Top Government Agriculture College में Admission कैसे लें?

एग्रीकल्चर कॉलेज में एडमिशन कैसे ले? -इंडियन एग्रीकल्चर सेक्टर हमेशा ही देश की इकोनॉमी ग्रोथ में फेक्टर रहा है और इस सेक्टर से डायरेक्ट और इनडायरेक्ट लाखों लोगो का रोजगार भी जुड़ा हुआ है दुनिया में टॉप 10 सेक्टर में सुमार इंडिया में भी एग्रीकल्चर की फील्ड में करियर बनाने को लेकर स्टूडेंट कापी एक्साइटेड रहते है बड़े स्केल पर खेती बाड़ी से जुड़े काम – काज करना हो अपना स्टार्टअप शुरू करना हो एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनना हो रिसर्च और डेवलपमेंट के काम से जुड़ना हो या फिर एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनना हो इन सब के लिए एग्रीकल्चर की डिग्री होनी जरूरी है

अगर आप भी इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो आज आपको पता चलेगा कि इंडिया की टॉप 10 एग्रीकल्चर कॉलेज में एडमिशन कैसे लेना है? Top Government Agriculture College में Admission कैसे लें? जानने से पहले जानते है एग्रीकल्चर सेक्टर में अवेलेबल कोर्स के बारे में

Available Courses in Agriculture Sector

B.Sc Agriculture

B.Sc एग्रीकल्चर की बात करें तो ये इंडिया में कॉमन और सबसे पोपुलर कोर्स है जो की इस सेक्टर में आपकी एंट्री के लिए जरूरी है ये 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसमे एग्रीकल्चर रिसर्च और प्रेक्टिस के साथ – साथ

  • Agricultural Science
  • Genetics
  • Plant Breeding
  • Agricultural Microbiology
  • Soil Science
  • Plant Pathology

जैसी चीजे सिखाई जाती है

Bachelor of Science in Forestry

Bachelor of Science in Forestry की बात करें तो ये भी 4 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जो 8 सेमेस्टर का होता है और इसमें फोरेस्ट्री के ऊपर स्टूडेंट को जानकारी पढ़ाई जाती है और ट्रेनिंग भी दी जाती है जैसे

  • Forest Management
  • Plantation
  • Managing the National Resources of the Forest

BSc in Sericulture

BSc in Sericulture की बात करें तो सिल्क यानि रेशम के उत्पादन को सेरीकल्चर कहा जाता है 3 साल के इस डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ क्लास 12th पास करना जरूरी है इसमें एडमिशन मेरिट और एंट्रेंस टेस्ट के बेस पर होता है इस कोर्स के कम्पलीट होने होने पर स्टूडेंट एक

  • Sericulturist
  • Sericulture Researcher
  • Sericulture Assistant
  • Sericulture Instructor

की पोजीशन पर काम कर सकता है

Bachelor of Science in Horiculture

Bachelor of Science in Horiculture की बात करे तो ये 3 से 4 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसमे वेजिटेबल, फ्रूट और प्लांट की ट्रेनिंग दी जाती है इसके आलावा भी

  • Product Marketing
  • Farming Management
  • Pest Control

और दूसरी चीजो की ट्रेनिंग भी दी जाती है इस कोर्स में भी एडमिशन लेने के लिए फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ क्लास 12th पास करना जरूरी है स्टूडेंट को या तो मेरिट के बेस पर या एंट्रेंस एग्जाम के जरिये एडमिशन दिया जाता है ये यूनिवर्सिटी के ऊपर निर्भर करता है कि वो एडमिशन कैसे देंगे कोर्स के पूरा होने पर

  • Agrochemicals
  • Agriculture Research Laboratories

में काम करने का मौका मिलता है इनके आलावा भी

  • B.Tech in Food Technology
  • B.Tech in Dairy Technology
  • B.Tech in Bio-Technology
  • B.Sc in Food Nutrition

जैसे डिग्री कोर्स में स्टूडेंट अपना करियर बना सकतें है

Top Government Agriculture College में Admission लेने के लिए क्वालिफिकेशन

जहाँ तक क्वालिफिकेशन की बात है तो एग्रीकल्चर के सेक्टर में अब तक बताये गयें अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी साइंस स्ट्रीम से हायर सेकंड्री पास करना जरूरी होता है फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ अच्छा मेरिट है तो पोसीबल है कि मेरिट लिस्ट से एडमिशन मिल जाएँ या फिर मेरिट के साथ एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करते है तो देश के टॉप यूनिवर्सिटी में आपको एडमिशन मिल सकता है

Top Government Agriculture College में Admission कैसे लें?

