Electrical Engineering in Diploma क्या है? What is a Diploma in Electrical Engineering?

इंजीनियरिंग फील्ड में बहुत से कोर्स ऑप्शन मिलते है और इनके जरिये मिलने वाले करियर ऑप्शन भी बहुत सारे है और ऐसा ही एक कोर्स है Diploma in Electrical Engineering जो प्रेक्टिकल एप्लीकेशन कोंसेफ्त पर फोकस करता  है इसमें स्टूडेंट Electrical Power Generation, Equipment और उनकी डिजाईन की  स्टडी करते है ऐसे में अगर आप इस कोर्स में रूचि रखते है तो इस जानकारी को पूरा पढ़िये ताकि आपको Diploma in Electrical Engineering की फीस, कॉलेज, एंट्रेंस एग्जाम और एडमिशन प्रोसेस के बारे में जरूरी जानकारी मिल सकें

Electrical Engineering in Diploma क्या है?

Diploma In Electrical Engineering 3 साल का कोर्स है इस कोर्स के जरिये आप बेसिक लेवल की टेकनिक से स्टार्ट करके हाई लेवल की टेकनिक सीख सकते है इस कोर्स का फोकस प्रेक्टिकल एप्लीकेशन पर होता है इस कोर्स को करके आप ऐसी टेकनिकल स्किल और नॉलेज प्राप्त कर सकते है जो आपको एक trained और क्वालिफाइड स्टूडेंट के रूप में तैयार कर देगी और आप आसानी से इसका पार्ट बन सकेंगे

इस कोर्स के कॉमन सब्जेक्ट में

  • Electrical Machines
  • Elements of Electrical Engineering
  • Embedded Systems Transmission And Distribution
  • Electrical Installation शामिल है

इस कोर्स में Admission कैसें लें?

इस कोर्स को करने के लिए आपको 10th क्लास के एग्जाम के मिनिमम 50% मार्क्स से पास करना जरूरी है इस क्लास में आपके साइंस और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए

इस कोर्स का एडमिशन प्रोसेस क्या है?

ज्यादातर कॉलेज इस कोर्स में मेरिट बेस पर एडमिशन लेते है जो बोर्ड एग्जाम पर बेस होता है बहुत से कॉलेज ये कोर्स 12th क्लास के बाद भी ऑफर करते है  कुछ कॉलेज में एंट्रेंस टेस्ट के जरिये ही एडमिशन लिया जा सकता है

Entrance Exam for Diploma in Engineering

  • APJEE
  • BCECE
  • CG PPT
  • HP PAT
  • MP PPT
  • MSBTE
  • JEECUP
  • CET Delhi Polytechnic
  • Odisha DET

Electrical Engineering in Diploma कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज

  • Lovely Professional University – Punjab
  • C.V. Raman Global University – Bhubaneswar
  • Chandigarh University – Chandigarh
  • Veermata Jijabai Technological Institute – Mumbai
  • GD Goenka University – Haryana
  • BFIT Group Of Institution – Dehradun
  • Quantum School Of Technology – Roorkee
  • Rameshwaram Institute Of Technology – Lucknow
  • Narula Institute Of Technogy – Kolkata

Electrical Engineering in Diploma कोर्स की फीस

इस कोर्स की फीस गवर्मेंट कॉलेज में 30 हजार से 60 हजार के बीच हो सकती है और प्राइवेट कॉलेज में 3 लाख से 5 लाख रुपये तक हो सकती है

अक्सर स्टूडेंट Diploma in Electrical Engineering और Diploma in Electronics Engineering को एक ही समझते है पर ऐसा नही है इसलिए आइए इनके बीच के बेसिक अंतर को समझते है इन दोनों ही डिप्लोमा कोर्सेस 3 साल का होता है और क्राइटेरिया की बात करें तो दोनों में एक जैसा ही है क्योकि दोनों को करने के लिए आपको 10th क्लास पास होना जरूरी है लेकिन Electrical Engineering बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिकल के प्रोडक्शन के लिए होता है जबकि Electronics Engineering बहुत छोटे एलेक्टोनिक सर्किट के लिए होती है

Diploma In Electrical Engineering करने के बाद आप अपना करियर तो शुरू कर पाएंगे लेकिन अगर आप हायर स्टडी के तरफ आगे बड़ेंगे तो आपको मिलने वाली जॉब पोजिशन और सैलरी भी कापी बेहतर होगी आप चाहे तो Diploma in Electrical Engineering करने के बाद इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन में सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते है जैसे की –

  • Certificate Course In CCNA
  • Certificate Course In Power Electronics
  • Certificate Course In Hardware networking
  • Certificate Course in VLSI systems
  • Certificate Course in Embedded System
  • Certificate Course in Robotics and Intelligent Systems
  • Certificate Course in Signal Processing

Electrical Engineering को मिलने वालें जॉब ऑप्शन

अगर आप डिप्लोमा कम्प्लीट करने के बाद जॉब शुरू करना चाहते है तो मिलने वाले जॉब ऑप्शन और मिलने वाली सैलरी है –

  • Electric Designer Engineer – 1.40,000 to 1.9 lakh/annum
  • Technical Trainer – 1.50,000 to 1.75,000 lakh/annum
  • Junior Engineer – 1.4 lakh to 1.8 lakh/annum
  • CAD Engineer – 1.6 lakh to 2.2 lakh/annum

इस फील्ड में डिप्लोमा होल्डर की 10 साल के अनुभव के बाद उसकी सैलरी डबल हो सकती है

Electrical Engineering को हायर करने वाली टॉप कम्पनी

इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर को हायर करने वाली टॉप कम्पनी की बात की जाए तो

  • Mitsubishi Electric
  • Emerson
  • Fuji Electric
  • Cable Corporation of India LTD.
  • EON Electric

इस तरह इन सारी जानकारियों को ध्यान में रखते हुए आप Electrical Engineering में Diploma Course कर सकते है और इंजीनियरिंग के फील्ड में अपना करियर शुरू कर सकते है

ये जानकरी आपको कैसी लगी और साथ ही कोई और भी सवाल है जिसके बारे में आप जनना चाहते है तो आप कमेन्ट बॉक्स में लिख कर हम तक भेज सकते है और अगर आप हमारी वेबसाइट Just Job Find पर पहली बार आयें है तो नोटिफिकेशन बेल को ऑन कर ले जिससे आपको ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी की नोटिफिकेशन सबसे पहले मिल सकें साथ ही आप हमें सोशल मीडिया पर भी फ़ॉलो कर लें जहाँ पर आप हमसे डायरेक्ट बात कर सकतें है

Leave a Comment