Biotech Engineer कैसे बनें? How to Become a Biotech Engineer?

बायो टेक्नोलॉजी क्या होती है ये तो आप भी जानते होंगे यानि साइंस की इस ब्रांच में बायो और टेक्नोलॉजी दोनों शामिल होती है और इसमें यूजफुल केमिकल तैयार किये जाते है इनका इस्तेमाल इंडस्ट्रीज में किया जाता है ऐसे में अगर इस सब्जेक्ट में आपका भी इंटरेस्ट है और आप बायो टेक इंजिनियर बनना चाहते है तो इससे जुडी पूरी जानकारी आज हम आपको देने वाले है

Biotech Engineering क्या होती है?

बायोटेक, बायो टेकनोलोजी इंजीनियरिंग, बायोलोजी और केमिकल इंजीनियरिंग और बायो टेक्नोलॉजी प्रिंसिपल का फील्ड है जिसमे इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी मेडिसिन जैसे एरिया में स्टडी और रिसर्च की जाती है इस कोर्स में इंजीनियरिंग के आलावा केमिस्ट्री, जेनेटिक्स, बायो केमिस्ट्री और माइक्रो बायोलॉजी के सब्जेक्ट भी शामिल होते है

Biotech Engineering क्या काम करता है?

बायो टेक्नोलॉजी बायो टेक इंजिनियर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर किये गएँ इंटरेस के आधार पर एनिमल, हसबेंडरी, मेडिसिन, एग्रीकल्चर, जेनेटिक इंजीनियरिंग, हेल्थ केयर, एनवायरनमेंट कॉन्सर्वसन और रिसर्च और डेवलपमेंट से जुडी फील्ड में काम करता है और नई इनोवेसन का हिस्सा बनना ता है

Biotech Engineering बनने के लिए एलिगिबिलिटी क्या है?

बायो टेक इंजीनियरिंग करने के लिए 10+2 क्लास फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी सब्जेक्ट से पास होना चाहिए बहुत से कॉलेज में मैथ मेटिक्स सब्जेक्ट को एडमिशन के लिए कम्पल्सरी माना जाता है

बायो टेक इंजीनियरिंग का एकेडमिक क्राइटेरिया 3 कोर्सेस में डिवाइडेड है

नंबर 1 पर है डिप्लोमा कोर्सेज ये पोली टेच्निक डिप्लोमा कोर्स होते है जो 3 साल के होते है और इसे 10 और 12 क्लास के बाद किया जा सकता है

नंबर 2 पर है अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस B.Tech चार साल के होते है और इन्हें 12th क्लास के बाद किया जा सकता है

नंबर 3 पर है पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज M.Tech ये 2 साल के होते है और इन्हें ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है

बायो टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री तब ही ली जा सकती है जब ग्रेजुएशन भी बायो टेक्नोलॉजी में की हो इसके आलावा इस फील्ड में रिसर्च करने के लिए पीएचडी भी की जा सकती है

बायो टेक्नोलॉजी के स्पेशिलाइजेसन

  • जेनेटिक
  • इकोलॉजी
  • विरोलोजी
  • फिशरीज
  • इम्मुनोलोजी
  • माइक्रो बायोलॉजी
  • बायोफिजिक्स
  • बायो केमिस्ट्री
  • फार्माकोलॉजी
  • मॉलिक्यूलर बायोलॉजी
  • एनिमल हसबेंडरी

बायो टेक इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन कैसे लें?

बायो टेक इंजीनियरिंग के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा जो नेशनल लेवल, स्टेट लेवल और यूनिवर्सिटी लेवल पर भी होता है ग्रेजुएशन लेवल B.Tech के लिए कुछ खास एंट्रेंस एग्जाम होते है जैसे की JEE Main, AP Eamcet, Viteee, Kcet, Ts Eamcet जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स जैसे की M.Tech में एडमिशन के लिए Gate एग्जाम क्लियर करना होता है

Biotech Engineering कोर्स के लिए टॉप कॉलेज

  • Indian Institute of Technology, Roorkee
  • Indian Institute of Technology, Guwahati
  • Indian institute of Technology , Delhi
  • Amity institute of Biotechnology, Noida
  • School of Biotechnology, Jawaharlal Nehru University, New delhi
  • NIIT University, Neemrana
  • Manipal Institute of Technology, Manipal University, Manipal
  • Hindustan Institute of Technology and Science, Chennai
  • MIT School of Bioengineering Science and Research, Pune
  • Psg of Technology, Coimbatore

Biotech Engineer में क्या – क्या स्किल होनी चाहिए?

बायो टेक्नोलॉजी की फील्ड में रहते हुए आपमें प्रोब्लम सोल्विंग स्किल, इनोवेटिव थिंकिंग स्किल और कम्युनिकेशन स्किल होना बहुत जरूरी है इसके आलावा अगर आप कुछ टेकनिक भी अच्छे से सीख लेते है तो आपके लिए बेहतर और अच्छे जॉब ऑप्शन की रास्ते खुल सकते है और ये टेकनिक है –

  • Tissue Culture
  • PCR (Polymerase Chain Reaction)
  • Gel Electrophoresis
  • Western Blot
  • Elisa (Enzyme-Linked Immune Sorbent Assay)
  • Flow Cytometry
  • Mass Spectrometry (MS)
  • Confocal Microcopy
  • Molecular Cloning

Biotech Engineer के लिए जॉब ऑप्शन

बायो टेक इंजीनियरिंग करने के बाद बहुत सी फार्मा कम्पनी रिसर्च लेब केमिकल रिसर्च एग्रीकल्चर रिसर्च और भी बहुत सी जगह पर आप जॉब कर सकते है इस तरह के जॉब ऑफर करने वाली फर्म है –

  • Hindustan Lever LTD
  • IDPL
  • NCL
  • Thapar Group
  • Biocon India Ltd
  • Johnson & Johnson
  • Philips Healthcare
  • Hamilton Medical
  • Indo-American Hybrid Seeds
  • Hindustan Antibiotics
  • India Vaccines Corporation
  • Tata Engineering Research Institute

Biotech Engineering करने के बाद जॉब पोजीशन

बायो टेक इंजीनियरिंग करने के बाद आप इन पोजीशन अपर काम कर सकते है जैसे की –

  • Biotechnologist
  • Research Scientist
  • Lab Technician
  • Research Associate
  • Teacher and Professor
  • Sales Representative
  • Quality Control Officer

Biotech Engineer की सैलरी

बायोटेक इंजिनियर की सैलरी की बात करें तो एक फ्रेशर ग्रेजुएट को 3 लाख प्रति साल सैलरी मिलती है और एक्सपीरियंस मिलने के बाद ये सैलरी और अधिक हो जाती है बायो टेक्नोलॉजी सब्जेक्ट का अभी तक भारत में इतना बूम नही है जितना दूसरी देशों में है इसलिए बायो टेक इंजीनियरिंग करने के बाद भी शुरूआती सैलरी इतनी कम रह जाती है

लेकिन अगर आपका इंटरेस्ट इस फील्ड में है तो आप इससे जुड़ सकते है क्योकि धीरे – धीरे इस फील्ड में भारत में भी ग्रोथ होने वाली है अब आपके पास बायो टेक इंजिनियर बनने से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी आ गयी है तो इसका इस्तेमाल कीजिये और अपने लिए सही करियर ऑप्शन चूस कीजिये

साथ ही आगे भी इसी तरह की इनफार्मेशन लेते रहने के लिए JustJobFind के साथ बनें रहें हम आगें भी आपको इसी तरह की इनोवेटिव इनफार्मेशन देते रहेंगें

Leave a Comment