जब भी हम क्राइम पर बेस कोई मूवी देखते है कोई सीरीज देखते है तो लगता है कभी – कभी न मौका मिलना चाहिए ऐसी चीजो को सोल्व करने का लेकिन हाँ उसके लिए दिमाग भी शार्प होना चाहिए वैसे क्या आप किसी ऐसे प्रोफेशन की चाहत रखते है जिसमे आपको क्राइम सोल्व करने का मौका मिलें लेकिन इसके साथ ही आपका मन ये भी चाहता है कि आप साइंटिस्ट भी बनें और इन दोनों में आप कन्फ्यूज हो गयें है तो आपके लिए बेस्ट प्रोफेशन हो सकता है Forensic Scientist बनने का जिसमे ये दोनों फुलफिल हो सकते है, हे न ग्रेट आइडिया तो चलिए फिर आज फॉरेंसिक साइंस और फॉरेंसिक साइंटिस्ट बनने की जानकारी ले लेते है
Forensic Science क्या है?
वैसे फॉरेंसिक साइंस का नाम सुनकर आपको पता तो चल ही गया होगा जहाँ क्राइम है वहाँ फॉरेंसिक साइंस भी है और फिर फॉरेंसिक साइंटिस्ट के रोल को हमने कई सारे फेमस टीवी सीरियल में देखा भी है इसलिए अब आप भी जानते होंगे फॉरेंसिक साइंस, साइंस का एक ऐसा डिसिप्लीन है जो फिजिकल क्राइम की जाँच करने के लिए यूज किया जाता है और जब साइंस और टेक्नोलॉजी के एप्लीकेशन को क्राइम डिटेक्शंन से कनेक्ट कर दिया जाता है तो ये फॉरेंसिक साइंस कहलाती है
और हाँ एक फॉरेंसिक साइंटिस्ट केवल क्राइम केसेस पर ही काम नही करता बल्कि सिविल केसेस पर भी काम करता है ये एक मल्टी डिसिप्लिन सिस्टम है जिसमे फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, साइकोलॉजी, बैलिस्टिक इंजीनियरिंग, एंथ्रोपोलॉजी, टॉक्सिकोलॉजी, पैथोलॉजी और साइबर क्राइम जैसे सब्जेक्ट की स्टडी की जाती है
Forensic Scietist के प्रकार
फॉरेंसिक साइंटिस्ट के कई सारे टाइप होते है जैसे की –
• Digital Forensic
• Forensic Pathology
• Forensic Linguistic
• Forensic Engineering
• Bloodstain Pattern Analysis
• Forensic Psychology
• Forensic Toxicology
• Forensic Accounting
• Forensic DNA Fingerprinting
• Forensic Chemistry
अब अगर आपका भी इन्ट्रेस और फेशन फॉरेंसिक साइंटिस्ट बनने का है तो ये जानकारी आपके बहुत काम की है इसमें आपको पता चल सकें की फॉरेंसिक साइंटिस्ट का काम क्या होता है एक फॉरेंसिक साइंटिस्ट बनने के लिए कौन सी एजुकेशन और स्किल की जरूरत होती है कौन से कॉलेज बेस्ट एजुकेशन ऑफर करते है और सैलरी कितनी होती है ये सारी जानकारी आपको मिलने वाली है
Forensic Scientist क्या काम करता है?
एक इन्वेस्टिगेशन प्रोसेस के दौरान एविडेंट को कलेक्ट करना, रिजर्व करना और साइंटिफिक्ली एनालाइज करना फॉरेंसिक साइंटिस्ट का काम होता है
इसके लिए फॉरेंसिक साइंटिस्ट क्राइम सीन को विजित करके वहां से एविडेंट कलेक्ट करता है और मेडिकल लैब में टेस्ट करके क्राइम के पीछे का सच सामने लाता है ऐसे में एक फॉरेंसिक साइंटिस्ट की जिम्मेदारी भी काफी बड़ी होती है जिसमे सिर्फ क्राइम सीन से एविडेंट कलेक्ट करना ही नही होता है बल्कि एविडेंट की रिपोर्ट को तैयार करना, सेम्पल की टेस्टिंग करना, कलेक्ट एविडेंट पर स्किन और मार्क को एनालाइज करना, क्राइम सीन से मिले गैजेट्स से इनफार्मेशन कलेक्ट करना, ऐसे में एक फॉरेंसिक साइंटिस्ट में बहुत सारी स्किल का होना भी जरूरी है –
Forensic Scientist बनने के लिए जरूरी स्किल
- Highly Logical Mind
- Attention to Every Detail
- Strong Technical Skills
- Analytical Skills
- Keen Observations
- Knowledge of Different Field of Science
- Extraordinary Written and Oratory Skills
- Ability to Work Patiently Under Pressure
- Psychological Stress Handling Skills
- Dedication and Confidence in your Work
Forensic Scientist कैसें बनें?
