Badminton Player कैसे बनें? How to Become a Badminton Player in India?

Badminton Player kaise bne – आज हम आपके लिए एक विशेष खेल के ऊपर अपना करियर बनाने के जानकारी लेकर आयें है खेल में हर एक व्यक्ति की रूचि होती है फिर चाहें वो खेल कोई भी हो खेल सभी के लिए जरूरी भी है हर इन्सान को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलना चहिये आज के समय में खेल सिर्फ खेल है नही रह गया बल्कि ये फेमस होने और लाखों रूपये कमाने का एक साधन भी बन गया है खेल अब करियर के नये अवसर प्रदान कर रहा है

हमारे देश की बात करें तो सबका चाहिता खेल है क्रिकेट लेकिन आज – कल खेलों के सभी क्षेत्रो में लोगो की रूचि बढती जा रही है पिछले कुछ दशकों के बाद अब क्रिकेट के आलावा बैडमिंटन में रूचि देखने को मिल रही है और इसके खिलाडी बहुत ही शानदार तरह से उपरकर सामने भी आ रहें है एक समय पर बैडमिंटन गली और महोल्लों में खेला जाने वाला खेल था लेकिन देश के कुछ खास खिलाडियों ने इस खेल को भारत में नई पहचान दिलाई है

Saina Nehwal, P.V. Sindu जैसे कई महशूर बैडमिंटन खिलाडी है जिन्होंने राष्टीय और अंतराष्टीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में ठेरों मेडल जीत कर देश का गौरव बढ़ाया है इन्हें देखकर आज हजारों बच्चे प्रेरित हुए है और उन्ही की तरह बैडमिंटन प्लेयर बनना चाहते है अगर आपने भी अपने बच्चों में बैडमिंटन प्लेयर बनने का जूनून दीखता है तो उनका सही मार्गदर्शन कर आप उन्हें बेडमिनटन का चैम्पियन बना सकते है

Badminton खेल से जुड़े जरूरी नियम

किसी भी खेल को सीखने से पहले उसके बेसिक नियम को जान लेना बहुत ही जरूरी होता है एशिया के कई देशों में ये खेल बड़े ही जोश और जूनून के साथ खेल जाता है इसमें चीन, भारत, श्री लंका जैसे देश मुख्य रूप से नजर आते है

बैडमिंटन इनडोर गेम होता है और अपनी केटेगरी में ये खेल खेला जाता है बैडमिंटन में सिंगल केटेगिरी में दो खिलाडी के बीच खेला जाता है जबकि डबल में दो जोड़ीया आमने – सामने होती है ये खेल बैडमिंटन कोट में खेला जाता है बैडमिंटन कोट एक चतुर्भुज जगह होती है एक नेट की सहायता से इसे दो बराबर भागों में वाट दिया जाता है नेट को दो पोलो से बाधा जाता है जो जमीन से 55 cm की ऊंचाई पर होती है कोट की चोड़ाई 6 मिटर यानि 20 फिट होती है इसे सिंगल मेच के दौरान घटाकर 5 मीटर 18 cm कर दी जाती है कोट की लम्बाई 13.4 मीटर या 44 फीट होती है इस खेल में बैडमिंटन रेकेट की जरूरत होती है एक अच्छे बैडमिंटन रेकेट का वजन 70 से 95 ग्राम होता है

Badminton में जीत का फैसला कैसें होता है?

बैडमिंटन में मेच का फैसला बेस्ट ऑफ़ थ्री के आधार पर होता है मतलब एक मेच में 3 बार गेम होता है हर गेम कम से कम 21 पॉइंट का होता है और जो खिलाडी पहले ये पॉइंट हासिल कर लेता है वो जीत जाता है यदि कोई खिलाडी अपने तीन मेच में से 2 में ज्यादा स्कोर कर लेता है तो वो खिलाडी मेच जीत जाता है अगर दोनों गेम में स्कोर बराबर का हो जाता है तो तीसरे वाले गेम में हार और जीत का फैसला होता है मेच शुरू होने से पहले एम्पायर कॉइन डॉस जीतने वाले को साइड चुनने और सर्विस करने और न करने का अधिकार दिया जाता है

Badminton Player बनने के लिए जरूरी Skill

खेल तो हर कोई खेल सकता है लेकिन चैम्पियन बनने के लिए खिलाडी में कई विशेष गुण होने चाहिए जैसे एक बच्चे में जूनून होना चाहियें खेल को जोश के साथ खेलना चाहिए और हार से डरना नही चाहिये साथ ही एक अच्छा खिलाडी बनने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना भी जरूरी है साथ ही स्टेमिना भी होना चाहिए

ये सारी चीजे अगर एक बच्चे में होंगी जो बैडमिंटन के खेल में रूचि रखता है तो उसे एक बेहतरीन प्लेयर बनने से कोई नही रोक सकता

Badminton Player कैसें बनें? Badminton Player kaise bne

जिन बच्चों के अंदर इस खेल के लिए समर्पण और लगाव है वो इसे बचपन से ही सीखना शुरू कर सकते है बैडमिंटन में सफलता पाने के लिए इस गेम जल्दी सीखना बहुत जरूरी होता है लेकिन इस खेल में बेहतरीन खिलाडी बनने के लिए अकेडमी में एडमिशन लेना आवश्यक होता है बैडमिंटन लोग पार्क से लेकर घरों की छत पर भी खेल सकते है लेकिन सच यही है गली और पार्क में बैडमिंटन खेल कर चैंपियन नही बना जा सकता इसीलिए अच्छे से इस खेल की प्रेक्टिस करना चाहिए यदि बच्चे कम उम्र से ही इस खेल की सभी जानकारिया और इसे खेलना सीख जाते है तो वो भविष्य में एक अच्छा बैडमिंटन प्लेयर बन सकते है

Badminton Academy में एडमिशन लेना क्यों जरूरी है?

