Business Executive कैसे बनें? How to Become a Business Executive?

बिजनेस एग्जीक्यूटिव एक एडवांस पोजीशन जॉब है ये खास तौर से प्राइवेट कोर्फोरेसन में होती है एक बिजनेस एग्जीक्यूटिव किसी कम्पनी की टीमों या विभागों के लिए काम करता है जैसे की हायरिंग और प्रमोशन के फैसले करना इनका काम किसी कम्पनी के मेनेजमेंट में किसी तरह से योगदान करना होता है इसमें कुछ खास रूल्स होते है जैसे –

  • Chief Executive Officer
  • Chief Financial Officer
  • Chief Information Officer
  • Account Executive

Business Executive कैसें बनें?

एक बेचलर डिग्री लें

एक बिजनेस एग्जीक्यूटिव बनने के लिए आपको शिक्षा से शुरुआत करने की जरूरत है बिजनेस मेनेजर और बिजनेस एग्जीक्यूटिव बनने के लिए Business Administration में ग्रेजुएशन डिग्री लेनी होती है ये डिग्री कोर्स 4 साल का होता है जिसमे बेसिक बिजनेस ओपरेशन और मेनेजमेंट टेकनिक सिखाई जाती है इन 4 सालो में जो क्लासेस होती है उनमे आपको निम्नलिखित की टेक्निकल पढ़ाई कराई जाती है

  • Organizationl Behavior
  • Economics Financial
  • Managerial Accounting
  • Management Information Systems Technology
  • Human Resource Management
  • Business Communication

Business Administration कोर्स के लिए Top College

इंडिया में बहुत सारे कॉलेज है जहाँ से आप ये कोर्स कर सकते है हो सकता है की आपके शहर में भी कई सारे कॉलेज हो कुछ कॉलेज है

Christ University Bangalore

इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट देना होगा अगर आप एंट्रेंस टेस्ट में पास हो जाते है तो आपको इंटरव्यू भी क्लियर करना होगा जिसमें आपके 12th के मार्क्स भी देखें जायेंगे अगर फीस की बात करें तो 4 लाख 15 हजार लग जाती है

University of Madras

इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम नही होता इसमें एडमिशन मेरिट बेस पर होता है इसमें फीस 90 हजार तक लग जाती है

Amity University

इस यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन मेरिट बेस पर होता है और इसमें पहले साल की फीस 2 लाख 60 हज़ार तक होती है

Faculty of Management Banasthali University Rajsthan

इस यूनिवर्सिटी में भी मेरिट बेस पर ही एडमिशन होता है और लगभग 3 लाख रुपयें तक फीस लग जाती है

Institute of Management Studies Noida

इस इंस्टिट्यूट में  एडमिशन लेने के लिए JET का एग्जाम क्लियर करना होता है और फीस लगभग 3 लाख है

Mount Carmel College Bangalore

इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको 12th में अच्छे नबंर लाने होते है क्योकिं एडमिशन मेरिट बेस पर होता है यहाँ फीस लगभग 1 लाख 50 हजार है

University of Mumbai

इस यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन मेरिट बेस पर होता है

University of Delhi

इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए

Get Experience with Studies

अगर आप अपनी ग्रेजुएशन के साथ ही इंटर्नशिप या किसी ओर तरह का एक्सपीरियंस लेते है तो प्लेसमेंट के टाइम पर आपको इसका बेनिफिट मिलेगा कुछ प्रोग्राम कॉलेज की तरफ से ही चलायें जाते है जिनमे स्टूडेंट को इंटर्नशिप में भाग लेने की अनुमति मिलती है इसके आलावा भी आप अलग से किसी इंटर्नशिप या पार्ट टाइम जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते है इंटर्नशिप के लिए internshala वेबसाइट आपकी बहुत मदद कर सकती है

Manager के रूप में काम करें

वर्क एक्सपीरियंस लेने के लिए आपको मैनेजर के तौर पर काम करना होगा मैनेजर के पास स्नातक की डिग्री होती है और ये दैनिक योजना बनाने जैसे काम करते है मैनेजर के तौर पर रहते हुए अच्छा परफोर्म करना आपको प्रमोशन दिला सकता है

Continue Further Studies

अगर आप अपनी जॉब के साथ एमबीए की डिग्री भी ले लेते है तो इससे भी आपके प्रोमोशन और अच्छी जगह जॉब मिलने के चांसेस बढ़ जाते है एमबीए कोर्स को करने में 2 साल लगते है लेकिन आप जॉब या इंटर्नशिप के साथ भी ये काम कर सकते है एमबीए करने से आप और भी बड़ी कंपनीज में जॉब पा सकते है इसलिए आप अपनी जॉब के साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखें

Business Manager और Business Executive में क्या अंतर है?

