शेयर मार्केट, स्टॉक एक्सचेंज, स्टॉक ब्रोकर, सेंसेक्स, निफ्टी ये नाम आपने जरूर सुने होंगें कम टाइम में इन्वेस्मेंट करके अच्छा पैसा कमाने की चाहत रखने वालें लोग अक्सर शेयर मार्केट में पैसे निवेश करते है एक इन्वेस्टर और शेयर मार्केट के बीच जो व्यक्ति ब्रोकर का काम करता है उसको स्टॉक ब्रोकर कहते हैं आज हम आपको स्टॉक ब्रोकर कैसें बनें? के बारे में जानने वालें है
Stock Broker क्या होता है?
ब्रोकर के बिना शेयर मार्केट का बिजनेस अधुरा है स्टॉक्स एक्सचेंज और इन्वेस्टर के बीच स्टॉक ब्रोकर एक कड़ी का काम करता है बिना ब्रोकर के कोई भी इन्वेस्टर या निवेशक अपना पैसा शेयर मार्केट में नही डाल सकता है अगर आप शेयर मार्केट में कदम रखना चाहते है तो आपको एक डीमेट अकाउंट या ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत पडती है और इन दोनों अकाउंट को एक स्टॉक ब्रोकर ही खोल सकता है
Stock Broker का क्या काम होता है?
किसी भी इन्वेस्टर के buy या sell के ऑडर स्टॉक एक्सचेंज तक पहुचने का काम स्टॉक ब्रोकर का ही होता है जनरली शेयर मार्केट में 2 तरह के स्टॉक ब्रोकर काम करते है ये है full service stock broker और discount stock broker
Stock Broker कैसें बनें?
स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए आप Financial Market का कोई कोर्स कर सकते हैं साथ ही आपके पास कॉमर्स, एकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, स्टेटिस्टिक्स, बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन की नॉलेज भी होनी चाहियें इन सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकते हैं
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का NCFM कोर्स एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स है इस कोर्स में एडमिशन लेने वालें के पास मैथ और इंग्लिश की अच्छी नॉलेज होनी चाहियें
National Institute of Financial Management और National Stock Exchange of India मिलकर फाइनेंसियल मार्केट में पोस्टग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम करने का मौका देते है इस प्रोग्राम के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहियें साथ ही आपके ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स होने चाहियें
BSE इंस्टिट्यूट लिमिटेड भी ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑफर करता है ये स्टॉक एक्सचेंज की डीप नॉलेज देता है
Stock Broker बनने के लिए जरूरी स्किल
स्टॉक ब्रोकर एक फाइनेंसियल रिश्क भरा फील्ड है इसलिए यहाँ काम करने के लिए अकेडमिक क्वालिफिकेशन के साथ – साथ अच्छी एनालिटिकल स्किल और रिसर्च स्किल होनी जरूरी है आपके पास स्टॉक ट्रेडिंग के रूल्स की जानकारी भी होनिक चाहियें शेयर मार्केट के उतार – चढ़ाव की लेटेस्ट जानकारी भी आपको रखना पडती है अगर आप इस फील्ड में एक्सपर्ट बनना चाहतें है तो अच्छी कंप्यूटर स्किल के साथ – साथ डिसिशन मेकिंग, टीम वर्क, रिसर्च एटिटयूट और फाइनेंसियल मार्केट की डीप नॉलेज आपको सक्सेसफुल बना सकती है
Stock Broker को मिलने वालें जॉब एरिया
- Stock Exchange
- Regulation Authorities
- Foreign Investment Firms
- Investment Consultancy
- Mutual Fund Companies
- Broker Firms
- Insurance Agencies
- Bank
- Financial Institute
Stock Broker को मिलने वाली जॉब पोजीशन
- Equity Dealer
- Equity Trader
- Equity Advisor
- Stock Advisor
- Wealth Manager
- Financial Analyst
- Investment Advisor
- Securities Analyst
- Risk Manager
स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए आप एक सब ब्रोकर के तौर पर काम शुरू कर सकतें है सब ब्रोकर स्टॉक एक्सचेंज का ट्रेडिंग मेंबर नही होता है लेकिन वो ग्राहकों को सेवा देने में स्टॉक ब्रोकर की हेल्प करता है सब ब्रोकर बनने के लिए आपके पास पेन कार्ड, आधार कार्ड और एजुकेशन सर्टिफिकेट होने चाहियें ये बहुत जरूरी है कि आप बुद्धिमानी से ब्रोकर फर्म का चयन करें आपको कभी भी ऐसा कुछ नही बेचना चाहियें जिसे कोई खरीदने को राजी न हो इसलिए ब्रोकरेज फर्म के बारे मेंसही रिसर्च करें आपको पता होना चाहियें की इन्वेस्टर किसे पसंद कर रहें है
सब ब्रोकर बनने की कुछ शर्ते होती है सब ब्रोकर बनने के लिए आपको लगभग 200 स्क्यूअर फिट ऑफिस स्पेस की जरूरत होगी आपको 1 लाख या उससे ज्यादा की रिफंडेबल फीस जमा करनी होगी साथ ही अपने ब्रोकर का कमीशन स्ट्रेक्चर भी चेक कर लीजिये
एक ब्रोकर या सब ब्रोकर के तौर पर आपको SEBI में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही आप ब्रोकर का काम शुरू कर सकतें है स्टॉक ब्रोकिंग का बिजनेस संभालना आसान काम नही है कस्टमर का पैसा नही डूबे इसलिए इसलिए आपको शेयर मार्केट की डीप नॉलेज होनी चाहियें
Stock Broker की सैलरी कितनी होती है?
स्टॉक ब्रोकर की सैलरी 5 लाख से 7 लाख प्रति सलाना हो सकती है और आपको ये तो पता ही होगा की सैलरी आपकी स्किल और एक्सपीरियंस पर भी निर्भर करती है
आपको Financial Market की अच्छी नॉलेज है तो आप भी स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए कदम आगें बढ़ा सकतें है लेकिन इस बात का ध्यान रखें ये रिश्क भरा मार्केट है और इसमें आपकी फाइनेंस की डीप नॉलेज ही आपको सक्सेसफुल बना सकती है आप फाइनेंसियल मार्केट में एक्सपर्ट है तो आप भी इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारें में सोच सकतें है