Dancer कैसे बनें? Dancer banne ke liye kya karna padta hai?

एक डांसर अपने डांस मूमेंट का इस्तेमाल करता है स्टोरी को अपनी फिलिंग को एक्सप्रेस करने के लिए कई तरह के डांस होते है जिन्हें आप अपनी रूचि के अनुसार सीख कर मास्टर बन सकते है एक डांसर के तौर पर आपको एक म्यूजिक के लिए डांस स्टेप सिखाएं जाते है लेकिन डांसर को फ्री फॉम डांसिंग भी आनी चाहिये इसके लिए डांस सीखना पड़ता है

डांस एक स्पोर्ट्स है एक डांसर बनने के लिए बहुत हार्ड वर्क और प्रेक्टिस की जरूरत पडती है इससे कोई फर्क नही पड़ता कि आप कौन है आप किस तरह के बैकग्राउंड से आयें है अगर आपमें टेलेंट है कॉन्फिडेंस है तो आप कुछ भी सीख सकते है हो सकता है कि इसमें आप अभी परफेक्ट न हो लेकिन अगर आप इसे समय देते है तो ये मुश्किल नही है

Dancer बनने के लिए Course

डांसर बनने के लिए कोई एक खास तरीका नही है जिसपर चलकर ये कहा जाएँ की आप डांसर बन ही जायेंगे इसमें आप जितना प्रेक्टिस करेंगे जितना समय देंगे डांस सीखने के लिए आप उतना बेहतर बनते जायेंगे अगर इस लाइन में आप नौकरी पाना चाहते है तो उसके लिए आपको ऑडिशन भी देना होगा प्रोफेशन डांसर एक डांस स्कूल में डांस सिखा सकता है जिसके लिए 3 साल की डिग्री या डिप्लोमा या प्रोफेशनल डांस या म्यूजिक में एक साल का पोस्टग्रेजुएट कोर्स करना पड़ेगा

इसके लिए कोई खास सब्जेक्ट की जरूरत नही होती लेकिन आपके पास कोई डांस या ड्रामा से रिलेटेड सब्जेक्ट होना चाहिए वोकेशनल कोर्स करना डांसर बनने के लिए सबसे बढिया होता है

Dancer बनने के लिए किन बातो का ध्यान रखना चाहिए

सबसे पहले ये पक्का करे डांस ही वो चीज है जो आप सच में करना चाहते है डांस के लिए जूनून और मेहनत की जरूरत होती है फिर चाहें आप अपने शौक के रूप में डांस करें या फिर आप एक प्रोफेशनल डांसर बनना चाहे अगर इसे आप एक करियर ऑप्शन के रूप में देखते है तो आपको बाकि कामों के समय में से इसके लिए ज्यादा समय निकालना होगा याद रखें डांस अपने आप में एक खेल है और इसे हर दिन करने से ही आप इसमें परफेक्ट हो पाएंगे

Choose Dance Style

डांस सीखने के लिए जो चीज सबसे ज्यादा जरूरी है वो है की आप एक डांस का स्टाइल चूस करें आपको सोचना होगा की आप कौन से डांस स्टाइल सीखना चाहते है क्योकिं हजारों डांस स्टाइल में से आपको अपनी पसंद को पहचानना है सभी डांस स्टाइल को देखे और फिर उनमे से जो आप कर सकते है उस डांस स्टाइल का चुनाव करें वो कोई सा भी स्टाइल हो सकता है आप उसी डांस स्टाइल को चुने जिसे करने में आपको मजा आयें

  • Ballet
  • Tap
  • Jazz
  • Swing
  • Lyrical
  • Contemporary
  • Acro
  • Hip Hop
  • Break Dance
  • Pointe
  • Modern
  • Belly Dancing
  • और इंडियन क्लासिक में
  • Kathak
  • Bhartanatyam

See Guidance

उस डांस से जुड़े हुए म्यूजिक वीडियोज देखें और उस विडियो में डांसर्स की चाल को देखें उस डांस से रिलेटेड किताबे पढ़े और इन्टरनेट पर गाइडेंस देखें यूट्यूब टुटोरियल देखें ये वो सारे काम है जिन्हें आपको डांस सीखना शुरू करने से पहले करना है आपको हर तरीके से देख लेना है कि आपको अपना पूरा समय इसी डांस परफोर्म पर देना है या नही

Experiment करें

एक मिरर के सामने खड़ें हो जाएँ म्यूजिक चलाएं और अपने शरीर को हिलाना शुरू करें अगर आपके पास मिरर की व्यवस्था नही है तो आप किराये के डांस स्टूडियो का उपयोग कर सकते है शरीर के विभिन्न हिस्सों पर अलग – अलग मूव की प्रेक्टिस करें

Dance School चुनें

अगर आप प्रोफेशनल डांसिंग के हाई स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई करना चाहते है तो आपको एक अच्छा स्कूल खोजना होगा जहाँ डांस के लिए अलग से क्लास होती है अपने आस – पास के बाकि के डांसर से बात करके एक अच्छे डांस स्कूल का चयन करें