फॉरेंसिक साइंटिस्ट बनने के लिए सबसे पहले तो बेचलर डिग्री कम्प्लीट कीजिए यानि फॉरेंसिक साइंटिस्ट बनने के लिए आपको इस फील्ड की नॉलेज लेनी होगी जिसके लिए आपको डिग्री कम्पलीट करनी ही होगी इसलिए सबसे पहले आप बेचलर डिग्री लें जैसे – B.Sc Forensic Science ये 3 साल का बेचलर डिग्री कोर्स है और इसके सिलेबस में –
- Forensic Pathology
- Psychiatry
- Forensic Psychology
- Forensic Medicine
इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपका 10 +2 क्लास को साइंस स्ट्रीम से मिनिमम 55% मार्क्स से पास करनी होगी इस कोर्स में एडमिशन मेरिट बेस पर और एंट्रेंस टेस्ट के बेस पर होता है इस कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ एंट्रेंस टेस्ट है –
- DUET
- KIITEE
- SAAT
- KSET
इस कोर्स (B.Sc Forensic Science) की फीस रेंज एवरेज 30 हजार से 3 लाख तक हो सकती है बेचलर डिग्री के साथ – साथ इन्टर्नशिप लें जिससे इतना एक्सपीरिएंस तो मिल जाएँ जो एक सूटेबल जॉब सर्च में हेल्पफुल रहें इसके लिए आप इनमे इंटर्नशिप लें सकतें है –
- Private Detective Agencies
- Central Govt Forensic Science Labs
- Hospital
- Police Department
- Law Firms
बेचलर डिग्री के बाद आप फॉरेंसिक साइंस फील्ड में एंट्री तो ले सकते है लेकिन अगर आप स्टडी का इरादा रखेंगें तो मिलने वाले करियर ऑप्शन और पोजीशन ज्यादा अच्छी हो सकती है इसलिए आप चाहें तो इसके बाद आप फॉरेंसिक साइंस में मास्टर डिग्री भी ले सकतें है जैसे –
MSC in Forensic Sciences जो की 2 साल का पोस्टग्रेजुएट कोर्स है ये कोर्स स्टूडेंट को फॉरेंसिक साइंस में प्रोफेशनल रोल के लिए तैयार करता है
इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपके पास साइंस, इंजिनियर, फार्मेसी जैसे किसी भी एरिया में से एक बेचलर डिग्री होना जरूरी है और ग्रेजुएशन लेवल पर 60 % स्कोर होना भी इस कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के बेस पर होता है इसकी एवरेज फीस 20 हजार रूपये से 2 लाख रूपये तक हो सकती है
Forensic Science कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
- Lady Harding Medical College, New Delhi
- All India Institute of Medical Sciences, New Delhi
- Institute of Forensic Sciences, Mumbai
- Lok Nayak Jayaprakash National Institute of Criminology & Forensic Sciences, New Delhi
- National Forensic Sciences University, Gandhinagar
- Lovely Professional University, Jalandhar
- SGT University, Gurgaon
- Amity University, Grugaun
- Gujarat University, Ahmedabad
- Galgotias University, Greater Noida
इसके बाद अगर आप चाहें तो पीएचडी यानिDoctor of Philosophy in Forensic Science, Doctor of Philosophy in Analytical Chemistry, Doctor of Philosophy in Criminology भी कर सकते है फॉरेंसिक साइंस में सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स भ किये जा सकते है इसलिए आप इनका एडवांसेज लेकर के अपनी नॉलेज को बढ़ा सकते है
Forensic Scientist के लिए जॉब ऑप्शन
- CBI Government Forensic Laboratory
- Income tax Department
- Intelligence Bureau
- Hospital
- Police Departments
- Law Firms
- Private Detective Agencies
- Quality Control Bureau
में भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है और मल्टी लेवल कम्पनी स्पोर्ट्स अथॉरिटी में भी वर्क ऑप्शन अवेलेवल होते है और खुद का फॉरेंसिक सर्विस ऑफिस भी ओपन किया जा सकता है इस जॉब प्रोफाइल के आलावा आप
- Forensic Pathologist
- Crime Scene Examiner
- Forensic IT Specialist
- Crime Laboratory Analyst
के लिए भी अप्लाई कर सकते है
Forensic Scientist को मिलने वाली सैलरी
फॉरेंसिक साइंटिस्ट की सैलरी की बात है तो एक फॉरेंसिक साइंटिस्ट को 7 से 8 लाख सालाना की सैलरी मिल सकती है और एक फ्रेशर के दौर पर शुरू करने पर ये सैलरी पैकेज 3 से 4 लाख सालाना हो सकती है
इस तरह आप प्रोपर एजुकेशन लेकर के और इन्टर्नशिप करके फॉरेंसिक साइंटिस्ट बनने के अपने सपने को पूरा करके अपने करियर को एक नई पहचान दे सकते है अब अगर आपके दिमाग में फॉरेंसिक साइंटिस्ट बनने से सम्बन्धित कोई सवाल आ रहा है तो आप उसे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर हम तक पहुचा सकतें है
और आगे भी इसी तरह की इनोवेटिव और आपके काम से सम्बन्धित इनफार्मेशन लेते रहने के लिए JustJobFind साईट के बेल नोटिफिकेशन को ओन कर लें साथ ही हमें सोशल मीडिया पर भी फ़ॉलो कर लें