गूगल पिछले 12 सालो में 127 कंपनीज को खरीद चूका है और ये सब मिलकर हमारी लाइफ को और इस दुनिया को बदल के रख दिए है आज बच्चे – बच्चे को पता है गूगल क्या है गूगल में जॉब पाना हर जॉब सीकर का सपना होता है इसीलिए हर साल गूगल में 2 मिलियन से ज्यादा लोग जॉब के लिए अप्लाई करते है लेकिन उनमे से सिर्फ 0.2% लोग ही सेलेक्ट हो पाते है क्योकिं गूगल की हायरिंग प्रोसेस एक दम अलग और यूनिक है
आज हम डिटेल में एक्सप्लेन करेंगें कि गूगल में जॉब कैसे पायें? क्या गूगल में बिना डिग्री के भी अच्छी स्किल और एक्सपीरिएंस के बेस पर भी जॉब मिल सकती है और अगर मिल सकती है तो वो कैसे
आपको आश्चर्य होगा कि गूगल का लोगो किसी पेटर्न को फोलो नही करता क्योंकि गूगल रूल्स को फ़ॉलो ही नही करता है सेम एम्प्लोइज हायर करने के लिए भी गूगल किसी रूल को फ़ॉलो नही करता है गूगल हर स्किल को महत्त्व देता है इसीलिए गूगल एम्प्लोयी बाकि कंपनीज के एम्प्लोयी से बिलकुल अलग होते है वो सब आउट ऑफ़ द बॉक्स सोचते है ज्यादा कॉंफिडेंट और बहुत क्रिएटिव होते है गूगल की हायरिंग टीम को क्रिएटिव और आउट ऑफ़ द बॉक्स सोचने वाले एम्प्लोयी बहुत पसंद है
यदि आप एक ऐसी जगह को जूढ रहें है जो आपकी जिज्ञासा, जूनून और सीखने की इक्छाको महत्व देती है तो गूगल आपके लिए बेस्ट कम्पनी है गूगल सच में अमेजिंग है यहाँ का वर्क कल्चर बहुत ही अच्छा होता है ग्रेट सैलरी तो मिलती ही है एडवांस्ड एजुकेशन देने में हेल्प, फ्री अनलिमिटेड फ़ूड, होब्बिएस, रिलैक्स हाउस, स्विमिंग पूल, एम्प्लोयी डेथ बेनेफिट्स जैसे बहुत सारे कमल की फेसिलिटी मिलती है इसीलिए यहाँ के एम्प्लोयी का हेप्पीनेस लेवल बहुत अच्छा होता है
गूगल दुनिया की सबसे बड़ी टेक कम्पनी में 4th नम्बर पर आती है जिसके दुनिया भर में 5 बिलियन एक्टिव यूजर है अकेले भारत में ही 750 मिलियन गूगल यूजर है जिससे इसकी पोपुलार्टी का अंजादा लगाया जा सकता है जीमेल, यूट्यूब, गूगल मेप, गूगल प्ले स्टोर, क्रोम, गूगल पे ये सब गूगल का ही हिस्सा है गूगल हर साल नई कंपनीज खरीदता है एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पिछले 12 सालो में 127 कम्पनीज को खरीद चूका है गूगल का हेड ऑफिस कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका में है इसके आलावा सभी बड़े देशो में गूगल की ब्रान्चेस है
Google में Job करने पर मिलने वाली फेसिलिटी
Unlimited Free Food – जहाँ आपको दिन में 3 बार फ्री फ़ूड की फेसिलिटी मिलती है
Swimming Pool – आप यहाँ स्विमिंग पूल का भी मजा ले सकते है
Relax House – गूगल में आपको रिलैक्स हॉउस और गार्डन जैसी सुबिधायें भी मिलती है