Dance Class ज्वाइन करें

आप जितना ज्यादा डांस की प्रेक्टिस करेंगे उतना ज्यादा परफेक्ट होते जायेंगे अपने डांस स्टाइल में आप अपने डांस टीचर से बात करें और उनसे सही गाइडेंस लें अगर आपके पास ज्यादा क्लास लेने लायक पैसे नही है या किसी भी वजह से आप ज्यादा क्लास नही ले सकते तो आप ऑनलाइन विडियो से डांस सीख सकते है हालाकिं अगर आप एक प्रोफेशनल डांसर बनने का सोच रहें है तो एक डांस स्कूल में रजिस्टर होना बहुत जरूरी है जिससे आप अपने करियर में जल्दी सक्सेस पा सकते है

Stretch and Warm-Up

डांस की दुनिया में स्ट्रेचिंग बहुत ही जरूरी है जितना ज्यादा आप स्ट्रेचिंग करेंगे उतना ज्यादा आपका शरीर लचीला होगा आप जब भी डांस क्लास लेने जाएँ तो हर दिन स्ट्रेच करें इसके साथ जब आप सोने जाएँ या सो कर उठे तो स्ट्रेचिंग जरुर करें इससे आपके शरीर के लचीलेपन में ज्यादा सुधार होगा लेकिन आप जब भी स्ट्रेचिंग करने तो ये ध्यान रखें उस वक्त आपका शरीर गर्म हो वरना आपको चोट पहुच सकती है इसके लिए स्ट्रेचिंग से पहले वार्म अप जरुर करें

Practice in Front of the Glass

मिरर के सामने प्रेक्टिस करें जिससे जब भी आप डांस करें तो अपने हर डांस मूव को देख सकें डांस स्कूल या इंस्टिट्यूट में मिरर होता है ताकि स्टूडेंट अपने डांस मूव को देख पायें और अपनी गलतियों की पहचान करके उसमे सुधार कर सकें शीशे में देखकर डांस करने से आपको अपनी गलतिया देखने को मिलेगी अपने गलत मूव को देखें और उन्हें सुधारे

जब तक आप एक डांस मूव में परफेक्ट न हो जाएँ और जब तक आपको यकीन न हो जाएँ कि सही कर रहे  है जब तक अगले डांस मूव की तरफ न बड़े आप अपने मिरर मूव्स को रिकॉर्ड भी कर सकते है इन्हें रिकॉर्ड करके आप अपने डांस का एक कलेक्सन भी बना सकते है

Dance Practice करें

अब जब आपके पास अपना डांस स्टाइल और मूव है जिसके लिए आप पूरी तरह से तैयार है तो आपको उसकी खूब सारी प्रेक्टिस करने की जरूरत है जब तक आप कॉन्फिडेंस न हो जाएँ जब तक आप अपने डांस मूव की प्रेक्टिस करें और फिर जब आप एवरेज लेवल का डांस करने लगें तो एडवांस लेवल का डांस स्कूल ज्वाइन कर ले

Healthy रहें

डांस बहुत ही डिमांडिंग स्पोर्ट्स है डांस के लिए स्वस्थ रहना हेल्थी खाना बहुत ही जरूरी है डांस के लिए मेंटल हेल्थ भी बहुत जरूरी है

Dance Competition में भाग ले

अब जब आपने डांस सीख लिया है और अपनी नई स्किल को अपने साथियों के सामने रख दिया है तो अब समय आ गया है आगें बड़ने का, अब आपको अलग – अलग डांस कॉन्फिडिसन में भाग लेना चाहिये कॉन्फिडिसन में आप चाहें फर्स्ट आयें या लास्ट आयें आपको हमेशा अपने सपने को पूरा करने के लिए कोशिश करते रहना है

Schedule बनाएं

आप दिन में चार घंटे तक डांस कर सकते है लेकिन आपको अपना सहडूल बनाना बहुत जरूरी है चाहें आप प्रोफेशनल डांसर बनना चाहें या अपनी स्किल के लिए डांस सीखना चाहें आपको अपने हर काम के लिए समय निकलना होगा

Dancer बनने के बाद कहा काम कर सकते है?

आप सेल्फ एम्प्लोयी और फ्रीलास दोनों तरह से काम कर सकते है और अपना करियर बना सकते है या फिर आप एक अच्छे डांस कम्पनी से जुड़ सकते है इसके आलावा आप एक स्टूडियो में म्यूजिक विडियो पर या एक कम्पनी के साथ मिलकर थियेटर में काम कर सकते है आप फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर सकते है या फिर आप अपना खुद का डांस स्कूल खोल सकते है

अब आपको एक डांसर बनने से जुड़ी आपको सारी जानकारी मिल गई है और हमें पूरी उम्मीद है ये जानकारी आपके जरूर काम आएगी और अब अगर आपका डांसर बनने से जुड़ा कोई और सवाल है तो कमेन्ट में लिख सकते है साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है साथ ही हमारे नोटिफिकेशन बेल को भी ओंन कर ले जिससे जब भी हम कोई नई इनफार्मेशन शेयर करें तो आपको उसके बारें में पता चल सकें

Leave a Comment