हर खेल का अपना महत्व है दुनिया में जितने भी खेल है वो अपने देश और लोगो के बीच बहुत लोकप्रिय है लोगो की भी अपनी – अपनी पसंद होती है किसी को क्रिकेट पसंद है किसी को हॉकी और किसी को टेनिस पसंद है किसी को फुटबॉल जो खेलों की दुनिया में कदम रखना चाहतें है उनके पास कई तरह के ऑप्शन होते है जिनसे वो अपनी पसंद का खेल चुनते है ऐसा ही एक खेल है फुटबॉल और उसमे भी सबसे हाई पोजीशन है वो है गोलकीपर की जिसे अक्सर कीपर और गोअल्की के नाम से जाना जाता है
गोलकीपर का पहला काम होता है विरोधी टीम को स्कोर से रोकना पेनल्टी एरिया के अंदर गोलकीपर अपने हाथों का उपयोग कर सकतें है जिनसे उन्हें गेंद को सभालने की अनुमति दी जाती है गोलकीपर वैसे तो कई खेलों में होते है जैसें –
- Bandy
- Rink Bandy
- Camogie
- Association Football
- Gaelic Football
- International Rules Football
- Floorball
- Handball
- Hurlink
- Field Hockey
- Ice Hockey
- Roller Hockey
- Lacrosse
- Ringette
- Rinkball
- Water Polo
- Shinty
लेकिन आज हम फुटबॉल के गोलकीपर की बात करेंगें और जानेगे कि अगर आप एक गोलकीपर बनना चाहते है तो आपको क्या – क्या करना होगा किन – किन बातो का ध्यान रखना होगा
Football Goalkeeper क्या काम करता है?
फुटबॉल गोलकीपर क्या करता है और कौन – कौन से खेल में उसका क्या रोल होता है, कई तरह के खेल होते है जिसमे गोल करके खेल खेला या जीता जाता है ऐसे खेलों में गोलकीपर को रखा जाता है इन्हें goaltender भी कहा जाता है हमने पहले भी बताया कि गोलकीपर ऐसा खिलाडी होता है जो विरोधी टीम के सीधे गोल करने वाले शॉट को रोकते है
ज्यादातर खेलों में जिसमे नेट में गेंद फेककर स्कोर किया जाता है उनमे गोलकीपर पर विशेष नियम लागु होतें है जो खिलाडियों पर लागु नही होते इन नियमों को अक्सर गोलकीपर की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लगाया जाता है क्योकिं ऐसे खेलों में सबसे ज्यादा चोट लगने की सम्भावना गोलकीपर को ही होती है ऐसे में ये नियम आइसहॉकी में सबसे ज्यादा लागु किये जातें है जिसमें गोलकीपर को अपने शरीर को बचाने के लिए कई तरह के इक्युक्मेंट पहनने पड़ते है
कुछ खेलों में गोलकीपर के पास बाकी खिलाडियों के जैसे ही अधिकार हो सकतें है जैसें फुटबॉल में गोलकीपर को दुसरे खिलाडियों की तरह ही बाल को किक करने की अनुमति होती है और वो अपने हाथों का उपयोग भी कर सकता है अगर उसे गेंद को सम्भालने की जरूरत पड़े तो कुछ खेलों में गोलकीपर को एक लिमिटेट एरिया तक ही रहने की अनुमति होती है उसके बाहर जाकर वो गेंद को किक नही कर सकता
Football Goalkeeper के नियम
फुटबॉल में गोलकीपर के लिए बनाएं गयें नियमों के बारे में जान लेते है, इस खेल में गोलकीपर कि ही एक ऐसी पोजीशन है जो बाकि प्लेयर से टेकनिकल तौर पर अलग होती है इस खेल के नियम कई तरीको से बाकी खिलाडियों से अलग करते है एक गोलकीपर को कई सारे नियमो को फ़ॉलो करना होता है और इसके साथ ही उन्हें कई तरह की छुट भी मिलती है जैसें –
- उन्हें गेंद को सम्भालने के लिए कुछ खास छुट मिलती है लेकिन छुट भी अपनी पेनल्टी एरिया के अंदर ही होती है
- जब एक गोलकीपर के हाथ में गेंद होती है तो दूसरी टीम उसे चेलेंज नही कर सकती है
- गोलकीपर को बाकि खिलाडियों से अलग रंग की ड्रेस पहननी होती है और उन्हें टोपी और ट्रेक शूट भी पहनना पड़ता है क्योकिं फुटबॉल में सबसे ज्यादा चोट लगने की सम्भावना गोलकीपर को ही होती है
