Successful Marketing Manager कैसे बनें? How to Become a Successful Marketing Manager?

आज हर कोई चाहता है की वो बड़ी कम्पनी में बड़ी पोजीशन पर काम करें जिसके लिए वह कई सारी फील्ड में ट्राय करता है मार्केटिंग मेनेजर एक ऐसी ही फील्ड है जिसमे बहुत सारे लोग अपना करियर बनाना चाहते है हर आदमी एक कस्टमर है हर कोई बाजार से जुड़ा है हर किसी को अच्छी जिन्दगी जीने के लिए बेसिक सामान की जरूरत होती है जिसके लिए वह बाजार की तरफ देखता है

अगर दुनिया को एक बड़े मार्किट प्लेस की तरह देखें तो समझ आएगा की मार्केट बनाने से लेकर उसमे सामान बेचने तक कई सारे लोग काम करते है जिनमे से मार्केटिंग मेनेजर का अहम रोल होता है आज हर कम्पनी में मार्केटिंग मेनेजर की डिमांड है अगर आप मार्केटिंग मेनेजर बनना चाहते है तो इस जानकरी को जरुर पढ़े क्योकि इस जानकारी में हम आपको बताएं मार्केटिंग मेनेजर क्या करते है मार्केटिंग मेनेजर कैसे बन सकते है

Marketing Manager क्या करता है?

मार्केटिंग मेनेजर एक हाई प्रोफाइल जॉब है जिसमे मार्केटिंग की गतिविधियों को देखा जाता है एक मार्केटिंग मेनेजर अपनी कम्पनी के प्रोडक्ट के लिए कस्टमर बेस खोजने और डेवलप करने के लिए जिम्मेदार होता है मार्केट रिसर्च टीम और प्रोडक्ट डेवलपमेंट मेनेजर के साथ मिलकर मार्केटिंग मेनेजर खुद के मार्केटिंग प्लान को डिजाईन करने और लागु करने के काम करते है आम तौर पर इस क्षेत्र में कई वर्षो के अनुभव की जरूरत होती है

मार्केटिंग मैनेजरों की आज कम्पनी में बहुत डिमांड है कई कंपनियो के मार्केटिंग मेनेजर की जॉब में ट्रेवल भी करना पड़ता है मार्केटिंग मेनेजर की ड्यूटी और रिस्पोंस्विलिटी कम्पनी साइज़ पर डिपेंड करती है वे मार्केटिंग के लिए बजट बनाने उन्हें अप्रूफ़ करवाने विज्ञापन एजेंसियों के साथ काम करने और एडवर्टाइजिंग करवाने के लिए जिम्मेदार होते है वह हर तरह की एडवर्टाइजिंग पर नजर रखता है वो चाहें टीवी प्रिंट मीडिया या फिर ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग ही क्यों न हो एक मार्केटिंग मेनेजर अपनी कम्पनी के लिए मार्केटिंग स्ट्रेजी बनाता है ताकि कम्पनी अपने ब्रांड गोल को पूरा कर सकें

Successful Marketing Manager कैसे बनें?

अगर आप बिजनेस, मेनेजमेंट या मार्केटिंग मेनेजमेंट में करियर बनाने के लिए ऑनलाइन गाइडेंस चाहते है तो इसके लिए कई सारे तरीके है आप को हम कुछ तरीके बतायेंगे जिससे आप इस लाइन में कैसे इंटर करें और अपने करियर को अडवांस कैसें बनाएं

Get Degree

सबसे पहले डिग्री प्राप्त करें, मार्केटिंग मेनेजर बनने के लिए कम से कम एक डिग्री की जरूरत होती है जिसमे बिज़नस, मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग, कम्युनिकेशन या किसी और रिलेटेड फील्ड में बेचलर डिग्री की जरूरत होती है इनमे से किसी भी एक में बेचलर डिग्री लेकर के आप मार्केटिंग मेनेजर की मिनिमम एलिजिविलिटी पा सकते है

कुछ कंपनिया ऐसी भी है जिसमे MBA की डिग्री के साथ थोड़े एक्सपीरियंस की भी जरूरत पड़ सकती है अब अपनी स्किल को और बेहतर बनाने के लिए और अपने करियर के अच्छे डेवलपमेंट के लिए किसी कॉलेज के मेनेजमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग ले सकते है

आप ऑनलाइन कोर्स के जरिये भी डिग्री पा सकते है अमेरिका का fremont कॉलेज आपको ऑनलाइन कोर्स प्रोवाइड भी करता है जिसमे 15 महीने में आप पूरा कोर्स करके डिग्री ले सकते है ऐसे और भी कई सारे प्लेटफोर्म है जहाँ से आप मार्केटिंग मेनेजमेंट सीख सकते है और इसके लिए आपको 3 या 4 साल का लम्बा टाइम भी नही देंना पड़ता है

