हमारा मानना है कि दुनिया में कोई भी छोटी बड़ी चीज अगर आपको पानी है तो उसके लिए आपके पास जूनून होना चाहिए क्योकिं ये जूनून और पागलपन ही तो है जिसमे आप सोना खाना पीना सब भूल जाते है तभी तो कई जाकर के उस चीज का पूरा नॉलेज आपको होता है और वो चीज आपके कदमों में आकर गिर जाती है यानि की आप उसे पा लेते है तो अगर आपके अंदर भी कुछ पाने कुछ बनने का पागलपन है तो हमारा यकीन कीजिये कि आपका जो भी बनने या पाने का सपना है वो पूरा हो जायेगा
अगर आपके अंदर भी सिद्धान्तिक भौतिक विज्ञानी बनने का जूनून है तो तो आज की हमारी ये जानकरी आपकी पूरी हेल्प करेंगी
भौतिक विज्ञानी कौन होते है?
भौतिक विज्ञानी अथवा भौतिक शास्त्री वो विज्ञानिक कहलाते है जो की अपना शोध कार्य भौतिक विज्ञानं के क्षेत्र में करते है भौतिकी से लेकर सम्पूर्ण ब्रम्हांड की सभी परिघटनाओ का अध्यन करने वाले इस श्रेणी में आते है
भौतिक विज्ञानं क्या है?
भौतिक विज्ञानं का अर्थ है प्रक्रति का अध्यन प्रक्रति में हम सम्पूर्ण ब्रम्हांड को सम्मलित कर सकते है प्रक्रति के मुलभुत नियमो एवं परिघटनाओं का अध्यन हम जिन विषय के अंतर्गत करते है उसे हम विज्ञानं की शाखा भौतिक विज्ञानं कहते है अतः प्रक्रति का अध्यन स्टडी ऑफ़ नेचर ही भौतिक विज्ञानं है
सिद्धान्तिक भौतिक विज्ञानं किसे कहतें है?
हमारे चारों और होने वाली परिघटनाओं जैसे किसी पत्थर को ऊपर फेकने पर दोबारा नीचे आना पेड़ से पत्तियों का गिरना प्रथ्वी के चारों और चन्द्रमा की गति आदि चीजो का अध्यन हम भौतिक विज्ञानं में करते है भौतिक विज्ञानं में किसी परिघटना के अध्यन में प्राप्त निष्कर्षों के आधार पर विशिष्ट नियम या सिद्धांत बनाएं जाते है उसे हम सिद्धान्तिक भौतिक विज्ञानं कहते है
उदाहरण के लिए जब किसी पिंड को प्रथ्वी तल से ऊपर फेका जाता है तो वो वापस नीचे आता है और इसी आधार पर न्यूटन ने निष्कर्ष निकाला की ब्रम्हांड में प्रत्येक पिंड दुसरे पिंड को आकर्षित करता है जो की गुरुत्वाकर्षण का नियम कहलाता है तो प्राकर्तिक परिघटनाएं विशाल पिंडों जैसे की प्रथ्वी चन्द्रमा आदि से लेकर के सूक्ष्म कणों जैसे की परमाणु अणु में भी हो सकती है
हमारी ये जानकारी उनके लिए है जो वास्तविक विज्ञानं के द्वारा सामाने आने वाली चुनोतियों से रोमांचित है और भौतिक दुनिया के बारे में नई चीजो को खोजने के लिए अपने दिमाग का उपयोग करने के लिए उत्साहित है और अगर आप सिद्धान्तिक भौतिक विज्ञानी बनना चाहते है तो पहले ये सुनिश्चित करें की आप इस विषय को सीखने के बारे में गम्भीर है कहने का मतलब ये है की भौतिक विज्ञानं के बारे में अधिक जानने के लिए हर अवसर को हाथ में ले और चुनितियों का सामना करें
भौतिकी और अन्य विज्ञानं के इतिहास को पढ़े समझे कि नई खोज कैसे सामने आती है और वो कैसे अक्सर ब्रम्हांड में काम करती है उसके बाद ये भी जाने कि विध्वानों की धारणाओ को कैसे चुनोती देती है जितना गणित का अध्यन कर सकते है उतना गणित का अध्यन करें की गणित कोई भौतिकी नही है लेकिन ये भौतिक विज्ञानं में प्रयोग की जाने वाली भाषा है और इसी के साथ आप अपने संधोधन के लिए इंटरनेट का उपयोग कर सकते है और
हमेशा आपको ये पता होना चाहिए की आप जिस विषय की खोज कर रहें है उसपर कौन दावा कर रहा है और कैसे वो अपने परिणामो तक पहुचे थे और अपने प्रयोगिक परिणाम के लिए त्रुटियों की और विधियों की सावधानी से जाँच करें सिद्धान्तिक परिणामो के लिए जाँच करें की क्या वे प्रयोगात्मक परिणाम से मेल खाते है की नही और साथ में उसका भी ध्यान रखें और नियम के अपवादों की तलाश करें
भौतिकी पाठ्यपुस्तकों खरीदे और उसको पढना शुरू करें क्योकिं ऐसा करने से उस विषय की पूरी जानकारी समझने में आपको मदद मिलेगी और उसके साथ – साथ उस बिंदु पर भी पहुचने की कोशिश करें जहाँ पर आप पुस्तकों की काफी सारी गलत पहमी कई सारी गलतिया और त्रुटियों की खोज कर सकें तो सोचिये आप उन्हें कैसे सुधारेंगे यदि आप गलतियों को खोज सकते है और उनको अच्छा लिख सकते है तो सिद्धान्तिक भौतिकी में एक विश्वविद्यालय से शुरू शिक्षा प्राप्त करें क्योकिं भौतिक विज्ञान में अधिकांस शोध विश्वविद्यालय स्तर पर किया जाता है विशेष रूप से विषय के लिए ज्ञात विश्वविद्यालयों में तो उन स्कूलों में से एक डिग्री के लिए आप काम करें आपको B.Sc, M.Sc, Ph.D की आवश्यकता हो सकती है
सिद्धान्तिक भौतिक विज्ञानी कैसे बनें?