एग्रीकल्चर कॉलेज में एडमिशन कैसे ले? आइये इसे स्टेप बाई स्टेप समझते है

Top Government Agriculture College में Admission लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम

अगर बात करें एंट्रेस एग्जाम की तो एग्रीकल्चर सेक्टर में आप एंट्रेस एग्जाम देकर के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम की पढ़ाई करना चाहते है तो ICAR यानि Indian Council of Agricultural Research ऑल इंडिया लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम करवाता है जिसे All India Entrance Examination for Admission यानि ICAR AIEEA कहते है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ये एग्जाम करवाती है अंडरग्रेजुएट पोस्टग्रेजुएट और डाक्टरल प्रोग्राम्स के लिए ये एग्जाम अलग – अलग लिए जाते है जो साल में 1 बार होते है और ये ऑनलाइन एग्जाम 02:30 घंटे का होता है

ICAR – AIEEA देकर अगर आप अंदर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने की सोच रहें है तो कम से कम आपकी उम्र 16 साल होनी चाहियें और फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ कम से कम 50% मार्क्स के साथ 12th पास होना जरूरी है और अगर आप रिजर्व केटेगरी से है तो आपके 40%मार्क्स तो होने ही चाहिए

अगर ICAR – AIEEA एग्जाम किसी पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए देने वाले है तो आपकी उम्र कम से कम 19 साल होनी चाहिए और फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी और के साथ क्लास 12th के साथ एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन की डिग्री भी जरूरी है इसके आलावा भी एग्रीकल्चर में जो भी कोर्स अवेलेवल है उनके लिए अलग – अलग ऐज लिमिट क्वालिफिकेशन और अलग – अलग टर्म्स एंड कंडीशन लागु है जिन्हें आप NTA या ICAR की वेबसाइट पर पढ़ सकते है

अब अगर एग्जाम पेटर्न की बात करें तो ये एग्जाम 02:30 घंटे का होता है और पेपर हिंदी को इंग्लिश में मिलता है फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ बायोलॉजी एग्रीकल्चर जैसे 5 सब्जेक्ट में सवाल पूछे जाते है जिनमे से किसी भी 3 सब्जेक्ट को सेलेक्ट करना होता है हर सब्जेक्ट में 60 मल्टीपल चॉइस के सवाल पूछे जाते है जिनमे से 180 सवालों का जबाब आपको देना होता है हर सवाल के 4 मार्क्स मिलते है मतलब टोटल 720 मार्क्स

इस एंट्रेंस एग्जाम की नेगेटिव मार्किंग भी होती है और हर गलत आंसर पर 1 नंबर काटा जाता है अगर कोई सवाल आप छोड़ देते है तो उनपर कोई मार्क नही मिलता है और न ही मार्क्स काटे जायेंगे

नेशनल लेवल के एंट्रेंस एग्जाम के आलावा आप किसी स्टेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की सोचा रहें है हो सकता है कि वो यूनिवर्सिटी भी अपने लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम लें या मेरिट बेस पर एडमिशन दे

India कि Top Government Agriculture University और College

चलिए एक नजर डालते है इंडिया की टॉप 10 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट पर

Govind Ballabh Pant University

1960 के दशक में स्टेप्लिश हुई ये यूनिवर्सिटी देश कि पहली एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी है उतराखंड के उदमपुर जिले के पंतनगर में ये यूनिवर्सिटी है यहाँ –

  • Agriculture
  • Agribusiness Management
  • Fishery Science
  • Veterinary
  • Animal Science

में कोर्स अवेलेवल है

Chaudhary Charan Singh Haryana Agriculture University

7,219 एकड़ में फैली ये यूनिवर्सिटी में 4 कॉलेज आते है जैसे कि-

  • College of Agriculture
  • College of Agriculture Engineering & Technology
  • College of Basic Science & Humanities
  • College of Home Science

