मूवीज का क्रेज हम सबको होता है और हम सबके लिए किसी न किसी एक्टर ऐक्ट्रेस और डायरेक्टर की मूवी बहुत ही खास होती है जिसे हम मिस नही करना चाहते और हम में से बहुत सारे लोग तो फ़िल्मी वर्ल्ड के लोगो को अपना आइडियल भी मानते है उन्हें फ़ॉलो करना उनकी तरह बनने का सपना देखने वालो की कोई कमी नही है और इसका सबसे बड़ा रीजन है फ़िल्मी दुनिया का ग्लेमर जो सबको अपनी तरफ अट्रेक्ट करता है
इसी ग्लेमरस वर्ल्ड की एक पर्सनालिटी होती है मूवी डायरेक्टर जिसका फिल्म मेकिंग में बहुत बड़ा रोल होता है तो ऐसे में अगर आप भी मूवी डायरेक्टर बनने का अनुमान रखते है और इससे जुडी जानकारी का इन्तजार कर रहें है तो आपका इंतजार अब खत्म होता है क्योकि आज हम आपके लिए लेकर आयें है मूवी डायरेक्टर बनने से जुडी पूरी जानकरी इसे जानने के बाद आप समझ जायेंगे की अगर वाकइ में आप मूवी डायरेक्टर बनने का हुनर रखते है तो आपको कौन सा प्रोसेस फ़ॉलो करना होगा
Film Making में Director का क्या रोल होता है?
एक्टर और टेक्निकल टीम को एक्शन लेने के लिए डायरेक्टर गाइड करता है डायरेक्टर फिल्म को शूट करने से पहले हर एक सीन को इमेजिन करता है ताकि हर सीन परफेक्टली शूट हो सकें ये डायरेक्टर ही डिसाइड करता है की शूट के लिए कितनी लाइट परफेक्ट होगी कौन सा एंगल सही रहेगा और कौन सी लोकेशन शूट करेगी इस तरह अपनी पूरी टीम को साथ लेकर परफेक्ट शूट को अंजाम देना है फिल्म के लिए कास्ट मेम्बर और प्रोडक्शन और फिल्म मेकिंग के क्रिएटिव आस्फेक्ट को भी सही तरीके से प्रजेंट करने में भी डायरेक्टर की अहम भूमिका होती है
Movie Director कैसें बनें?
अपनी Skills को बढ़ाइए
अगर आप मूवी डायरेक्टर बनना चाहते है तो आपने बहुत सी फिल्मे देखीं होगी लेकिन अब आपको फिल्म देखने का अपना नजरिया बदलने की जरूरत है ताकि आपकी स्किल बेटर हो सकें इसके लिए फिल्म देखते टाइम फिल्म में हुई गलती को ढूढे और कभी – कभी बिना ऑडियो के फिल्म देखिये ताकि आपको फिल्म को प्रेजेंट करने का तरीका समझ में आयें इस तरह कभी केवल ऑडियो सुनकर मूवी का पूरा सीन समझने की कोशिश कीजिए
Explore Your Creativity
बात करें अपनी क्रिएटिविटी को एक्स्प्लोर करने की तो हो सकता है की आपको लगता हो की आप एक अच्छी मूवी डायरेक्टर बन सकते है लेकिन अब टाइम आ गया है जब आप खुद को आजमा के देखें इसके लिए आपके पास बहुत ही आसान तरीका मोजूद है और वो है शोर्ट फिल्म बनाने का तरीका इसके लिए आपको अपने दोस्तों की मदद से किसी इंटरेस्टिंग टॉपिक पर शोर्ट फिल्म बनानी होगी और इसके जरिये आप छोटे से लेवल पर वो सारे काम करना सीख जायेंगे जो एक फिल्म डायरेक्टर के तौर पर किये जाते है और खास बात ये है शोर्ट फिल्म बनाने के दौरान आपको ज्यादा खर्चा करने की जरूरत भी नही पड़ेगी आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन से ही फिल्म शूट कर सकते है और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते है ऐसा करने से आपको नयें – नयें आइडिया आना शुरू होंगे
Movie Director बनने के लिए डिग्री
क्वालिफिकेशन की बात करें तो आपको 10+2 की पढ़ाई पूरी करनी होगी मूवी डायेक्टर बनने के लिए ये कोई कम्पलसरी कंडीशन बिलकुल नही है क्योकिं एक मूवी डायरेक्टर बनने के लिए आपके पास एक्सपीरियंस होना जरूरी है डिग्री नही जितना ज्यादा एक्सपीरियंस और फैशन होगा उतनी ही जल्दी आपको अच्छी अपोर्टनिटी मिलेगी
लेकिन कोई भी करियर शुरू करने से पहले आपका स्कूल कम्पलीट करना तो जरूरी होता ही है इसलिए 10+2 एग्जाम अच्छे मार्क्स से क्लियर कीजिये क्योकिं एजुकेशन हर सिजुवेसन में जरूरी होती है और यही 10+2 एजुकेशन आपके जब भी काम आ सकती है जब आप कोई फिल्म स्कूल से मूवी डायरेक्टर में कोई कोर्स करना चाहते है क्योकिं किसी भी फिल्म स्कूल में एडमिशन लेने के लिए कम से कम 10+2 क्लियर होना जरूरी होता है ग्रेजुएशन के बारे में बात करें तो मूवी डायरेक्टर बनने के लिए आपको मूवी से रिलेटेड सब्जेक्ट में ग्रेजुएट करना चाहिए जैसे की राइटिंग, एडिटिंग, सिनेमेटोग्राफी और फिल्म हिस्ट्री
Movie Director Course करवाने वाले कॉलेज
आप चाहें तो मूवी डायेक्टर से जुडी स्किल की बारीकियो को समझने के लिए ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिग्री भी ले सकते है जिसके लिए आप इन कॉलेज में अप्लाई कर सकते है
