Software Architecture कैसे बनें? How to Become a Software Architecture?

जब कोई व्यक्ति सोफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने का फैसला करता है तो उसके दिमाग में हमेशा एक बात आती है करियर कैसे आगें बड़ेगा और भविष्य में क्या होगा सर्वे के आधार पर कहा जा सकता है की सोफ्ट्वेयर आर्किटेक्चर का भविष्य उज्वल लगता है इसीलिए आज हम सोफ्टवेयर आर्किटेक्चर कैसे बना जा सकता है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं तो आइये जानते है सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर कैसे बनें?

Software Architecture कैसे बनें?

साइंस स्टूडेंट के लिए बहुत सारे करियर ऑप्शन मौजूद होते है लेकिन अगर आप एक सोफ्टवेयर आर्किटेक्चर बनना चाहते है तो कई तरह की एजुकेशन क्वालिफिकेशन और साथ ही एक्सपीरियंस होना चाहिए जो स्टूडेंट इस फील्ड में आगे बढ़ना चाहते है वो अनुमान मास्टर्स डिग्री करते है कंप्यूटर साइंस में तो चलिए जानते है सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर कैसे बनें?

पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें

पहले तो आपको अपनी 12th की पढ़ाई करने के बाद किसी अच्छे कॉलेज में कंप्यूटर साइंस में बीएससी करना होगा इसके लिए आपके पास 12th में साइंस स्ट्रीम होनी चाहिए आप बेचलर ऑफ़ कंप्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बेचलर ऑफ़ सोफ्टवेयर इंजीनियरिंग में से कोई सा भी कोर्स कर सकते है इनके आलावा भी आप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से सम्बन्धित अन्य कोर्स भी कर सकते है अगर आप ग्रेजुएशन कोर्स चुनते है और अगर इसके बाद आप मास्टर्स डिग्री भी कर लेते है तो ये आपके करियर को और भी एडवांस बना देगा

Software Architecture Course के लिए इंडिया के Top College

वैसे तो बहुत सारे कॉलेज है जहाँ से आप इन कोर्स को कर सकते है लेकिन हम आपको कुछ टॉप कॉलेज के नाम बता रहें है

  • Birla Institute of Technology and Science (BITS-Pilani)
  • Thapar Institute of Engineering and Technology
  • Jamia Millia Islamia (JMI)
  • IIT Hyderabad
  • IIT Kharagpur
  • Indian Institute of Science

Experience ले

अपने ग्रेजुएशन के साथ ही आपको एक्सपीरियंस भी लेना होगा क्योकिं अगर आप अपनी पढ़ाई के दौरान ही इंटर्नशिप के जरिये या किसी भी तरह के काम के जरिये एक्सपीरियंस लेते है तो आपकी ग्रेजुएशन खत्म होते समय आपके पास बाकियों से ज्यादा अनुभव होता है जिससे कॉलेज प्लेसमेंट में और हायर एजुकेशन में आप आगें रहते है आपको कंप्यूटर प्रोग्रामर और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के तौर पर काम करके एक्सपीरियंस लेना होता है एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट को जरूरत है कि वो अलग – अलग लैंग्वेज को समझ सकें और कोड लिख सकें इसमें एक्सपर्ट होने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप ज्ञान से ज्यादा एक्सपीरियंस ले

Development Team में काम करना सीखें

आपको ये तो पता ही होगा की सक्सेस की आखरी सीड़ी तक पहुचने के लिए सबसे पहले पहली सीड़ी पर पैर रखना होता है डेवलपमेंट टीम में काम करना उसी सीड़ी का तीसरा कदम होता है डेवलपमेंट टीम में काम कैसे करें जब आप इंटर्नशिप पर या किसी कम्पनी में जाते है तो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट को किसी प्रोजेक्ट पर टीम में काम करना होता है ऐसे में आपको टीम वर्क आना चाहिये

Software Architecture के बारे सीखें

अगर आप एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक बनना चाहते है तो इसके लिए आपको डिजाईन और आर्किटेक्चर की पूरी जानकारी होनी चाहिए एक टीम को लीड करने के लिए भी आपको इस तरह की इन्फॉर्मेशन की जरूरत है

Programming कांसेफ्ट की पूरी जानकारी रखें

एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक के रूप में अपना करियर शुरू करने के लिए आपको हमेशा प्रोग्रामिंग भाषाओँ और रूप रेखाओं का ज्ञान होना चाहिए एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक के रूप में आपको पुरे दिन कोडिंग नही करनी होती है लेकिन आपको एक डेवलपमेंट की टीम लीड करना है जिसके लिए आपको कोडिंग में एक्सपर्ट होना होगा

