अगर आपको लीगल मिस्ट्रीज सोल्व करना और दूसरो के राईट के लिए लड़ना अच्छा लगता है तो आप Law में अपना करियर बना सकते है Lawyers प्रोपर्टी, मैरिज और क्रिमिनल ओफ्फेंसेस में लीगल सोलुशन प्रोवाइड करते है ऐसे में अगर आप एक लॉयर बनना चाहते है तो इस जानकारी को ध्यान से पूरा पढ़िए क्योकिं इसमें हम आपको क्लास 12th पास करने के बाद लॉयर कैसे बने के बारे में बताने वाले है
12th क्लास पास करने के बाद यदि आप Law में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको सबसे पहले Law में डिग्री लेनी होगी जो की 5 साल की LLB की डिग्री होगी और अगर आप ग्रेजुएशन के बाद ये डिग्री लेना चाहे तो आप 3 साल का LLB कोर्स कर सकते है
हम 12th क्लास पास करने के बाद Law में अपना करियर बनाने के बारे में जानेंगें Law में अपना करियर बनाने के लिए आपको LLB की डिग्री लेनी होगी जिसमे 5 साल लगते है इस 5 साल के प्रोग्राम में BA, BBA, B.Com जैसे ग्रेजुएट प्रोग्राम और LLB डिग्री शामिल होती है
LLB Course क्या हैं ?
LLB कोर्स 5 साल के होते है और 12th क्लास में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में से किसी एक स्ट्रीम से पास करने के बाद आप इन कोर्सेस को कर सकते है जबकि B.Sc. LLB और B.Sc. LLB (Hons.) करने के लिए आपको 12th क्लास साइंस सब्जेक्ट से क्लियर करनी होगी B.Tech LLB कोर्स करने के लिए आपको 12th क्लास साइंस सब्जेक्ट से पास करनी होगी और ये कोर्स 6 साल का होता है ऐसे कुछ कोर्सेस के नाम जिनमे आप LLB कोर्स कर सकते है –
- BA LLB
- BA LLB (Hons.)
- BLS LLB
- BBA LLB
- BBA LLB (Hons.)
- Com LLB
- Com LLB (Hons.)
- SC LLB
- SC LLB (Hons.)
- Tech LLB
LLB Course में Admission के लिए एंट्रेंस Exam
इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा LLB कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ एंट्रेंस एग्जाम है –
- CLAT – Common Law Admission Test
- AILET – All India Law Entrance Exam
- LSAT – Law School Admission Test
- SET – Symbiosis Entrance Exam
CLAT एग्जाम क्या है?
यहाँ पर आपको CLAT एग्जाम की जानकारी लेनी चाहिए क्योकिं इस National Level Entrance Exam के जरिये भारत की 21 National Law Universities में UG यानि अंडरग्रेजुएट और PG यानि पोस्टग्रेजुएट Law कोर्स में एडमिशन ले सकते है CLAT एग्जाम के स्कोर को भारत के 50 से ज्यादा Law कॉलेज और यूनिवर्सिटीज भी एक्सेप्ट करती है
CLAT एग्जाम साल में एक बार होता है इसके लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फिल करना होगा और ये एग्जाम ऑफ़लाइन होता है इस एग्जाम को देने के लिए कोई एज लिमिट नही है और आप कितनी भी बार ये एग्जाम दे सकते है इस एग्जाम के लिए आपके क्लास 12th में 45% मार्क्स होने जरूरी है जबकि SC/ST केटेगिरी के लिए 40% है
India के Top College जिनसे LLB Course कर सकते है
- Symbiosis Law School (SLS), Noida Uttar Pradesh
- Guru Gobind Singh Indraprastha University (GGSIP), Dwarka Delhi
- University of Petroleum & Energy Studies (UPES), Dehradun, Uttarakhand
- Jaipur National University (JNU) Jaipur, Rajasthan
- Alliance University, Bangalore Karnataka
- Amity University, Mumbai Maharashtra
- Teerthanker Mahaveer University (TMU), Moradabad, Uttar Pradesh
- Kalinga Institute of Industrial Technology (KIIT), Bhubaneswar, Odisha
- National Law School of India University (NLSIU), Banalore, Karnataka
- Noida International University (NIU), Greater Noida, Uttar Pradesh
LLB की बेचलर डिग्री कम्पलीट करने के बाद अब आप आगे स्टडी करना चाहे तो आप LLM यानि Law में मास्टर की डिग्री कर सकते है आप चाहे तो बिज़नस ओरिएंटेड कोर्स MBA और MBL (Master of Business Laws) भी कर सकते है इस तरह आप LLB और LLM करने के बाद आप Lawyer बनने के लिए इलिजिवल हो पाएंगे Law में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा करके आप लॉयर नही बन सकते है
LLB Course की Fees कितनी होती है?
