Astrophysicist कैसे बनें? How to Become an Astrophysicist?

आपको अन्तरिक्ष में छुपे रहस्यों के बारे में जानना दिलचस्प लगता है और फिजिक्स कैमिस्ट्री और मैथमेटिक्स आपके फेवरेट सब्जेक्ट है तो आप एक Astrophysicist बनने के बारे में सोच सकते है और आज हम आपके लिए Astrophysicist बनने से जुडी पूरी जानकारी लेकर आयें है जिसे जानने के बाद में इससे जुड़े सारे सवालों के जबाब आपको मिल जायेंगे और आप ये भी जान पाएंगे की एक Astrophysicist बनने के लिए आपको कौन सा प्रोसेस फ़ॉलो करने की जरूरत होगी

Astrophysicist क्या है?

Astronomy एक नेचुलर साइंस है जिसमे खगोलीय पिंडो का अध्यन किया जाता है इन ओप्जेक्ट में प्लेनेट, मून, स्टार्स और गैलेक्सी शामिल होती है जिसको समझने के लिए मैथमेटिक्स, फिजिक्स और कैमिस्ट्री की मदद ली जाती है

एस्ट्रोफिजिक्स क्या है?

एस्ट्रो फिजिक्स अन्तरिक्ष विज्ञानं की एक ऐसी ब्रांच है जो फिजिक्स और कैमिस्ट्री के लॉ की मदद से उनिवर्स के नेचर का अध्यन करती है यानि एस्ट्रो फिजिक्स में स्टार, मून, सन ओअर, गैलेक्सी के बर्थ लाइफ और डैथ के बारे में स्टडी की जाती है

वैसे एक इंट्रेस्टिंग बाद ये है की एस्ट्रोनोमी और कोस्मोलोजी एस्ट्रो फिजिक्स से काफी समानता रखती है इसलिए इन दोनों को एस्ट्रो फिजिक्स की सिमलिंग साइंस कहाँ जाता है

Astrophysicist कैसें बनें?

Astrophysicist बनने की रहा आसान करने के लिए आपको स्कूल लेवल पर ही तैयारी शुरू करनी होगी और सबसे पहले फिजिक्स, मैथ और कैमिस्ट्री पर अच्छी कमांड बनानी होगी आपको 10+2 एग्जाम साइंस सब्जेक्ट से क्लियर करना होगा जिसमे आपके फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट होने चाहिए जिसमे आपका स्कोर भी अच्छा होना चाहिए

साइंस से 10+2 एग्जाम क्लियर करने के बाद आप इस फील्ड में बीएससी कर सकते है इस फील्ड में बीएससी करने के लिए आपको बहुत से कॉलेज के ऑप्शन मिल जायेंगे इसके आलावा आप चाहें तो एस्ट्रोनोमी और एस्ट्रोफिजिक्स में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस भी कर सकते है

Astrophysicist बनने के लिए इंस्टिट्यूट

  • बैंगलोर का इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस
  • बैंगलोर का इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एस्ट्रोफिजिक्स
  • कोलकाता का MP बिरला प्लेनेटोरियम
  • हैदराबाद की ओस्मानिया यूनिवर्सिटी
  • हैदराबाद का JNTU कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग
  • पिलानी का बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
  • ओरंगाबाद की डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर मराठवाडा यूनिवर्सिटी और पंजाब की यूनिवर्सिटी

साइंस में या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद आप रिसर्च इंस्टिट्यूट से पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते है इसके लिए आपको JEST एग्जाम यानि की Joint Entrance Screening Test क्लियर करना होगा और इसे क्लियर करने के बाद ही आप मास्टर्स और पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन ले सकते हैं और अगर JEST एग्जाम में आपका स्कोर अच्छा होगा तो आपको रिसर्च इंस्टिट्यूट से फेलोशिप भी मिल सकती है मास्टर्स डिग्री लेने के बाद आप चाहें तो पीएचडी भी कर सकते है और उसका बेनिफिट आपको अपनी फेवरेट जॉब को चुनते समय मिलेगा