Gain Experience

अनुभव प्राप्त करें, आप अपने डिग्री कोर्स के दौरान कई प्रकार के इंटर्नशिप प्रोग्राम के जरिये मार्केटिंग मेनेजर का अनुभव ले सकते है और उसे अपने बायो में जोड़ सकते है जिससे प्लेसमेंट लेते वक्त या कई भी जॉब के लिए अप्लाई करते वक्त दुसरो से ज्यादा जानते हुए आप अपने इंटर्नशिप के दौरान ज्यादा से ज्यादा सीखे जिससे आपको ज्यादा फायदा होगा जॉब लेते वक्त इंटर्नशिप के दौरान आप अच्छा नेटवर्क बना सकते है अपनी फील्ड से जुड़े हुए लोगो के साथ जिससे आप जॉब के लिए किसी भी कम्पनी में जायेंगे तो ये लोग आपके काम आ सकते है

Find Entry-Level Jobs in Marketing

मार्केटिंग में एंट्री लेवल जॉब ढूढे, एक डिजिटल मर्केटर के तौर पर कई सारे मार्केटिंग करियर होते है अपनी स्किल को बढ़ाने और बेस्ट मार्केटिंग मेनेजर बनने के लिए मिनिमम एक्सपीरियंस पाने के लिए मार्केटिंग मेनेजर अस्सिटेंट, एडवरटाइजिंग असिस्टेंट, और सेल्स रेप्रेसेंटेटीव जैसे जॉब में कुछ साल काम करें जिससे मार्केटिंग मेनेजर लायक एक्सपीरियंस आपके पास हो जाये तो आप अपने प्रोमोशन के लिए अपने सीनियर के सामने ये बात रख सकते है कैसे आप इस पोस्ट के लिए एलिजिवल हो कैसे डिपार्टमेंट में रहकर कम्पनी की सक्सेस के लिए काम कर सकते हो

Learn the Skills

जरूरी स्किल सीखें, कोई भी कम्पनी आपको क्यों जॉब देगी अगर आपके पास एक भी स्किल नही है तो कंपनीज भी उन्ही लोगो को अपने साथ जोड़ना चाहती है जिनके पास उस प्रोफाइल से रिलेटेड स्किल होती है एक मार्केटिंग मेनेजर के पास सेल्स और प्रेसेंटेशन स्किल होता है उन्हें क्रिएटिव होना चाहिए और एक साथ कई सारे प्रोजेक्ट के हैंडल करने हुनर होना चाहिये

इन सब के आलावा लीडरशिप और अपने टीम मेम्बर को हायर ट्रेन और मोटीवेट करने का हुनर भी होना चहिये आज के मोडर्न दुनिया में जहाँ टेक्नोलॉजी एडवांस हो गई है वहां एक मार्केटिंग मेनेजर के पास कंप्यूटर स्किल तो होनी ही चाहिए मार्केटिंग मेनेजर का करियर उन लोगो के लिए जिनके पास अच्छी कम्युनिकेशन स्किल और अच्छा एक्सपीरियंस है इस फील्ड में सक्सेस पाने के लिए एक्सपीरियंस की जरूरत है

Marketing Manager बनने के लिए जरूरी स्किल

  • Writing and Communication
  • Creativity Planning and execution
  • Search Engine Optimization
  • Social Media
  • Time Management
  • Calmness Under Pressure
  • Website Optimization

Join Professional Marketing Associations

प्रोफेशनल मार्केटिंग एसोसिएशन से जुड़ कर आप मार्केटिंग में हो रहे नये बदलावों नई टेक्नोलॉजी सीख और जान सकते है एसोसिएशन से जुड़ने पर आपको नयें – नयें मौके मिलेंगे आगे बड़ने के

Marketing Manager के तौर पर किन जॉब के लिए अप्लाई करें

जैसे की हमने जाना की अगर आपको मार्केटिंग मेनेजर बनना है पहले आपको डिग्री हासिल करनी होगी जिससे आप मार्केटिंग फील्ड के लीडर बन सकें एक ही आदमी हर तरह के काम में एक्सपर्ट नही हो सकता तो हर रोल के लिए अलग – अलग स्किल की जरूरत होती है ऐसे में मार्केटिंग मेनेजर की फील्ड के लिए बाकि फील्ड की तरह कई सारे रोल्स होते है जिनपर आप अपने इंटरेस्ट और स्किल के हिसाब से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है जैसे