अब बात आती है एकेडमी में एडमिशन लेना ही जरूरी क्यों है इसकी भी एक वजह है इस खेल में कामयाबी के लिए खिलाडी को यदि इस खेल में अच्छा करियर बनाना है तो आपको एक अच्छे एकेडमी में एडमिशन लेकर अच्छे से प्रशिक्षण लेना होगा ताकि आपकी दिशा बेहतर बने और आप इस खेल के चैम्पियन बन सकें एडमिशन के समय में ही एकेडमी ये तय करती है की खेल के लिए बच्चे में कितना पोटेंशियल है और उसी के अनुसार उसे आगें सीखने का बढ़ावा दिया जाता है

अकेडमी के द्वारा बच्चों को इन्टर्नसिटी लेवल पर बैडमिंटन कॉम्पीटिशन में भेजा जाता है इसके बाद बच्चे की परफोर्मेंस पर निर्भर करता है की वो कितने आगे तक जा सकता है एक बेहतरीन खिलाडी बनने के लिए एक सही अकेडमी का चुनाव करना बहुत ही जरूरी है

Badminton Player बनने के लिए Academy

एक बैडमिंटन प्लेयर बनने के लिए और बैडमिंटन का चैम्पियन बनने के लिए आप इन अकादमी में एडमिशन ले सकतें है

  • Prakash Padukone Badminton Academy Bangalore
  • Pullela Gopichand Badminton Academy, Hyderabad
  • MV Bisht Badminton Academy, New Delhi
  • Surjit Singh Badminton Academy, New Delhi
  • Babu Banarasi Das UP Badminton Academy, Lucknow
  • Chetan Anand Badminton Academy, Hyderabad
  • United Shuttlers Badminton Academy, Delhi
  • Global Academy for badminton, Hyderabad

Badminton Player बनने के लिए इसकी प्रेक्टिस करें

बैडमिंटन अकेडमी में एडमिशन लेने के बाद इस खेल में सफलता पाने के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है वो है अभ्यास यदि आप किसी भी खेल के सबसे सफल प्लयेर से पूछेंगे की उनकी सफलता का रहस्य क्या है तो अधिकतर खिलाड़िय का जबाब प्रेक्टिस होता है ये बैडमिंटन के लिए भी बहुत जरूरी है हाँ अभ्यास में साथ आपका कौशल भी जितना ज्यादा आप अभ्यास करेंगे उतनी जल्दी आप अपनी मंजिल को सकते है

अब बात करते है बैडमिंटन बनने की रहा में अन्य करियर ऑप्शन क्या है ये सही है की एक प्रोफेशनल प्लेयर बनने के लिए आपको प्रेक्टिस के लिए कई घंटें देने होते है अपने फिजिकल फिटनेस का भी ख्याल रखना पड़ता है लेकिन पढ़ाई से समझोता करना कई से भी समझदारी नहीं है ये भी सही है की कुछ चुनिदा खिलाडी ही राष्टीय या अंतरराष्टीय स्तर पर अपनी पहचान बना पाते है ऐसे में पढ़ाई से समझोता करने से आपके लिए दुसरे करियर ऑप्शन भी खत्म हो जाते है इसीलिए खेल के साथ पढाई में भी उतनी ही मेहनत करना जरूरी है

Badminton Player के लिए अन्य करियर ऑप्शन

आपको जानकर हैरानी होगी की जब आप किसी भी स्पोर्ट्स में अपना करियर बनायेंगे तो एक सफल प्लेयर बनने के आलावा भी आपके पास कई सारे करियर के ऑप्शन मोजूद होते है वैसे तो बैडमिंटन के खेल में हर युवा इंटरनेशनल खेल में पहचान बनाना चाहते है लेकिन अगर आप ऐसा करने में असफल रहें तो दुसरे करियर ऑप्शन के जरिये भी आप अपने प्रिय खेल बैडमिंटन से जुड़े रह सकते है आप

  • Sports Management
  • Coach या Instructor
  • Anchor
  • Sports Journalism
  • Sports Event Management

में भी अपना करियर बना सकते है

एक चैंम्पियन Badminton Player कैसे बनें? के बारे में जानकर आपको इसके बैडमिंटन के बारे में बहुत कुछ नया जानने को भी मिला होगा और अब आपके पास बैडमिंटन प्लेयर बनने के लिए सभी जरूरी जानकारी है और अब अगर आप बैडमिंटन प्लेयर बनने के बारे में सोच रहें है तो अभी से इस खेल की प्रेक्टिस शुरू कर दीजिये आप जितना ज्यादा बैडमिंटन की प्रेक्टिस करेंगे उतना जल्दी आप इसके चैंम्पियन बन जायेंगे

अब अगर बैडमिंटन प्लेयर बनने से सम्बन्धित आपका कोई सवाल है जिसका आंसर आप जानना चाहतें है तो आप कमेन्ट बॉक्स में लिखकर अपन सवाल को हमतक आसानी से पहुचा सकते है साथ ही आप अपने सवालों का जबाब पाने के लिए हमें सोशल मिडिया पर भी फ़ॉलो कर लें

Leave a Comment