आप 12th के बाद लॉयर बनना चाहते है तो आपको LLB कोर्स की फीस के बारे में भी पता होना चाहिए 5 साल के इस LLB कोर्स की फीस कॉलेज और कोर्स के अकोडिंग 30 हजार से 3 लाख रुपये तक हो सकती है
Law कोर्स में इंटर्नशिप
Law में ग्रेजुएट होने के बाद आपको अगले स्टेप पर बढना होगा यानि सीनियर एडवोकेट के पास Law फर्म में इंटर्नशिप करनी होगी जनरली इंटर्नशिप 1 महीने की होती है इसे आप कोर्स के दौरान भी कर सकते है और कोर्स कम्पलीट होने के बाद भी
Law कोर्से करने के बाद Advocate कैसे बनें?
इसके बाद यदि आप भारत में Law की प्रेक्टिस करना चाहते है तो आपको एडवोकेट बनना होगा जिसके लिए आपको State Bar Council में एनरोल करना होगा
Lawyer और Advocate के बीच अंतर
यहाँ लॉयर और एडवोकेट के बीच के अंतर को भी समझना आपके लिए जरूरी है एडवोकेट वो पर्सन है जो कोट में केश लड़ सकता है एडवोकेट Bar Council of India में रजिस्टर्ड होता है लॉयर वो पर्सन है जो बिजनेस, फर्म, कंपनी को लीगल एडवाइस देता है लेकिन किसी केश को कोर्ट में प्रेजेंट नही कर सकता क्योकिं लॉयर Law में ग्रेजुएट तो होते है लेकिन Bar Council India ने एनरोल नही होते है
अब तो आप समझ गयें होंगे कोर्ट में प्रेक्टिस करने के लिए आपको एडवोकेट बनना होगा जिसके लिए Bar Council of India में खुद को रजिस्टर्ड कराना होगा इस रजिस्ट्रेशन के बाद आपको All India Bar Examination (AIBE) एग्जाम भी क्लियर करना होगा तभी आपको सर्टिफिकेट ऑफ़ प्रैक्टिस मिलेगी जिसके बाद आप कोर्ट में प्रेक्टिस करने के लिए एलिजिवल हो पाएंगे AIBE एग्जाम ऑफ़लाइन होता है जो की साल में 2 बार आयोजित किया जाता है
Lawyer या Advocate के दौर पर काम
इस तरह सर्टिफिकेट और प्रेक्टिस मिलने के बाद आप बहुत से सेक्टर में Lawyer या Advocate के दौर पर काम कर सकते है जैसे की –
- Corporate Business
- Multi-National Companies
- Media & Entertainment Houses
- Engineering Firms
- Political Parties
- Finance Companies
- Consulting Firms
- Colleges & Universities
- Law के Specializations
Law के specializations
- Civil Law
- Criminal Law
- Tax Law
- Intellectual Property Law
- Corporate Law
- Environment Law
Lawyer के लिए Job ऑप्शन
- Family Lawyers
- Securities Lawyer
- Tax Lawyers
- Environment Lawyer
- Legal Assistant
- Conciliator
Lawyer को सैलरी कितनी मिलती है?
बात करें एक लॉयर को मिलने वाली सैलरी की तो एक लॉयर की सैलरी 7 लाख से 15 लाख सालाना होती है
इस तरह आप 12th क्लास क्लियर करने के बाद Law कोर्स करके इंटर्नशिप करके State Bar Council में एनरोल करके AIBE एग्जाम क्लियर करके Advocate बन सकते है
हम उम्मीद करते है इस जानकारी ने आपकी हेल्प की होगी और किसी को इस जानकारी की जरूरत हो तो उनके साथ इसे शेयर करना न भूले और इसी तरह की इनोवेटिव जानकारी लेते रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये जिससे आपको इसी प्रकार की जानकारी सबसे पहले मिल सकें
आप हमें सोशल मीडिया पर भी फोलो कर ले साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर ले ताकि आपको इसी प्रकार की जानकारी सबसे पहले मिल सकें साथ ही हमारे बेल नोटिफिकेशन को भी ओंन कर लें जिससे जब भी हम कोई नई जानकारी शेयर करें तो आपको इससे बारे में पता चल सकें