Miss World कैसे बनें? How to Become a Miss World?

मिस वर्ल्ड इन कारपोरेशन लन्दन हर वर्ष दिसम्बर में विश्व के विभिन्न देशों की सुन्दरियों में से बहुमुखी सोंदर्य से सम्पन्न विश्व सुन्दरी यानि मिस वर्ल्ड का चयन करता है ये एक अंतराष्टीय सोंदर्य प्रतियोगिता है जो प्रतिवर्ष महिलायों के लिए आयोजित की जाती है

इसकी शुरुआत वर्ष 1951 से हुई थी इसमें पुरुस्कार स्वरूप 50,000 पौंड दिए जाते है भारत की मानुषी छिल्लर ने वर्ष 2017 का मिस वर्ल्ड ख़िताब जीता है भारतीय नारी को मिस वर्ल्ड का अंतिम ख़िताब उस समय मिला जब मानुषी छिल्लर मिस वर्ड चुनी गई थी

Miss World का ख़िताब जीतने वाली भारतीय सुंदरिया

  • रीता फारिया – 1966
  • एश्वर्या राय – 1994
  • डायना हैडन – 1997
  • युक्ता मुखी – 1999
  • प्रियंका चोपड़ा – 2000
  • मानुषी छिल्लर – 2017

Miss World और Miss Universe क्या है?

सबसे पहले हम आपको मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स के बारे में बतायेंगे ताकि आपका कन्प्युजन दूर हो जाएँ

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को सबसे पुरानी और जीवित सुन्दरता प्रतियोगिता के रूप में माना जाता है और इसे 1951 में युकें में एरिक मार्ले द्वारा बनाया गया था यह मिस यूनिवर्स और मिस अर्थ के साथ – साथ 3 सबसे प्रसिद्ध सौन्दर्य प्रतियोगिताओ में से एक है मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का विजेता मिस वर्ल्ड आर्गेनाइजेशन करता है मिस वर्ल्ड मूल रूप से एक बिकनी प्रतियोगिता के रूप में शुरू हुई थी जो कि नवीनतम स्विमसूट पहनने को बढ़ावा देना था लेकिन मीडिया द्वारा इसे मिस वर्ल्ड कहा जाता था जो वार्षिक कार्यक्रम बनाने का फैसला किया और इसके लिए और अधिक राउंड जोड़ें और मिस उनिवर्स पेंटेंट 3 सबसे लोकप्रिय वार्षिक सौन्दर्य प्रतियोगिता में से एक है और मिस वर्ल्ड आर्गेनाइजेशन द्वारा चलाया जाता है और ये प्रतियोगिता, संयुक्त राज्य अमेरिका में 1952 में कपिश कम्पनी पैसिफिक मिल्स द्वारा बनाई गई थी

इन 2 प्रतियोगिताओ के बीच का मुख्य अंतर यह है की यह 2 अलग – अलग संगठनों के स्वामित्व में है वे वर्ष में अलग – अलग समय पर आधारित होते है ताकि एक – दुसरे के साथ संघर्ष न करें

Miss World बनने के लिए कौन से गुणों की आवश्यकता होती है?

मिस वर्ल्ड होने के लिए शांत और एक अच्छा वक्ता होने की भी जरूरत है क्योकिं सभी प्रतिभागी सुंदर होंगे उनके पास सभी सूचीबध्द गुण होंगे जो मंच पर पहुचने में कोई संदेह नही है इससे भी महत्व पूर्ण बात यह है आपको यह दिखाना होगा कि आपके पास इन प्रतिभागियों से क्या अलग है

आप अपने शब्दों से लोगो को कैसे प्रभावित करते है क्योकिं यह आपकी बुध्दिमत्ता और मन की उपस्थिति है इसके आलावा प्रायोजकों और आयोजकों के बीच उनकी आवश्यकताओ के आधार पर अधिक आतंरिक समझोता समय – समय भिन्न हो सकता है और अंग्रेजी को अच्छी तरह से जानने और मुखर होने से मदद मिल सकती है इसके आलावा टॉप 10 में पहुचने वाली ज्यादातर महिलाए 5.7 से अधिक हाईट की है प्रतिस्पर्धा के सभी क्षेत्रो में आपको बेहतरीन प्रयास करना होता है

प्रतियोगी की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए और उसे अपने देश की राष्टीय प्रतियोगिता जीतनी होगी और न्यूनतम ऊंचाई 5.5 फिट या इससे अधिक होनी चाहिए

Miss World के लिए कैसे आवेदन करें?