तो सभी कॉलेज में लेक्चर रूम लैब सेमिनार रूम्स ऑडियो विसुअल लैब्स कंप्यूटर फैसिलिटी अवेलेवल है साथ ही यूनिवर्सिटी में एक फार्म भी है जहाँ पर सारे एक्सपेरिमेंट किये जाते है

Indian Veterinary Research Institute

ये एक रिसर्च इंस्टिट्यूट है जो बरेली में है जहाँ पर 20 अलग – अलग विषयों पर पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी कोर्स अवेलेवल है यहाँ पर –

  • Animal Husbandry
  • Animal Reproduction
  • Veterinary Biological Products
  • Poultry Husbandry
  • Medicine and Surgery
  • Meat Product Technology

की पढ़ाई होती है

National Dairy Research Institute

करनाल हरियाणा में स्थित ये यूनिवर्सिटी इंडिया की लीडिंग डेयरी इंस्टिट्यूट है जो डेयरी टेक्नोलॉजी में अंडरग्रेजुएट पोस्टग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट पीएचडी और डिप्लोमा कोर्स ऑफर करता है यहाँ पर एडमिशन मिलने के बाद आप

  • Diploma in Dairy Technology
  • Diploma in Animal Husbandry & Dairy
  • B.Tech in Dairy Technology
  • Master’s Program
  • Doctoral Program

की पढ़ाई कर सकते है

Jayshankar Telangana State Agriculture University

एग्रीकल्चर की पढ़ाई के लिए हैदराबाद की जयशंकर तेलंगाना स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को भी कापी अच्छा माना जाता है UG, PG, PhD, Diploma Course के लिए आप यहाँ पर एडमिशन ले सकते है एग्रीकल्चर होम साइंस एग्री कल्चर इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के साथ – साथ आप –

  • Agronomy
  • Seed Science & Technology
  • Soil Science
  • B.Tech in Food Technology

जैसे कई सारे और भी कोर्स कर सकते है

Punjab Agricultural University

लुधिअना पंजाब में स्थित इस यूनिवर्सिटी में –

  • College of Agriculture
  • College of Agricultural Engineering
  • College of Home Science
  • College of Basic Science & Humanities

है जहाँ पर

  • Agriculture
  • Agriculture Engineering
  • Home Science

में 4 UG कोर्स 43 PG कोर्स 29 PhD कोर्स उपलब्ध है

जवाहरलाल नेहरु क्रषि विश्वविद्यालय

जवाहरलाल नेहरु क्रषि विश्वविद्यालय जबलपुर मध्यप्रदेश में ये यूनिवर्सिटी स्थित है जो –

  • BSc in Agriculture
  • BSc in Forestry
  • BTech in Agriculture Engineering

में कोर्स ऑफर करते है

Indira Gandhi Agriculture University

ये विश्वविद्यालय किसी जमाने में जवाहरलाल नेहरु क्रषि विश्वविद्यालय का हिस्सा हुआ करता था जो कि अभी एक अलग यूनिवर्सिटी है इंदिरा गाँधी क्रषि विश्वविद्यालय के साथ 28 कॉलेज जुड़े हुए है यहाँ पर आप

  • Agriculture
  • Veterinary
  • Dairy Technology
  • Agriculture Engineering

की पढ़ाई कर सकते है

Indian Agriculture Research Institute

ये इंस्टिट्यूट नई दिल्ली में स्थित है और इंडियन काउंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चर रिसर्च के अंडर भी आता है ICAR एक ऑर्गेनाइजेशन है जो Ministry of Agriculture and Farmers Welfare गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया का हिस्सा है इस इंस्टिट्यूट में PG और PhD कोर्स की पढ़ाई होती है जिनमे

  • Agriculture
  • Biochemistry
  • Bioinformatics
  • Environmental Sciences
  • Food Science
  • Horticulture
  • Floriculture
  • Fruit Science
  • Vegetable Science
  • Seed Science
  • Soil Science
  • Water Science

जैसे सब्जेक्ट पढाये जाते है

इनके आलावा भी

Central Institute of Fisheries Education, mumbai

Bangluru ka University of Agriculture Sciences

Central Agriculture University

Sardar Vallabhabhai Patel University of Agriculture & Technology

में भी आप पढ़ाई कर सकते है साथ ही लगभग देश के सभी राज्यों में स्टेट यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन ले सकते है