Great Culture – गूगल में काम करते वक्त आपको बहुत ही अच्छा महौल मिलता है आपको ऐसा फील ही नही होगा की आप किसिस कम्पनी में काम कर करें है
Free Gym Classes – गूगल काम पर ही नही बल्कि अपने एम्प्लोयी की हेल्थ पर भी ध्यान देता है इसीलिए यहाँ जिम की फेसिलिटी भी उपलब्ध है
On – Site Medical Staff – अगर आप बीमार हो गयें या आपको तो यहाँ का मेडिकल स्टाफ भी तुरंत एम्प्लोयीज की सेवा में हाजिर होता है
Online Google Jobs – ये तो बड़े ही कमल की फेसिल्टी है आज के समय में गूगल के 20% एम्प्लोयीज अपने घर से ही काम करते है
Death Benefit – अगर गूगल के एम्प्लोयी की डेथ हो जाती है तो गूगल उसकी फेमिली को अगले 10 सालो तक उसकी सैलरी का 50% सैलरी देता है और उसके बच्चों को 23 साल की उम्र तक फ्री एजुकेशन दी जाती है
Paternity or Maternity – सोचिये अगर कम्पनी आपको 5 से 10 सालो की छुट्टी दे दे साथ में आपको सैलरी भी मिलती रहें है न मजे की जिन्दगी तो कुछ ऐसा ही गूगल भी करता है गूगल 7 हफ्तों की पतेर्निटी लीव देता है और 12 हफ्तों की मैटरनिटी लीव देता है
Hobbies – गूगल का ऐसा मनना है कि उसके एम्प्लोयीज की जिस चीज में होबी है वो उसे एन्जॉय करें अगर उसकी लाइफ बेलेंस होगी तो वो काम को और ज्यादा एन्जॉय कर सकेंगे
Google किस तरह की Job ऑफर करता है?
गूगल मुख्य रूप से इन 3 तरह से जॉब ऑफर करता है
Engineer की जॉब पोजीशन
इंजिनियर की जॉब पोजीशन में टेक्निकल रोल होते है जैसे –
- Software Engineering
- STA Engineering
- Applications Development
- Project Management
Business की जॉब पोजीशन
बिज़नस जॉब पोजीशन में नॉन टेक्निकल जॉब होती है जैसे –
- Quantitative Business Analysis
- Business Operations Management
- A Sales Strategy
Designer की जॉब पोजीशन
- UI UX Designer
- UX Writer
- Visual Designer
- UX Researcher
Google में जॉब कैसें सर्च करें?
गूगल में जिन तरह की जॉब ओपनिंग आ रही है उनको आप careers.google.com पर जाकर जॉब सेक्शन में आपने लिए बेस्ट जॉब चेक कर सकते है यहाँ आप अपनी स्किल के हिसाब से जॉब सर्च भी कर सकते हों हर जॉब में रिक्वायरमेंट क्वालिफिकेशन स्किल लिखी गई है आप इन जॉब में यही से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है
अगर आप एक ऐसी जगह की तलाश कर रहें है जो आपकी जिज्ञासा, जूनून और सीखने की इक्छा को महत्व दे तो फिर गूगल आपके लिए बेस्ट कम्पनी है चाहे आप किसी यूनिवर्सिटी से पढ़े हो या फिर आप 12th पास हो यदि आपके पास प्रोफेशनल स्किल्स है और एक्सपीरिएंस है तो आप गूगल में जॉब के लिए एलिजिबल है
Google में Job के लिए Apply कैसे करें?
