आज हम एक ऐसे करियर ऑप्शन के बारे में बात करने वाले है जिसे आप बचपन से सुनते आ रहे है हो सकता है ये आपकी होबी भी हो आमतौर पर जब भी व्यक्ति बौर होता है तो वो मन बहलाने के लिए म्यूजिक सुनता है म्यूजिक सुनने से न सिर्फ मन शांत होता है बल्कि हम रिलेक्स फील भी करते है यह तो हम सभी जानते है म्यूजिक हमारे मनोरंजन का एक जरिया है लेकिन अगर यही जरिया आपका करियर बन जाएँ तो फिर इससे बेहतर चीज क्या हो सकती है अगर आपको म्यूजिक में इंटरेस्ट है और आपको गाना लिखना या गाना पसंद है तो आपकी पसंद आपको दुनिया में नाम और शौहरत दिला सकती है
हम यहाँ पर बात कर रहें है एक म्यूजिशियन की जिसमे Singer, Lyricist, Composer जैसी बहुत से पदों पर काम कर सकते है जो आपको संगीत से जोड़े रखता है जिस तरह दुसरे क्षेत्रो में करियर बनाने के लिए मेहनत और लग्न लगती है उसी तरह एक म्यूजिशियन बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है क्योकिं सफलता पाने का कोई भी रास्ता इतना आसान नही होता है लेकिन हम आपको Musician कैसे बनें? के बारे में बताकर आपके मुश्किल रास्ते को थोडा आसान बना सकते है
Musician कौन होता है? और क्या करता है?
म्यूजिशियन उस व्यक्ति को कहा जाता है जिसके अंदर संगीत का टेलेंट होता है जो व्यक्ति म्यूजिकल इन्टूमेंट बजाता हो जो गाने लिखता हो गाने गाता हो उसे ही म्यूजिशियन कहाँ जाता है और म्यूजिशियन का काम होता है संगीत को बनाना और संगीत के द्वारा अपनी भावनाओं को दूसरों तक पहचाना अपनी फीलिंग्स को शेयर करना
भारत के लोगों को संगीत सुनना विशेष रूप से पसंद है संगीत हम सभी के लिए एक जरूरत है किसी को गाना गाना पसंद होता है तो किसी को गाना सुनना पसंद होता है लेकिन संगीत सभी की जिन्दगी का एक बहुत बड़ा हिस्सा है जिन्दगी में खुश और बिजी रहने का सबसे अच्छा तरीका है संगीत है क्योकि संगीत वो लय है जो बीते समय यानि पास्ट में जो भी हुआ है और हम जहाँ कही घुमने गयें हो हमारा कोई फेवरेट व्यक्ति हो इन सभी यादों को ताजा कर देता है ये एक म्यूजिशियन अपने संगीत के जरिये करता है
संगीत सीखना बहुत ही आसान है जिसे कोई भी किसी भी समय सीख सकता है लेकिन इसे सीखने के लिए शौक, नियमित अभ्यास और अनुशासन की आवश्यकता होती है अगर कोई संगीत बचपन से ही सीख रहा है या किसी को संगीत के बारे में बहुत अच्छी तरह से ज्ञान है उसके लिए म्यूजिशियन बनना बहुत ही आसान हो जाता है क्योकि एक म्यूजिशियन को सुर, ताल और उसे गाने का तरीका इन सभी की जानकारी होती है
अगर किसी ने संगीत बचपन से नही सीखा है लेकिन उसके पास इसकी कला है और वो म्यूजिक में अपना करियर बनाना चाहते है तो ऐसे लोग अपनी कला को निखारने के लिए म्यूजिक का कोर्स कर सकते है जिसमे संगीत की बारीकियो को सिखाया जाता है तो इसी तरह अपनी कला और मेहनत से मशुहुर म्यूजिशियन बना जा सकता है
Musician बनने के लिए आपको क्या करना होगा?