- Whistling Woods International, Mumbai
- MIT School of Film and Television, Pune
- Asian Academy of Film and Television , Noida
- MGR Government Film and Television Institute, Chennai
- Sambalpur University, Sambalpur
- Faculty of Liberal Arts Science and Commerce, Pune
फिल्म मेकिंग में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में डिग्री लेने के आलावा अगर आप 10+2 या ग्रेजुएशन यानि की B.A B.Ca या B.Com के बाद फिल्म मेकिंग से जुड़ा सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है तो फिल्म मेकिंग से जुड़े डिप्लोमा कोर्स करवाने वाले कॉलेज के नाम इस तरह है
- Film and Television Institute of India, Pune
- Delhi Film Institute Delhi
- Zee Institute of Media Arts, Mumbai
- Satyajit Ray Film and Television Institute, Kolkata
- AJK, Mass Communication Research Center, New Delhi
- National Institute of Film & Fine Arts, Kolkata
इन कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम से भी गुजरना पड़ सकता है तो इन फिल्म स्कूल में आपको एक्सपीरियंस डायरेक्टर से डायरेक्टर की स्किल सीखने को मिलेगी साथ ही फ़िल्मी दुनिया के लोगो के साथ आपका एक अच्छा खासा नेटवर्क भी बन जायेगा जो आगे चलकर बहुत ही हेल्पफुल शाबित हो सकता है इससे साथ – साथ आपके पास फिल्म स्कूल का सर्टिफिकेट भी होगा
आजकल फिल्म फिम्ल से जुड़े कोर्सेस ऑनलाइन भी किये जा सकते है इसीलिए अगर आपके पास रेगुरल कोर्स करने का टाइम नही है तो आप इस ऑप्शन को चुन सकते है
Movie Director के तौर पर Career कैसे शुरू करें?
फिल्म स्कूल से निकलने के बाद बारी आती है करियर के मैदान में उतरने की लेकिन अगर आप सोचते है आप तुरंत एक सफल मूवी डायरेक्टर बन जायेंगे तो ये पॉसिबल नही है इससे पहले आपको फिल्म प्रोडक्शन से जुडी टीम का हिस्सा बनना होगा आप रनर और कैमरा डायरेक्टर जैसे छोटे – छोटे काम करके आप आगें बढ़ सकते है और इस क्रिएटिव फील्ड में कदम रखते टाइम आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की यहाँ पर कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता इसीलिए प्रोडक्शन टीम में आपको जो भी काम मिलें उसे हाथ में लीजिये और अपने काम से अपने लिए आगे का रास्ता बनाते जाइए जिससे आप अस्सिटेंट डायरेक्टर बन सकें और उसके बाद डायरेक्टर बन सकें
अब नेटवर्क की बात की जाएँ तो नेटवर्क एक टीम वर्क होती है इसीलिए डायरेक्टर बनने के लिए आप के पास एक टीम का होना बहुत जरूरी है और टीम बनाने के लिए आपको अपना नेटवर्क बनाना होगा इसके लिए आप पार्टीस जैसे इवेंट में भी शामिल हो सकते है और खुद की मार्केटिंग कीजिये ताकि लोग आपको जानने लगें और आपके साथ काम करने के लिए तैयार हो सकें आप शोर्ट फिल्म बनाकर के उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करें ताकि बहुत सारे लोग एक साथ आपके टेलेंट को देख सकें
इसके बाद आपको एक अच्छी अपोर्टनिटी मिल जाएँगी भले ही आपकी ड्रीम जॉब जैसी न हो लेकिन इस जॉब से आप मूवी डायरेक्टर की फील्ड में कदम रख सकते है और आप अपना काम क्रिएटिविटी के साथ करेंगे तो आपका नाम फेमस डायरेक्टर में लिया जाने लगें
Movie Director को कितनी सैलरी मिलती है?
Movie Director को मिलने वाली सैलरी की बात करें तो इस फील्ड में सैलरी पूरी तरह से फिल्म इंडस्ट्री और फिल्म बजट पर भी निर्भर करता है इसके आलावा आपकी स्किल और एक्सपीरियंस भी इसमें सपोर्ट करते है इसीलिए शुरुआत भले ही कुछ लाख से हो लेकिन एक सक्सेस फुल फिल्म डायरेक्टर बनने के बाद फिल्मों के सफल होने के बाद लाखों से करोड़ो तक का आकड़ा आसानी से पार होने लगता है
इस फील्ड में मूवी डायरेक्टर बनने तक का सफर पूरा करते टाइम हो सकता है की आपको परेशनियो का सामना भी करना पड़े नई फिल्मो के लिए वेट भी करना पढ़े और कई बार रिजेक्शन भी सहना पड़े इस बीच धेर्य रखें और अपने टेलेंट पर यकीन रखने
अब मूवी डायरेक्टर बनने से जुडी सारी जानकारी आपके पास है और अब आप इसपर अमल करके एक अपने मूवी डायरेक्टर बनने के करियर को बना सकते है और हमें पूरी उम्मीद है आप एक सफल मूवी डायरेक्टर जरूर बनेगें इसी के साथ आपका मूवी डायरेक्टर से सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप कमेन्ट में लिख सकते है