- टीम के एक खिलाडी को हर समय गोलकीपर के रूप में मैदान में रहना चाहियें जिसका मतलब ये है कि अगर एक गोलकीपर को वापस भेजा जाता है या एक गोलकीपर घायल हो जाता है तो उसकी जगह दुसरे गोलकीपर को रोल निभाना पड़ता है
- टीम का कोई ओर प्लेयर गोलकीपर की जगह ले सकता है यदि बाकि गोलकीपर पोजीशन लेने की हालत में नही है तो लेकिन ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है ज्यादातर समय तक एक गोलकीपर ही दुसरे की जगह लेता है
- एक गोलकीपर को अपने पेनल्टी एरिया को छोड़ने और बाकि खिलाडियों की तरह खेलने में कोई रोक नही है लेकिन आमतौर पर गोलकीपर पुरे मैच में अपने पेनल्टी एरिया के करीब ही रहता है ताकि विरोधी टीम की गेंद को नेट में जाने से रोक सकें
Football Goalkeeper की क्या – क्या रिस्पोंस्विलिटी होती है
एक गोलकीपर को हर हालत में दूसरी टीम की गेंद को रोकना होता है इसके लिए वह शरीर के किसी भी हिस्से का इस्तेमाल कर सकतें है कीपर को मैदान पर कई भी खेलने की अनुमति होती है ताकि वो सामने वाले टीम के गोल को रोक सकें और अपने टीम को स्कोर करने में मदद कर सकें एक गोलकीपर को शूट दिया जाता है जिससे वो किसी भी हालत में गेंद को रोक सकें और गेंद रोकने के दौरान उसे चोट न लगें खेल खेलने के दौरान जो गेंद गोलकीपर को रोकनी होती है वो बहुत तेज होती है इससे कीपर को कई तरह की चोटे आ सकती है इसी को ध्यान में रखते हुए उसे शूट और हेलमेट पहनना होता है
एक गोलकीपर को ये छुट होती है कि वो बाकि खिलाडियों के साथ मिलकर खेलें या अपने पेनल्टी एरिया के अंदर रहकर दूसरी टीम के गोल को रोकें अगर वो बाकि टीम मेम्बर के साथ मिलाकर खेलता है तो उसे टीम वर्क अच्छे से आना चाहिए क्योकि फुटबॉल बिना टीम वर्क के नही जीता जा सकता
Football Goalkeeper बनने के लिए रिक्वायरमेंट्स
हाईट
एक फुटबॉल मैच में एक गोलकीपर को विरोधी टीम के गोल को रोकना होता है जो 8 फिट ऊँचा होता है इसलिए एक गोल की रक्षा के लिए के गोल कीपर को कम से कम 5 फुट 11 इंच का होना चहिये हाँ लेकिन ये बिलकुल जरूरी हो ऐसा नही है कई सारे फुटबॉल प्लेयर ऐसे है जो इसका अव्वाद रहें है जैसे – Juan Oliveres, Jorge Campos
Strong Body Build
एक शानदार गोलकीपर को मजबूत होना पड़ता है सबसे चुनोतीपूर्ण परिस्थिती में भी अपनी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाता है और गोल की रक्षा करने की कोशिश करता है एक गोलकीपर के मसल्स लचीले और हड्डिया मजबूत होनी चाहियें इसीलिए गोलकीपर को रोज एक्सरसाइज करनी चाहियें और शरीर के लचीलेपन को बनाये रखना चाहिए ताकि मुश्किल गोल को भी रोक सकें और जीत सकें
Loud Voice and Observation Skills
एक फुटबॉल मैच के दौरान एक गोलकीपर और टीम के बाकि खिलाडियों के बीच कम्युनिकेशन होते रहना चाहिए जिसके लिए बहुत उर्जा चाहिए होती है
Concentrated
एक गोलकीपर को पुरे मैच के दौरान अवेयर रहना चाहियें कभी भी दूसरी टीम का प्लेयर गोल करने के लिए गेंद को नेट की तरफ फेक सकता है तो उसे हमेशा हर प्लेयर पर नजर रखनी होती है
इसी के साथ हमें उम्मीद है आपको ये जानकरी जरूर पसंद आई होगी हम कोशिश करते है कि अलग – अलह टॉपिक पर आपको नई – नई जानकारी दे सकें जिससे आपको कई ओर न जाना पड़ें अगर आपका गोलकीपर से सम्बन्धित कोई सवाल है जो आप हमसे जानना चाहते है किसी और टॉपिक के बारे में जानना चाहते है तो आप कमेन्ट बॉक्स में लिख सकतें है हम आगें भी आपके लिए इसी तरह की इनोवेटिव और नई इनफार्मेशन लाते रहेंगे