Astrophysicist बनने के लिए जरूरी स्किल

Astrophysicist बनने के प्रोसेस में ये बहुत जरूरी है की आप फिजिक्स और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट में परफेक्शन रखते हो इसके साथ – साथ आपमें जिज्ञासा भी बहुत ही अधिक होनी चाहिए ताकि आप इस सब्जेक्ट से जुडी ज्यादा से ज्यादा नॉलेज ले सकें एस्ट्रोफिजिक्स में सफल करियर बनाने के लिए आपका नेचर भी हार्ड वर्किंग होना जरूरी है इसके आलावा टास्क को पूरा करने का जस्बा होना भी जरूरी है इन सारी क्वालिटी के साथ आप में धैर्य भी होना जरूरी है क्योकिं एस्ट्रोफिजिक्स से जुडी रिसर्च बहुत ही ज्यादा टाइम कन्ज्युमिंग होती है और परफेक्ट रिजल्ट आने में ज्यादा टाइम भी लग सकता है

Astrophysicist बनने के लिए स्किल और नॉलेज कैसें बढ़ाएं

एस्ट्रोफिजिक्स बनने के लिए अपनी नॉलेज को बढ़ाने के लिए आप एस्ट्रोनोमी या फिजिक्स क्लब को ज्वाइन कर सकते है जहाँ आपको एस्ट्रोफिजिक्स से जुडी नॉलेज बड़ाने का मौका मिलेगा आप एस्ट्रोफिजिक्स से जुडी अच्छी किताबे पढ़ने की आदत डाल सकते है जो आपके नॉलेज को बढ़ाएगी किताबे पढने के साथ – साथ आप स्कूल और कॉलेज की छुट्टियों के दौरान किसी साइंस कैंप का हिस्सा भी बन सकते है

एस्ट्रोफिजिक्स की कुछ बेहतरीन किताबे

  • Stephen Hawking – A Theory of Everything
  • Black Holes
  • A Brief History of Time
  • See It With A Small Telescope
  • Out There
  • Einstein Unfinished Revolution

Astrophysicist के लिए जॉब अपोर्टनिटी

एस्ट्रो फिजिक्स में एजुकेशन कम्प्लीट कर लें के बाद आप कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और रिसर्चर की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है किसी टेक्नोलॉजी कम्पनी में काम करना चाहें तो आप टेकनीशियन की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है आप रिसर्च इंस्टिट्यूट और गवर्मेंट ऑर्गेनाइजेशन में रिसर्च साइंटिस्ट की जॉब भी ले सकते है आप चाहें तो फाइनेशियल फर्म में डेटा एनालिटिक्स की जॉब भी कर सकते है

तो एक Astrophysicist के तौर पर एक अच्छा एक्सपीरिएंस मिलने के बाद आपको DRDO और ISRO जैसी ऑर्गेनाइजेशन में भी काम करने का मौका मिल सकता है

Astrophysicist की सैलरी

एस्ट्रोफिजिक्स की सैलरी की बात करें तो Astrophysicist की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद आप किस तरह की जॉब करते है आपकी सैलरी भी उसपर डिपेंड करती है लेकिन आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे एक Astrophysicist के तौर पर काम करने पर आपकी सालाना इनकम 8 से 10 लाख हो सकती है

इंडिया में फिलहार Astrophysicist से जुड़े जॉब दुसरे देशों की तुलना में काफी कम है लेकिन धीरे – धीरे एस्ट्रोनोमी की फील्ड में इंडिया आगे बड रहा है आगे ग्रो कर रहा है इससे जुड़े जॉब ऑप्शन भी तेजी से बढ़ रहें है इसीलिए आप Astrophysicist बनने के अपने सपने को बरकरार रखिये और इस तरीके से धीरे – धीरे कदम आगें बढ़ाते रहिये

इसी के साथ आपकी Astrophysicist के बारे में क्या राय है और क्या कहना चाहते है हमें कमेन्ट बॉक्स में लिखकर के जरूर बताएं साथ ही आगे भी इसी तरह की इनोवेटिव इनफार्मेशन सबसे पहले लेने के लिए JustJobFind के बेल नोटिफिकेशन को ऑन कर लें जिससे हम जब भी कोई नई इनफार्मेशन शेयर करें तो उसके बारे में आपको सबसे पहले पता चल सकें

Leave a Comment