सबसे पहले ये बताइए की क्या बचपन में आपने भी उनिवर्स से जुढ़े बहुत से सवाल पूछे है जैसे की ये तारे कहाँ से आते है ये आसमान कितनी दूर तक फैला है और भी न जाने बहुत सारे सवाल, लेकिन अगर आपके ये सारे सवाल आज बड़े होने के बाद भी ज्यों के त्यों बरकरार है तो हो सकता है की आप बकाई में आसमान से पार उस दुनिया के बारे में जानना चाहता है यानि उनिवर्स से जुडी बाते जानने में आप रूचि रखते है और अगर आप उनिवर्स को समझना चाहते है और अपने इस डीप इन्ट्रेस्ट को करियर बनाना चाहते है तो आपको कॉस्मोलोजी से जुडी इन्फोर्मेशन जरूर लेनी चाहिए इसके बारे में और जानना चाहिए
इसीलिए आज हम आपके लिए Cosmologist से जुडी ऐसी जरूरी जानकरी लेकर आयें है जो आपके सारे डाउट को क्लियर कर देगी और आपको Cosmologist बनने की रहा भी दिखाएगी
Cosmology क्या होती है?
कॉस्मोलोजी यानि ब्रम्हांड की विद्या एस्ट्रोनोमी की एक ब्रांच है जिसमे उनिवर्स के डेवलपमेंट का अध्यन किया जाता है यानि इस उनिवर्स की उत्त्पति कब और कैसे हुई होगी इसका विकास कब और कितना हुआ होगा और फ्यूचर में इस उनिवर्स का क्या आकार और रूप होने वाला है इस तरह की स्टडी कॉस्मोलोजी के तहत की जाती है आपको ये जानकर वैसे हैरानी होगी की ग्रेट साइंटिस्ट अल्बर्ट आइसटाइन ने हमारा ध्यान उनिवर्स की तरफ खीचा था
Cosmologist कैसें बनें?
आइये आगे जानते है और आपको स्टेप बाई स्टेप बताते है की कोस्मोलोजिस्ट बनने के लिए आपको कौन – कौन से स्टेप फ़ॉलो करने की जरूरत है
Step 1 – Cosmologist कैसें बनें?
एक कोस्मोलोजिस्त बनने के लिए आपको स्कूल लेवल पर ही तैयारी शुरू करनी होगी सबसे पहले आपको 12th का एग्जाम फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट के साथ पास करनी होगी
Step 2 – Cosmologist कैसें बनें?
इसके बाद आपको ग्रेजुएशन कम्प्लीट करनी होगी जो आप फिजिक्स या मैथमेटिक्स ऑनर्स में कर सकते है या फिर एस्ट्रोनोमी से रिलेटेड सब्जेक्ट में इंजीनियरिंग की डिग्री ले सकते है कोस्मोलोजिस्त बनने के लिए ये जरूरी है कि इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम JEE एडवांस में आपकी अच्छी रैंक हो क्योकिं तभी आपको टॉप कॉलेज में एडमिशन मिलेगा और कोस्मोलोजिस्त बनने की पोस्जिविलिटी बढ़ जाएगी
Step 3 – Cosmologist कैसें बनें?
ग्रेजुएशन कम्प्लीट होने के बाद आपको कोस्मोलोजिस्ट से रिलेटेड सब्जेक्ट में मास्टर्स डिग्री लेनी होगी फ़िलहाल इंडिया में कोस्मोलोजिस्ट सब्जेक्ट में बेचलर प्रोग्राम नही है लेकिन पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में आपको कोस्मोलोजिस्ट सब्जेक्ट मिल सकता है
मास्टर लेवल रिसर्च प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आप इन कॉलेज में एडमिशन ले सकते है
- बैंगलोर के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एस्ट्रोफिजिक्स
- पुणे के टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फन्डामेंटल रिसर्च
- बैंगलोर के रमन रिसर्च इंस्टिट्यूट
- अहमदाबाद के फिजिक्स रिसर्च लेबोरेटरी
Step 4 – Cosmologist कैसें बनें?
