District Collector कैसे बनें? How to Become District Collector?

कलेक्टर की पोजीशन इतनी अच्छी होती है की हर स्टूडेंट को एक बार ये ख्याल जरुर आता है की उसे कलेक्टर बनना चाहिए और पेरेंट की भी यही ख्वाहिस होती है की हमारा बच्चा एक दिन कलेक्टर जैसी पोजीशन पर जरूर पहुचें अब अगर आप भी यही चाहते है की कलेक्टर बनकर नाम कमा सकें ग्रेट करियर बना सकें और जिले के डेवलपमेंट के जरिये देश की तरक्की मे योगदान दे सकें तो आप कलेक्टर बनने के बारे में सोच सकते है और इस पोजीशन तक पहुचने के लिए आपको कौन सा रास्ता तय करना होगा यानि कौन सा प्रोसेस आपको फ़ॉलो करना होगा जिससे आप कलेक्टर बन सकते है वो आज आप जानने वालें है

District Collector कौन होता है?

कलेक्टर वो पर्सन होता है जिसे सेंट्रल गवर्मेंट हर जिले में अपोइन्ट करती है कलेक्टर की पोस्ट IAS की पोस्ट में से के होती है और उसका पर्पस पब्लिक की सेवा करना होता है कलेक्टर की बहुत सी जिम्मेदारियों को पूरा करना होता है जैसे पूरे जिले का एडमिनिस्ट्रेशन संबालना लॉ और ऑर्डर को मेंटेन रखना डिस्ट्रिक्ट का लैंड रेवेनुए कलेक्ट करना सरकार की सभी प्रोपर्टी को मैनेज और हैंडल करना जिले की टैक्स रेवेनुए की निगरानी करना फार्मर्स के वेलफेयर का ध्यान रखना एग्रीकल्चरल लॉन का डिस्ट्रीब्यूशन करना और डिस्ट्रिक्ट का सारा स्टेटिस्टिक्स कलेक्ट करना वैसे कलेक्टर की जिम्मेदारिया काफी बढ़ी होती है क्या आप इन सभी के लिए तैयार है

District Collector कैसें बनें?

कलेक्टर बनने के लिए आपको UPSC के द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विस परीक्षा क्वालीफाई करना होगा और आप UPSC एग्जाम की तैयारी करके इस एग्जाम को क्लियर करके डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर बनने की ओर आगे बढ़ सकते है IAS ऑफिसर अपनी 6 साल की जॉब और 2 से 3 बार प्रमोशन होने के बाद डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर की पोस्ट पर अपोइन्ट हो सकता है

District Collector बनने का प्रोसेस क्या है?

Nationality

कलेक्टर बनने के लिए स्टूडेंट को इंडियन सिटिजन होना जरूरी है और नेपाल भूटान और तिब्बत के सिटिजन होने पर भी कलेक्टर बना जा सकता है

Age Limit

कलेक्टर बनने के लिए स्टूडेंट की मिनिमम उम्र 21 साल होनी चाहिए और मैक्सिमम जनरल केटेगिरी के स्टूडेंट के लिए 30 साल ओबीसी के लिए 33 साल और एसटी, एससी स्टूडेंट के लिए 35 साल होती है इसमें ओबीसी स्टूडेंट को 3 साल का और एसटी, एससी स्टूडेंट का 5 साल का ऐज रिलैक्सेशन भी मिलता है

Educational Qualification

कलेक्टर बनने के लिए स्टूडेंट का किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना जरूरी है स्टूडेंट जो ग्रेजुएशन के फाइनल इयर में हो वो भी यूपीएससी का एग्जाम दे सकते है

Exam Pattern

कलेक्टर बनने के लिए आपको Union Public Services Commission (UPSC) का CSE एग्जाम क्लियर करना होगा CSE यानि All India Civil Services Exam ये एग्जाम 3 स्टेज में कराया जाता है –

Preliminary Exam

इस एग्जाम में 2 पेपर होते है हर पेपर के 200 मार्क्स होते है यानि टोटल 400 मार्क्स का पेपर प्रश्नपत्र 2 लैंग्वेज में होता है हिंदी और इंग्लिश, हर पेपर का समय 2 घंटे का होता है इस पेपर में ओप्जेक्टिव टाइप प्रश्न आते है इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है हर गलत आन्सर के लिए 0.33 मार्क्स कट जाते है

पहला पेपर करेंट अफेयर्स, इंडियन हिस्ट्री और पॉलिटिक्स का होता है  दूसरा पेपर सिविल सर्विस Aptitude टेस्ट यानि CSAT का होता है

इस एग्जाम के पहले पेपर का सिलेबस

  • Indian History
  • Indian Politics
  • Current Events
  • General Science
  • General Issues
  • Indian Geography
  • World Geography
  • Social Development
  • Economic Development

इस एग्जाम के दूसरे पेपर का सिलेबस

  • Communicational Skills
  • Intrapersonal Skills
  • English Skills
  • English Comprehension
  • Language Skill
  • Decision Making Skills
  • Problem Solving Ability
  • Mental Ability
  • Basic Numeracy

Mains Exam

पहले एग्जाम को क्लियर करने के बाद आप इस एग्जाम के लिए एलिजिवल हो जायेंगे इस एग्जाम में Descriptive टाइप प्रश्न आते है इस एग्जाम के टोटल मार्क्स 1750 होते है और इसमें 9 पेपर होते है इन 9 पेपर में से केवल 7 पेपर के बेस पर मेरिट बनती है बाकि 2 पेपर में स्टूडेंट को मिनिमम मार्क्स लाने होते है और ये 2 पेपर किसी भी एक इंडिया लैग्वेज और इंग्लिश लैंवेज में होते है इनके हर पेपर के मार्क्स 700 होते है और बाकि के जो 7 पेपर है वो है –

