कभी – कभी दिल करता है की हमारा भी नाम मेरिट में आयें या फिर हम भी टॉप करें या फिर हम भी फर्स्ट आने की कोशिश तो जरूर करें तो आइये जानते है की बोर्ड परीक्षा में टॉपर कैसे बने? क्योकिं टॉपर बनने की बात करें तो अक्सर इस तरह का सवाल हर स्टूडेंट के मन में जरूर आता है अक्सर स्टूडेंट सवाल पूछते हुए मिल ही जाते है की आखिर उस टॉपर ने किस तरह से पढ़ाई की जिससे की उसने बोर्ड एग्जाम में टॉप किया तो आज इस जानकारी में माध्यम से हम आपको बताएँगे की बोर्ड एग्जाम में टॉप करने के लिए कौन – कौन सी बाते ध्यान में रखना जरूरी है और टॉपर बनने के लिए आपमें कौन – कौन सी क्वालिटी होनी चाहिए और किन बातो का खास ध्यान रखना चाहिए
अच्छा एक बात बताइए क्या आपने भी कभी सोचा की एक ही सिलेबस को अलग – अलग स्टूडेंट पुरे साल पढ़ते है लेकिन फिर भी रिजर्ट अलग – अलग ही क्यों आते है कोई एग्जाम में बहुत मुश्किल से पास होता है तो कोई उसी एग्जाम में टॉप कर जाता है मतलब आखिर ऐसा क्यों? अक्सर स्टूडेंट के पढ़ाई करने के तरीके ही उन्हें टॉपर बनाते है या सिर्फ पास करते है दो अलग – अलग स्टूडेंट के पढ़ाई करने के तरीके ही उन्हें एक दुसरे से अलग करते है फर्क नही पड़ता है की सिलेबस सेम है या फिर कुछ और
कुछ स्टूडेंट बहुत ज्यादा पढ़ते है लेकिन फिर भी उन्हें पढ़ाई के अकोडिंग सक्सेस नही मिलती है वही दूसरी और कुछ स्टूडेंट कम पढ़ते है लेकिन फिर भी वो एग्जाम में ज्यादा नंबर ले आते है तो कुछ न कुछ इनकी पढाई करने के तरीके में अलग जरूर होता है जो इन्हें टॉपर बनाता है या सिर्फ पास करता है तो आज हम आपको यही बताने जा रहें है की टॉपर स्टूडेंट क्या कैसे अलग करते है जो उन्हें एग्जाम में टॉप कराता है
Board Exam में Topper कैसे बनें?
ज्यादा पढ़ाई न करें
आपको ध्यान रखना होगा की आपको ज्यादा पढ़ाई नही करनी है, बिल्कुल ठीक सुन रहें है और सुनने में थोडा अजीब भी है अक्सर स्टूडेंट ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करने पर जोर देते है लेकिन हमारा कहना ये है की आपको ज्यादा नही पढना है बल्कि जितना भी पढना है इफेक्टिव तरीके से पढना है और स्मार्ट तरीके से पढना है
समय के साथ – साथ एग्जाम लेने के तरीके बदले है वही पर पढ़ाई करने के तरीके बदलना भी बहुत जरूरी है लेकिन आज भी छात्र उसी पुराने तरीके से पढ़ाई कर रहें है आजकल आप टेक्नोलॉजी और इंटरनेट से आप घर बैठे पढ़ाई कर सकते है और इतना ही नही इंटरनेट पर तो आपको हर टॉपिक और सब्जेक्ट के टुटोरियल मिल ही जाते है जिनसे कई तरह के रोचक एक्जाम्पल से एक ही टॉपिक को अलग – अलग एंगल से समझ सकते है मतलब यानि कितने सारे तरीके है समझने के लिए उसे याद रखने के लिए इसके आलावा अगर आपको कोई दिक्कत है तो आप किसी एक्पर्ट से एडवाइस भी ले सकते है
इसीलिए ज्यादा पढने से अच्छा है आप जितना भी पढ़े इफेक्टिव पढ़े और अच्छे से पढ़े ज्यादातर टॉपर और टीचर का तो यही मानना है की यदि आपको किसी एग्जाम में अच्छा रिजल्ट लाना है तो आप जितनी भी पढ़ाई करें इफेक्टिव तरीके से करें ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करने के चक्कर में अगर आप किसी सब्जेक्ट को मन लगाकर के या अच्छी तरह समझकर के नही पढ़ रहें है तो उसका कोई फायदा नही है इसीलिए ज्यादा पढ़ाई करने की जगह न इफेक्टिव पढ़ें