मास्टर्स डिग्री कम्प्लीट करने के बाद आपको पीएचडी करना होगा जिसके लिए आपको JEST एग्जाम यानि Joint Entrance Screening Test क्लियर करना होगा और आप स्कूल से शुरुआत करके पीएचडी कम्प्लीट कर लेने के इस प्रोसेस के बाद आप एक क्वालीफाई कोस्मोलोजिस्ट बन जायेंगे जी हाँ
Cosmologist के लिए जॉब ऑप्शन
कोस्मोलोजिस्ट बनने के बाद आप इसरो, विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC ), स्पेस फिजिक्स लैबोरेटरीज, और स्पेस एप्लीकेशन सेंटर्स जैसे कई पब्लिक और प्राइवेट ऑर्गनाइजेशन का हिस्सा बन सकते है आप चाहें तो ABAA यानि एसोसिएशन ऑफ़ बैंगलोर एमच्योर एस्ट्रोनोमर्स जैसी नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन से भी जुड़ सकते है इसके आलावा एस्ट्रोनोमिकल इक्किपमेंट्स जैसे टेलिस्कोप बनाने वाली ऑर्गेनाइजेशन भी भी कोस्मोलोजिस्ट को हायर करती है ओब्जर्वेट्रीज और प्लैनेटेरियम जैसी ऑर्गेनाइजेशन में भी कोस्मोलोजिस्ट की रिक्वायरमेंट होती है इतना ही नही कॉलेज और युनिर्वसिटी भी कोस्मोलोजिस्ट को हायर करती है इसका मतलब ये हुआ कि इस फील्ड में आपके लिए बहुत से करियर ऑप्शन मौजूद है
Cosmologist की सैलरी कितनी होती है?
एक कोस्मोलोजिस्ट की शुरुआत 30 हजार रूपये प्रति माह की सैलरी से हो सकती है लेकिन एक्सपीरियंस और क्वालिफाइड प्रोफेशनल्स 10 से 12 लाख का वार्षिक सैलरी पैकेज मिल सकता है
लेकिन अगर आप पढ़ाई के तुरंत बाद जॉब करने की बजाय और आगे सीखना चाहते है तो आप अपने करियर की शुरुआत एक रिसर्चर के तौर पर भी कर सकते है इसके लिए आपको कोस्मोलोजिस्ट के फील्ड में ऐसे प्रोजेक्ट से जुड़ना होगा जिसमे एक्सपर्ट की टीम काम कर रही हो ऐसी टीम के साथ रहते हुए आप अपनी स्किल को और बेहतर कर सकेंगे और इस फील्ड के प्रोफेशनल्स के बीच में रहकर आप उनके एक्सपीरिएंस का बेनिफिट भी ले सकते है
इसके बाद आपके लिए एस फील्ड को एक्सप्लोर करना पहले से कई ज्यादा आसान हो जायेगा और शायद आप भी ग्रेट कोस्मोलोजिस्ट को फ़ॉलो करते हुए ब्रम्हांड के किसी अनसुए पहलू को सामने लाने में सफल हो जायेंगे लेकिन इसके ये जरूरी है की कोस्मोलोजिस्ट के तौर पर आपमें हार्ड वर्क करने का फैशन और लम्बे समय तक धेर्य रख पाने जैसे सारे गुण हो
भले ही अभी भारत में कोस्मोलोजिस्ट की फील्ड से जुड़े करियर ऑप्शन बहुत सीमित है लेकिन ये सिर्फ शुरुआत है बहुत जल्द इंडिया में भी कोस्मोलोजिस्ट फील्ड का उतना ही विस्तार होगा जितना बाकि सब देश विस्तार कर रहें है इसलिए आप अपने कोस्मोलोजिस्ट बनने के सपने को सकार रूप देना अभी और आज से ही शुरू कर दीजिये
हमें पूरी उम्मीद है की कोस्मोलोजिस्ट बनने की पूरी प्रकिया पूरा प्रोसेस आपको आसानी से समझ आया होगा और कोस्मोलोजिस्त कैसें बने इन्फोर्मेशन पढ़ने के बाद आप कोस्मोलोजिस्ट बनने की तैयारी में जुड़ जायेंगे और आगे भी ऐसी ही इनोवेटिव जानकारिया लेने के लिए आप हमारे साथ जुड़ जाइए जिससे आपको किसी भी प्रकार की इनफार्मेशन से वंचित न रहना पड़े और अपने करियर पर ध्यान दें पायें