पेंटर एक आर्टिस होता है जिसे पिक्चर पेंट करना और उन पेंटिंग में अपनी इमेजिनेशन भरना बहुत पसंद होता है ये आर्ट आपमें बचपन से हो सकती है या उम्र के साथ – साथ भी आपने आर्ट में इंटरेस्ट आने की बजह से भी आप पेंटिंग बना सकते है लेकिन पेंटिंग बनाना आपका फैशन बन जाएँ और आप उसे अपना करियर बनाना चाहे तो एक प्रोफेशनल पेंटर बनने के लिए आपको एक प्रोपर प्रोसेस फ़ॉलो करना होगा ताकि आपके इस आर्ट को सही डायरेक्शन मिले और इसी वजह से आपको अपने करियर में प्रोग्रेस भी मिल सकें
Painter कैसे बनें?
अपने लिए राइट स्टायल चूस कीजिये
पेंटिंग की बहुत सी स्टायल होती है जैसे की –
- Oil
- Pastel
- Inc
- Hot wax
- Fresco
- Acrylic
- Watercolor painting
हो सकता है की आपने अभी तक इन मीडियम पर गोर नही किया हो लेकिन अब जब आप प्रोफेशनल पेंटर बनने का प्रोसेस फ़ॉलो कर चुकें है तो सबसे पहले अपने लिए पेंटिंग का स्टाइल और मीडियम चूस कर लीजिये ये स्टेप पूरा करते टाइम ये ध्यान रखियेगा भले ही आप एक स्टाइल फ़ॉलो करने वाले हो लेकिन आप एक आर्टिस है जिसे कब वाटर कलर की जरूरत पढ़ जाएँ और और कब pastel की ये आप अभी डिसाइड नही कर सकते इसीलिए अलग स्टाइल और मीडियम को भी सीखते रहने की कोशिश करते रहिये
Fine Arts कोर्स में एडमिशन लें
प्रोफेशनल पेंटर बनने के लिए आपको fine arts कोर्स में एडमिशन लेना होगा ताकि आप अपनी स्किल को और बेहतर तरीके से यूज करना सीख सकें और आपके पास डिग्री भी आ जाएँ इस तरह के कोर्स में एडमिशन लेने से आपकी स्किल और इमेजिनेशन को बूस्ट मिलेगा यहाँ आपको पेंटिंग, ड्रोइंग, जैसे फाइन आर्ट की ड्रेनिंग मिल जाएगी
पेंटिंग बनाते रहें
पेंटिंग करना कोई 10 से 5 की जॉब नही है जिसे लिमिडेट टाइम में पूरा करके फ्री हो सकते है इस तरह के आर्टिस के काम का कोई फिक्स टाइम नही हो सकता लेकिन अगर आप अपनी पेंटिंग आर्ट को आगे तक लेकर जाना चाहते है तो फिर पेंटिंग करते रहिये क्योकिं जितना अधिक आप पेंटिंग करेंगे उतना ही अधिक आपकी स्किल बूस्ट होगी और आपको अपने काम की बारीकिया समझ मे आयगी प्रोफेशनल आर्टिस से काम की बारीकिया सीकें
अपनी वेबसाइट बनाएं
फाइन आर्ट कोर्स से प्रेक्टिस करके और प्रोफेशनल आर्टिस से आर्ट की बारीकिया सीख लेने के बाद आप अपने काम को प्रोफेशनल दिशा में ले जा सकते है इसके लिए आप अपनी वेबसाइट बना सकते है जिसपर आपका पोर्ट पोलियो भी हो और आप इस पर आर्ट भी पोस्ट कर सकते है जिन्हें आप सेल करना चाहते है अपनी वेबसाइट बनाने के बाद आप बहुत प्रोफेशनल साउंड करेंगे लेकिन अगर आप शुरुआत में ऐसा नही करना चाहते है तो अपनी पेंटिंग सेल करने के लिए आप दूसरी वेबसाइट का इस्तेमाल भी कर सकते है
कनेक्शन बनाइए
प्रोग्रेस के लिए कनेक्शन और नेटवर्क बहुत जरूरी होता है जो कम टाइम में आपके टेलेंट को बहुत सारे लोगो तक पहुचने में मदद मिलेगी इसीलिए fine आर्ट कोर्स करते टाइम भी अपने नेटवर्क को जरुर बढाइये नये आर्टिस, फाइन आर्टिस, आर्टिस, पेंटर, प्रोफेशनल आर्टिस और बायर से जुड़े रहिये ताकि प्रोफेशनल पेंटर बनने का आपका गोल पूरा हो सकें