अब जानते है गूगल में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें और उसका सही तरीका क्या है? इन 4 तरीको से गूगल अपने एम्प्लोयी को हायर करता है
Online Apply
आप डायेक्ट गूगल करियर वेबसाइट career.google पर जाकर गूगल में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है ये बहुत ही सिम्पल तरीक है एक बात का ध्यान रखें की गूगल में जॉब के लिए अप्लाई करते वक्त आपका रिज्यूमे अच्छा होना चाहिए
एक बार रिजेक्ट होने के बाद आप दुबारा 90 दिनों के बाद ही गूगल में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है रिज्यूमे के हिसाब से ही आपका इंटरव्यू होगा इसलिए कोई भी ऐसी स्किल अपने रिज्यूमे में न लिख दे जिसके बारे में आपको जानकारी न हो
Employee Reference
अगर आपका कोई करीबी गूगल में काम करता है तो आप उनसे रिकवेस्ट कर सकते हो वो आपके एप्लीकेशन को हायरिंग मैनेजर तक पहुचा देंगे और आपका इंटरव्यू करवा सकते है
Campus Placement
गूगल हर साल कुछ सेलेक्ट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में कैंपस प्लेसमेंट के लिए विजित करता है जैसे IIT, NIT, DTU आदि अगर आप इन कॉलेज या यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हो तो आप कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा अप्लाई कर सकते हो
APAC Test
गूगल हर साल कोडिंग कांटेस्ट प्रोग्रामर्स के लिए आयोजित करता है अगर आपको कोडिंग आती है तो आप इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते है जो भी टॉप विनर होते है उन्हें गूगल में जॉब इंटरव्यू देने का मौका मिलता है इसके द्वारा आप गूगल में जॉब पा सकते है
अगर आपका रिज्यूमे सेलेक्ट हो जाता है तो रिज्यूमे सेलेक्ट होने के बाद 3 स्टेप होते है जिनसे आपको गुजरना होता है और लास्ट में आता है इन्डेप्थ इंटरव्यू
अगर आपका रिज्यूमे सेलेक्ट हो गया तो सबसे पहले आपकी ऑनलाइन असेसमेंट होती है जिसमे आपका एक कोडिंग क्यूज होता है साथ ही और भी कई तरह के सवाल पूछे जा सकते है अगर आप इसे क्वालीफाई कर लेते हो तो शोर्ट वर्चुअल चैट होती है जिसमे फोन कॉल पर या फिर विडियो कॉल पर आपसे बात की जाती है
तीसरे स्टेप में प्रोजेक्ट वर्क होता है इंटरव्यू से पहले आपको एक छोटा सा प्रोजेक्ट दिया जाता है इसमें आपको ज्यादा घवराने की जरूरत नही है ये बस आपकी थिंकिंग को जानने के लिए लिया जाता है क्योकिं उन्हें जानना होता है की आप कैसे सोचते हो और आप प्रोब्लम्स को कैसे सोल्व करते हो
सबसे बाद में आता है इन्डेप्थ इंटरव्यू ये इंटरव्यू ऑफ़लाइन या ऑनलाइन किसी भी तरह से हो सकता है इंटरव्यू के वक्त आपकी स्किल और आपके नॉलेज को अच्छे से देखा जायेगा ये इंटरव्यू ही डिसाइड करेगा की आपको नौकरी दी जानी चाहिये या नही इंटरव्यू देने के बाद बस आपको वेट करना है रिजर्ट का, एक बात का ध्यान रखिये अगर आप रिजेक्ट हो जाते हो तो आप 90 दिन के बाद दोबारा अप्लाई कर सकते हो
Google में मिलने वाली Salary
अब अगर हम गूगल में जॉब करने पर मिलने वाली सैलरी की बात करें तो आपको 1 करोड़ से भी ज्यादा सालाना की सैलरी मिलती है सैलरी के साथ आपको कई तरह के बेनिफिट भी मिलते है
इस तरह आप गूगल में जॉब पा सकते है और हमें उम्मीद है गूगल में जॉब कैसे पायें की जानकारी आपके लिए हेल्फुल रहीं होगी और आपको ईसी तरह की इनोवेटिव जानकारी पढना पसंद है तो आप डेली हमारी Just Job Find वेबसाइट पर आ सकते है यहाँ पर आपको इसी तरह की इनोवेटिव जानकारी मिलती रहेंगी
साथ ही आप हमें हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर भी फ़ॉलो कर ले जिससे हम आपके सवालों का जबाब दे सकें आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर ले क्योकिं हम टेलीग्राम पर भी नई जॉब ओपनिंग के बारे में बताते है