अच्छा एक बात बताइए क्या आपको ट्रेवल करना पसंद है? क्या नये प्लेसेस और नया कल्चर आपको हमेशा अट्रेक्ट करता है? इतना ही नही अगर आपको नयें एक्सपीरियंस की विडियो शूट करना भी बहुत अच्छा लगता है तो आप एक ट्रेवल Vlogger बन सकते है आप अपने फन के साथ कमाई भी कर सकते है और ऐसा करने के लिए आपको क्या करना होगा ये जानकारी आज हम आपको देने वालें है
Travel Vlogger बनने के लिए 10 जरूरी टिप्स
ट्रेवल Vlogger बनने के लिए आपको कई सारे काम करने होंगे जैसे नयें स्थानों पर घुमने जाना उसकी विडिओ शूट करना, अपने ब्लॉग के लिए एक निच डिसाइड करना और अपना ब्लॉग बनाकर उसे सोशल मिडिया और यूट्यूब पर शेयर करना इसे हम इन 10 तरीको से जानते है
What will be The Vlogging Content
एक ट्रेवल Vlogger बनने के लिए आपको कंटेंट आइडिया के लिए ट्रेवल करना होगा और इस टास्क को आप तभी पूरा कर पाएंगे जब आप सेर सपाटे के शौक़ीन होंगें आप इसकी शुरुआत अपने शहर से कर सकते है
Show your Impressive Profile
अगर आप यूट्यूब प्लेटफोर्म के जरिये Vlogging करना चाहते है तो इस प्लेटफ़ॉर्म पर अपना इम्प्रेस्सिव प्रोफाइल शो कीजिये इसमें आपको प्रोफाइल पिक्चर, लोगो, अबाउट उस सब कुछ एक अच्छे ट्रेवल Vlogger के तौर पर प्रेजेंट करें
Select the theme of your Blog
आपके ट्रेवल ब्लॉग का एक निच या थीम होना बहुत जरूरी है क्योकिं अगर ऐसा नही है तो आपका कंटेंट क्न्प्युजिंग लगेगा ऐसे में आपको ज्यादा फ़ॉलोवर मिलने की वजाए उनमे कमी आने लग जाएगी इसलिए एक निच जरुर सेलेक्ट करें जैसे फेमिली ट्रेवल, कंट्री ट्रेवल, फ़ूड रिव्यु,लक्जरी ट्रेवल और भी बहुत सारे
It is not Necessary to have expensive tools in Starting
अगर आप ये सोचते है की महंगा विडियो कैमरा लेने से आपका ब्लॉग सक्सेसफुल हो जायेगा तो ऐसा बिलकुल नही है अपने ब्लॉग की शुरुआत आप अपने एक अच्छे स्मार्टफोन से कर सकते है क्योकिं शुरुआत में ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नही है और आपके विडियो की अच्छी क्वालिटी जो की जरूरी है वो तो स्मार्टफोन से भी पूरी की जा सकती है पर आपको सही शूट सही लोकेशन और सही एंगल की समझ होना चाहियें
Be confident in front of the Camera
एक Vlogger के लिए कैमरा फ्रेंडली होना बहुत जरूरी होता है तभी तो आपके व्यूवर्स को ऐसा लगेगा की आप उनसे बात कर रहें है और वो आपके साथ उस जगह को एक्स्प्लोर कर रहें है इसलिए कैमरे को एक दोस्त की तरह ट्रीट करें और उसके साथ वही इनफार्मेशन शेयर करें जो बहुत ही जरूरी है जो दुसरे Vlogger से अलग है
Use something Different element
ट्रेवल Vlogger होना सिर्फ घूमते रहना और सब कुछ रिकोर्ड करके शेयर करना ही नही होता है बल्कि आपको ये नॉलेज होनी चाहिए की आप कोई प्लेस क्यों घूम रहें है उसमें ऐसा क्या खास है जो व्यूवर्स को नही पता ये सोचें को बाकि Vlogger से अलग क्या आप अपने ब्लॉग में दे सकते है और अपने कंटेंट को भी इंट्रेस्टिंग बनाने की कोशिश करें
Must learn basic video editing
भले ही आप विडियो एडिटिंग के एक्सपर्ट न हो लेकिन ट्रेवल Vlogger बनने के लिए आपको बेसिक विडियो एडिटिंग तो आपको जरूर आनी चाहिए जिससे आप सही विडियो शूट कर सकें
Social Media
सोशल मीडिया का यूज करेंअपने ट्रेवल ब्लॉग को इन्स्टाग्राम, फेसबुक के जरिये खूब शेयर करें ताकि ज्यादा लोग आपके विडियो को देख सकें
Collaborate
अगर सेम जगह पर जाने वालें दुसरे Vlogger के साथ कॉलोव्रेट करेंगें तो व्यूवर्स को तो आपको ब्लॉग में इंटरेस्ट आएगा ही साथ ही उन Vlogger के व्यूवर्स भी आपके ब्लॉग पर आने लगेंगे जिससे आपको ज्यादा फ़ॉलोवर मिलना शुरू हो जायेगें
Do if for your happiness
ट्रेवलिंग अपने आप में फन तो होती ही है लेकिन ट्रेवलिंग बहुत ही महंगी भी साबित हो सकती है इसमें टाइम भी बहुत ज्यादा लग सकता है ऐसे में अगर आप इसे सिर्फ पैसे कमाने के लियें शुरू करेंगे तो आप ज्यादा दूर तक नही जा पायेंगें अगर आपको घूमना फिरना अच्छा लगता है और आप इस काम को बड़े आसानी से लगातार कर सकते है तो आप इसी जरूर शुरू करें क्योंकि शुरुआत में आप इससे पैसे नही कमा पाएंगे बल्कि आपको इसमें खर्चा करना होगा साथ ही आपको अपना टाइम देना होगा
अब तो आप जान ही गयें होंगे कि अगर आपको एक ट्रेवल Vlogger बनना है तो इसके लिए आपको क्या करने की जरूरत है तो बस अप लग जाइये अपने ट्रेवल Vlogger बनने के सपने को पूरा करने के लिए और निकल जाइये कई घूमने के लिए जिसमे आपको भी मजा आता हो और एक अच्छा सा विडियो शूट करके अपनी व्लोग्गिंग जर्नी की शुरुआत कीजिये
अब आगें भी इसी तरह की इनोवेटिव और आपके काम की जानकारी आपको मिलती रहें इसके लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिये और बेल नोटिफिकेशन को ओं कर लें ताकि जब भी हम कोई नई जानकारी शेयर करें तो उसेक बारें में आपको सबसे पहले पता चलें