आप जियोलॉजिस्ट के बारे में क्या जानते है यही की जियोलॉजिस्ट ऐसे साइंटिस्ट होते है जो अर्थ यानि कि हमारी प्रथ्वी के इतिहास की स्टडी करते है और उसके बेस पर फ्यूचर को प्रोटेक्ट करते है लेकिन एक जियोलॉजिस्ट का काम इससे कई ज्यादा डीप होता है जियोलॉजिस्ट को Geophysicist और Geohydrologist भी कहा जाता है
Geologist कैसे बनें?
अगर आप जियोलॉजिस्ट बनना चाहते है तो इसके लिए आपको जियोलॉजिस्ट सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन करना होगा और ग्रेजुएशन के लिए आपका 10+2 एग्जाम साइंस स्ट्रीम से क्लियर करना बहुत जरूरी है अगर आप गवर्मेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको GATE जैसे नेशनल लेवल एग्जाम को देना होगा इसके आलावा भी कई यूनिवर्सिटी भी अपना एंट्रेंस एग्जाम करती है तो आइये इनके बारे में जानकारी लेते है
जियोलॉजिस्ट सब्जेक्ट में डिप्लोमा कोर्स की बात करें तो Diploma of Associateship in Applied Geology करने के लिए स्टूडेंट को 12th क्लास में कम से कम 55% मार्क्स से पास होना जरूरी है और 12th क्लास के सब्जेक्ट फिजिक्स मैथ केमिस्ट्री होने चाहिए अंडर ग्रेजुएट कोर्स की बात करें तो ये कोर्स 3 साल का होता है इस कोर्स के लिए आपको ये सारे कोर्स ऑप्शन मिलेंगे
- Bachelor of Science (Hons.) in Geology
- Bachelor of Science (B.Sc) in Geology
- Bachelor of Arth (B.A) in Geology
- Earth Science, Environmental Science
आगे ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स भी कर सकते है जिसमे आपको ये सारे कोर्स ऑप्शन मिलेंगे
- Master of Science (Hons.) in Geology
- Master of Science (M.Sc) in Geology
- Applied Geology
- Master of Technology in Geology
जियोलॉजिस्ट में करियर का स्कोप धीरे – धीरे बढ़ रहा है और इसका लाभ लेने के लिए आपके पास जियोलॉजिस्ट में ग्रेजुएशन करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी भी कर लेंगे तो आपके लिए स्कोप और जॉब ऑप्शन भी काफी ज्यादा बढ़ जायेंगे
जियोलॉजिस्ट में मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद आप जियोलॉजी सब्जेक्ट में पीएचडी या जियोलॉजी सब्जेक्ट में मिलने वाले इनमे से अपने इंटरेस्ट के अनुसार चुन सकते है
- Marine Geology
- Structural Geology
- Economic Geology
- Geochemistry
- Volcanology
- Mineralogy
- Geomorphology
- Engineering Geology
Geology कोर्स करवाने वाले इंस्टिट्यूट
जियोलॉजी सब्जेक्ट में UG और PG कोर्स करवाने वाले इंस्टिट्यूट के नाम
- Indian Institute of Technology, Roorkee
- Indian Institute of Technology, Kharagpur
- Indian Institute of Technology, Bhubaneswar
- Indian Institute of technology, Bombay
- Banaras Hindu University
- University of Delhi
- Aligarh Muslim University
- Presidency University, Kolkata
- Banaras Hindu University
- Annamalai University, Tamil Nadu
Geologist के लिए जॉब ऑप्शन
एक जियोलॉजिस्ट बनने के बाद आप बहुत से जॉब ऑप्शन पा सकते है जैसे –
- Geological Advisor
- Seismologist
- Meteorologist
- Oceanographer
- Processing Geophysicist
Geologist बनने के लिए जरूरी स्किल
एक जियोलॉजिस्ट के रूप में आपके अंदर ये सारी स्किल आपके अंदर होनी चाहिए –
- Investigation Spirit
- Various Data को हेंडल करने की स्किल
- Deep ओप्सर्वेसन
- Good Enlightening Skills
- Good Numerical Aptitude
- Team Work Skills
- Problem Solving Skills
जियोलॉजी सब्जेक्ट में कोर्स पूरा करने के बाद आप प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में जॉब पा सकते है Geological Survey of India और Central Ground Water Board जैसी गवर्मेंट ऑर्गेनाइजेशन में भी जियोलॉजिस्ट की भर्ती की जाती है इसके लिए यूपीएससी एग्जाम कराता है
Geologist को हायर करें वाली टॉप कंपनीज
गवर्मेंट सेक्टर
- Geological Survey of India
- Coal India
- SAIL
- ONGC
- DRDO
- National Mineral Development Corporation
- Rajasthan State Mines and Minerals
प्राइवेट सेक्टर
- Mining Firms
- Mineral Processing Firms
- Mineral Extracting Firms
- Private Refineries
- Coal Extraction Firms
- Exotic Gems Mining Firms
जियोलॉजी कोर्स ऐसे स्टूडेंट के लिए अच्छा होता है जो प्रथ्वी से सम्बन्धित प्रोजेक्ट में इंटरेस्ट रखते हो इस तरह के प्रोजेक्ट में मिनरल और रिसोर्स मैनेजमेंट जैसे वर्क शामिल होते है अगर आपको जियोलॉजी सब्जेक्ट पसंद है तो अगर आप इस क्षेत्र में अकेडमिक फील्ड में जाना चाहते है तो आप इसमें पीएचडी भी कर सकते है और NET एग्जाम भी दे सकते है
Geologist को मिलने वाली सैलरी
सैलरी की बात करें तो प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन में एक फ्रेशर के तौर पर आपको हर महीने 20 से 50 हजार रूपये मिल सकते है साथ ही आपका एक्सपीरियंस भी सैलरी को बहुत अफेक्ट करेगा साथ ही ये आपकी स्किल पर भी निर्भर करेगी
जियोलॉजिस्ट का काम एडवेंचर से भरपूर होता है लेकिन जियोलॉजिस्ट बनने से पहले आपको इस फील्ड के बारे में रिसर्च करनी चाहियें और अगर आप इस फील्ड एक लिए खुद को सूटेबल समझते है तो जियोलॉजिस्ट बनने के लिए तैयार हो जाना चाहिए
अब आपके पास जिओलोगिस्ट बनने से सम्बन्धित सभी जरूरी इनफार्मेशन है अगर आपका इस फील्ड में इन्ट्रेस है तो आप जियोलॉजिस्ट बनने के अपने अपने को पूरा कर सकतें है और इस फील्ड में अपना करियर बना सकतें है हमे उम्मीद है आपको ये जानकारी आपके लिए हेल्पफुल शाबित होगी साथ ही आप आगें किस बारे में जानना चाहतें है हमें कमेन्ट बॉक्स में लिख कर भेज सकतें है और आप हमें हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर सकतें है और हमसे बात करें के लिए आप हमें सोशल मीडिया ओअर फ़ॉलो कर लें