General Studies 1 – इसमें इंडियन हेरिटेज और कल्चर, हिस्ट्री, जियोग्राफी वर्ल्ड और सोसाइटी से रिलेटेड प्रश्न आते है

General Studies 2 – इसमें गवर्नेंस, Constitution, Polity, सोशल जस्टिस और इंटरनेशनल रिलेशन टॉपिक से सवाल आते है

General Studies 3 – इसमें टेक्नोलॉजी, इकनोमिक डेवलपमेंट, बायो डाइवर्सिटी, एन्विरोमेंट, सिक्यूरिटी और डिजास्टर मैनेजमेंट से जुड़े सवाल आते है

General Studies 4 – इसमें एथिक्स, इंटीग्रिटी और एप्तीटुड से सम्बन्धित प्रश्न आते है

Optional Subject Paper 2 – इनमे से हर पेपर के मार्क्स 250 होते है

Interview Process

Mains एग्जाम क्लियर करने के बाद सिलेक्टेड स्टूडेंट इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई होते है इंटरव्यू में स्टूडेंट की इन सारी स्किल को जज किया जाता है –

  • Mental Alertness
  • Balance of Judgment
  • Critical Powers of Assimilation
  • Clear and Logical Exposition
  • Variety and Depth of Interest
  • Ability for Social Cohesion and Leadership
  • Intellectual and Moral Integrity

इंटरव्यू प्रोसेस के 275 मार्क्स होते है और ये एक पर्सनालिटी टेस्ट होता है जिसकें मार्क्स फाइनल रिजर्ट में जोड़े जाते है और जो स्टूडेंट मेरिट में आते है वो IAS की पोस्ट के लिए सेलेक्ट हो जाते है

District Collector कैसें बनते हैं?

IAS ऑफिसर अपनी 6 साल की जॉब और 2 से 3 बार प्रमोशन होने के बाद डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर की पोस्ट पर अपोइन्ट हो सकता है जबकि ऐसा स्टूडेंट जो SPSC के द्वारा IAS ऑफिसर की पोस्ट पर प्रोमोट हुआ हो उसे कलेक्टर बनने के लिए 20 साल का समय लग सकता है

आपको ये जान लेना भी जरूरी है UPSC पूरी इंडिया के लिए एक ही है जबकि SPSC इंडिया के हर स्टेट में होता है State Public Service Commission यानि SPSC एग्जाम भी कॉम्पेटिव एग्जाम होता है और इसका सिलेबस और एग्जाम पेटर्न UPSC के लगभग समान ही होता है इसलिए आप UPSC के साथ इस एग्जाम की तैयारी भी कर सकते है ये आपके लिए अच्छा रहेगा क्योकि आप एक ही साल में ये दोनों एग्जाम दे सकते है

District Collector को मिलने वाली Salary

डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर को मिलने वाली सैलरी 95 हजार से 1.50 लाख प्रति माह होती है डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर की सैलरी अनुभव के अनुसार बढ़ती है

District Collector को मिलने वाले बेनिफिट

डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर की पोस्ट पर रहते हुए बहुत सारे बेनिफिट भी मिलते है जैसे –

  • Dearness Allowance
  • House Rent Allowance
  • Traveling Allowance
  • Medical Allowance
  • Security Allowance
  • Bills Vacation
  • Pension

UPSC Exam की तैयारी कैसे करें?

डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर बनने के लिए आपको इस एग्जाम की तैयारी जल्द ही शुरू कर देनी चाहिए ताकि आप एक्ट्रा टाइम का बेनिफिट उठा सकें और प्रोपर टाइम मैनेजमेंट को फ़ॉलो करें एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले UPSC और SPSC के सिलेबस को अच्छी तरह समझ ले आपको करेंट अफेयर्स पर भी फॉकस करना होगा क्योकि इन एग्जाम में पूछे जाने वाले सवाल डायरेक्ट या इनडायरेक्ट करेंट अफेयर्स से कनेक्ट होते है इसलिए डेली न्यूज़ पेपर को पढने की आदत डालें

NCRT बुक्स से अपनी पढाई शुरू करें जिसमे 6th क्लास से 12th क्लास तक की टेकनिक शामिल हो पढाई के दौरान शोर्ट नोट्स जरुर बनाये जिससे आप जल्दी रिवीजन कर सकें प्रेक्टिस के लिए पिछले साल के पेपर हल करके देख सकते है रिवीजन के लिए टाइम जरुर रखें ताकि आपको बेस्ट रिजर्ट मिल सकें

UPSC इंटरव्यू की लिए तैयार रहें इसके लिए अपनी कम्यूनिकेशन स्किल पर धयान दे इसके आलावा अपनी होबी, इंटरेस्ट, एजुकेशन और अपने वर्क एक्सपीरियंस से जुड़े सवालों के आंसर भी तैयार करें UPSC एग्जाम की डिटेल के लिए आप www.upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है

इस तरह आप इन सारी जानकारी को ध्यान में रखते हुए UPSC एग्जाम की तैयारी करके इस एग्जाम को क्लियर करके डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर बनने की ओर आगे बढ़ सकते है हमारी ओर से आपको ठेर सारी शुभकामनायें

हमें उम्मीद है कलेक्टर बनने की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी और आपको आपके सारे सवालों के जबाब भी मिल गयें होंगे और आगे आपको इसी तरह की जानकारी मिलती रहें इसके लिए नोटिफिकेशन बेल को जरूर से ऑन कर ले साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर ले ताकि आपको इसी तरह की जानकारी सबसे पहले मिल सकें

Leave a Comment