  • Advertising Director
  • Account Executive
  • Account Coordinator
  • Advertising Manager
  • Copywriter
  • Art Director
  • Creative Assistant
  • Marketing Promotions Specialist
  • Creative Director
  • Media Buyer
  • Media Planning Assistant
  • Media Assistant
  • Media Director
  • Media Researcher
  • Media Planner
  • Project manager
  • Promotions Director
  • Junior Project Director
  • Promotions Assistant
  • Promotions Manager
  • Promotions Coordinator
  • Creative Marketing Assistant
  • Advertising Coordinator
  • Advertising Assistant
  • Assistant Media Buyer
  • Marketing Assistant
  • Traffic Manager
  • Advertising Sales Representatives
  • Senior Copywriter
  • Assistant Account Executive
  • Marketing and Promotions Manager

Marketing Management के कोर्स को करने के लिए बेस्ट कॉलेज

अब जानते है की भारत में कौन कौन से कॉलेज है जहाँ से आप मार्केटिंग मेनेजमेंट का कोर्स कर सकते है भारत में कई सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेज है जहाँ से आप इन कोर्स को कर सकते है या NIR के हिसाब से टॉप IIM इंस्टिट्यूट के ये है –

  • Indian Institute of Management, Ahmedabad
  • Indian Institute of Management, Bangalore
  • Indian Institute of Management, Calcutta
  • Indian Institute of Management, Lucknow
  • Indian Institute of technology, Bombay
  • Indian Institute of Management, Kozhikode
  • Indian Institute of Technology, Kharagpur
  • Indian Institute of technology, Delhi
  • Indian Institute of Technology, Roorkee
  • Xavier Labour Relations Institute, Jamshedpur

Marketing Manager को कौन सी गलती नही करनी चाहियें?

सलाह लेंने से शर्माए नही

मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफोर्म है जहाँ हमेशा एक नियम नही चलता अलग – अलग सिचुवेशन में अलग – अलग एक्शन और डिजिशन लेने पड़ते है इसलिए कोई क्न्प्युजन हो तो टीम मेबर से सलाह लेंने में शर्मायें नही आपको एक बात हमेशा याद रखनी है की एक मार्केटिंग मेनेजर के तौर पर आप जो भी फेसले करों उससे सिर्फ आपका फायदा या नुकसान नही होगा बल्कि उसका पूरी कम्पनी पर असर पड़ेगा

बड़ा सोचे और एक्सपेरिमेंट करें

मार्केटिंग एक बहते हुए पानी की तरह है यहाँ कभी एक जैसे हालत नही रहते अगर आपके प्लान और डिजिशन सही है और आपको एक बार सक्सेस मिल गई है तो जरूरी नही है की अगली बार भी वाही स्ट्रेजी काम करें आपको एक्सपेरिमेंट करते रहना है

आकड़ो पर नजर रखें

कई तरह की चीज होती है जिन्हें एक मर्केटर को ध्यान रखना पड़ता है जिनमे से एक है आकडे अलग – अलग टाइम पर ये बदल सकते है आपको हमेशा प्रॉफिट का सोचना है की कोई काम करने से कितना रिटर्न आ सकता है बिजनेस में आकड़ों पर ध्यान रखना बहुत जरूरी है नही तो नुकसान भी उठाना पड सकता है

टीम मेंबर की जरूरत को समझे

जैसे की हमने पहले कहा की हर कोई हर काम में परफेक्ट नही हो सकता इसीलिए अपने नयें प्लेन को पहले अपने टीम मेंबर के साथ शेयर करें जब भी आपको कोई नया प्रोजेक्ट मिलने वाला हो जिसके लिए आपने खूब तैयारी की है और अच्छा प्रेजेंटेशन तैयार किया है तो पहले आपको अपने टीम मेंबर से जो की उस प्रोजेक्ट में काम करने वाले है उनको इस प्रेजेंटेशन को दिखाना है ताकि कमियों को पता चल सकें और प्रोजेक्ट हाथ से न जाएँ उस वक्त आपसे कोई पॉइंट छुट गया हो जो उसमें एड करने से फायदा हो

इन सभी पॉइंट को ध्यान में रखकर आप Successful Marketing Manager बन सकतें है तो आपको ये इनफार्मेशन कैसी लगी साथ ही आप आगें किस बारे में जानना चाहतें है हमें कमेन्ट बॉक्स में लिखर जरुर से बताये ताकि हम आपके लिए इसी तरह करियर से जुड़ी जानकारी लेकर आ सकें और साथ ही हमें सोशल मीडिया पर भी फ़ॉलो कर लें

Leave a Comment