अगर आप एनिमल लवर है और एनीमल की देखभाल करना आपको पसंद है साथ ही आप साइंस स्ट्रीम में अपना एक बेहतरीन करियर भी बनाना चाहते हैं तो आप वेटरनरी डॉक्टर बन सकते है क्योकिं अब वेटरनरी डॉक्टर की डिमांड बहुत बढ़ गई है इसलिए आज हम आपको Veterinary डॉक्टर बनने के बारें में पूरी जानकारी देने वालें है
Veterinary Doctor कौन होता है?
वेटरनरी डॉक्टर एनिमल का इलाज करता है एक वेटरनरी डॉक्टर के पास एनीमल से जुड़ी स्ट्रोंग साइंटिफिक नॉलेज होती है जिसके बेस पर एनीमल का ट्रीटमेंट किया जाता है
Veterinary Science क्या है?
Veterinary Science, साइंस की ऐसी ब्रांच है जो पक्षियों और एनीमल की बिमारियों को ट्रीट और क्योर से रिलेटेड है वेटरनरी साइंस के बेसिक प्रिंसिपल ह्यूमन मेडिकल साइंस से रिलेटेड है Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry (BVSC & A.H.) कोर्स करने वालें स्टूडेंट न केवल एनीमल हेल्थ से रिलेटेड स्टडी करते है बल्कि एनिमल ब्रीडिंग और जेनेटिक्स की नॉलेज भी लेते है
BVSC & A.H. कोर्स के सब्जेक्ट
Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry (BVSC & A.H.) कोर्स में निम्नलिखित सब्जेक्ट शामिल है –
- Anatom
- Animal Behavior
- Animal Husbandry
- Cell Biology
- Nutrition
- Physiology
- Genetics
- Epidemiology
- Pharmacology
- Infectious Disease
- Pathology
- Parasitology
- Public Health
Veterinary Doctor कैसें बनें?
वेटरनरी डॉक्टर बनने के लिए आपको Veterinary Science & Animal Husbandry कोर्स करना होगा जो 5.5 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है इस कोर्स में 6 महीने की इंटर्नशिप भी शामिल होती है इसे Bechelor of Veterinary Science (BVSC) भी कहा जाता है ये कोर्स 9 सेमेस्टर में कम्प्लीट होता है
Bechelor of Veterinary Science & Animal Husbandry कोर्स में एडमिशन कैसें लें?
Bechelor of Veterinary Science & Animal Husbandry कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपका साइंस स्ट्रीम से होना जरूरी है यानि क्लास 12th में आपके पास फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट होने चाहियें और मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहियें इस कोर्स में एडमिशन के लिए मिनिमम उम्र 17 साल होती है
BVSC & A.H. कोर्स का एडमिशन प्रोसेस क्या है
Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry (BVSC & A.H.) कोर्स में एडमिशन कुछ कॉलेज में मेरिट बेस पर होता है और कुछ कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट देना होगा और ऐसे ही कुछ एंट्रेंस टेस्ट है
- Indian Council of Agricultural Research एग्जामिनेशन NTA ICAR AIEEA
- All India Pre-Veterinary Test
- Indian Veterinary Research Institute Entrance Exam
- Kerala Agricultural University Entrance Exam
- RPVT – Rajasthan Pre-Veterinary Test
- KCET – Karnataka Common Entrance Test
- WBJEE – West Bengal Joint Entrance Examination
BVSC के स्पेसिलाइजेशन
- BVSC Animal Genetics and Breeding
- BVSC Veterinary Microbiology
- BVSC Veterinary Surgery and Radiology
- BVSC Animal Production and Management
- BVSC Animal Nutrition
- BVSC Livestock Production and Management
- BVSC Veterinary Medical, Public Health and Hygiene
- BVSC Veterinary Pathology
BVSC & A.H.कोर्स कराने वालें India के Top College
Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry (BVSC & A.H.) कोर्स कराने वालें इंडिया के बेहतरीन कॉलेज के नाम निन्मलिखित है –
- Sardar Vallabh Bhai Patel University of Agriculture and Technology, Meerut
- Maharashtra Animal and Fisheries Sciences University, Nagpur
- Karnataka Veterinary Animal and Fisheries Sciences, Bidar
- Chaudhary Sarvan Kumar Himachal Pradesh Krishi Vishwavidyalaya, Palanpur
- Guru Angad Dev Veterinary and Animal Science University, Ludhiana
- Tamil Nadu Veterinary and Animal Science University, Chennai
- West Bengal University of Animal and Fisheries Sciences, Kolkata
- College of Veterinary and Animal Science, Bikaner
- Rajiv Gandhi College of Veterinary and Animal Sciences, Pondicherry
- Kerala Veterinary College and Research Institute, Thrissur
- College of Veterinary and Animal Science, Udaipur
- College of Veterinary Science and Animal Sciences Pookot, Wayanad
BVSC & A.H. कोर्स की फीस कितनी होती है?
Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry (BVSC & A.H.) कोर्स की फीस 10 हजार से 1 लाख रुपयें प्रति साल तक हो सकती है इस कोर्स की फीस कोर्स और कॉलेज पर भी निर्भर करती है
BVSC & A.H. कोर्स करने के बाद जॉब ऑप्शन
आप गवर्मेंट और प्राइवेट वेटरनरी होस्पिटल और क्लिनिक में प्लेसमेंट अपोर्टनिटी पा सकते है
- Veterinarian
- Surgeon
- Researcher
- Veterinary Consultant
- Veterinary Professor
- Veterinary Research Scientist
- Wildlife and Zoo Animals Veterinarian
- Pet Breeder
- Veterinary Officers
Veterinary Doctor की सैलरी कितनी होती है?
Veterinary Doctor की सैलरी की बात करें तो BVSC & A.H. कोर्स करने के बाद प्रति वर्ष 5 लाख तक आपकी सैलरी हो सकती है और ये सैलरी आपकी जॉब पोजीशन और आपके एक्सपीरियंस पर भी निर्भर करती है
BVSC कोर्स करने के बाद हाई स्टडी
अगर आप BVSC कोर्स करने के बाद हाई स्टडी करना चाहतें है तो आप MVSC कोर्स भी कर सकते है जो 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स होता है इस कोर्स को करने से आपको एनिमल की, Anatomy, Physology,Surgery and Treatment की डीप नॉलेज मिल सकती है इस कोर्स को करने के लिए आपको वेटरनरी साइंस में ग्रेजुएट होना जरूरी है साथ ही ग्रेजुएशन में कम से कम 55% मार्क भी होने चाहियें आप MVSC करने के बाद पीएचडी भी कर सकते है
अब आपको भी एनिमलों से प्यार है और आपको उनकी देखभाल करना पसंद है तो आप भी वेटरनरी डॉक्टर बन सकते है क्योकि अब वेटरनरी डॉक्टर बनने से जुडी सभी जरूरी जानकारी आपके पास है वेटरनरी डॉक्टर बनने के बाद आप एनिमल्स की अच्छे से देखभाल कर सकते है और साथ में इसे अपना करियर बनाकर अच्छे पैसें भी कमा सकतें है
साथ ही वेटेनरी डॉक्टर बनने से सम्बन्धित आपके दिमाग में कोई सवाल है तो आप उसे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है और इसी तरह की इन्फॉर्मेशन लेते रहने के लिए हमारे साथ बने रहिये जिससे आप इसी तरह की अपने करियर से सम्बन्धित इन्फोर्मेशन मिलती रही आप हमें हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी फ़ॉलो कर सकते है