अब जानते है एक सिद्धान्तिक भौतिक विज्ञानी बनने के लिए और हमें स्टेप बाई स्टेप क्या – क्या चीजे करनी चाहिए और कैसे आगें बड़ना चाहिए
भौतिक में स्नातक की की डिग्री प्राप्त करें
भौतिकी में स्नातक की डिग्री प्रोग्राम छात्रो को सामान्य भौतिकी सम्बन्धित और गणित में मजबूत आधार के साथ प्रदान किया जाता है इस कार्यक्रमों में छात्रो को भौतिक विज्ञानं प्रयोगों को चलाने के लिए मूल सिद्धांतो को पढ़ाया जाता है संभावित स्नातक पाठ्यक्रम में कैलकुस, न्युटनियनयांत्रिकी, बिजली, चुम्बकत्व, इलेक्ट्रॉनिक शामिल हो सकते है
रिसर्च का अनुभव प्राप्त करें
भौतिकी में स्नातक की डिग्री के साथ पेशेवर अक्सर अनुसंधान सहायकों या प्रयोगशाला तकनीकशियन के रूप में नौकरी प्राप्त कर सकते है भौतिक विज्ञानं प्रयोगशालाओं में काम करते समय इन प्रवेश – स्तर स्थितियों को वास्तविक दुनिया प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है व्यक्तियों का रिपोर्ट तैयार करने या कार्यान्वित भौतिक अनुसंधान के साथ काम करने के साथ कुछ पहले हाथ ज्ञान प्राप्त हो सकता है प्रयोगशाला का अनुभव प्राप्त करना भी लोगो को स्नातक डिग्री कार्यक्रमों में स्वीकार करने में मदद कर सकता है
अतिरिक्त टेस्ट पास करें
छात्रों को ग्रेजुएट रिकोर्ड परीक्षा यानि की जीआरई जैसे में भी नियमित ग्रेजुएट स्तर के परिरक्षण को पारित करने की आवश्यकता हो सकती है भौतिकी जीआरई में नौ श्रेणिया शामिल है जिनमे विघुत चुम्बकीयता क्वान्टम यांत्रिकी, प्रयोगशाला पद्धति और परमाणु भौतिकी शामिल है
एक डॉक्टरेट डिग्री प्राप्त करें
अधिकांश छात्र अक्सर अनुसन्धान परियोजनाओं में संकाय के साथ सहयोग करते है जो एक थीसिस या शोध प्रबंध के लेखन में अग्रणी होते है सम्भावित शोध में क्वांटम यांत्रिकी, बायोफिजिक्स सामान्य सापेक्षता और घनीभूत पदार्ध भौतिकी शामिल हो सकते है
पोस्टकाउन्टरल रिसर्च में शामिल हों
पोस्टकाउन्टरल रिसर्च प्रोजेक्ट में शामिल होने से अपना करियर अग्रिम करें, एक पीएचडी डिग्री के बाद स्नातक छात्रों को इसका अनुभव बेहतर नौकरी को खोजने में आपकी मदद करता है कुछ विश्वविद्यालय अनुसंधान स्नातक इन कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते है तो सिधान्तिक भौतिकी विज्ञानी आमतौर पर पीएचडी भौतिकी में स्नातक की डिग्री के साथ स्नातक होने के बाद और अनुसंधान और प्रयोगशाला में रिसर्च प्रोजेक्ट में शामिल हो सकतें है
लास्ट में हम आपको ये कहना चाहते है अगर भौतिक विज्ञानं आपका फेशन है तो आप आज तक दुनिया में जितने भौतिक विज्ञानी हुए है उन्हें फ़ॉलो करना शुरू कर दीजिये और उनकी किताबों को पढ़ – पढ़ कर के अपनी नॉलेज को इतना ऊपर कर लीजिये की एक सिद्धांत बन जाएँ और आपका वो सिद्धांत भौतिक विज्ञानं की दुनिया में तहलका मचा दे
अब आपके पास सिद्धान्तिक भौतिक विज्ञानी बनने की सभी जरुरी जानकारी है तो बस अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दे आज जल्द ही अपने सपने को पूरा कर सकतें है इसी के साथ आगे भी इसी तरह की इनफार्मेशन लेते रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहियें