Baseball Player कैसे बने? How to Become a Baseball Player?

अगर आप स्पोर्ट्समेन होना पसंद करते है और अपनी पसंद के गेम में अपना नाम भी बनाना चाहते है तो ये बाकई एक बहुत ही अच्छी चोइस है क्योकिं सपोर्ट न केवल हेल्थ को अच्छा रखते है बल्कि एक अच्छा प्लेयर बन जाने पर दुनिया में नाम और शोहरत भी दिलातें है लेकिन ये भी सच है कि एक बेहतरीन प्लेयर बनने के लिए हार्ड वर्क सबसे जरूरी होता है तभी एक स्पोर्ट्समेन से एक सक्सेसफुल स्पोर्ट्समेन बना जा सकता है ऐसे में हर खेल अपने आप में खास होता है और इन्ही खेलों में से आज हम Baseball के बारे में बात करेंगे यानि अगर आप एक बेसबॉल प्लेयर बनना चाहतें है तो इस इनफार्मेशन को जरुर से ले

एक अच्छे बेसबॉल प्लेयर बनने के लिए किसी शोर्टकट की मदद नही ली जा सकती और इस टफ कम्पीटिशन के टाइम में केवल आपका फैशन और आपका हार्डवर्क ही आपको गुड प्लेयर से प्रोफेशनल प्लेयर कि स्टेज तक पहुचा सकता है इसलिए उस मुकाम पर पहुचने के लिए खुद को तैयार कर लीजिये और फिर स्टेप बाई स्टेप एक सक्सेसफुल प्लेयर बनना शुरू कर दीजिये आइये जानते है बेसबॉल प्लेयर कैसे बनें?

Baseball Player कैसे बने?

Baseball Player बनने के लिए फिजिकली फिट बनें

गेम कोई भी हो वो आपको फिट तो बनाता है लेकिन उसे खेलने के लिए भी आपका फिट होना जरूरी होगा इसी लिए बेसबॉल की ट्रेनिंग शुरू करने से पहले अपनी बॉडी को फिट बनाइए इसके लिए वर्कआउट करिये और ट्रेनिंग एक्सरसाइज करिये ताकि बेसबॉल गेम खेलने पर फोकस कर सकें और जल्द ही अच्छा परफोर्म करना शुरू कर दें

Baseball Player बनने के लिए गेम के रूल समझे

किसी भी गेम को खेलने के लिए सबसे पहले उसके रूल्स पता होना चाहियें इसके लिए आप उस गेम से रिलेटेड बुक जैसे की The New Bill James Historical Baseball Abstract से डिटेल नॉलेज ले सकतें है इसके साथ – साथ आप बेसबॉल के मैच को भी देख सकतें है और प्लेयर को ओब्सर्व करके इस गेम के रूल्स को अच्छे से समझ सकतें है इसके साथ ही आपको अपने कोच से गेम की स्ट्रेजी को समझना भी जरूरी होता है

Baseball Player बनने के लिए सही इक्युक्मेंट कलेक्ट करें

बेसबॉल गेम के रूल्स समझ लेने के बाद आपको गेम खेलने के लिए बहुत से इक्युक्मेंट की जरूरत होती है और अगर आपके पास इक्युक्मेंट सही होंगे तो आपका गेम भी बेस्ट होता जायेगा इसलिए अपनी किट में ये जरूरी चीजे शामिल कर लें

बेसबॉल ग्लब्स

बेसबॉल के टीम मेम्बर को गेम के दौरान ग्लब्स की जरूरत होती है ऐसे में अपने लिए परफेक्ट साइज़ का क्लब्स खरीद ले ग्लब्स अच्छी क्वालिटी का हो ये जरुर ध्यान रखें ये भले ही ये छोटी – छोटी बाते लगती हो लेकिन गेम के दौरान ये छोटी – छोटी बाते ही गेम को बनाने और बिगाड़ने का काम करती है इसलिए इन्हें इग्नोर न करें

बेसबॉल बेट और बॉल

बेसबॉल प्लेयर बनने के लिए ऐसा बेट खरीदे जिसे स्विंग करना और होल्ड करना आपके लिए कम्पेटिबल रहें बेसबॉल की प्रेक्टिस के लिए कई टेनिस बाल अपनी किट में शामिल कर सकतें है जबकि प्रोफेशनल गेम में हाई क्वालिटी की लेजर बॉल ही यूज की जाती है इसी तरह प्रोफेशनल गेम में हाई क्वालिटी वूडन बेट लिए जाते है

बेटिग हेलमेट

बेसबॉल खेलने के लिए आपके पास हेलमेट का होना भी बहुत जरूरी होता है क्योकि इसमें बॉल सिर पर लगने के चांसेस बहुत ज्यादा होते है तो ऐसे में हेलमेट ही आपके सिर को प्रोटेक्ट कर सकता है हेलमेट खरीदते समय हेलमेट की क्वालिटी को ध्यान में रखें और हमेशा एक अच्छी क्वालिटी का हेलमेट ही खरीदे

केचर गियर

अगर आप इस गेम में केचर बनना चाहते है तो कुछ केचर गियर अपने किट में शामिल कीजिये क्योकिं इन्ही की हेल्प से आप हार्ड और फ़ास्ट बॉल से खुद का बचाव कर पाएंगे

Baseball Player बनने के लिए टीम में प्रेक्टिस करें

बेसबॉल को अच्छे से समझने और इसमें एक्सपर्ट बनने के लिए एक अच्छी टीम की जरूरत होगी जिसके साथ आप प्रेक्टिस कर सकें और हर दिन नये चेलेजेस को क्रोस करते हुए अपने स्किल को बूस्ट कर सकें इसलिए अपनी टीम बनाइए और उसके साथ रोजाना प्रेक्टिस करें

Baseball Player बनने के लिए राइट स्किल डेवलप करें

बेसबॉल प्लेयर बनने के लिए आपको जनरल स्पोर्ट्स एबिलिटी भी डेवलप करनी होगी और बेसबॉल रिलेटेड स्किल भी इसमें आपको अपनी फिजिकल फिटनेस का तो ध्यान रखना ही है जो हर गेम के लिए जरूरी होता है अगर आप प्रोफेशनल प्लेयर बनना कहते है तो आपको डेली ट्रेनिंग पर भी फोकस करना होगा

Baseball Player बनने के लिए प्रोफेशनल प्लेयर बनने पर फोकस रखें

बेसबॉल प्लेयर बनने की शुरुआत में ही खुद को प्रोफेशनल प्लेयर बनाने का माइंडसेट बना लीजिये और हो सकें तो स्कूल के दौरान ही ये गेम खेलना शुरू कर दीजिये

अगर एक बार आप अपने गेम से लीग में शामिल हो गयें तो एक सक्सेसफुल प्लेयर बनना आपके लिए आसान होता जायेगा इन सभी स्टेप को फ़ॉलो करके आप एक सक्सेसफुल और प्रोफेशनल प्लेयर बन सकतें है

अब आप बेसबॉल प्लेयर बनने सम्बन्धित सभी जरूरी इनफार्मेशन ले चुकें है आगे भी इनोवेटिव जानकारी लेते रहने के लिए हमारे बेल नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजियें जिससे आप अपने काम की इनफार्मेशन को मिस न करें Just Job Find पर आपको हमेशा क्वालिटी इनफार्मेशन मिलती रहेगी अब अगर बेसबॉल से सम्बन्धित आपके दिमाग में कोई सवाल आ रहा है तो आप कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है

Leave a Comment