दुनिया में हमारे पास चाहे कितना ही कुछ क्यों न हो लेकिन दिल से हमेशा एक आवाज आती है कि थोडा एक्स्ट्रा और मिल जाएँ तो मजा आ जाएँ लेकिन जब बात हो इसके उल्टा एक्स्ट्रा देने की हो तो बड़ा सोच में पढ़ जाते है
आर्डिनरी को एक्स्ट्रा आर्डिनरी बनाना हो तो क्या करना होगा आर्डिनरी में एक्स्ट्रा जोड़ना होगा और अगर एक आर्डिनरी स्टूडेंट को एक्स्ट्रा आर्डिनरी स्टूडेंट बनना है तो उसे एक्स्ट्रा पढाई करनी होगी अगर एक आर्डिनरी प्लेयर को एक्स्ट्रा आर्डिनरी प्लेयर बनना है तो उसे एक्स्ट्रा प्रेक्टिस करनी होगी ठीक इसी तरह अगर एक आर्डिनरी सेल्स मेन को एक्स्ट्रा आर्डिनरी सेल्स मेन बनना है तो उसे एक्स्ट्रा मेहनत करनी होगी
आज अगर आप एक्स्ट्रा लेने की बजाए एक्स्ट्रा देने को तैयार है खुद को ट्रेंन करने के लिए तैयार है एक्स्ट्रा एपर्ट करने पर होने वाले पेन को सहने के लिए तैयार है ताकि आप अपनी बाकि की जिन्दगी एक चैंपियन की तरह जी सकें तो याद रखिए एक्स्ट्रा आर्डिनरी बनना टेलेंट का खेल नही है ये मेहनत का खेल है ये सुबह 5 बजे उठकर दोड़ने वालों का खेल है ये रात – रात भर जागकर पढने वालों का खेल है ये हर मौसम में बाहर निकल कर कस्टमर से मिलने का खेल है
दरसल एक्स्ट्रा आर्डिनरी बनना इनपुट का खेल है अगर इनपुट एक्स्ट्रा आर्डिनरी होता है तो आउटपुट अपने आप ही एक्स्ट्रा आर्डिनरी हो जाता है और इनपुट देना हमारे अपने हाथ में है तो ऐसे में अगर हम अपने हाथ ही बांध ले और किस्मत को दोष दे तो कुछ नही हो सकता अपनी मुठ्ठी कसनी होगी खुद को तैयार करना होगा हमें किसी भी कीमत पर ईश्वर के दिए इस जीवन को सार्थक बनाना होगा
अगला सवाल है ये है कि एक्स्ट्रा लेना तो आसान है लेकिन एक्स्ट्रा दिया कैसे जाएँ इसका सिम्पल सा जबाब यही है कि हर कोई एक्स्ट्रा आर्डिनरी नही होता क्योकिं हमें कोई एक्स्ट्रा नही देता और की एक्स्ट्रा इसलिए नही देता क्योकि ऐसा करना आसान नही होता ऐसा करने में बहुत मेहनत और सेल्फ डिसिप्लिन की जरूरत होती है पर अगर आपलो लाइफ में कुछ मीनिंग फुल हासिल करना है तो आपको अपना एक्स्ट्रा देना ही होगा
अगर आप अभी भी वही करते रहेंगे जो आप आज तक करते आयें है तो आपको वही मिलता रहेंगा जो आपको आज तक मिलता आया है इसे मंजूर मत कीजिये अगर दुनिया में कोई बहुत बड़ा काम कर सकता है तो आप भी कर सकते है अगर कोई अपने सपनों को पूरा कर सकता है तो आप भी कर सकते है
ये आपका समय है इसे बेकार की चीजों में बर्बाद मत कीजिये याद रखिये ये जीवन समय से बना है और समय बर्बाद करने का मतलब है जीवन को बर्बाद करना अपनी आखें खोलिए और ये तमाम एक्टिविटी जो आपका समय बर्बाद करती है उससे छुटकारा पाइए घंटो सोशल मीडिया से चिपके रहना टीवी के आगे बैठना बहुत देर तक लेटे रहना आपको कुछ भी नही देगा आपको उठाना होगा जागना होगा और अपना लक्ष्य का पीछा करना होगा हर रोज लगातार जब तक वो आपको मिल न जाएँ और बात तो सच है हमारी लाइफ मीनिंगफुल होना है चाहिए और इस लाइफ को मीनिंग फुल बनाने बाहर से कोई नही आने वाला ये हमारा अपना काम है और इसे हमें ही करना होगा हमें खुद अपने भाग्य का भिधाता बनना होगा
भूल जाइये की कल किया हुआ भूल जाइये की आप एक एवरेज स्टूडेंट, प्लेयर या सेल्स मेन थे बस इतना याद रखिये अब तक जो इतना आर्डिनरी हुआ वो इसलिए हुआ क्योकिं आपने ऐसा होने दिया और अब जो होगा वो एक्स्ट्रा आर्डिनरी होगा क्योकिं अब आप अपनी लाइफ को एक्स्ट्रा आर्डिनरी बनायेंगे
अब आप भीड़ का हिस्सा नही बनेंगे अब आप डिसाइड करेंगे की आपको लाइफ में करना क्या है? और अपना पूरा फ़ोकस बस उसी चीज को पाने में लगा देंगे और हर रोज आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए कुछ एक्स्ट्रा देंगे और मेहनत से इस दुनिया में खुद के लिए एक जगह बनायेंगे ऐसी जगह जिसपर आपको ही नही पूरी दुनिया को नाज होगा
तो एक्स्ट्रा लेना जितना आसान है देना भी कुछ वैसा ही है कभी ट्राय नही किया है आज करके देखिये आज उस एक्स्ट्रा को देंने वाली फिलिंग है उसे महसूस करके देखिये बहुत ही खुबसुरत होती है आपके लिए भी और जिनके लिए आप दे रहें है उनके लिए भी
इन्ही सभी बातों के साथ हम उम्मीद करते है की हमारी ये जानकरी आपके लिए बहुत ही यूजफुल और हेल्पफुल रहेगी और आगे भी इसी तरह की मोटिवेशन से भरपूर इनफार्मेशन लेने के लिए हमारे साथ बने रहिये साथ ही हमें सोशल मीडिया पर भी फ़ॉलो कर लें