म्यूजिक सीखना जितना जल्दी शुरू किया जाएँ उतना ही बेहतरीन होता है अगर आप बचपन से ही संगीत सीखते है तो संगीत में आपकी पकड़ मजबूत होगी लेकिन आपको बचपन से संगीत सीखने का मौका नही मिला तो आप कभी भी आपके शहर में स्थित अच्छी म्यूजिक क्लास में एडमिशन ले सकते है जो बेसिक म्यूजिक सिखाते है
अगर म्यूजिक के साथ आपका गहरा लगाव है तो आप कुछ ही महीनों में संगीत की बेसिक चीजों को सीख जायेंगे और लगातार प्रेक्टिस करते रहने से म्यूजिक की इस फील्ड में अपनी पहचान बना पाएंगे इसके आलावा संगीत की इस कला में और ज्यादा निखार लाने के लिए आप ऑनलाइन भी म्यूजिक से जुड़ सकते है और बहुत सारी चीजे सीख सकते है फ्री में ऑनलाइन किसी भी चीज को सीखने का सबसे अच्छा माध्यम यूट्यूब है क्योकिं यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफोर्म है जहाँ आप हर चीज सीख सकते है
बहुत से ऐसे म्यूजिशियन है जो अपनी म्यूजिक की टिप्स को अपने ब्लॉग पर बताते है जैसे किसी म्यूजिक इन्टूमेंट को जल्दी सीखने के लिए क्या कर सकते है या अपनी आवाज को और बेहतर कैसे बना सकते है कैसे अभ्यास कर सकते है सही सुर ताल का कैसे इस्तेमाल किया जाता है इसी तरह के बहुत से टिप्स आप विडियो देखकर के सीख सकते है
म्यूजिशियन बनने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है प्रेक्टिस यानि की अभ्यास आप जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे आपकी स्किल उतनी ज्यादा बेहतर होती जायेगीं संगीत सीखने के बाद अपने संगीत को बजाकर एक यूट्यूब चैनल बनाकर अपलोड कर दीजिये जिससे लोग आपको और आपकी कला को पहचानना शुरू कर देंगे और सकता है कोई दिक्गज संगीतकार आपके अंदर के टेलेंट को पहचान ले और आपकी सक्सेस को एक नई ऊंचाई तक ले जाएँ
वैसे आप यूट्यूब के जरिये दुनिया भर की ओडियन्स तक पहुचकर आप अपने टेलेंट का प्रचार कर सकते है और ये आपके लिए काफी अच्छा तरीका है साथ ही विडियो के वायरल होने से आपको बहुत से लोग म्यूजिशियन के रूप में भी जानने लगेंगे और इससे आपकी फैन फोलोइंग भी बन जायेगीं
Musician बनने के लिए कोर्स
म्यूजिशियन बनने के लिए बहुत से कोर्स भी उपलब्ध है जिनमे अलग – अलग ब्रांचेज भी है जैसे की –
- Vocal
- Musician
- Instrument Play
- Lyricist
- Singer
- Classical Singer
- Rapper
ये सारे कोर्स भी आप कर सकते है म्यूजिशियन बनने के लिए आप डिप्लोमा, डिग्री या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है इसके लिए आपको कम से कम 10th या 12th पास होना जरूरी है –
10th के बाद Music Courses है –
- Certificate in Music
- Diploma in Music
- Certificate in Instrument
12th के बाद Music Courses है –
- Bachelor of Music (B.Music)
- BA in Music
- BA (Hon) Music
- BA (Hon) Shastriya Sangit, Classical Music
Graduation के बाद Music Courses है –
- Master of Music (M.Music)
- MA in Music
- Phil in Music
- Ph.D. in Music
Musician के कोर्स को करने के लिए बेस्ट कॉलेज
- IPS Academy, School of Fine Arts and Music, Indore
- Devi Ahilya Vishwa Vidyalaya, Indore
- Bhartiya Sangeet Mahavidalay, Gwalior
- University of Mumbai, Department of Music
- Bengal Music College, Kolkata
- Allahabad University, Music and Arts, Allahabad
- Swarnabhoomi Academy of Music, Tamilnadu
- Madras Music Academy, Chennai
- Asian Academy of film and Television, Noida
- Asian Academy of Film and Television, Noida
- Craft Film School, Delhi
Musician Career में क्या Scope है?
जिस तरह लोग दुसरे फील्ड में करियर बनाते है उसी तरह म्यूजिक में करियर बनाकर नाम, शौहरत, पैसा सब कुछ पाया जा सकता है आज के समय में भारत में फिल्म और म्यूजिक इंस्ट्रीड काफी आगे है दिन व दिन काफी सारे गाने और मूवीज, एल्बम रियाल्टी शो होते ही रहते है जिनमे म्यूजिक के टेलेंट को पहचान मिलती है
Musician के लिए करियर ऑप्शन
- Film Singer
- Ad Singer
- Music Director
- Bollywood Singer
- Music Supervisor
- Singing Teacher
- Lyricist
- Composer
- आदि
म्यूजिक की फील्ड से जुडी ओर ज्यादा जानकारी पाने के लिए म्यूजिक के साथ जुड़े लोगो से मिले उनके साथ बाते करें दुसरे गायक और प्रोफेशनल भी आप की स्थिति से गुजर चुकें है और उनके पास कुछ सलाह और एक्सपीरियंस होते है जो वो आपके साथ शेयर कर सकते है
म्यूजिशियन बनने का रास्ता इतना आसान भी नही है इसमें कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है लाइफ में बहुत सारे उतार चढाव देखने को मिल सकते है लेकिन याद रखिये आपको अपने कदम पीछे नही हटाने है अगर आप कड़ी मेहनत करते है खुद पर विस्वास करते है और कभी भी हार नही मानते है तो आप बहुत जल्दी ही अच्छी सफलता पा सकते है फिर एक दिन आप ऐसे सितारे की तरह चमकेंगे जिसे कोई भी अँधेरा चमकने से रोक नही सकता
हमें उम्मीद है Musician कैसे बनें? म्यूजिशियन बनने के लिए कौन से तरीके अपनाये इससे जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी अब अगर आपका कोई सवाल है जिसके बारे में आप जानना चाहते है तो आप हमें लिख कर भेज सकते है साथ ही आप हमारे तेक्लेग्र्म चैनल को भी ज्वाइन कर सकते है जिससे आपको इसी प्रकार की जानकारी सबसे पहले मिल जाएँ आप हमें सोशल मीडिया पर भी फ़ॉलो कर ले जिससे हम आपके सवाल का उत्तर जल्दी दे सकें