Software Development के रूप में IT की दुनिया में प्रवेश करें

सोफ्टवेयर आर्किटेक एक एंट्री लेवल करियर डोमेन नहीं है मतलब आप किसी कम्पनी में जाते ही सॉफ्टवेयर आर्किटेक नही बन सकते इसे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की पोस्ट में से ही एक माना जाता है इसीलिए पहले आपको किसी डेवलपमेंट की प्रोफाइल पर काम करके एक्सपीरियंस प्राप्त करना होगा इसके लिए आपको डेवलपर के रूप में ही कई और भी चीजों को समझना होगा

सारे कांसेफ्ट क्लियर करें

एक बार जब आप सोफ्टवेयर डेवलपमेंट की फील्ड में प्रवेश कर जातें है और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में एक्सपर्ट हो जाते है तो अब आपको अपने गोल के लिए काम करना है मतलव अब आपको एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक बनने के लिए अपनी स्किल को अपग्रेड करना है एक सोफ्ट्वेयर आर्किटेक कई कार्यों के लिए जिम्मेदार है इसलिए आपको कई एडवांस चीजों से परिचित होना होगा एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर के रूप में अपना करियर शुरू करने के लिए आपको डिजाईन पैटर्न, आर्किटेक्चर और ऐसे कई सारे कांसेफ्ट की समझ होनी चाहिए

Certificate कलेक्ट करें

सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट बनने के लिए कौन – कौन से सर्टिफिकेट की जरूरत होती है इसके बारे में भी आपको पता होना चाहिए सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर बनने के लिए जरूरी नही है लेकिन ये आपकी स्किल को इम्प्रूव करते है ये सर्टिफिकेट है –

  • iSAQB – Software Architecture – Foundation Level
  • CITA-P – Certified IT Architect
  • ITIL – Master (Axelos)
  • Azure – Architect Certification

Software Architecture बनने के लिए जरूरी स्किल

एक बेस्ट सोफ्टवेयर आर्किटेक बनने के लिए आपको कुछ स्किल आनी चाहियें जो की हर कम्पनी एक एम्प्लोयी में खोजती है आपको सोफ्टवेयर आर्किटेक्चर के तौर पर जावा प्रोग्रामिंग, C# प्रोग्रामिंग, C++ प्रोग्रामिंग, एप्लीकेशन आर्किटेक्चर, AWS, पाइथन प्रोग्रामिंग, माइक्रोसॉफ्ट Azure की अच्छी समझ होनी चाहिए

Software Architecture के क्या काम होते है?

सोफ्टवेयर आर्किटेक एक कंप्यूटर प्रोग्रामर या सोफ्टवेयर डेवलपर होता है जो निर्धारित करता है कि डेवलपमेंट टीम को किन प्रोसेस और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहिए एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट के रूप में आप कोडिंग कि प्रोब्लम को भी सोल्व करते और दुसरे डेवलपमेंट के साथ मिलकर हाई परफोर्मेंस सोफ्टवेयर का निर्माण भी करते है

Software Architecture के Task

  • क्लाइंट के साथ मीटिंग करना उनके बिजनेस गोल्स को समझना उनकी आवश्यकताओं की पहचान करना और उनकी जरूरत के अनुसार सोफ्ट्वेयर तैयार करना एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट के बेसिक काम में से एक है
  • जिस एप्लिकेशन को बनाने की योजना है उसकी एक टीम बनाना जो उस एप्लीकेशन को बनाने का काम करें
  • अपने हर क्लाइंट के लिए यूनिक एप्लिकेशन प्लेटफोर्म तैयार करना जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके काम से प्रभावित होकर आपसे जुड़ें
  • अलग – अलग डेवलपर के साथ नयें – नयें प्रोजेक्ट पर काम करना

Software Architecture  की Salary कितनी होती है?

एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट की सैलरी 1 लाख से 1 लाख 50 हजार प्रति माह हो सकती है ये सैलरी एक सोफ्टवेयर आर्किटेक्चर की है जो बनने के लिए आपको कई साल सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम करना पड़ेगा और एक सॉफ्टवेयर डेवलपर की सैलरी सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर से कम होती है

सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर कैसे बनें से जुड़ी सारी जानकारी अब आपके पास है तो अभी से अपने सोफ्टवेयर आर्किटेक्चर बनने के सपने को पूरा करने के लिए लग जाइये हमारी शुभकामनायें आपके साथ है

साथ ही इस जानकारी को शेयर भी कीजिये जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को सोफ्टवेयर आर्किटेक्चर बनने के बारे में पता चल सकें और आप इसी तरह की नई और यूनिक इन्फोर्मेशन लेते रहने के लिए हमारे नोटिफिकेशन बेल आइकॉन को ऑन कर ले जिससे हम जब भी कोई नई जानकारी शेयर करें तो उसेक बारे में आपको सबसे पहले पता चले सकें

Leave a Comment