Surgeon कैसे बनें? How to Become a Surgeon?

ऐसा डॉक्टर जो सर्जरी में स्पेशिलाइट हो उसे Surgeon कहते है सर्जन पेशेंट के ऑपरेशन के जरिये उनकी बीमारी को ठीक करते है अगर आप सर्जन बनना चाहे तो जनरल सर्जन भी बन सकते है और चाहे तो प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरोलॉजिकल जैसे विकल्प चुन सकते है

समय के साथ – साथ मेडिकल में भी टेक्निकल एडवांस बढने से सर्जन के लिए सर्जरी करना पहले की तुलना में काफी आसान हुआ है लेकिन सर्जन होना बहुत बड़ी रिस्पोंस्बिलिटी वाला प्रोफेशन है ऐसे में अगर आप भी मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है और एक सर्जन की रिस्पोंस्बिलिटी उठाना चाहते है तो Surgeon कैसे बनें? पूरी जानकारी आपके लिए ही है

Surgeon कैसे बनें?

सर्जन बनने के लिए आपको MCI यानि Medical Council of India से रिकेगनाइज यूनिवर्सिटी से MBBS की डिग्री लेनी होगी इसके बाद आपको जेनेरल सर्जरी में MS यानि Master of Surgery की डिग्री लेनी होगी तभी आप सर्जन के रूप में प्रेक्टिस शुरू कर सकते है

इसके बाद आप चाहे तो सर्जरी में स्पेशिलाइजेशन भी कर सकते है इसके लिए आपको ऐसे इंस्टिट्यूट से M.Ch यानि Master of Chirurgiae की डिग्री लेनी होगी जो मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया से अप्रूप हो सर्जरी के ऐसे कुछ स्पेशिलाइजेशन है –

  • Master of Chirurgiae in Surgical Oncology
  • Master of Chirurgiae in Thoracic Surgery
  • Master of Chirurgiae in Urology
  • Master of Chirurgiae in Oncology
  • Master of Chirurgiae in Neurosurgery
  • Master of Chirurgiae in Gastrointestinal Surgery
  • Master of Chirurgiae in Cardio Thoracic Surgery
  • Master of Chirurgiae in Plastic Surgery

Surgeon कैसे बनें? के इस प्रोसेस को स्कूल लेवल से समझे तो सबसे पहले आपको 12th क्लास फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट से कम से कम 60% मार्क्स से पास करनी होगी इसके बाद आपको NEET एग्जाम क्लियर करना होगा NEET क्लियर करने के बाद आपको आपकी रैंकिंग के हिसाब से कॉलेज मिलेगा जहाँ से आप MBBS या BDS डिग्री लेकर MS जनरल सर्जरी कोर्स कर सकेंगे जो 3 साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स होता है

MS यानि Master of Surgery कोर्स में एडमिशन के लिए कई कॉलेज काउन्सलिंग कंडक्ट करते है और मेरिट लिस्ट बेस पर एडमिशन देते है जबकि कुछ कॉलेज इस कोर्स में एडमिशन देने के लिए एंट्रेंस एग्जाम कराते है जैसे –

  • UP PGMEE
  • AIPGMEE
  • DUPGMET

Master of Surgery कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज

इस कोर्स के लिए इंडिया के बेहतरीन कॉलेज के नाम –

  • Aligarh Muslim University, Aligarh
  • All India Institute of Medical Sciences, Bhopal
  • Bangalore Medical College and Research Institute, Bangalore
  • Coimbatore Medical College, Coimbatore
  • Deccan College of Medical Sciences, Hyderabad
  • Father Muller Medical College, Mangalore
  • Gauhati Medical College and Hospital, Guwahati
  • Government Kilpauk Medical College, Chennai
  • Government Medical College, Srinagar
  • Government Medical College, Nagpur
  • Gujarat University, Ahmadabad
  • Indian Institute of Technology, Kharagpur
  • International Institute of Information Technology, Bangalore
  • Lady Hardinge Medical College, New Delhi
  • Maharaja Sayojirau University of Baroda, Vadodara
  • Mahatma Gandhi Memorial Medical College, Indore
  • Post Graduate Institute of Medical Education & Research (PGIMER), Chandigarh

हो सकता है की आप MBBS, MD और MS डिग्री में अंतर समझ नही पा रहें हो तो हम आपको बता दे –

  • MBBS – Bachelor of Medicine and a Bachelor of Surgery में डिग्री होती है
  • MD – Post Graduate Degree in General Medicine
  • MS – Post Graduation in General Surgery में डिग्री होती है

MS कोर्स में इन एरिया में प्रोग्राम ऑफर किये जातें है

  • Journal Surgery
  • Clinical Surgery
  • Cardiac Surgery
  • Neuro Surgery
  • Pediatric Surgery
  • Radiation Oncology
  • Thoracic Surgery
  • Plastic Surgery

Master of Surgery कोर्स की फीस

इस कोर्स की फीस गवर्मेंट कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज में बहुत डिफ़रेंस रहती है और ये डिफ़रेंस 10 हजार से 10 लाख तक हो सकता है

MS डिग्री होल्डर के लिए जॉब ऑप्शन

MS डिग्री होल्डर के लिए जॉब ऑप्शन की कोई कमी नही रहती है आप गवर्मेंट और प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब कर कर सकते है, खुद का क्लिनिक और हॉस्पिटल खोल सकते है, मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवा दे सकते है

Surgeon बनने के लिए जरूरी स्किल

सर्जन बनने के लिए कुछ स्किल का होना भी बहुत जरूरी है जैसे सर्जन में प्रोब्लम सोल्विंग स्किल होना चाहिए, सर्जन को टीम प्लेयर की तरह वर्क करना आना चाहिए लंबे समय तक वर्क करने की योग्यता भी सर्जन में होनी चाहिए सर्जन का इमोशनली स्ट्रोंग होना भी जरूरी है ताकि वो पेशेंट के साथ अच्छी तरह से डील कर सकें और उसके इमोशन भारी न पड़े सर्जन में डिसिप्लीन भी होना जरूरी है

Surgeon की सैलरी कितनी होती है?

सर्जन की सैलरी की बात है गवर्मेंट हॉस्पिटल में 50 हजार से 5 लाख प्रति माह हो सकती है और प्राइवेट हॉस्पिटल में ये सैलरी 70 हजार से लेकर 7 लाख प्रति माह हो सकती है

आपको सर्जन बनने से सम्बन्धित सभी जरूरी इनफार्मेशन मिल गई है और ये आपके काम भी आने वाली है अब अगर आपके दिमाग में सर्जन बनने से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेन्ट बॉक्स में लिख सकतें है और आप आगे किस बारे में जानना चाहते है वो भी लिख सकतें है इसी के साथ आप हमें सोशल मीडिया पर भी फ़ॉलो कर लें और justjobfind के बेल नोटिफिकेशन को भी ऑन कर लें ताकि आप कोई भी जरूरी इनफार्मेशन मिस न करें

Leave a Comment