खुद के नोट्स से पढ़ाई करें
खुद के बनाएं हुए नोट्स से पढ़ाई करें, ये बहुत इन्फोर्टेंट है क्योकि आपको बाजार में आपके सिलेबस के हर तरह के नोट्स मिल जायेंगे लेकिन इन नोट्स से पढ़कर के आप न सिर्फ पास हो सकते है लेकिन टॉपर नही बन सकते क्योकिं इन बाजारी नोट्स में टॉपिक की पूरी जानकारी नही होती बल्कि शोर्टकट मेथड से ये लोग सिलेबस को ख़तम कर देते है लेकिन एक टॉपर को सब्जेक्ट की पूरी जानकारी होनी चाहिए इसी लिए खुद के बनाएं हुए नोट्स बहुत इन्फोर्टेंट होते है लगभग सभी टॉपर का यही कहना है की उन्होंने खुद के बनाएं हुए नोट्स से सक्सेस हासिल की है
अगर कोई स्टूडेंट कोई नोट्स बनाकर के कोई सब्जेक्ट पढ़ता है तो उसे वो सब्जेक्ट ज्यादा लम्बे टाइम तक याद रहता है ज्यादातर टॉपर की यदि बात करें तो सभी यही मानते है की उन्होंने खुद के बनाएं हुए नोट्स से ही पढ़ाई की है और इसके साइंसिफिक लोजिक की बात करें तो जब भी हम कुछ लिखते है तो हमारे सारे सेंसेस उसमे काम करते है हमारी सारी इन्द्रिया काम आती है और लिखते टाइम क्या स्मेल थी आसपास उस टाइम क्या हो रहा था क्या सिचुवेशन थी और कहाँ कॉमा लगाया था शायद ये पाचवी लाइन थी या लास्ट का पैराग्राफ था तो ऐसी बहुत सारी चीजो की इमेज हमारे दिमाग में होती है इसीलिए कहाँ जाता है जब भी हम लिखते है तो वो हमें एक बार जरूर याद आता है तो आप अपने खुद के बनाएं हुए नोट्स से ही पढ़ाई करें
क्लास अटेंड करें
नियमित रूप से क्लास को अटेंड करें और एक्टिव रहें, एक टॉपर अपनी हर क्लास में रेगुलर होता है और वो हर सब्जेक्ट को बराबर महत्त्व देता है अगर आपको भी टॉपर बनना है तो आपको नियमित रूप से क्लास को अटेंड करना होगा या फिर वो चाहें कोई इंट्रेस्टिंग क्लास हो या फिर बोरिंग क्लास हो सकता है जो टीचर आपको क्लास में पढ़ाने वाला हो आपको वो पहले से आता हो इसलिये आपको वो क्लास बोरिंग लगती हो सकता है की पढ़ाने वाला टीचर बहुत ही स्लो स्पीड में पढ़ा रहा हो इसलिए आप बोरियर महसूस करते हो लेकिन चाहें जो भी हो वो टीचर अपनी क्लास में कुछ न कुछ ऐसा जरूर पढ़ायेगा जो एग्जाम के लिए बहुत इन्फोर्टेंट होगा और टॉपर बनने के लिए आपको छोटे से छोटे कोंसेफ्त में मजबूती पकड़ना बहुत जरूरी है
एक्चुअली क्लास में पढ़ाया गया ज्यादा टाइम तक रहता है और जब आप उसे कभी पढ़ते है तो वही टॉपिक आपको आसानी से समझ आ जाता है इसीलिए ये जरूरी है की आप नियमित रूप से स्कूल जाएँ और हर विषय की क्लास को जरूर अटेंड करें
बेसिक सिद्धांतो पर पकड़ रखें
हर विषय के बेसिक सिद्धांतो पर पकड़ रखें, अगर आपको टॉपर बनना है तो हर सब्जेक्ट पर बेसिक सिद्धांतो पर आपकी पकड़ जरूर होनी चाहिए जब आप हर सब्जेक्ट के बेसिक सिद्धांत को समझ जायेंगे तो एग्जाम में कोई ऐसा सवाल नही होगा जिसके बारे में आपको पता नही होगा और ऐसा तब सम्भव है जब सिद्धांतो पर आपकी मजबूत पकड़ होगी आप उसे अच्छे से समझेंगे और CBSC बोर्ड में एक ही सवाल को अलग – अलग एंगल से घुमाकर पूछा जाता है जिससे छात्र कन्फ्यूज हो जाते है मैंने तो यही पढ़ा था लेकिन ये तो था ही नही सवाल में लेकिन अगर आपने बेसिक सिद्धांतो को अच्छे से पढ़ा है तो आप किसी भी सवाल का जबाब आसानी से दे सकते है
प्रेक्टिस और रिवीजन करें
निरंतर प्रेक्टिस और रिवीजन करें, अगर टॉपर बनने के लिए आपको टाइम मेंनेजमेंट की अच्छी नॉलेज है तो यहाँ पर आपकी काफी हेल्प होगी और नही है तो आपको ये आपको सीखना होगा अगर आप कोई चैप्टर पढ़ने के बाद में दोबारा दोहराएंगे नही तो कुछ दिन के बाद आप उसे भूल जायेंगे
इसीलिए जो भी पढ़ा है उसका टाइम – टाइम पर रिवीजन करना बहुत जरूरी है किसी भी सब्जेक्ट की तैयारी के साथ – साथ उनके सेम्पल पेपर सोल्व करना भी बहुत जरूरी है एग्जाम में आप पूरा पेपर तभी सोल्व कर पाएंगे जब आपने पहले से ही पेपर सोल्व करने की अच्छी प्रेक्टिस की हो अगर आपने पेपर सोल्व करने की प्रेक्टिस नही की है तो आपने कितनी ही अच्छी पढ़ाई क्यों न की हो आपको कितना ही अच्छा आंसर क्यों न याद हो आप पूरे पेपर को सोल्व नही कर पाएंगे तो सैंपल पेपर को सोल्व करते रहना बहुत जरूरी है लेकिन अगर आप किसी टॉपिक को पढ़कर उसका फिर से प्रेक्टिस और रिविजन नही करेंगे तो आप उसे कुछ ही दिनों में भूल जायेंगे इससे आपका कॉंफिडेंट लॉ होगा और आप नर्वस हो जायेंगे और आप एक सवाल के चक्कर में जितने भी बाकि के सवाल है उनके भी आप ठीक तरीके से आंसर नही लिख पाएंगे इस बात को हमेशा दिमाग में रखें जो भी पढ़े उसकी प्रेक्टिस करें ताकि आप बिलकुल न भूलें
पिछले साल के पेपर सोल्व करें
पिछले साल के पेपर सोल्व करें, जब आप किसी टॉपर से उसकी सफलता का राज पूछे तो वो यही बताएगा की उसने पिछले साल का पेपर सोल्व किया था अगर आप भी पिछले साल के पेपर को सोल्व करते है तो आपको तो आपको आइडिया हो जायेगा की एग्जाम में कितने हार्ड और कितने इजी प्रश्न पूछे जाते है और पिछले साल के पेपर सोल्व करने से आपको ये भी आइडिया हो जायेगा कि आपको कैसे तैयारी करनी है कौन सा प्रश्न कितन मार्क्स का होगा बहुत सारी चीजे
सेम्पल पेपर और मॉडल पेपर को सोल्व करें
सेम्पल पेपर और मॉडल पेपर को भी सोल्व करना बहुत जरूरी है, हर साल एग्जाम के पेटर्न में थोडा – थोडा बदलाब होता है इसलिए मॉडल पेपर या सैम्पल पेपर को सोल्व करना जरूरी है मॉडल पेपर से आपको पता चला जाता है की आने वाले एग्जाम में कैसे सवाल पूछे जाते है और कैसे नही
कुल मिलाकर के बात ऐसी है की ये सारी बाते ही बोर्ड एग्जाम में टॉप करने के लिए आपकी बहुत मदद करेगी और ये जरूरी भी है तो क्लास में खुद के नोट्स से पढ़ाई करें डेली रिवीजन करें प्रेक्टिस करें बोर्ड एग्जाम के पिछले साल के पेपर सोल्व करें मॉडल पेपर को सोल्व करे और बोर्ड एग्जाम में टॉप करने के लिए यही है सक्सेस का मूल मन्त्र क्योकि आज तक जो मेरिट में आयें है उन्होंने कुछ अलग नही किया सिर्फ अपना पढ़ने का तरीका बदला है
अब आप इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा के टॉपर बनने के वालें है क्योकि अब आपके पास टॉपर कैसें बने की जानकारी जो आपको मिल गई है हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है आप जरूर से टॉप करेंगें और साथ ही आप आगें भी इसी तरह की इनोवेटिव और अपने काम की जानकारी लेने के लिए साईट justjobfind के बेल नोटिफिकेशन को ऑन कर लें साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लें और हमें सोशल मीडिया पर भी फ़ॉलो कर लें