सोशल मीडिया का यूज करें
भले ही आपको अपने टेलेंट पर यकीन न हो लेकिन उस पर आप सोशल मीडिया पर भी अपनी पेंटिंग की पोस्ट डालकर भी मार्केटिंग कर सकते है प्रोफेशनल पेंटर के रूप में पहचान मिलना एक लम्बा प्रोग्रेस भी हो सकता है क्योकि इसमें आपकी टेलेंट के साथ आपका नेटवर्क का बहुत बड़ा रोल होता है
Painter बनने के लिए Fine Art कोर्स
प्रोफेशनल पेंटर बनने की जर्नी स्कूल के बाद से भी शुरू की जा सकती है इसके लिए आपको पेंटिंग और फाइन आर्ट से जुड़े बहुत से कोर्स मिल जायेंगे जिनमे सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री कोर्सेस अवेलेवल है ऐसे कुछ कोर्सेस के नाम है –
- A Drawing and Painting (Hons)
- A. Painting
- BFA Painting
- BFA Applied Arts
Painter बनने के लिए Diploma कोर्स –
- Diploma in Painting
- Junior Diploma Course Part I
- Junior Diploma Course Part II
Painter बनने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स –
- Certificate Course in Painting
- Certificate in Visual Arts
- Painting (CVAP )
- Junior Certificate in Fine Art – Part I
- Junior Certificate in Fine Arts – Part II
Painter बनने के लिए ऑनलाइन कोर्स –
- Online Foundation Course
- Online Portrait Painting
- Online Abstract Art Course
- Online Organic Art
- Online Still Life Painting
- Online Landscape Painting
- Online Art Business
Fine Art कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
जो ड्राइंग और पेंटिंग कोर्सेस में एडमिशन ऑफर करने वाले कॉलेज
- College of Art Delhi
- Sir J.J Institute of Applied Arts, Mumbai
- Government Maharani Laxmibai Post Graduate Girls College Indore
- Jawaharlal Nehru Architecture and Fine Arts University( JNAFAU) Hyderabad
- Kala Bhavan ( Institute of Fine Arts) Santiniketan
इसी तरह इंडिया के बहुत से कॉलेज फाइन आर्ट्स कोर्स ऑफर करते है
- Delhi University College of Arts
- Jamia Millialslamia Faculty of Fine Arts
- Sir JJ Institute of Applied Art
- Kurukshetra University Department of Fine Arts
- VisvaBharti University Kala Bhawan ( Institute of Fine Arts)
- S.Raheja School of Art Mumbai
- Aligarh Muslim University Department of Fine Arts
- Bhartiya Kala Mahavidyalaya Pune
- Amity School of Fine Arts Amity University
अब आपके पास पेंटर बनने के लिए सभी जरूरी है तो अभी से प्रेक्टिस शुरू कर दीजिये जिससे आप जल्द से जल्द एक प्रोफेशनल पेंटर बनकर अपने सपने को पूरा कर सकें और इसी के साथ अब अगर आपके दिमाग में कोई प्रश्न है जिसका आंसर आप जानना चाहतें है तो आप उसे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकतें है साथ ही आप हमें सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करके भी हमसे बात कर सकतें है