आपको पहले अपने देश के राष्टीय प्रतियोगिता के लिए आवेदन करना पड़ता है और यदि आप इस प्रतियोगिता को जीतने में सक्षम है तो आपको मिस वर्ल्ड में भाग लेने की अनुमति होगी

Femina Miss India भारत में एक राष्टीय सौन्दर्य प्रतियोगिता है मॉडलिंग प्रतियोगिता जो की सालाना मिस वर्ल्ड में प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रतिनिधियों का चयन करती है और इसका आयोजन भारत के indiatimes के फेमिना ग्रुप के द्वारा किया गया है

भारत में होने वाले प्रतियोगिता और ऑडिशन के रूप में हर साल इस प्रतियोगिता के विजेता फेमिना मिस इंडिया को मिस वर्ल्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा जाता है

Miss World कैसें बने?

यदि आप इस अंतर्राष्टीय प्रतियोगिता में भाग लेकर मिस वर्ल्ड बनना चाहते है तो फेमिना मिस इंडिया आडिशन में आप ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है आप https://beautypageants.indiatimes.com/miss-india/missindiaentryform.cms पर जाकर आप आवेदन कर सकते है

पंजीकरण के बाद आप पंजीकरण नंबर प्राप्त करेंगे और सिटी ऑडिशन से शोर्टलिस्ट कियें गयें उम्मीदवार सम्बन्धित क्षेत्रीय ऑडिशन और सिटी पेंजेंट में शामिल होंगे फेमिना मिस इंडिया ऑडिशन के विवरण में आपको दिनांक शहर और दस्तावेज विवरण के रूप में भारत का नागरिक जो भारतीय पासपोर्ट रखता है और अस्थायी रूप से छह महीने तक दुसरे देश में से आ गया है वो ही इस मॉडलिंग प्रतियोगिता में भाग ले सकता है

Miss World बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट की एक कोपी
  • उम्र प्रमाण पत्र (कोई भी )
  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
  • अविवाहित हलफनामा
  • 3 फोटो

Miss World बनने के लिए पात्रता

  • ऊंचाई 5 से ज्यादा
  • 18 से 25 के बीच की आयु

आप सिंगल होने चाहिए अविवाहित और सगाई नही होनी चाहिए आपका भारतीय पासपोर्ट धारक और भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है

Miss World को कैसे चुना जाता है?

मिस वर्ल्ड को अपने देश की लडकियों के द्वारा चुनी गई परियोजना के आधार पर चुना जाता है

Miss World में किस तरह की प्रतियोगिता होती है?

मस्तिष्क और सुन्दरता के साथ लडकी में अधिक आत्मविश्वास और अधिक विनम्रता प्रतियोगिता जीतने में मदद कर सकती है ये एक ऐसा मंच है जहाँ पर लडकियों को अपने देश की संस्क्रति दिखानी होगी और जो इसे बेहतर ढंग से दिखाना होगा ये सबसे अच्छा तरीका कह सकते है कि वह प्रतिभाशली है

यह प्रतियोगिता सिर्फ एक खुबसुरत चेहरे की नही है यह इससे भी बहुत अधिक है एक सुंदर चेहरे के साथ उसके अंदर कम्युनिकेशन स्किल भी होना चाहिए उसमे प्रतिस्पर्धा भावना भी होनी चाहिए आकर्षक आवश्यकता भी होनी भी जरूरी है अपने देश के बारे में पर्याप्त ज्ञान होना

मिस वर्ल्ड बनने के लिए आपको कई कम्पटीशन के दौर से गुजरना होगा और आखिरी में कम से कम टॉप 5 प्रश्न के दौर के निर्णायक सवाल में सबसे अच्छा और तार्किक जबाब देने वाली प्रतिभाशाली लडकी को ही मिस वर्ल्ड का ख़िताब मिल सकता है और मिस वर्ल्ड बन सकती है

अब आपके पास मिस वर्ल्ड बनने की सभी जरूरी जानकारी है मिस वर्ल्ड बनने के लिए आपको पहले इंडिया की मिस इंडिया की प्रतियोगिता जीतनी होगी जो की टाइम्स ग्रुप के द्वारा आयोजित की जाती है इसके बाद आपको टाइम्स ग्रुप आपको मिस वर्ल्ड बनने के लिए भेजेगा

जिस किसी को भी मिस वर्ल्ड बनने की इस इनफार्मेशन की जरूरत है या जो कोई भी मिस वर्ल्ड बना चाहता है उसके साथ इसे इनफार्मेशन को जरूर शेयर करें

Leave a Comment