भारत में प्रति वर्ष 1 हजार से ज्यादा फिल्म बनती है जिससे भारत दुनिया में सबसे सबसे बड़ा फिल्म बनाने वाला देश बन गया है फिल्म एडिटर से ही फिल्म निर्माण में मोलिकता आती है इसलिए कुशल फिल्म एडिटर की मांग बढती जा रही है टेलीविजन कार्यक्रमों में फिल्म एडिटर के रूप में आप काम कर सकते है लेकिन बहुत से लोगो को इसकी सही जानकारी नही होने के कारण बहुत सारे विडियो एडिटर इससे अन्जान है इसलिए आज हम आपको बॉलीवुड में फिल्म एडिटर कैसे बने के बारे में जानकारी देने वाले है
Film Editor कौन होता है?
एडिटर फिल्म बनाने का एक अभिन्न अंग होता है फिल्म एडिटर को फिल्म के वांछित हिस्सों को चुनने और सही कर्म में सयोंजित करने के रूप में परिभाषित किया जाता है ताकि एक अच्छा चलचित्र बन सकें कभी – कभी फिल्म एडिटर को अद्रश्य कला के रूप में जाना जाता है क्योकिं दर्शक आमतौर पर फिल्म एडिटर के काम से अंजान होते है
Film Editor बनने के लिए योग्यता
फिल्म एडिटर बनने के लिए कोई पढाई नही है लेकिन आपको एक कंप्यूटर सिस्टम, विडियो एडिटर या फिल्म एडिटर में इस्तेमाल के लिए सॉफ्टवेयर और विजुअल मीडिया एडिटर में रूचि और इसकी स्किल होनी चाहिए सामान्य तौर पर डिजिटल विडियो एडिटर स्नातक या एनीमेशन में ग्रेजुएट होते है
Film Editor बनने के लिए स्किल
फिल्म एडिटर बनने के लिए कल्पनाशील और तकनीकी ज्ञान का होना बहुत जरूरी है क्योकिं आपके पास रचनात्मकता के लिए स्वाब नही है तो आप एक अच्छा विडियो एडिटर नही बन सकते आपको विस्तार के लिए एक तीव्र आखं तेज दिमाग और टीम में काम करना चाहिए आपने डिजिटल एडिटिंग की स्किल भी होनी चाहिए
Film Editor के लिए नौकरी की सम्भावना
एक फिल्म एडिटर के लिए मीडिया हॉउस बड़े फिल्म स्टूडियो न्यूज़ चैनल ऑनलाइन विडियो क्लिप की बड़ी हुई लोकप्रियता के कारण भी फिल्म एडिटर की मांग बड़ी है
Film Editor की सैलरी
शुरुआत में एक फिल्म एडिटर को 20 हजार से 50 हजार प्रति माह की सैलरी मिलती है और प्राप्त अनुभव और विशेषज्ञता के साथ विडियो एडिटर का करियर उच्च सैलरी पैकेज और अन्य लाभों के साथ एक अच्छे ट्रैक पर है एक स्टूडियो के लिए काम करने वाला एक रचनात्मक और अनुभवी विडियो या फिल्म एडिटर कहीं भी 50 से 1 लाख रूपये प्रति माह कमाई कर सकते है किसी भी स्वतंत्र फर्म में फ्रीलांसर के रूप में काम करके प्रति घंटा के आधार पर कमाई कर सकता है
फिल्म एडिटर बनने के लिए कोर्स और संस्थान जिससे आपको फिल्म एडिटर बनने के लिए सहायता मिलेंगी – भारत के कई प्रमुख फिल्म संस्थानों में फिल्म एडिटर के लिए पाठ्यकर्म उपलब्ध है ये आमतौर पर प्रमाण पत्र और डिप्लोमा है इन पाठ्यक्रम के पीछे का उद्देश्य फिल्म एडिटर को कुशल फिल्म एडिटर बनाना है जैसे गैलरी के लिए सम्पादन किसी भी फिल्म एडिटर संस्थान में प्रवेश के लिए 10+2 की क्लास पास करना जरूरी होता है भारत में कई संस्थान फिल्म एडिटर के लिए डिप्लोमा पढ़ा रही है कुछ प्रमुख संस्थान है –
- सत्यजीत रे फिल्म और टेलीविजन संस्थान, कोलकाता
- फिल्म एडिटर एंड टटेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया, पुणे
- डिजिटल अकादमी – फिल्म स्कूल, मुंबई
- फ्लैश फ्रेम द्रश्य एकेडमी और फिल्म और विडियो एडिटिंग, बैंगलोर
- फिल्म, टेलीविजन और मीडिया आर्ट्स, मुम्बई
- सेंटर फॉर रिसर्च इन आर्ट ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविजन, नई दिल्ली
अब आपके पास बोलीवुड में फिल्म एडिटर बनने से जुडी सभी जरूरी जानकारी है और आपको एक फिल्म एडिटर बनना है वो भी वोलीवुड में तो आपको विडियो एडिटिंग में एक्सपर्ट होना होगा और अपनी विडिओ एडिटिंग की स्किल को बूस्ट करना होगा ताकि आप एक सक्सेसफुल फिल्म एडिटर बन सकें और अब अगर आपका फिल एडिटर बनने से सम्बन्धित कोई भी सवाल है तो आप कमेन्ट बॉक्स में लिखकर हमें बता सकतें है