आप अक्सर इन दोनों शब्दों को आपस में इस्तेमाल होते हुए सुनते होंगें लेकिन ये दोनों पद एक कम्पनी के दो अलग – अलग पद होते है एक बिजनेस मैनेजर मिड लेवल पोजीशन होती है और मुख्य रूप से एम्प्लोयी और बजट को मैनेज करता है जबकि एक बिजनेस एग्जीक्यूटिव कम्पनी के टॉप लेवल पर काम करता है और वो पालिसी और प्लान्स को देखता है

Business Executive बनने के लिए जरूरी स्किल

आज नौकरी के बाजार में बड़ी प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है आज जितने लोग है उनके मुकाबले नौकरियां आधे में से भी कम है ऐसे में कॉन्फिडिसन तो बढ़ ही जाता है इसीलिए जिसके पास एक्स्ट्रा स्किल होगी उसे ही आज के टाइम में फायदा होगा कम्पनीज ऐसे एम्प्लोयी रखती है जिनके पास कुछ बढ़िया स्किल होती है जो लोग बिजनेस एग्जीक्यूटिव के रूप में जॉब पाना चाहते है उनके पास डिग्री और एक्सपीरियंस के साथ – साथ कुछ स्किल भी होनी चाहिए तभी आप कॉलेज प्लेसमेंट और जॉब प्लेसमेंट में बाकि से आगें निकल पाएंगे ये स्किल है –

  • Good Interpersonal Skills
  • Good Communication Skill
  • Good Business Knowledge
  • Tech and Diplomacy
  • Negotiation Skills
  • Creativity
  • Organizational Skills
  • Problem-Solving Skills

Business Executive के तौर पर कौन – सी जॉब कर सकते है?

एक बिजेनस एग्जीक्यूटिव के तौर पर कई सारी जॉब है जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते है आप अपनी स्किल के अनुसार इन जॉब को चुन सकते है इनमे है –

  • Area Sales Executive
  • Marketing Executive
  • Coordinator
  • Regional Sales Manager
  • Relationship Manager
  • Operational Manager
  • Business Analyst
  • Project Executive

Business Executive के तौर पर किन सेक्टर में Job मिल सकती है?

हर सेक्टर की कम्पनी अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए बिजनेस एग्जीक्यूटिव को हायर करती है कुछ बड़े सेक्टर है जहाँ पर आप बिजनेस एग्जीक्यूटिव के तौर पर जॉब सर्च कर सकते है –

  • Pharmaceutical Companies
  • Software Companies
  • Consultancy Companies
  • Telecommunications Companies
  • Infrastructure Companies
  • Product Relates Industries
  • Marketing Companies

Top Company जो Business Executive को हायर करती है

कुछ बड़ी कंपनिया है जिनमे समय – समय पर वेकेंसी निकलती रहती है आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर नजर रख सकते है ताकि जैसे ही वेकेंसी आयें आप अप्लाई कर सकें ये कंपनिया है –

  • Induslnd Bank
  • Flipkart
  • Axis Bank
  • Lodha Group
  • ICICI Lombard
  • Muthoot Finance
  • Tech MBS
  • Vyom Labs
  • FCS Software
  • Ample Technologies
  • इनके आलावा कई बड़ी कंपनिया है जिनपर आपको नजर रखनी चाहिए

Business Executive को Salary कितनी होती है?

किसी भी जॉब में सैलरी कैंडिडेट की योग्यता और स्किल पर निर्भर करती है बिजनेस एग्जीक्यूटिव की पोस्ट में भी यही होता है बिजेनस एग्जीक्यूटिव की एजुकेशन और एक्सपीरियंस के आधार पर सैलरी भी अलग – अलग मिलती है फिर भी बिजनेस एग्जीक्यूटिव की सैलरी 1 लाख 75 हजार रूपये सालाना से अधिक होती है साथ ही एक्सपीरियंस के साथ सैलरी बढ़ जाती है और 2 लाख 98 हजार से भी अधिक सैलरी मिल सकती सकती है पर सीनियर पोजीशन पर जाकर बिजनेस एग्जीक्यूटिव की सैलरी 5 लाख 50 हजार से अधिक होती है सैलरी हर साल के हिसाब से भी बढती है लेकिन ये चीज पूरी तरह कम्पनी पर निर्भर करती है

Business Executive बनने के लिए बेस्ट Books

बाजार में कई सारी किताबें है जो आपके बिजेनस एग्जीक्यूटिव कोर्स के दौरान काम आ सकती है उनमे से कुछ बेस्ट किताबें है –

  • Mark Roberge की The Sales Acceleration Formula
  • Ivan Misner की Masters of Networking
  • Frank Lavin और Peter Cohan की Export Now
  • Max Altschuler की Hacking Sales
  • Marylou Tyler और Jeremy Donovan की Predictable Prospecting
  • Jia Jiang की Rejection Proof
  • Dale Carnegie की How to Win Friends and Influence People
  • Petel Thiel की Zero to One
  • Simon Sinek की Start with Why
  • Keith Ferrazzi की Never Eat Alone
  • Og Mandino की Greatest Salesman in The World
  • Eric Ries की The Lean Startup
  • Robert Cialdini की Influence: The Psychology of Persuasion

बिजनेस फील्ड में करियर बनाना आपका फैशन है और आप बिजनेस एग्जीक्यूटिव बनना चाहते है तो इससे सम्बन्धित अब आपके पास पूरी जानकारी है आप अपने बिजनेस एग्जीक्यूटिव बनने के सपने को जरूर पूरा करें हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है

साथ ही बिजनेस एग्जीक्यूटिव बनने की इस जानकारी को शेयर कीजिये जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में पता चल सकें साथ ही हमारी इस वेबसाइट JustJobFind.Com को भी शेयर करें जिससे हमारे देश के ज्यादा से ज्यादा लोग अपना करियर किसी अच्छी फील्ड में बना सकें

Leave a Comment