
- University of Delhi, New Delhi
- University of Calcutta, Kolkata
- Anna University, Chennai
- Savitribaifunle Pune University, Pune
- Banaras Hindu University, Varanasi
Librarian में Doctoral Courses
- PhD in Library and Information Science
- Phill in Library and Information Science
पीएचडी और एमफिल कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आपके पास लाइब्रेरी या इनफार्मेशन साइंस में मास्टर्स डिग्री होनी चाहियें जिसमे 55% मार्क्स होने जरूरी है इसके आलावा आपको उस इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित एंट्रेस टेस्ट भी देना होगा ये कोर्स 2 से 3 साल का होता है इस कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट क्लियर करना जरूरी होता है
Doctoral Course करने के बाद जॉब ऑप्शन
- Teacher
- Researcher
- Library Director
Doctoral Course करवाने वालें कॉलेज
Ph.D कोर्स के लियें
- Kuvempa University, Karnataka
- Periya University, Salem
- Bishop Heber College, Tiruchirappalli
- Sambalpur University
- Punjab University, Chandigarh
M.Phil कोर्स के लिए
- Xavier’s College, Kolkata
- Delhi University, Delhi
- Mother Teresa Women’s University, Kodaikanal
- Vikram University, Ujjiain
- Dravidian University, Andhra Pradesh
अब अगर आप भी लाइब्रेरियन की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहतें है तो लाइब्रेरियन कौन होता है और लाइब्रेरियन कैसे बनें? इससे जुडी सभी जरूरी जानकारी आपके पास है हमें और हमारी पूरी टीम को उम्मीद है ये इनफार्मेशन आपके लिए यूजफुल रहेगी साथ ही जिस किसी को भी लाइब्रेरियन बनने की इस इनफार्मेशन की जरूरत है उसके साथ इसे जरूर शेयर करें
लाइब्रेरियन बनने से सम्बन्धित आपका कोई सवाल है तो आप उसे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है और इसी तरह की यूजफुल और इनोवेटिव इनफार्मेशन लेते रहें एक लिए हमारे साथ जुड़ें रहियें