हमने जिन यूनिवर्सिटी की जानकारी आपको दी है आप उनकी ज्यादा जानकारी उनकी वेबसाइट पर जाकर ले सकते है और साथ ही साथ ही जो भी कोर्स अवेलेवल है उनके बारे में भी जान सकते है

Top Government Agriculture College में Admission लेने के बाद Job

अब बात करते है इंडियन एग्रीकल्चर सेक्टर में अवेलेवल जॉब प्रोफाइल की जिन्हें सबसे पेड जॉब माना जाता है

Indian Forest Service – इंडियन फारेस्ट सर्विस ऑफिसर बनने के लिए आपको upsc का इंडियन फारेस्ट सर्विस एग्जाम पास करना होता है इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद कैंडिडेट को Forest Research Institute, Dehradun के Indira Gandhi National Forest Academy में भेजा जाता है इंडियन फोरेस सर्विस ऑफिसर बनने के बाद देश के अलग – अलग राज्य के फारेस्ट डिपार्टमेंट में पोस्टिंग मिलती है इसमें सैलरी भी अच्छी खासी मिलती है

Nabard Grade B Officer – की बात करें तो इस पोस्ट के लिए ऑल इंडिया एग्जाम होता है जिसे क्लियर करने के बाद एग्रीकल्चर ग्रेड-डी ऑफिसर के तौर पर काम करने का मौका मिलता है

Agriculture Research Scientist – इस पोस्ट पर काम करने के लिए आपको Agricultural Research Services Examination की तैयारी करनी होगी जो Preliminary और main Exam इन दोनों लेवल में होता है

इनके आलावा भी आप अलग अलग कोर्स और डिग्री के आधार पर आप जॉब पा सकते है जैसे कि –

  • Agriculture Development Officer
  • Block Development Officer
  • Agriculture Manager
  • Biochemist
  • Agricultural Educator
  • Agronomy Sales Manager

जैसे रोल्स को चुन सकते है और एग्रीकल्चर में अपना करियर बना सकते है

FAQs

एग्रीकल्चर में क्या स्कोप है?

एग्रीकल्चर के सेक्टर में आप बागबानी, डेयरी, पोल्ट्री फार्मिंग, खाद्य विज्ञान, पैदा विज्ञान, मृदा विज्ञान, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, स्टेट एंड टी गार्डन्स, कॉरपोरेट, एग्रीकल्चर मैनेजमेंट आदि क्षेत्रों कैरियर बनाया जा सकता है। कोर्स पूरा करने के बाद आप कृषि उद्योग, कृषि व्यवसाय जैसे स्वरोजगार भी कर सकते हैं।

एग्रीकल्चर कॉलेज की फीस कितनी होती है

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स फीस की बात की जाए तो प्राइवेट कॉलेज में 7000 से ₹15000 प्रति वर्ष ली जाती है परंतु प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो यह फीस 20000 से ₹80000 प्रति वर्ष हो जाती है। यदि कोई विद्यार्थी विदेश से भी कोर्स करना चाहता है तो उसकी फीस 100000 से 200000 हो जाती है।

एग्रीकल्चर लेने के लिए कितने परसेंट चाहिए?

Bsc एग्रीकल्चर में एडमिशन लेने के लिए कम से कम बारहवीं कक्षा के अंदर 50 % मार्क्स के साथ 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।

एग्रीकल्चर की पढ़ाई कैसे करे

डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर, BSc इन एग्रीकल्चर और सर्टिफिकेट कोर्स आप 12वीं के बाद कर सकते हैं। बीएससी एग्रीकल्चर के बाद एमएससी इन एग्रीकल्चर जैसे कोर्स किये जा सकते हैं। इस फील्ड में बैचलर ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर कोर्स की अवधि 4 साल होती है और डिप्लोमा कोर्स 2 से 3 साल के होते हैं।

इस इनफार्मेशन को कलेक्ट में करने में बहुत ज्यादा मेहनत लगी है हमें उम्मीद है ये इनफार्मेशन आपके काम आई होगी और साथ ही इसे अपने सोशल मीडिया फ्रेंड के साथ शेयर करना न भूले हम आगे भी आपके लिए इसी तरह कि यूनिक इनफार्मेशन लाते रहेंगे इसके लिए हमारे साथ जुड़े रहें

Leave a Comment